भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक आज पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मत्ति से हुकुम सिंह को भाजपा विधान मंडल दल का नेता चुना गया। प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेता विधान मंडल दल के चुनाव के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आए राष्ट्रीय महामंत्री थावर चंद गहलोत एवं प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लखनऊ पूर्वी के विधायक कलराज मिश्र ने श्री हुकुम सिंह के नाम का प्रस्ताव किया जिसका डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई, सत्यप्रकाश अग्रवाल, सुरेश खन्ना, डा0 राधा मोहन अग्रवाल, श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा द्विवेदी, साध्वी निरंजन ज्योति सहित सभी उपस्थित विधायकों ने हाथ उठाकर ध्वनि मत से समर्थन किया। नेता चुने जाने के बाद हुकुम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें संसदीय परम्पराओं का ज्ञाता बताया। अपने स्वागत भाषण में श्री शाही ने कहा कि हुकुम सिंह के नेतृत्व में पार्टी निश्चित ही यश प्राप्त करेगी। भाजपा विधान मंडल दल के निवर्तमान नेता ओम प्रकाश सिंह ने आज के दिन को अत्यन्त श्रेष्ठ व भविष्य की उपलब्धियों का द्योतक बताया। उन्होंने कहा कि हुकुम सिंह का कार्यकाल उज्जवल व भविष्य की आशा जगाने वाला रहेगा। राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र ंिसह तोमर ने सभी निर्वाचित विधायकों को उनकी जीत की बधाई के साथ-साथ हुकुम सिंह के नाम का समर्थन करने की भी बधाई दी। उन्हांेंने कहा कि श्री सिंह लम्बे समय से संसदीय जीवन में हैं जिसका लाभ पूरी पार्टी को मिलेगा। उपस्थित विधायकों को संबोधित करते हुए श्री तोमर नेे कहा कि अपने कृतित्व व पराक्रम से अगल-बगल की सीट भी जीते ऐसा प्रयास हो। अपने पड़ोस की एक विधान सभा को आप गोद लें और एक नए इतिहास के सृजन के लिए आगे बढ़ें। लखनऊ के सांसद व वरिष्ठ नेता लालजी टण्डन ने कहा कि नेता में सबको लेकर चलने वाला गुण होना चाहिए जो हुकुम सिंह के अंदर है। आप सब प्रभावी भूमिका निभाएं, एक-एक विधायक की पहचान बने। उन्होंने हुकुम सिंह के नेतृत्व में पार्टी को आगे बढ़ने की कामना की।
भाजपा विधानमंडल दल के नव निर्वाचित नेता हुकुम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज तक उन्हें जो भी जिम्मेदार मिली है उसे निभाने का प्रयास किया है। केवल मैं काम नहीं करूंगा बल्कि हम लोग काम करेंगे इस भावना के साथ हम सब मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाएगें। अंत में प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज लाल जी टंडन के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के कार्यकर्ताओं की ओर से माला पहनाकर उनकी शतायु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com