Archive | July 30th, 2012

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 4752 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही है

Posted on 30 July 2012 by admin

आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 532 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 191 मेगावाट, अनपरा से 252 मेगावाट, पनकी से 56 मेगावाट तथा हरदुआगंज से 33 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 570 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3067 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 50 मेगावाट, रोजा से 270 मेगावाट तथा बजाज इनर्जी से 263 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (1)

इटावा के प्रभागीय वनाधिकारी को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया

Posted on 30 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इटावा के प्रभागीय वनाधिकारी श्री सुदर्शन सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्य वन संरक्षक श्री मनोज कुमार सिन्हा से भी इस संदर्भ में शीघ्र स्पष्टीकरण मांगने तथा उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि प्रभागीय वनाधिकारी इटावा श्री सुदर्शन सिंह के विरुद्ध गम्भीर शिकायतें शासन को प्राप्त हुई थीं। शिकायतों की जांच मुख्य वन संरक्षक कानपुर मण्डल से करायी गयी। जांच से स्पष्ट हुआ कि श्री सिंह द्वारा गम्भीर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमिततायें की गयी। उन्होंने सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त किए बिना सामानों की खरीददारी करायी। इसके अलावा प्रभागीय आवास तथा अन्य विभागीय आवासों के अनुरक्षण पर हुए व्यय की वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त नहीं की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अग्रिम आदेशों तक प्रो0 कृपा शंकर कुलपति रहेंगे

Posted on 30 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, श्री बी0एल0 जोशी ने गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति, प्रो0 कृपा शंकर को अग्रिम आदेशों तक कुलपति पद का दायित्व निर्वहन करने के आदेश दिये हैं।
ज्ञातव्य है कि गौतम बद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति, प्रो0 कृपा शंकर का कार्यकाल 30 जुलाई, 2012 को समाप्त हो रहा है, अतः प्रो0 कृपा शंकर को 6 माह की अवधि या नियमित कुलपति नियुक्त होने तक (जो भी पहले हो) कुलपति पद के दायित्व निर्वहन हेतु नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी राज्यपाल के प्रमुख सचिव, श्री जी0 पटनायक ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों के लिए न्यायपूर्ण विद्युत दर तय करने की मांग की

Posted on 30 July 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री जयन्त चैधरी ने बुन्देलखण्ड जोन के जिलों, ताज ट्रिपेजियम जोन के महानगरों के निजी नलकूप कनेक्शन धारक किसानों के लिए न्यायपूर्ण विद्युत दर तय करने की मांग की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को लिखें पत्र में श्री जयन्त चैधरी ने कहा है कि वर्ष 2004 से पहले उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेशन तथा अन्य विद्युत कंपनियों द्वारा सामान्य तथा निजी नलकूप कनेक्शन धारकों से समान विद्युत  प्रभार लिया जाता था, किन्तु वर्ष 2004 में उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेशरन तथा उ0प्र0 सरकार ने बुन्देलखण्ड, ताज ट्रिपेजियम मंे आने वालें जिलों व महानगरों के जिलों में निजी नलकूप कनेक्शन धारक किसानों पर विद्युत प्रभार बढ़ाकर 130रू/हार्सपाॅवर कर दिया गया तथा  अन्य स्थानों पर यह प्रभार 75रू/हार्सपाॅवर/माह था। इस बढोत्तरी के लिए तर्क दिया गया कि कनेक्शनों को अबाध विद्युत आपूर्ति की जायेगी, जबकि यह कोरा वायदा ही रहा।
श्री जयन्त चैधरी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र की प्रति आज रालोद महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रेस को जारी करते हुये बताया कि वर्ष 2008 में उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा उपरोक्त जिलों के व्यक्तिगत नलकूप कनेक्शन धारक किसानों पर विद्युत प्रभार बढाकर 175 रू/हार्सपाॅवर/माह कर दिया गया और इस अनुचित वृद्वि के खिलाफ आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, तथा हाथरस सहित अन्य जिलों के किसानों द्वारा जोरदार आन्दोलन शुरू करने के बाद उ0प्र0 पाॅवर कार्पोरेशन सहित उ0प्र0 विद्युत नियामक आयोग द्वारा इस वृद्वि को वापस तो ले लिया गया परन्तु 75रू/हार्सपाॅवर/माह प्रभार की मांग नहीं मानी गयी।
श्री जयन्त चैधरी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुये कहा है कि समाजवादी पार्टी ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश के कई इलाकों में किसानों को विद्युत आपूर्ति बिना किसी वास्तविक अन्तर के ऊँचे दाम चुकाने पड़ रहे हैं। उन्होंने इस त्रुटि को सुधारने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निधन पर गहरा शोक

