Archive | August 10th, 2012

अनुराधा के साथ देखे गए युवक को नहीं तलाश सकी राजधानी पुलिस

Posted on 10 August 2012 by admin

राजधानी पुलिस दो दिनों बाद भी उस युवक का पता नहीं लगा सकी है जिसे मृतक छात्रा अनुराधा सिंह (22) के साथ मंगलवार रात को देखा गया था। पुलिस हवा में ही तीर साधती नजर आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट लगने के कारण मौत होने की पुषिट होने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
बुधवार सुबह संदेह जनक हालातों में रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली अनुराधा सिंह की लाश के पास मिले पर्स में से उसका मोबाइल आखिर कहां गया पुलिस इसका पता भी नहीं लगा सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही में कोर्इ तेजी नहीं आयी है।
पुलिस अब तक उस युवक का पता नहीं लगा सकी है जिसे मंगलवार रात को अनुराधा के साथ देखे जाने की बात कही जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी पुलिस खुलकर हत्या की बात नहीं कह रही है, जबकि साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।
सवाल यह है कि अगर मोबाइल मौके से नहीं मिला तो फिर कहां गया? हास्टल के कमरे से भी मोबाइल नहीं मिला। गौरतलब है कि बुधवार सुबह एमिटी यूनिवर्सिटी की बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुराधा सिंह का शव क्षत विक्षत अवस्था में रेलवे टै्रक पर पड़ा मिला था। मंगलवार रात उसे जिस युवक के साथ देखा गया था उसके साथ अनुराधा की कहासुनी होने की बात बतायी जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्रीकृ”ण जन्मा”टमी

Posted on 10 August 2012 by admin

exon-school-ke-bachchon-ne-manya-krishna-janmashtami-8

exon-school-ke-bachchon-ne-manya-krishna-janmashtami-1

Comments (0)

यमुना एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

Posted on 10 August 2012 by admin

उत्तर प्रदे’ा के मुख्यमंत्री श्री अखिले’ा यादव ने आज यमुना एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के साथ सर्विस लेन को भी दुरुस्त किया जाना चाहिये। नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक एक्सप्रेस-वे को निर्माण एजेन्सी के अधिकार क्षेत्र से बाहर रखने का निर्दे’ा देते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए टोल टैक्स भी नहीं लगाया जाएगा। टप्पल के किसानों के मुकदमों को पहले ही वापस लेने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गलत ढंग से आरोपित ‘ो”ा अन्य किसानों के मुकदमों को भी ‘ाीघ्र वापस ले लेगी।
5-k-d-mein-yamuna-express-way-udghatan-karte-c-m-akhilesh-yadav-2मुख्यमंत्री आज अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में नोएडा से आगरा तक बने 6 लेन के यमुना एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्माण एजेन्सी द्वारा स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल तथा स्कूल बनवाया जाना चाहिये। इसके अलावा परियोजना के साथ-साथ आस-पास के गांव का विकास भी सुनिि’चत किया जाए।
श्री यादव ने एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की अधिकतम रफ्तार को 100 कि0मी0 प्रति घण्टे तक नियंत्रित रखने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य में जब तक अच्छी सड़कें नहीं बनेंगी, तब तक विकास अधूरा रहेगा। इसीलिए राज्य सरकार जनपद मुख्यालयों को 4 लेन की सड़कों से जोड़ने के अलावा बुन्देलखण्ड तथा पूर्वांचल क्षेत्र में भी उच्च स्तरीय सड़क निर्माण के लिए प्रयासरत है, जिससे कि इन क्षेत्रों का बड़े पैमाने पर विकास हो सके।
मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं के लिए भूमि-अधिग्रहण की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने अपने घो”ाणा-पत्र में स्प”ट किया है कि किसानों की जमीन लेने पर उन्हें स्थानीय सिर्कल रेट से 6 गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ परियोजनाओं के लिए सिर्कल रेट से 3 गुना अधिक मुआवजा दिया गया है। इस सम्बन्ध में ‘ाीघ्र ही उनकी सरकार नई नीति लाएगी। इस अवसर पर उन्होंने स्प”ट किया कि किसानों की सहमति के बिना भूमि-अधिग्रहण कतई नहीं किया जाएगा।
मीडिया द्वारा पूछे गए अन्य सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी पार्टी द्वारा राज्य के दलितों एवं पिछड़ों के साथ अन्याय का आरोप बेबुनियाद एवं तथ्यों से परे है। उन्होंने इस आरोप का खण्डन किया कि लखनऊ में किसी पूर्व महापुरु”ा के नाम पर प्रस्तावित पार्क स्थल पर निर्माणाधीन जने’वर मिश्र पार्क बनाया जा रहा है। अभिलेखों में उक्त स्थल पर किसी महापुरु”ा के नाम पर पार्क दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी अभिलेखों में किसी महापुरु”ा का नाम दर्ज होना साबित कर दे, तो सरकार उसकी बात तत्काल मान लेगी। प्रदे’ा सरकार द्वारा इस स्थल पर पार्क बनाने का निर्णय इसलिए लिया गया ताकि इस स्थल को भू-माफियाओं से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय द्वारा प्राप्त अनुमति के बाद ही यहां पार्क बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पार्क बनवाने में पिछली बसपा सरकार की संस्कृति नहीं अपना रही है। उन्होंने डॉ0 राममनोहर लोहिया पार्क का उदाहरण देते हुए कहा कि यह पार्क काफी हरा-भरा है। उन्होंंने कहा कि निर्माणाधीन जने’वर मिश्र पार्क को भी इसी तरह से हरा-भरा बनाया जाएगा। पूर्व राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे के सन्दर्भ में पूछे गए एक प्र’न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गंगा एक्सप्रेस-वे के बनाने के खिलाफ है। नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद प्रो0 राम गोपाल यादव ने एक्सप्रेस-वे पर वाहन परिचालन की ‘ाुरुआत फीता काटकर की।
इससे पूर्व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनिल कुमार गुप्त ने यमुना एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेस-वे के बन जाने से इस क्षेत्र का तेजी से आर्थिक विकास होगा। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए जे0पी0 ग्रुप के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री मनोज गौड़ ने कहा कि 15 अगस्त, 2012 तक एक्सप्रेस-वे पर टोल-टैक्स नहीं लिया जाएगा।
कार्यक्रम में मंत्रीगण श्री अिम्बका चौधरी, श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, श्री राम गोविन्द चौधरी, श्री अहमद हसन, श्री ब्रह्मा’ांकर त्रिपाठी, श्री रघुराज प्रताप सिंह, श्री दुगाZ प्रसाद यादव, प्रोटोकाल राज्य मंत्री श्री अभि”ोक मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कार्यवाहक मुख्य सचिव श्री वी0के0 ‘ार्मा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राके’ा गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह एवं श्री आलोक कुमार, सचिव सूचना श्री अमृत अभिजात आदि अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य वि’वविद्यालयों के कुलपति जारी करेंगे नए महाविद्यालयों/संस्थानों को खोले जाने तथा अतिरिक्त वि”ायों/पाठ्यक्रमों को ‘ाुरू करने का अनापत्ति प्रमाण पत्र

