ऽ रात भर हो रहा जागरण
जयसिंहपुर सुलतानपुर ५ अप्रैल । बसपा का राजछीना और जनता ने सपा सरकार की सरकार बनाने की अहम भूमिका अदा की मगर नई सरकार बनने के बाद भी हालात जस की तस है सत्ता परिवर्तन से लोगो को उम्मीद थी कि बिजली की आंख मिचैली से निजात मिल जाएगी मगर आज भी यह सपना है लेकिन बिजली का हाल देखकर लगता है मानो यह भले ही गांवो की अपेक्षा यहां बिजली कटौती का समय कम हो लेकिन नगर क्षेत्रो में हो रही कटौती व लो वोल्टेज से लोगो को अधिक कचोट रही है वैसे तो नगर में कटौती का समय निधार्रित रखा है लेकिन विरसिंहपुर केन्द्र भटमई केन्द्र के इलाके में कटौती का समय निधार्रित नही है यहां जब चाहे जब काट देना , देना भी तो लो वोल्टेज विद्युत आपूर्रि्त करना अब सामान्य सा हो गया है ।
कई बार ऐसा हो चुका है कि यहां लोगो को घंटो बिजली से वंचित रहना पडा जब कि बताया जा रहा है कि नया सयंत्र लगाया जा रहा है और इसके बाद यह समस्या कुछ हद तक दूर हो जायेगी ऐसे में लगता है कि लोगो को अभी और लम्बे समय तक कटौती झेलने के लिए तैयार रहता होगा बिजली कटौती का असर भी व्यापक स्तर पर पडा है बिना बिजली के इस गरमी में लोगो का जीना तो मुहाल हो ही रहा है बिजनेस भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है ।
मांग के मुकाबले आर्पू्ति में कमी बताई जा रही है उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार केवल बडी बडी बाते करते हुए आने वाले समय में बिजली संकट से निजात दिलाने की बात कहकर मूल समस्या से पल्ला झाडना चाहती है लोग बिजली कटौती से काफी परेशान हो रहे है वही बार बार एक कटौती से लोगो की दिनचर्या बदल दी है जब कि इस इलाके में बिजनेस करने वालो की संख्या अधिक है कई बार तो रातो मे भी बिजली काट दी जाती है ऐसा कई बार हो चुका है ।
उपभोक्ताओं का कहना है कि वे इस बारे में शिकायत भी करते है लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाई नही हो रही है । मौजूदा समय में कई बिजली बाक्स खुले पडे है और तार लटक रहे है ऐसे मे कभी भी किसी दुर्घटना से इन्कार नही किया जा सकता ।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमाशंकर चैधरी ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर मांग की है बच्चो के परीक्षा के समय जो भारी कटौती की जा रही है उससे बच्चो के पठन पाठन में काफी परेशानी हो रही है इस लिए विद्युत कटौती अविलम्ब बन्द कराने की मांग जिला प्रशासन से की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com