Posted on 04 August 2012 by admin
आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश नगरपालिका अधिनियम, 1916 की धारा 296 के अधीन उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल अकाउंट ;61वां संशोधनद्ध रूल्स, 2012 प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित संशोधन के लिए सभी सम्बंधित लोगों से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किये गए हैं। ये आपत्तियां और सुझाव प्रमुख सचिव, नगर विकास अनुभाग-1, बापू भवन, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ को संबोधित करते हुए लिखित में भेजी जा सकती हैं। शासन द्वारा केवल उन्हीं आपत्तियों व सुझावों पर विचार किया जाएगा जो प्रस्तावित संशोधन सम्बन्धी अधिसूचना के गजट में प्रकाशित होने की दिनांक से 15 दिनों के भीतर प्राप्त होंगी।
इस सम्बन्ध में प्रदेश के प्रमुख सचिव, नगर विकास, श्री प्रवीर कुमार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश म्युनिसिपल अकाउंट रूल्स के नियम 5 के अधीन उपनियम (क) में जो संशोधन प्रस्तावित है उसके अनुसार अध्यक्ष अथवा अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा विधिवत प्राधिकृत परिषद् के किसी साधारण सदस्य के हस्ताक्षर से जारी चेक के सिवाय नगरपालिका निधि से धन का भुगतान नहीं किया जाएगा। अधिक्रांत परिषद् के मामले में प्रशासक और अधिशासी अधिकारी अथवा प्रशासक और अधिशासी अधिकारी द्वारा विधिवत प्राधिकृत किसी अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी चेक के सिवाय नगरपालिका निधि से भुगतान नहीं किया जाएगा, परन्तु कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य देयों का भुगतान केवल अधिशासी अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित चेक पर नगरपालिका निधि से कर दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 August 2012 by admin
शासन स्तर से हुये प्रशासनिक फेरबदल में यहाँ पी0डी0 श्रीनिवास मिश्र का मेरठ में डी0डी0ओ0 के पद पर स्थानान्तरण कर दिया गया तथा उनकी जगह पर खीरी के पी0डी0शंकरलाल त्रिपाठी को यहाँ की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस के अतिरिक्त जिले से 6 बी0डी0ओ0 गैर जनपद में स्थानान्तरित करके 9बी0डी0ओ0 को यहाँ पर आमद की सूचना प्राप्त हुयी। अभी आगन्तुकों में से किसी को भी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी गैर जनपद वाले बी0डी0ओ0 सण्डीला के वीरेन्द्र सिंह को बाराबंकी भेजा गया, कछौना में तैनात अलका भार्गव केा उन्नाव भेजा गया, वन्दना सिंह को लखनऊ ग्राम्य विकास विभाग से अटैच किया गया माधौगंज के शिव सिंह को बिजनौर, अहिरोरी भरखनी के विनोद श्रीवास्तव को पीलीभीत, हरपालपुर के बी0डी0ओ0 अवधेश बाजपेयी का प्रमोशन कर दिया गया और उन्हें मथुरा का पी0डी0 बना दिया गया है। शासन से भेजे गये बी0डी0ओ0 बलरामपुर से सच्चिदानन्द निगम कानपुर के महेन्द्र दुबे, जौनपुर के बृजेन्द्र शुक्ला, बांदा से अशोक कुमार, बदायूँ के अनिल कुमार तथा अन्य को यहाँ भेजा गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 August 2012 by admin
विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में मनरेगा के कार्यों में प्रयोग होने वाली ई-मेल रजिस्टर की जानकारी के सन्दर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी डी0एम0/सी0डी0ओ0 आनन्द कुमार द्विवेदी ने उपस्थित बी0डी0ओ0/ए0डी0ओ0 को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब सभी विकास खण्ड अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, रोजगार सेवक के माध्यम से गाँव में कराये गये विकास कार्यों हेतु जो मजदूर काम मांगने आते हैं उनका