Archive | April 5th, 2012

सपा सरकार राष्ट्रहितों के साथ खेल रही है

Posted on 05 April 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने गृह विभाग द्वारा प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर पिछले पांच वर्षो में दर्ज मुकदमें वापस लिए जाने के लिए न्याय विभाग से रिपोर्ट मांगने पर गहरी आपत्ति दर्ज की है। श्री शाही ने कहा कि सपा सरकार राष्ट्रहितों के साथ खेल रही है। वोट बैंक व मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के चलते सपा सरकार ने राजधानी लखनऊ व फैजाबाद की कचहरियों और वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर बम ब्लास्ट कर निर्दोषों की जान लेने वाले आतंकियों के प्रति अपनी सहानुभूति दर्शा कर राष्ट्र भक्तों की पीठ पर छूरा भांेकने का काम किया है।
श्री शाही ने यह बात आज विभिन्न समाचार पत्रों में छपी 2007 के बम ब्लास्ट के आरोपी तारिक काजमी और खालिद मुजाहिद के मुकदमें वापस लेने संबंध खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री शाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने राज्य की सत्ता की बागडोर संभालने के बाद से साम्प्रदायिक आधार निर्णय लेने शुरू कर दिए थे। इसी क्रम में राज्य में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के आरोप में जो जेल में हैं जिनके पास डायनामाइट व कई अन्य खतरनाक हथियार व विस्फोटक बरामद हुए हैं तथा जिनके लश्कर-ए-तैय्यबा व अन्य आतंकी संगठनों से संबंध होने के पुख्ता सबूत जांच एजेन्सियों के पास हैं उन्हें छोड़ने का खतरनाक खेल शुरू किया जा रहा है। अब दहशतगर्दी फैलाने वाले आतंकियों पर मेहरवानियां बरसाने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपने पिता व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का अनुसरण कर रहे हैं उन्होंने भी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए सिमी जैसे आतंकी संगठन पर से प्रतिबंध हटाने का काम किया था। उन्होंने राज्य सरकार से प्रश्न किया कि आंखिर वो कौन से कारण थे जिनकी वजह से पिछड़े, अनुसूचित व अगडे़ वर्ग की निर्धन कन्याओं को अनुदान की श्रेणी से बाहर रखते हुए सिर्फ मुस्लिम कन्याओं को 30 हजार रू0 का अनुदान देने की घोषणा की गई है।
श्री शाही ने राज्य की जनता को सपा सरकार के फैसलों के प्रति जागरूक रहने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने पहले दिन से ही मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करना शुरू कर दिया था अब वह आतंकवादियों को भी राहत प्रदान करने जैसे खतरनाक खेल पर उतर आई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी गांव-गरीब और किसान-अल्पसंख्यकों की पार्टी है

