हरदोई से गुजरनेवाली भारतीय रेल की गाडि़यों में तीन लोग की अन्तिम यात्रा पड़ाव यह गाडि़याँ साबित हुई कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के प्रगति नगर के पास खम्भ सं0176 पर एक युवक की ट्रेन से गिरने और कटने पर उसकी मृत्यु हो गयी युवक मटमैले रंग की कमीज और पैन्ट पहने था जी0आर0पी0 ने उसकी शिनाख्त करने की बहुत कोशिश की परन्तु सफलता नहीं मिली सम्भवतः वह प्रातःकाल ट्रेन के डिब्बे से गिर पड़ा और उसी से उसकी मृत्यु हो गयी दूसरी घटना में बालामऊ रेलवेस्टेशन पर एक नम्बर प्लेटफार्म पर एक 55वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया मृतक सफेद रंग की कमीज और हाफ पैन्ट पहने था उसकी जेब में पाये गये डायरी में बिहार के कुछ फोन नं0 मिले जिन पर काल करके जी0आर0पी0 उसकी पहचान प्राप्त करने की कोशिश कर रही है सम्भवतः वह कहीं जाने के लिए स्टेशन पर आया था तीसरी घटना में नौचन्दी एक्सप्रेस में आगरा जनपद के व्यवसायी वारागाही गली मेलनगंज निवासी बालकृष्ण अग्रवाल (60) किसी कम्पनी में कार्य करते हैं मंगलवार की रात को लखनऊ से आने वाली नौचन्दी एक्सप्रेस पर वह वाराणसी निवासी संजय गुप्ता जौनपुर निवासी महेश गुप्ता, इलाहाबाद निवासी पंकज श्रीवास्तव के साथ बरेली जा रहे थे उनके साथियों के अनुसार यह सभी सो गये अचानक जगने पर उन्होने देखा बालकृष्ण सीट के नीचे पड़े हैं उन्होने तब गार्ड को सूचना दी हरदोई स्टेशन आने पर जी0आर0पी0 ने शव को नीचे उतारा औरउसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया जिसमें उनकी मौत हदयगति रूकने से सिद्ध हुई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com