नाम पिता कानाम, गांव, विकास खण्ड, तहसील व जिला सहित पूरा विवरण साफ स्वच्छ एवं बड़े अक्षरों में रजिस्टर पर अंकित करें किसी प्रकार की त्रुटि या कांट छांट या ओवरराइटिंग अब नहीं होना चाहिए। रजिस्टर विवरण पर अंकन होने पर दूसरी जगह यदि उसका नाम आया तो कार्यवाही की जायेगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने सोमवार तक सभी विकास खण्डों में उन्होने सोमवार तक सभी विकास खण्डों में यही प्रक्रिया अपनाने पर बल दिया। मनरेगा कार्य के लिए ई-रजिस्टर में लापरवाही नहीं आनी चाहिए। मनरेगा कार्य के लिए ई-रजिस्टर में लापरवाही नहीं आनी चाहिए रजिस्टर के माध्यम से ही उनका भुगतान सुनिश्चित करें। मस्टर रोल के समय से एम0बी0 कराकर सम्बन्धित अधिकारी मुख्यालय को उपलब्ध करवायें बैठक में भारत सरकार से आये लोगों को समस्त बी0डी0ओ0 ई-रजिस्टर की जानकारी फिल्म के माध्यम से उपलब्ध करवायी गयी। बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 August 2012 by admin
भारत की सबसे बडी नेचुरल पर्सनल केयर कंपनी डाॅबर इण्डिया लिमिटेड आज अपने सबसे बडे ब्रांड डाॅबर आँवला हेयर आॅयल को एक नये और जवां अंदाज में पेश करने की घोषणा की। कंपनी ने ये भी घोषणा की कि उन्होंने वालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चैपडा को डाॅबर आँवला हेयर आॅयल का नया चेहरा निर्धारित किया है। इस ब्रांड को कंपनी युवा और एक नये अंदाज मेंलेकर आयेगी और ब्रांड का नया नारा होगा, ’’मजबूती भी, खूबसूरती भी’’।
डाॅबर आँवला हेयर आॅयल का नया चेहरा प्रियंका चैपडा होंगी। इससे सात साल पुराने ब्रांड को एक आधुनिक और नयी पहचान देंगी जोकि आजकल की जीवनशैली से मिलती जुलती है। डाॅबर आँवला हेयर आॅयल मार्केटिंग हेड कुमारी मीनू फाके ने कहा, ’’ डाॅबर आँवला हेयर आॅयल हमेशा से खूबसूरती के साथ जोडा गया है और स्वस्थ, मजबूत, लम्बे और सुन्दर बालों के लिए जिम्मेदार रहा है। इस नये रूप में भी ये ब्रांड खूबसूरती के साथ साथ युवा ऊर्जा भी लेकर आयेगा।
डाॅबर आँवला हेयर आॅयल से जुडने पर प्रियंका चैपडा ने कहा, ’’मुझे इसमें बडे और सुप्रसिद्ध ब्रांड से जुडने पर बहुत खुशी हो रही है। मैंने कई साल पहले अपनी मां के कहने पर डाॅबर आँवला हेयर आॅयल इस्तेमाल करना शुरू किया था और तब से करती आ रही हूं। फिल्मों में होने की वजह से मेरे बाल हर रोज की स्टाइलिंग और केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हो जाते हैं। मैं ये सुनिश्चित करती हूं कि मैं हर सप्ताह डाॅबर आँवला हेयर आॅयल से अपने सिर की चम्पी करूं, ऐसा करने से मेरे बालों को अन्दरूनी पोषण और ताकत मिलती है।
डाॅबर आँवला एक ऐसा नाम है जो हर भारतीय महिला की सुंदरता से जुडा हुआ है और इस ब्रांड को हमेशा से बाॅलीवुड की सुन्दरियां समर्थन करती आयी हैं। प्रियंका चैपडा का नाम डाॅबर आँवला से जोड कर डाॅबर इण्डिया रूप और श्रंगार की दिशा में एक और कदम बढा रहा है। इस पर कुमारी मीनू फाके ने कहा, ’’भारतीय संस्कृति और जीवनशैली में केश तेल हमेशा से जरूरी रहा है और पीढी दर पीढी अपने बालों के पोषण के लिए तेल के कुदरती गुणों पर निर्भर रही है। डाॅबर आँवला हेयर आॅयल बालों की जडों के भीतर तक जाता है जिससे कि कम समय में बाल पोषित होते हैं और उनमें कोई चिपचिपाहट नहीं रहती।’’
500 करोड रु. की मूल्य वाला डाॅबर आँवला हेयर आॅयल डाॅबर इण्डिया का सबसे बडा ब्रांड है। देश में इसके 60 मिलियन से भी ज्यादा उपभोक्ता है। डाॅबर आँवला हेयर आॅयल को आगे ले जाने वाली अन्य बाॅलीवुड अभिनेत्रियां जैसे जयाप्रदा, श्रीदेवी, जूही चावला, करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी रहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com