Posted on 05 April 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव स्वयं किसान परिवार से हैं और उनका बचपन गांव की गलियों में ही बीता है। इसलिए गांव और किसान की दुश्वारियों का उन्हें स्वयं भी एहसास है। समाजवादी पार्टी गांव-गरीब और किसान-अल्पसंख्यकों की पार्टी है। उसने हमेशा उन्हें अपनी प्राथमिकता में रखा है। इसलिए प्रदेश का शासनसूत्र सम्हालने के साथ ही श्री अखिलेश यादव ने चुनाव घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने और खासकर किसानों की समस्याओं के निराकरण में विशेष रूचि ली है।
लखीमपुर खीरी में हर साल बाढ़ से तबाही होती है। अपनी क्रांतिरथ यात्रा में चुनाव प्रचार के दौरान जब श्री अखिलेश यादव जनपद में गए थे तो वहां स्थानीय जनता ने उन्हें बाढ़ की विभीषिका से अवगत कराया था। शपथ ग्रहण के बाद ही उनका ध्यान अपने वायदे पर गया और 4 अप्रैल,2012 को वे लखीमपुर खीरी की आपदा देखने पहुॅच गए। श्री यादव ने अपने दौरे में जो अनियमितताएं और संबंधित अधिकारियों, अभियन्ताओं की लापरवाही पाई उस पर उन्होने कठोर रूख अपनाया और सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने पहले ही दौरे में उन्होने प्रमुख सचिव सिंचाई को हटाने के साथ छह अभियन्ताओं को भी निलम्बित कर दिया। मुख्यमंत्री जी ने खीरी को बाढ़ से बचाव के लिए उन्होने 18Û77  करोड़ रूपए की परियोजनाओं, पांच स्टीमर खरीदे जाने और दुधवा में नया गेस्ट हाउस बनाने संबंधी घोषणाएं भी की।
मुख्यमंत्री जी की यहां दूरदर्शी सोच भी दिखती है। बारिश में अभी समय है। पिछली सरकार में बाढ़ और सूखा दोनों में लूट की योजनाएं कार्यान्वित होती थी। जनता के दुःखदर्द से शासन प्रशासन का कोई वास्ता नहीं था। श्री अखिलेश यादव ने अभी से बाढ़ से बचाव के उपयों पर अमल के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने खीरी दौरे से वहां के हजारों किसान परिवारों को राहत का संदेश दिया है। उन्हें अब फसल नष्ट होने से बचने का भरोसा हो चला है। जनधन की क्षति वर्षोवर्ष इसलिए वहां होती रही क्योंकि पिछली सरकार ने सिर्फ वसूली को ही अपना एजेंडा बना रखा था।
इसी तरह मुख्यमंत्री ने किसानों को गेहूॅ बेचने में समस्याएं न आए इसके लिए भी अधिकारियों को विश्ेाष निर्देश दिए हैं। किसानों से सीधे गेहूॅ खरीद में क्रय केन्द्रों को 2 लाख रूपए तक के भुगतान का अधिकार दे दिया गया है। किसानों की सहूलियत के लिए 4655 क्रय केन्द्र स्थापित किए गए है। बिचैलियों पर अंकुश लगाया गया है। अब किसान अपनी शिकायत और सुझाव सीधे खाद्य आयुक्त को टोल फ्री नम्बर और फैक्स के द्वारा भी भेज सकते हैं। क्रय केन्द्रों पर भुगतान राशि के अलावा बोरों आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है।  स्पष्ट है कि किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं और रहेगें। जितना उत्पीड़न पिछली सरकार में उनका हुआ है उतनी ही राहत अब उन्हें वर्तमान समाजवादी पार्टी की सरकार से मिलनेवाली है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेलगाड़ी बनी अन्तिम यात्रा की गाड़ी तीन की मौत

Posted on 05 April 2012 by admin

हरदोई से गुजरनेवाली भारतीय रेल की गाडि़यों में तीन लोग की अन्तिम यात्रा पड़ाव यह गाडि़याँ साबित हुई कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रगति नगर के पास खम्भ सं0176 पर एक युवक की ट्रेन से गिरने और कटने पर उसकी मृत्यु हो गयी युवक मटमैले रंग की कमीज और पैन्ट पहने था जी0आर0पी0 ने उसकी शिनाख्त करने की बहुत कोशिश की परन्तु सफलता नहीं मिली सम्भवतः वह प्रातःकाल ट्रेन के डिब्बे से गिर पड़ा और उसी से उसकी मृत्यु हो गयी दूसरी घटना में बालामऊ रेलवेस्टेशन पर एक नम्बर प्लेटफार्म पर एक 55वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया मृतक सफेद रंग की कमीज और हाफ पैन्ट पहने था उसकी जेब में पाये गये डायरी में बिहार के कुछ फोन नं0 मिले जिन पर काल करके जी0आर0पी0 उसकी पहचान प्राप्त करने की कोशिश कर रही है सम्भवतः वह कहीं जाने के लिए स्टेशन पर आया था तीसरी घटना में नौचन्दी एक्सप्रेस में आगरा जनपद के व्यवसायी वारागाही गली मेलनगंज निवासी बालकृष्ण अग्रवाल (60) किसी कम्पनी में कार्य करते हैं मंगलवार की रात को लखनऊ से आने वाली नौचन्दी एक्सप्रेस पर वह वाराणसी निवासी संजय गुप्ता जौनपुर निवासी महेश गुप्ता, इलाहाबाद निवासी पंकज श्रीवास्तव के साथ बरेली जा रहे थे उनके साथियों के अनुसार यह सभी सो गये अचानक जगने पर उन्होने देखा बालकृष्ण सीट के नीचे पड़े हैं उन्होने तब गार्ड को सूचना दी हरदोई स्टेशन आने पर जी0आर0पी0 ने शव को नीचे उतारा औरउसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया जिसमें उनकी मौत हदयगति रूकने से सिद्ध हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिजली कटौती के कारण जीना मुहाल

