Archive | April, 2012

राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ

Posted on 08 April 2012 by admin

a1भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूम धाम के साथ ३२ वां स्थापना दिवस मनाया  इस दौरान शुक्रवार को सेक्टर २७ स्थित कैलाश अस्पताल के सभागार में एक गोष्टी का आयोजन हुआ    भारतीय जनता पार्टी के ३२वें स्थापना दिवस पर आयोजित गोष्टी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे  उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के बारे में बताते हुए कहा कि १९५१ में पार्टी का सफ़र जन संघ के रूप में स्थापित पार्टी के साथ हुआ लेकिन  घटक दलों के साथ विचार धारा ना मिलने के कारण  ६ अप्रल सन १९८० में राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी  का जन्म हुआ  भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्नता में एकता का नारा दिया और जब भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की बात की तो अन्य राजनितिक पार्टियों ने इसे साम्प्रदायिकता वादी बताया  पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि साल २०१४ में होने वाले लोक सभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा और भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी  सभा के दौरान विधयक महेश शर्मा,महानगर अध्यक्ष विजेंद्र नगर,महामंत्री दिनेश डिमरी,संजय बाली,अमित त्यागी,मस्टर रविंदर त्यागी,रमेश चन्द्र महावर,चन्दगी राम यादव,कुलदीप तंवर,सतीश गौतम,डिम्पल आनंद अध्यक्ष महिला मोर्चा,ब्रिजपाल चौहान,मोहन शर्मा,पप्पू बृजवासी,शम्भू प्रसाद पोखरियाल,उमेश त्यागी,गंगा जोशी,राम मल्होत्रा,एहसान खान,सरफराज अली,गिरीश कोट लाला,सरदार गुरुप्रीत सिंह,ए पी सक्सेना,रिंकू नम्बरदार,निखिल गुप्ता,डी एन सिंह, समेत भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साम्यवादी विचारधारा के आगे राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ाने का एक सराहनीय कदम था

Posted on 08 April 2012 by admin

bjp-3भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद लालजी टण्डन मुन्नुलाल धर्मशाला चैक में भाजपा के 32वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ की स्थापना एक ऐतिहासिक कदम था। साम्यवादी विचारधारा के आगे राष्ट्रवादी विचारधारा को बढ़ाने का एक सराहनीय कदम था। उन्होनंे कहा कि निरन्तर प्रगति की ओर बढ़ते हुए जब एक समय इन्दिरा गांधी द्वारा आपातकाल लागू हुआ तब संगठन ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए जनता पार्टी में विलय कर दिया।
श्री टण्डन ने कहा कि वर्ष 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनी देश से काला कानून समाप्त हुआ लेकिन जब तमाम अन्तर विरोधों को लेकर जनता पार्टी का विघटन हो गया तो पुनः 6 अपे्रल 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेई बने। तब से भाजपा अपनी लगातार प्रगति करते हुए केन्द्र में भी अपनी सरकार बनाई और राष्ट्रीय राजनीति अटल जी की इर्द गिर्द घुमती रही। आज भी हमारी पार्टी विकल्प के रूप में लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी केे रूप में मौजूद है।
bjp-2 श्री टण्डन ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए पार्टी के आदर्शो व सिद्धान्तों केलिए संकल्पबद्ध हो। इस अवसर पर महापौर डा0 दिनेश शर्मा, आशुतोष टण्डन, प्रदीप भार्गव, मनोहर सिंह, अभय सेठ, विजय बहादुर पाठक, मान सिंह, राधेश्याम गुप्त, सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रिक्त राज्य सभा सदस्य पद की पूर्ति हेतु कार्यक्रम।