Posted on 30 July 2012 by admin

स्व0 चैधरी राम सेवक, पूर्व सांसद,(88वर्षीय) जनपद जालौन के आज हुए निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह जानकारी उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि स्व0 चै0 राम सेवक दो बार तीसरी लोकसभा एवं छठवीं लोकसभा के हुए चुनाव में जालौन से लोकसभा के सदस्य चुने गये तथा दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। स्व0 चैधरी राम सेवक अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव व उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के पद पर रहकर संगठन की सेवा की।
डाॅ0 जोशी ने शोक संदेश में कहा कि स्व0 चैधरी राम सेवक ने कांग्रेस की संगठन की आजीवन सेवा की है। उनके द्वारा कांग्रेस संगठन के प्रति की गयी सेवाओं को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है, उनके निधन से कांग्रेस संगठन विशेषकर जनपद जालौन में अपूर्णीय क्षति हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विगत वर्षों में जनता की सम्पत्ति को निजी संपत्ति मानकर उसका मनमाना दुरूपयेाग हुआ

Posted on 30 July 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपा सरकार ने पिछले पाॅच वर्षों में सामाजिक ताने बाने को नष्ट करने की जो साजिशें रची थी उसी के परिणाम स्वरूप इधर कुछ ऐेसी कुचेष्टाएं हुई हैं जिन पर समाजवादी पार्टी को सख्त रूख अपनाना पड़ा है। बसपा राज में प्रदेश को बदहाली और बदनामी के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ। लूट, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का नया कीर्तिमान बना। जातियों और समुदाय के बीच वैमनस्य के बीज बोए गए । इसके प्रतिफल मेें आक्रोश पैदा होना स्वाभाविक है।
विगत वर्षों में जनता की सम्पत्ति को निजी संपत्ति मानकर उसका मनमाना दुरूपयेाग हुआ। विकास योजनाओं का धन पत्थर की मूर्तियों, स्मारकों, पार्कों पर लुटा दिया गया। जनता की आवाज को कुचला गया और स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क तथा आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं से समाज के एक बड़े वर्ग को वंचित रखा गया। भय एवं आतंक का माहौल बना रहा।
प्रदेश के मतदाताओं ने पुरानी भ्रष्ट सरकार बदली और समाजवादी पार्टी को जनादेश देकर बहुमत की सरकार बनाई। श्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद सम्भालते ही स्पष्ट कर दिया था कि वे कानून और संविधान के तहत शासन चलाएगें तथा बदले की भावना से कोई कार्यवाही नहीं करेंगे। उन्होंने शासन व्यवस्था को जनोन्मुख बनाने का प्रयास किया है। प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ की धटनाएं बसपा राज की गंदी राजनीति का प्रतिफल है। समाजवादी पार्टी इसे उचित नहीं मानती है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने ऐसे कृत्यों में लिप्त दोषी व्यक्तियों पर त्वरित और कड़ी कार्यवाही की है।
इसके साथ ही यह भी स्पष्ट है कि सामाजिक सौहार्द से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के पीछे जाति व सम्प्रदाय की राजनीति करने वाले हैं  जिनको जनता ने नकार दिया है। वे अब इस तरह की उपद्रवी कार्यवाहियों के जरिए फिर से प्रदेश की शांन्ति व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार ऐसे तत्वों से भली-भाॅति निबटना जानती हैं।  दलितों को वोट बैंक बनाने वाले उनके सौदागर कभी उनके हितैषी नहीं हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार के अपने मुख्यमंत्रित्व काल में श्री मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा के मुख्य मार्ग का नाम डा0 अम्बेडकर के नाम पर रखा था और 10 हजार अंबेडकर गाॅवों की योजना शुरू की थी। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश को लोकतंत्र का खुला वातावरण दिया है। इसका बेजा फायदा उठाने की कुचेष्टा बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रतिमा खंडित किये जाने की घटना

Posted on 30 July 2012 by admin

जनपद आजमगढ एवं अम्बेडकरनगर में भारतरत्न- बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित किये जाने की घटना पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से प्रदेश में संवेदनशील स्थिति बन सकती है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एक युग प्रवर्तक एवं महापुरूष थे। उनकी प्रतिमा सहित हमारे महापुरूषों की प्रतिमा को सुरक्षित रखना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है। सरकार को इस घटना को भी गंभीरता से लेते हुए तत्काल सख्त कार्यवाही करनी चाहिए तथा ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2012
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in