Posted on 05 April 2012 by admin

ऽ    रात भर हो रहा जागरण
जयसिंहपुर सुलतानपुर ५ अप्रैल । बसपा का राजछीना और जनता ने सपा सरकार की सरकार बनाने की अहम भूमिका अदा की मगर नई सरकार बनने के बाद भी हालात जस की तस है सत्ता परिवर्तन से लोगो को उम्मीद थी कि बिजली की आंख मिचैली से निजात मिल जाएगी मगर आज भी यह सपना है लेकिन बिजली का हाल देखकर लगता है मानो यह भले ही गांवो की अपेक्षा यहां बिजली कटौती का समय कम हो लेकिन नगर क्षेत्रो में हो रही कटौती व लो वोल्टेज से लोगो को अधिक कचोट रही है वैसे तो नगर में कटौती का समय निधार्रित रखा है लेकिन विरसिंहपुर केन्द्र भटमई केन्द्र के इलाके में कटौती का समय निधार्रित नही है यहां जब चाहे जब काट देना , देना भी तो लो वोल्टेज विद्युत आपूर्रि्त करना अब सामान्य सा हो गया है ।
कई बार ऐसा हो चुका है कि यहां लोगो को घंटो बिजली से वंचित रहना पडा जब कि बताया जा रहा है कि नया सयंत्र लगाया जा रहा है और इसके बाद यह समस्या कुछ हद तक दूर हो जायेगी ऐसे में लगता है कि लोगो को अभी और लम्बे समय तक कटौती झेलने के लिए तैयार रहता होगा बिजली कटौती का असर भी व्यापक स्तर पर पडा है बिना बिजली के इस गरमी में लोगो का जीना तो मुहाल हो ही रहा है बिजनेस भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ।
मांग के मुकाबले  आर्पू्ति में कमी बताई जा रही है उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार केवल बडी बडी बाते करते हुए आने वाले समय में बिजली संकट से निजात दिलाने की बात कहकर मूल समस्या से पल्ला झाडना चाहती है लोग बिजली कटौती से काफी परेशान हो रहे है वही बार बार एक कटौती से लोगो की दिनचर्या बदल दी है जब कि इस इलाके में बिजनेस करने वालो की संख्या अधिक है कई बार तो रातो मे भी बिजली काट दी जाती है ऐसा कई बार हो चुका है ।
उपभोक्ताओं का कहना है कि वे इस बारे में शिकायत भी करते है लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाई नही हो रही है । मौजूदा समय में कई बिजली बाक्स खुले पडे है और तार लटक रहे है ऐसे मे कभी भी किसी दुर्घटना से इन्कार नही किया जा सकता ।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमाशंकर चैधरी ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर मांग की है बच्चो के परीक्षा के समय जो भारी कटौती की जा रही है उससे बच्चो के पठन पाठन में काफी परेशानी हो रही है इस लिए विद्युत कटौती अविलम्ब बन्द कराने की मांग जिला प्रशासन से की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजनैतिक दलों ने किया कश्यप, निषाद समाज की उपेक्षा-पूर्व सांसद विशम्भर निषाद