Posted on 08 April 2012 by admin

भारत निर्वाचन आयोग व्दारा उ0प्र0 में राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्य श्री रसीद मसूद व्दारा राज्य सभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिये जाने के कारण रिक्त हुए स्थान की पूर्ति हेतु उप निर्वाचन कराये जाने के लिए कार्यक्रम नियत किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नाम निर्देशन की अधिसूचना का दिनांक 09 अपै्रल, 2012 (सोमवार), नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 16 अपै्रल, 2012 (सोमवार) नाम निर्देशन की जांच हेतु 17 अपै्रल, 2012 (मंगलवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 19 अपै्रल, 2012 (वृहस्पतिवार), मतदान का दिनांक व समय 26 अपै्रल, 2012 (वृस्पतिवार) को प्रातः 09ः00 बजे से सांय 4ः00 बजे अपरान्ह तक निर्धारित है। मतगणना 26 अपै्रल, 2012 (वृस्पतिवार) को होगी, और 30 अपै्रल, 2012 से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेंगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता और पुलिस का सीधा सम्पर्क रहता है

Posted on 08 April 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि जनता और पुलिस का सीधा सम्पर्क रहता है। राज्य की प्राथमिकता में कानून व्यवस्था का शीर्ष स्थान होता है। सरकार के कामकाज का मूल्यांकन आम आदमी अपराधों पर नियंत्रण से ही करता है। इसलिए शपथ ग्रहण के बाद से मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रशासन को चुस्त दुरूस्त बनाने में गहरी रूचि ली है। उन्होने पुलिस प्रशासन में सुधार पर विशेष बल दिया है क्योंकि पिछली बसपा सरकार में पुलिसतंत्र को बसपा के ही एक अंग की भूमिका में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस का प्रयोग चुनावों में मतदाताओं पर दबाव बनाने, मतदान को प्रभावित करने तथा विपक्षियों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर उत्पीडि़त किए जाने में होने लगा था। किन्तु श्री अखिलेश यादव जी ने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि वे बदले की भावना से किसी के प्रति कार्यवाही नहीं करेगें।
मुख्यमंत्री जी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त आदेश दिए हैं। उन्होने पुलिसतंत्र को मित्र पुलिस की भूमिका में लाने के लिए कई कदम भी उठाए हैं। इससे पुलिस की जांच और कार्यवाही में चुस्ती दिखाई दी है। छोटे मामलों की भी अनदेखी न करने के आदेश हैं क्योंकि छोटी घटनाएं भी कभी- कभी गम्भीर घटनाओं में बदल जाती है।
मुख्यमंत्री जी ने सुरक्षा के नाम पर पुलिस बल को वीआईपी डयूटी में लगा देने की प्रवृत्ति नियंत्रित की है। अपने सुरक्षा काफिले में कमी के साथ उन्होने मंत्रियों को भी तामझाम से बचने की सलाह दी है। हूटर के व्यर्थ प्रयोग और यातायात अनावश्यक रोके जाने से उन्होने मना किया है।
पिछली सरकार ने ईओडब्लू, विजिलेंस और ऐंटी करप्शन जैसी संस्थाओं के रहते हुए भी अपने एक चहेते अफसर को लाभ देने के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेटिव टीम (एसआईटी) गठित की थी जिसके अफसरों ने कोई काम नहीं किया सिर्फ वेतन भत्ते लेतेे रहे। मुख्यमंत्री इसकी समाप्ति पर विचार कर रहे हैं। जनधन के दुरूपयोग की पिछली बसपा सरकार की यह एक मिसाल है।
पिछली सरकार ने अवैध कब्जों को भी खूब प्रश्रय दिया था। पुलिस की इसमें मिलीभगत रहती थी। वर्तमान सरकार ने इस दिशा में भी कड़ी कार्यवाही करते हुए जिन पुलिस वालों को भू माफियाओं की मदद करते पाया, उनके खिलाफ कार्यवाही करने में हिचक नहीं दिखाई है। मुख्यमंत्री शांति व्यवस्था तथा कानून का राज बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसमें  कोई भी अवरोध नहीं आने देना चाहते हैं। जनता को उनपर बहुत  भरोसा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गोमती तट विकास परियोजना में एक अतिरिक्त बंधा बनाने का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किया जाये: मुख्य सचिव