Posted on 10 August 2012 by admin

उत्तर प्रदे’ा के मुख्यमंत्री श्री अखिले’ा यादव ने राज्य में नये महाविद्यालयों व संस्थानों को खोले जाने तथा वर्तमान महाविद्यालयों व संस्थानों में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त वि”ायों व पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में पूर्व में जारी ‘ाासनादे’ाों के अनुसार मानकों के निर्धारण तथा इनके पालन के निर्दे’ा दिए हैं। इसके साथ ही अनापत्ति/क्लीयरेंस प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार राज्य वि’वविद्यालयों के कुलपतियों की अध्यक्षता में गठित समिति को दे दिया गया है।
मुख्यमंत्री के निर्दे’ाों के क्रम में सचिव उच्च ि’ाक्षा श्री सु’ाील कुमार द्वारा यह ‘ाासनादे’ा आज जारी कर दिया गया। ये आदे’ा तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदे’ा के समस्त मण्डलायुक्तों को निर्देि’ात किया गया है कि उनके कार्यक्षेत्र में लिम्बत अनापत्ति/क्लीयरेंस सम्बन्धी प्रस्तावों को सम्बन्धित वि’वविद्यालयों को तत्काल प्रेि”ात कर दें। साथ ही राज्य वि’वविद्यालयों के समस्त कुलसचिवों को निर्देि’ात किया गया है कि उनके कार्य क्षेत्र में प्रस्तावित अनापत्ति/क्लीयरेंस सम्बन्धी प्रस्तावों को गठित समिति के समक्ष तत्काल प्रेि”ात करें।
श्री सु’ाील कुमार ने बताया कि इससे पूर्व दिनांक 29 जून, 2009 को जारी ‘ाासनादे’ा निरस्त कर दिया गया है। आज जारी ‘ाासनादे’ा के अनुसार अनापत्ति/क्लीयरेंस प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार सम्बन्धित वि’वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित समिति को दे दिया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक सम्बन्धित वि’वविद्यालय के कुलपति अपने स्तर से समिति में सदस्य नामित करेंगे। कुलपति इस समिति में जहां पर महाविद्यालय स्थित/प्रस्तावित है, उस जनपद के जिलाधिकारी द्वारा नामित डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी को सदस्य के रूप में ‘ाामिल करेंगे, ताकि भूमि सम्बन्धी राजस्व अभिलेखों का समुचित परीक्षण समिति कर सके।
उन्होंने बताया कि इस समिति द्वारा सम्बन्धित महाविद्यालय/संस्थान से अनापत्ति हेतु प्राप्त प्रस्तावों के परीक्षण के बाद अनु’ांसा/संस्तुति प्रदान की जाएगी, जिसके क्रम में अनापत्ति/क्लीयरेंस का आदे’ा सम्बन्धित वि’वविद्यालय निर्गत करेगा। उन्होंने बताया कि यह आदे’ा राज्य सरकार की ओर से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर वि’ो”ा अपील में पारित अन्तिम निर्णय के अधीन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सायरन बजाये जायेंगे