Posted on 05 April 2012 by admin

5-04-eराष्ट्रीय निषाद संघ शाखा उत्तर प्रदेश के सौजन्य से बालागंज चैराहे पर स्थित रामसखा निषादराज गुहराज मूर्ति के सामने निषादराज जयन्ती धूम धाम से बनाई गयी। निषादराज जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री संख्लाल मांझी ने भाग लिया, तथा अध्यक्षता पूर्व सासंद/पूर्व मंत्री विशम्भर प्रसाद निषाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी के बाद इस समाज की सभी पार्टियों ने उपेक्षा की और कश्यप निषाद समाज को मात्र वोट बैंक समझा। किसी भी दल ने जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी व सम्मान नहीं दिया।
पूर्व मंत्री किरन पाल कश्यप ने रामसखा महाराज गुहराज निषाद जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग किया। मेहदावल के युवा विधायक लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद ने नवजवानों से आगे आकर समाज के मानसम्मान, अधिकार व राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए कार्य करने का आहवान किया। पूर्व विधायक शारदा प्रसाद बिन्द ने बालागंज चैराहे का नामकरण निषादराज पार्क करने की प्रदेश सरकार से मांग की। पूर्व सांसद व विधायक दीपक कुमार निषाद ने कहा कि सभी नेताओं को आपसी मतभेद भूलकर समाज के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक  व व्यवसायिक विकास के लिए कार्य करने का आहवान किया।
पूर्व मंत्री धर्मेन्द्र कश्यप ने प्रदेश सरकार से अपने वायदे को पूरा कर इस समाज को विश्वास में लिये जाने की अपील किया। वहीं सामाजिक चिन्तक दयाराम निषाद ने प्रदेश सरकार से निषाद मछुवा समुदाय सहित 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने बावत विधि सम्मत प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने की मांग किया। राष्ट्रीय निषाद संघ शाखा उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने 1993-94 में बनाये गये शासनादेशानुसार मत्स्य पालन पट्टा व बालू, मौरंग खनन पट्टा निषाद मछुवारों को दिये जाने की मांग किया। साथ ही उन्होंने 24 फरवरी 2006 को लक्ष्मण मेला मैदान में मा0 मुलायम सिंह यादव जी द्वारा लखनऊ में कश्यप, निषाद भवन बनाये जाने का जो वायदा किये थे, उस वायदों को पूरा किया जाय। कानपुर के मण्डल अध्यक्ष राम नारायण निषाद ने विधान सभा के सामने निषादराज की प्रतिमा लगाने तथा उड़ीसा व कर्नाटक की तरह एकलव्य पुरस्कार घोषित करने की मांग की गयी। प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 नेकराम वर्मा ने एकलव्य स्टेडियम आगरा में एकलव्य की प्रतिमा लगाने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह कश्यप व इलाहाबाद के मण्डल अध्यक्ष, शिवमिलन बिन्द ने गंगबरार व कटरी की जमीनों का पट्टा भूमिहीन निषाद, मछुवारों को देने तथा भवन विहीन मछुवारों को मछुवा आवास योजना के तहत बनवाने की मांग किया है। वाराणसी के जिला अध्यक्ष बनारसी निषाद प्रधान ने विगत 19 मार्च को चैबेपुर थानान्तर्गत नखवा गांव के विष्णुदेव निषाद की सपाईयों द्वारा की गयी हत्या की निन्दा तथा उन्होंने मृतक के परिजनांे को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की। बरेली के मण्डल अध्यक्ष रौशल लाल कश्यप ने कहा कि अखिलेश मंत्री मण्डल में 4 विधायक रहते हुये भी किसी भी निषाद को मंत्री न बनाया जाना इस समाज की उपेक्षा का परिचाय है। उन्होंने दीपक कुमार निषाद को कैबिनेट व पप्पू निषाद को राज्यमंत्री बनाने की मांग की।
निषादराज समारोह में निषाद, मछुवारा समाज के द्वारा कई प्रस्ताव पारित किये गये। जिसमें निषाद, मल्लाह, केवट, बिन्द, धीवर, कश्यप, कहार, गोडि़या, तुरहा, मांझी, रायकवार समाज को विशेष व्यवस्था के तहत अनुसूचित जाति के समान शैक्षिक, आर्थिक, व्यवसायिक उत्थान के लिए व्यवस्था करने, तालाबों का पट्टा केवल मछुवा समाज को देने की मांग के साथ राजनारायण बिन्द पूर्व विधायक व धर्मेन्द्र कश्यप पूर्व मंत्री या समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजपाल कश्यप, पूर्व सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद को विधान परिषद में भेजकर कश्यप, बिन्द, निषाद समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गयी। सभा अध्यक्ष विशम्भर प्रसाद निषाद राष्ट्रीय महासचिव सपा ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार निषाद समाज को अनुसूचित जाति की सुविधा देने जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के जिला व महानगर अध्यक्ष नामित किये गये

Posted on 05 April 2012 by admin

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निम्नलिखित जिला व महानगर अध्यक्ष नामित किये गये हैं। बरेली महानगर फहीम साबिर अंसारी फर्रूखाबाद जिला    राजकुमार ंिसह राठौर इलाहाबाद महानगर        डा0 नूरआलम पीलीभीत रामकुमार कश्यप ललितपुर महेन्द्र सिंह यादव प्रबुद्धनगर किरनपाल कश्यप है यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता  राजेन्द्र चैधरी ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विराट क्षत्रिय महासम्मेलन आज भिण्ड क¢ अमायन में

