हरस्लीन कौर, फेमिना मिस इंडिया 2011 ने कहा कि वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने वाली है। उन्होंने बताया कि लखनऊ को क्लीन सिटी का खिताब दिया गया है। राजधानी में खूबसूरत इमारतें उनहें पसंद आयी। उन्होंने लोगों से इमामबाड़ा, बेगम हजरतमहल पार्क, चिडि़याघर और पुराने लखनऊ के बारे में जानकारियां ली। माॅडलिंग से फिल्म दुनिया में आने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मैने तीन साल माॅडलिंग की दुनिया में रहकर बहुत कुछ सिखा। वहां कामयाबी भी मिली लेकिन मैं एक्टिंग की प्रतिभा को और अभी और निखारना चाहती हूॅ। क्योंकि मैने इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल में काम किया। फेमिना मिस ने हजरतगंज में रुपानी ब्रदर्स के टीस्सोट शोरूम का उद्घाटन कर ग्राहकों के लिए कंपनी की घडि़यों को बाजार में उतारा है। जहां हस्लीन कौर मौजूद रही। इस दौरान उन्होंने कहा कि मै हमेशा टीस्सोट घड़ी पहनना पसंद करती हूॅ, क्योंकि इसकी बनावअ कोमल व्यक्तित्व को मैच करती है। जो कारपोरेट लुक या पार्टी के लिए आर्कषक है। शोरूम में टी स्पोर्ट, टी ट्रेंड, क्लासिक, गोल्ड, पाॅकेट हैरीटेज जैसी अन्य आर्कषक घडि़याॅ उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com