मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में लखनऊ के यातायात को चुस्त-दुरुस्त बनाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
टैªफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई होगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने के लिए कार्य योजना बनाकर उसे प्राथमिकता पर लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लखनऊ में यातायात को सुधारने के लिए शार्ट, मीडियम तथा लांग टर्म प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शार्ट टर्म प्लान के तहत ऐसे उपायों को लागू किया जाए, जिनका लाभ नागरिक तत्काल उठा सकें। मीडियम टर्म प्लान के तहत सुचारु यातायात के लिए स्थाई प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें और लखनऊ के लिए एक ऐसा लांग टर्म प्लान भी विकसित किया जाये जो इसे एक आदर्श और आधुनिक शहर बना सके। उल्लेखनीय है कि विगत 15 मार्च, 2012 को मुख्यमंत्री श्री यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रि परिषद की पहली बैठक में प्रदेश के बड़े शहरों में बढ़ती हुई ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए यातायात के समुचित प्रबन्धन का निर्णय लिया गया था। मंत्रि परिषद की इस फैसले के पहले चरण में लखनऊ की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जाना है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आज सचिवालय एनेक्सी में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न एक बैठक में लखनऊ में यातायात को सुचारु और वाहनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए फैसले लिए गए। इसके तहत तात्कालिक व्यवस्था के अन्तर्गत लखनऊ में चैराहों के आस-पास न तो किसी भी प्रकार की पार्किंग की इजाजत दी जायेगी और न ही टैम्पो, आॅटो अथवा नगर बसों को उनके निर्धारित स्थान के अलावा खड़ा होने दिया जायेगा, क्योंकि ऐसा होने से चैराहों के पास अनावश्यक जाम लगता है और आवागमन में असुविधा होती है। जो वाहन टैªफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जायेगी। पार्किंग के लिए जगह सुनिश्चित की जायेगी और यह देखा जायेगा कि वाहन पार्किंग हेतु निर्धारित स्थलों पर ही खड़े किये जायें क्योंकि सड़कों के किनारे मनमाने ढंग से वाहन खड़ा कर देने के फलस्वरूप अन्य वाहनों के आवागमन के लिए जगह कम बचती है और दुर्घटना की सम्भावना भी बनी रहती है। बैठक में लिए गए फैसलांे के तहत टैªफिक से सम्बन्धित सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने और पैदल चलने वालों के लिए अतिक्रमण मुक्त जेब्रा पट्टी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव ने कहा कि आवागमन को सुगम बनाने के लिए अल्पकालिक योजना के अन्तर्गत चैराहों का चैड़ीकरण किया जाए और जहां भी सम्भव हो वहां पर ‘फ्री लेफ्ट टर्न’ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के लिए दीर्घकालिक योजना के अन्तर्गत शहर में जहां आवश्यकता हो वहां उपरिगामी सेतुओं का निर्माण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आये दिन होने वाले जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सके।
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में जिलाधिकारी लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, डी0आई0जी0, नगर आयुक्त के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग तथा सेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com