प्रात: 8 बजे कार्यालयों मे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमो का आयोजन
जिलाधिकारी अजय चौहान ने अपील की है कि सभी नागरिक स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करें। जनपद में स्वतंत्रता दिवस का राश्ट्रीय पर्व मनाया जायेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक में 15 अगस्त के अवसर कार्यक्र्रमों के आयोजन की रूपरेखा निर्धारण हेतु व्यापक विचार विमशZ किया गया।
उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण एवं राश्ट्रगान गायन के उपरान्त कार्यक्रमों के आयोजन होगें। कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो का सम्मान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर वृक्षारोपण के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें। उन्होने निर्देश दिये कि विभागो द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को भी दे ।
उन्होंने कहा कि 14/15 अगस्त की रात्रि में सरकारी भवनों, स्वतंत्रता संग्राम के स्मारको, वाणिज्य संस्थानो आदि भवनो को प्रकाशमान किया जाये उन्होने देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले अमर शहीदो का स्मरण करते कहा कि उनकी स्मृति में नागरिको द्वारा घरो पर न्यूनतम पांच दीपक या मोमबत्ती जलाये।
अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश गत वशZ के आयोजन की जानकारी दी । उन्होने बताया कि 15 अगस्त को प्रात: विभिन्न संस्थानो बाल श्रम विद्यालयों आदि द्वारा प्रभात फेरी के आयोजन होगें। विद्यालय खेलकूद आदि विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा मलिन बस्तीयो का चयन कर विशेश सफाई चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि एकलव्य स्टेडीयम से प्रात: 6:30 बजे क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा विभिन विभागो द्वारा विकास प्रदशZनी का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आयोजक/प्रभारी/सह प्रभारी के रूप मे अधिकारियों को नामित किया गया है उन्होने कहा कि सभी संयोजक अपने स्तर पर सह प्रभारियो आदि के साथ समय से समन्वय बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करायें।
बैठक में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील चन्द्र बाजपेई, अपर जिलाधिकारी (प्रोटो) श्रीशचन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) प्रभंाशु श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे बैठक में मा0 विधायक श्री काली चरण सुमन तथा प्राचार्य आगरा कालेज डा0 मनोज कुमार रावत आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com