Posted on 05 April 2012 by admin

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा क¢ तत्वावधान में विराट क्षत्रिय महासम्मेलन का आय¨जन 6 अप्रैल क¨ भिण्ड क¢ अमायन में किया जायेगा। महासभा क¢ अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह की अगुवाई में ह¨ने वाले इस महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश अ©र राजस्थान से बडी़ संख्या में क्षत्रिय भाग लेंगे। इस महासम्मेलन में क्षत्रिय समाज लामाजिक अ©र राजनीतिक भूमिका पर विचार-मंथन करेगा। महासभा क¢ वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव अ©र प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह राजू ने बताया कि क्षत्रिय महासम्मेलन में मध्य प्रदेश सरकार क¢ द¨ मंत्री भंवर सिंह अ©र मदन सिंह भी शामिल ह¨ंगे।
राजू ने बताया कि उत्तर प्रदेश क¢ विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी से गठबन्धन की सफलता क¢ बाद क्षत्रिय महासभा ने अब मध्य प्रदेश में भी सक्रियता बढ़ा दी है। वहां क्षत्रिय समाज की मदद क¢ क्षेत्र चिह्नित कर वहां क¢ जनमानस क¨ झंझ¨ड़ने की य¨जना है। यह महासम्मेलन इसी कड़ी का हिस्सा है।
उन्ह¨ंने बताया कि उत्तर प्रदेश क¢ विधानसभा चुनाव¨ं में संगठन क¢ प्रदर्शन की समीक्षा क¢ लिए 8 अप्रैल क¨ महासभा क¢ अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने लखनऊ में बैठक बुलायी है। प्रदेश कार्यालय पर ह¨ने वाली बैठक में पदाधिकारिय¨ं क¢ कार्य-व्यवहार की भी समीक्षा ह¨गी अ©र संगठन विर¨धी गतिविधिय¨ं में लिप्त पदाधिकारिय¨ं क¨ बाहर निकालने की कार्रवाई की जायेगी।
राजू ने बताया कि क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक मई क¢ दूसरे सप्ताह में राजधानी लखनऊ में ह¨गी। इसकी मेजबानी क¢ लिए उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा अ©र मध्य प्रदेश की प्रांतीय इकाइय¨ं क¨ निर्देशित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

SP Rajya Sabha Candidates

Posted on 05 April 2012 by admin

5-04-2012-release

Comments (0)

शारदा बैराज के स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों के चलते सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता सहित छः अभियन्ता निलम्बित

Posted on 05 April 2012 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता (पश्चिम)/प्रमुख अभियन्ता श्री जयपाल सिंह, शारदा सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री अवधू राम, सिंचाई कार्य मण्डल सीतापुर/बाढ़ कार्य मण्डल लखीमपुर खीरी के अधीक्षण अभियन्ता श्री लौटू राम, सिंचाई खण्ड शारदा नगर लखीमपुर खीरी के अधिशासी अभियन्ता श्री योगेश कुमार रावल, सिंचाई खण्ड-प्रथम लखीमपुर खीरी के अधिशासी अभियन्ता श्री भरत राम तथा बाढ़ खण्ड शारदा नगर लखीमपुर खीरी के अधिशासी अभियन्ता श्री राम नयन को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
इन अभियन्ताओं के विरुद्ध यह कार्रवाई कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में की गयी है। जनपद लखीमपुर खीरी के शारदा बैराज के स्थलीय निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शारदा बैराज में पानी भर दिया गया है, जिसके कारण बैराज में जमी सिल्ट, सिल्ट इजेक्टर एवं सिल्ट एक्सक्लूडर के संचालन की स्थिति आदि का सहीं आंकलन नहीं किया जा सका। बैराज में जमा सिल्ट और निस्तारण के उपायों के संबंध में स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गई। बाढ़ की रोक-थाम से संबंधित विषयों जैसे जी0ओ0 बैग के भराव के वजन, बोल्डर के वजन, जनपद में कटाव निरोधक कार्यों की स्थिति आदि के संबंध में भी स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी।
निरीक्षण के समय सिल्ट के जमाव, उसके निस्तारण तथा जनपद लखीमपुर खीरी में बाढ़ नियंत्रण से संबंधित चालू/प्रस्तावित कार्यों एवं बाढ़ नियंत्रण के मद में किये जा रहे व्यय तथा कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में भी कमियां पाई गयीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2012
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in