Posted on 10 August 2012 by admin

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए नागरिक सुरक्षा के सभी 13 प्रखण्डों में प्रात: 7.59 बजे से 08 बजे तक हैण्ड सायरन बजाये जायेंगे।
यह जानकारी श्री बी0 बी0 रावत, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा लखनऊ द्वारा दी गई है। उन्होंने जानकारी दी है कि चौक में कपूर मार्केट कार्यालय, सआदतगंज में गाड़ी अड्डा चौराहा, यहियागंज में पुलिस चौकी बाजार खाला, राजाजीपुरम में डी ब्लाक चौराहा, हजरतगंज में जी0 पी0 ओ0, वजीरगंज में अमीनाबाद तिराहा पोस्ट आफिस के सामने, आलमबाग में आलमबाग चौराहा, हिन्दनगर में सेन्ट मेरीज इण्टर कालेज, महानगर में गोल मार्केट चौराहा, हसनगंज में कोठी उमराव, लोहियानगर में विकास नगर, गोमतीनगर में पत्रकारपुरम चौराहा तथा इंदिरानगर में मुंशीपुलिया चौराहे पर हैण्ड सायरन बजाये जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वन क्षेत्रों का सर्वे एवं सीमांकन कराया जा रहा है

Posted on 10 August 2012 by admin

उत्तर प्रदे’ा में आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण एवं अवैध खनन आदि की समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनििश्चत करने हेतु वन क्षेत्रों का सर्वे एवं सीमांकन कराया जा रहा है।
वन विभाग की सूचना के अनुसार सीमाओं के स्प”ट न होने के कारण वन क्षेत्रों को असामाजिक तत्वों/भू माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण किये जाने की समस्या प्राय: बनी रहती है जिसके लिये आवश्यक है कि वन क्षेत्रों का सीमांकन करके सीमा स्तम्भों को लगाया जाये।
इसी प्रकार सीमा स्प”ट न होने से वन भूमि पर अवैध खनन की समस्या बनी रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए वनों की स्टॉक मैपिंग का कार्य भी किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जन्मा”टमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हादिZक बधाई

Posted on 10 August 2012 by admin

उत्तर प्रदे’ा विधान सभा के अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय विधान परि”ाद के सभापति श्री गणेश ‘ांकर पाण्डेय, जल संसाधन एवं भूमि विकास मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री श्री अभि”ोक मिश्रा ने श्रीकृ”ण जन्मा”टमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हादिZक बधाई दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।
उन्होंने कहा है कि इसी पावन पर्व के दिन भगवान श्रीकृ”ण धर्म की विजय के लिए मानव रूप में अवतरित हुए थे तभी से हम सभी भाद्रमास कृ”णपक्ष की अ”टमी तिथि को श्रीकृ”ण जन्मा”टमी के रूप में मनाते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प’ाुधन समस्या निवारण केन्द्र की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें

Posted on 10 August 2012 by admin

उत्तर प्रदे’ा के प’ाुपालन एवं लघु सिंचाई मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने प्रदे’ा के पशुपालकों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री के कु’ाल नेतृत्व में स्थापित `प’ाुधन समस्या निवारण केन्द्र´ की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
प’ाुपालन मंत्री ने कहा है कि प’ाुपालकों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु `प’ाुधन समस्या निवारण केन्द´्र की स्थापना प’ाुपालन निदे’ाालय में की गई है, जिसका टोल फ्री नं0 18001805141 है। उन्होंने कहा कि इस नम्बर पर कोई भी प’ाुपालक अपनी समस्या/ि’ाकायत नि:’ाुल्क दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर टोलफ्री नं0 के अतिरिक्त प’ाुपालक फोन नं0 0522-2741991 एवं 0522-2741992 पर भी ि’ाकायत दर्ज करा सकते हैं।
उपयुZक्त फोन नंबरों पर ि’ाकायत दर्ज कराने पर संबंधित ि’ाकायत को कम्प्यूटर पर तत्काल दर्ज कर ि’ाकायतकर्ता को उसका ि’ाकायत न0 एवं अधिकारी का नाम, मो0 नं0 एंव ि’ाकायत निस्तारण की अपेक्षित अवधि के बारे में ि’ाकायत केन्द्र द्वारा ि’ाकायतकर्ता के मोबाइल नम्बर पर सूचित किया जायेगा। साथ ही ि’ाकायत का संक्षिप्त विवरण ि’ाकायतकर्ता एवं ि’ाकायत निस्तारण करने वाले अधिकारी के  मोबाइल नंबर पर एस0 एम0 एस0 के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित अधिकारी ि’ाकायत का निर्धारित अवधि में निस्तारण कर ि’ाकायत केन्द्र को निस्तारण के बारे में अवगत करायेगा। तत्प’चात केन्द्र द्वारा ि’ाकायत निस्तारण के विवरण से ि’ाकायतकर्ता को उसके मोबाइल नंबर पर अवगत कराया जायेगा। श्री यादव ने कहा कि उक्त नवीन कार्यक्रम से प’ाुपालन विभाग की सेवाओं की सामयिक उपलब्धता सुदूर ग्रामीण अंचलों तक सुनिि’चत हो सकेगी तथा समस्या के निस्तारण में तेजी आयेगी।
श्री यादव ने कहा है कि प्रदे’ा की वर्तमान सरकार प’ाुपालकों के आर्थिक उत्थान हेतु कृत-संकल्प है तथा प’ाुपालन को और गति’ाील बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रदे’ा में प’ाुपालन विभाग द्वारा प’ाुपालकों के हितार्थ प’ाु चिकित्सा, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, प’ाु बांझपन निवारण, चाराबीज वितरण, कुक्कुट पालन को बढ़ावा, चारा तथा चारागाह विकास इत्यादि कार्यक्रम संचालित कियो जा रहे हैं। संचालित कार्यक्रमों से प्रदे’ा की लगभग 639.66 लाख प’ाुधन सम्पदा को आच्छादित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेरोजगारी भत्ते के लिए 1,10,485 आवेदन पत्र प्राप्त

Posted on 10 August 2012 by admin

प्रदे’ा के समस्त जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार आज तक बेरोजगारी भत्ते के लिए 1,10,485 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 38,940 आवेदन पत्र स्वी—त किये गये हैं। मात्र 356 आवेदन पत्र विभिन्न कारणों से अस्वी—त हुए हैं। ‘ो”ा आवेदन पत्र स्वी—ति की प्रक्रिया में हैं।
यह जानकारी निदे’ाक, सेवायोजन श्री अनिल कुमार ने दी है, उन्होंने बताया कि लखनऊ जनपद में 1123 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 1114 आवेदन पत्र स्वी—त हुए हैं। मात्र 09 आवेदन पत्र निरस्त किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करेें- जिलाधिकारी

Posted on 10 August 2012 by admin

प्रात: 8 बजे कार्यालयों मे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमो का आयोजन

जिलाधिकारी अजय चौहान ने अपील की है कि सभी नागरिक स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करें। जनपद में स्वतंत्रता दिवस का राश्ट्रीय पर्व मनाया जायेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक में 15 अगस्त के अवसर कार्यक्र्रमों के आयोजन की रूपरेखा निर्धारण हेतु व्यापक विचार विमशZ किया गया।
उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण एवं राश्ट्रगान गायन के उपरान्त कार्यक्रमों के आयोजन होगें। कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो का सम्मान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर वृक्षारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। उन्होने निर्देश दिये कि विभागो द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को भी दे ।
उन्होंने कहा कि 14/15 अगस्त की रात्रि में सरकारी भवनों, स्वतंत्रता संग्राम के स्मारको, वाणिज्य संस्थानो आदि भवनो को प्रकाशमान किया जाये उन्होने देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले अमर शहीदो का स्मरण करते कहा कि उनकी स्मृति में नागरिको द्वारा घरो पर न्यूनतम पांच दीपक या मोमबत्ती जलाये।
अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश गत वशZ के आयोजन की जानकारी दी । उन्होने बताया कि 15 अगस्त को प्रात: विभिन्न संस्थानो बाल श्रम विद्यालयों आदि द्वारा प्रभात फेरी के आयोजन होगें। विद्यालय खेलकूद आदि विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा मलिन बस्तीयो का चयन कर विशेश सफाई चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि एकलव्य स्टेडीयम से प्रात: 6:30 बजे क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा विभिन विभागो द्वारा विकास प्रदशZनी का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आयोजक/प्रभारी/सह प्रभारी के रूप मे अधिकारियों को नामित किया गया है उन्होने कहा कि सभी संयोजक अपने स्तर पर सह प्रभारियो आदि के साथ समय से समन्वय बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करायें।
बैठक में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील चन्द्र बाजपेई, अपर जिलाधिकारी (प्रोटो) श्रीशचन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) प्रभंाशु श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे बैठक में मा0 विधायक श्री काली चरण सुमन तथा प्राचार्य आगरा कालेज डा0 मनोज कुमार रावत आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in