उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने प्रथमा से मध्यमा पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। परीक्षाएं एक मई से शुरू होंगी और 12 मई तक चलेंगी। सचिव ने बताया कि प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगी। जिनकी प्रयोगात्मक परीक्षा छूट जाएगी, उनकी परीक्षा 12 मई को लिखित परीक्षा केंद्र पर ही सुबह 10 से चार बजे तक कराई जाएगी। सुबह पाली में पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष व उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी। शाम की पाली में प्रथमा तृतीय वर्ष, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष व उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com