Posted on 08 April 2012 by admin

जनसामान्य की सुविधाओं के मद्देनजर एकीकृत परियोजना में तट पर स्थित विभिन्न पूजास्थलों एवं विसर्जन घाट को भी समावेशित किया जाये: जावेद उस्मानी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने गोमती तट विकास परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न विकल्पों पर विचार कर गोमती नदी की लगभग 12 किलोमीटर लम्बाई पर समेकित नियोजन करने के निर्देश दिए हैं। जिसके अन्तर्गत नदी की ओर एक अतिरिक्त बंधा बनाकर तट भूमि को रिक्लेम कर उसके विकास हेतु प्रस्ताव शीघ्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी के तट पर स्थित विभिन्न पूजास्थलों तथा विसर्जन घाट को यथासम्भव एकीकृत परियोजना में समावेशित किया जाये ताकि जनसामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परियोजना को प्रारम्भ करने से पूर्व योजना की हाइड्रोलाॅजिकल स्टडी किसी प्रतिष्ठित संस्थान से अवश्य करा ली जाये।
मुख्य सचिव आज सचिवालय, एनेक्सी स्थित अपने सभाकक्ष में गोमती तट विकास परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तट विकास परियोजना के अन्तर्गत भूमि के रिक्लेमेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा प्रस्तुतीकरण के अनुसार लगभग 50 हेक्टेयर भूमि रिक्लेम करने का प्रयास किया जाए, जिससे योजना को वाइबिल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि परियोजना हेतु पर्यावरण विभाग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु औपचारिक आवेदन वरीयता पर प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाये।
श्री उस्मानी ने यह भी निर्देश दिए कि परियोजना के कार्यान्वयन से पूर्व जनसामान्य से भी सुझाव अवश्य आमंत्रित कर लिए जायें, ताकि जनमानस से प्राप्त सुझावों को परियोजना में यथासम्भव सम्मिलित किया जा सके। परियोजना की एकीकृत नियोजन अवश्य कराया जाए, ताकि  लगभग 12 किलोमीटर नदी की पूरी लम्बाई पर कार्य गुणवत्ता के साथ कराया जा सके।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री शम्भू नाथ शुक्ला, सचिव सिंचाई श्री राजन शुक्ला, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री राजीव अग्रवाल, प्रमुख स्टाफ आफीसर मुख्य सचिव श्री आशीष कुमार गोयल, सचिव पर्यावरण श्री राजेश कुमार सिंह, निदेशक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री ओ0पी0 वर्मा, निदेशक आवास बंधु श्री एस0सी0 मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी पदाधिकारी पहले जनपदीय स्तर के अधिकारियों से मिलकर जन समस्याओं के समाधान का प्रयास करें

Posted on 08 April 2012 by admin

7-04-aसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोक निर्माण तथा सिंचाई विभाग के काबीनामंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज यहां सलाह दी  कि पार्टी पदाधिकारी पहले जनपदीय स्तर के अधिकारियों से मिलकर जन समस्याओं के समाधान का प्रयास करें। इस काम में साॅसद, विधायक तथा मंत्रियों से भी सहयेाग लिया जा सकता है। जब वहां समाधान न हो तभी लखनऊ आएं।
श्री शिवपाल सिंह यादव आज पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मिले। इनमें अल्पसंख्यक और महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल थी। उन्होने एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनी और उनके आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने ने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं के निदान के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
बसपा कुशासन के खिलाफ पिछली बसपा सरकार ने बड़े पैमाने पर लोगों का उत्पीड़न किया है। समाज का हर वर्ग उसका शिकार रहा है। लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें लगा दिए गए। जनता के धन की जमकर लूट हुई।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी की भारी बहुमत की सरकार बनाकर जो भरोसा किया है उस पर खरा उतरना है। हमें साफ सुथरा और पारदर्शी शासन-प्रशासन देना है। कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जायेगा। सरकार चुनाव घोषणा पत्र के वायदे पूरे करेगी। संगठन के लोगों को अब मिशन 2014 की सफलता के लिए डट जाना होगा। कार्यकर्ता-पदाधिकारी अब अपने जनपदों में जाकर जनता को पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों तथा सरकार के जनहितकारी निर्णयों  की जानकारी दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आपत्तिजनक बयानबाजी के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित

Posted on 08 April 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह ने आज कुशीनगर जनपद के पडरौना से पूर्व विधायक सुरेन्द्र शुक्ला को आपत्तिजनक बयानबाजी के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करते हुए 15 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त फर्रूखाबाद जनपद के डा0 रजनी सरीन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबन व 15 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आरके त्यागी ने एचएएल उपसाधन प्रभाग का दौरा किया

Posted on 07 April 2012 by admin

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अध्यक्ष आरके त्यागी ने एचएएल उपसाधन प्रभाग का दौरा किया। प्रभाग की विनिर्माण और अनुसंधान व अभिकल्प गतिविधियों से संबंधित एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। पारस्परिक चर्चा सत्र में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें निर्यात को बढ़ाने, सिविल एयरक्राफ्ट प्रोग्राम में सहभागिता के संबंध में जागरूकता, अनुसंधान एवं विकास निवेश में वृद्धि आदि विषय शामिल थे। प्रबंध निदेशक एसके झा ने प्रभाग में अध्यक्ष का स्वागत किया। अध्यक्ष के साथ निदेशक एचआर वीएम चमोला, प्रबंध निदेशक बीसी के. नरेश बाबू, निदेशक वित्त एके मिश्र, निदेशक डीएंडडी टी.सुवर्णराजू, चीफ विजिलेंस ऑफिसर अनुराग सहाय, अधिशासी निदेशक अशोक टंडन भी मौजूद रहे। टीम ने पिछले चार दशकों में प्रभाग द्वारा अर्जित प्रोद्यौगिकी स्तर तथा उत्पादों की विविधता की सराहना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संस्कृत शिक्षा परिषद - परीक्षा तिथियां घोषित

Posted on 07 April 2012 by admin

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने प्रथमा से मध्यमा पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षाएं एक मई से शुरू होंगी और 12 मई तक चलेंगी। सचिव ने बताया कि प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगी। जिनकी प्रयोगात्मक परीक्षा छूट जाएगी, उनकी परीक्षा 12 मई को लिखित परीक्षा केंद्र पर ही सुबह 10 से चार बजे तक कराई जाएगी। सुबह पाली में पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष व उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी। शाम की पाली में प्रथमा तृतीय वर्ष, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष व उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर निगम के चुनाव के सम्बन्ध में बैठक

Posted on 07 April 2012 by admin

उ0प्र0 में होने वाले नगर निगम के चुनाव के सम्बन्ध में कल उत्तर प्रदेश के सांसदों एवं विधायकों की बैठक उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में   इण्डिया इण्टरनेशनल सेन्टर, नई दिल्ली में सम्पन्न हुई।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा उत्तर प्रदेश में कंाग्रेस की मजबूती तथा प्रदेश से लगातार जुड़े रहने के सम्बन्ध में जो निर्णय लिया गया, उसका स्वागत किया गया।
इस मौके पर मौजूद सांसदों एवं विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जिताऊ प्रत्याशियों को लड़ाने हेतु अभी से ही जुट जाने तथा संगठन के लोगों को अधिक तरजीह दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निगर निकाय चुनाव में भेजे जाने वाले पर्यवेक्षकों के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई कि हर क्षेत्र में जमीनी एवं वरिष्ठ नेता को भेजा जाये, ताकि अच्छे और जिताऊ प्रत्याशी मैदान में उतारे जा सकें और नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अधिक से अधिक सीटें जीत सके। इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर पालिका एवं टाउन एरिया के निर्वाचन में स्थानीय कांग्रेस कमेटियों एवं स्थानीय नेताओं द्वारा सुझाये गये प्रत्याशियों का ही चयन किया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि 13 नगर निगमों एवं बड़ी नगर पालिकाओं के निर्वाचन में प्रत्याशियों के चयन का निर्णय स्थानीय नेताओं के सुझाव पर ही प्रदेश कांग्रेस द्वारा लिया जायेगा।
डाॅ0 जोशी ने बैठक के दौरान सभी सांसदों एवं विधायकों को नगर निगम चुनाव को पूरी शिद्दत के साथ लड़ाने की अपील की और कहा कि नगर निगम चुनाव में पार्टी को अपनी पूरी ताकत लगानी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2012
M T W T F S S
« Mar   May »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in