Categorized | लखनऊ.

राजनैतिक दलों ने किया कश्यप, निषाद समाज की उपेक्षा-पूर्व सांसद विशम्भर निषाद

Posted on 05 April 2012 by admin

5-04-eराष्ट्रीय निषाद संघ शाखा उत्तर प्रदेश के सौजन्य से बालागंज चैराहे पर स्थित रामसखा निषादराज गुहराज मूर्ति के सामने निषादराज जयन्ती धूम धाम से बनाई गयी। निषादराज जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री संख्लाल मांझी ने भाग लिया, तथा अध्यक्षता पूर्व सासंद/पूर्व मंत्री विशम्भर प्रसाद निषाद ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी के बाद इस समाज की सभी पार्टियों ने उपेक्षा की और कश्यप निषाद समाज को मात्र वोट बैंक समझा। किसी भी दल ने जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी व सम्मान नहीं दिया।
पूर्व मंत्री किरन पाल कश्यप ने रामसखा महाराज गुहराज निषाद जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग किया। मेहदावल के युवा विधायक लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद ने नवजवानों से आगे आकर समाज के मानसम्मान, अधिकार व राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए कार्य करने का आहवान किया। पूर्व विधायक शारदा प्रसाद बिन्द ने बालागंज चैराहे का नामकरण निषादराज पार्क करने की प्रदेश सरकार से मांग की। पूर्व सांसद व विधायक दीपक कुमार निषाद ने कहा कि सभी नेताओं को आपसी मतभेद भूलकर समाज के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक  व व्यवसायिक विकास के लिए कार्य करने का आहवान किया।
पूर्व मंत्री धर्मेन्द्र कश्यप ने प्रदेश सरकार से अपने वायदे को पूरा कर इस समाज को विश्वास में लिये जाने की अपील किया। वहीं सामाजिक चिन्तक दयाराम निषाद ने प्रदेश सरकार से निषाद मछुवा समुदाय सहित 17 अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने बावत विधि सम्मत प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने की मांग किया। राष्ट्रीय निषाद संघ शाखा उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश नाथ निषाद ने 1993-94 में बनाये गये शासनादेशानुसार मत्स्य पालन पट्टा व बालू, मौरंग खनन पट्टा निषाद मछुवारों को दिये जाने की मांग किया। साथ ही उन्होंने 24 फरवरी 2006 को लक्ष्मण मेला मैदान में मा0 मुलायम सिंह यादव जी द्वारा लखनऊ में कश्यप, निषाद भवन बनाये जाने का जो वायदा किये थे, उस वायदों को पूरा किया जाय। कानपुर के मण्डल अध्यक्ष राम नारायण निषाद ने विधान सभा के सामने निषादराज की प्रतिमा लगाने तथा उड़ीसा व कर्नाटक की तरह एकलव्य पुरस्कार घोषित करने की मांग की गयी। प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 नेकराम वर्मा ने एकलव्य स्टेडियम आगरा में एकलव्य की प्रतिमा लगाने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह कश्यप व इलाहाबाद के मण्डल अध्यक्ष, शिवमिलन बिन्द ने गंगबरार व कटरी की जमीनों का पट्टा भूमिहीन निषाद, मछुवारों को देने तथा भवन विहीन मछुवारों को मछुवा आवास योजना के तहत बनवाने की मांग किया है। वाराणसी के जिला अध्यक्ष बनारसी निषाद प्रधान ने विगत 19 मार्च को चैबेपुर थानान्तर्गत नखवा गांव के विष्णुदेव निषाद की सपाईयों द्वारा की गयी हत्या की निन्दा तथा उन्होंने मृतक के परिजनांे को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की। बरेली के मण्डल अध्यक्ष रौशल लाल कश्यप ने कहा कि अखिलेश मंत्री मण्डल में 4 विधायक रहते हुये भी किसी भी निषाद को मंत्री न बनाया जाना इस समाज की उपेक्षा का परिचाय है। उन्होंने दीपक कुमार निषाद को कैबिनेट व पप्पू निषाद को राज्यमंत्री बनाने की मांग की।
निषादराज समारोह में निषाद, मछुवारा समाज के द्वारा कई प्रस्ताव पारित किये गये। जिसमें निषाद, मल्लाह, केवट, बिन्द, धीवर, कश्यप, कहार, गोडि़या, तुरहा, मांझी, रायकवार समाज को विशेष व्यवस्था के तहत अनुसूचित जाति के समान शैक्षिक, आर्थिक, व्यवसायिक उत्थान के लिए व्यवस्था करने, तालाबों का पट्टा केवल मछुवा समाज को देने की मांग के साथ राजनारायण बिन्द पूर्व विधायक व धर्मेन्द्र कश्यप पूर्व मंत्री या समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजपाल कश्यप, पूर्व सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद को विधान परिषद में भेजकर कश्यप, बिन्द, निषाद समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गयी। सभा अध्यक्ष विशम्भर प्रसाद निषाद राष्ट्रीय महासचिव सपा ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार निषाद समाज को अनुसूचित जाति की सुविधा देने जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in