Posted on 12 April 2012 by admin
जनपद के विकास खंडो में सरकारी राजस्व की डकैती फर्जी बिल बाउचर लगाकर की जा रही है जिसमें गैंग लीडर बने है सिके्रटरी हिस्सेदार है जिले के अधिकारी ।
गौरतलब हो कि जनपद के दूबेपुर ब्लाक की लगभग सभी गांव पंचायतो में सिक्रेटरी और प्रधान के गठजोड ने मनरेगा योजना समेत लगभग सभी योजनाओं के धन की डकैती डालनी शुरु कर दी है हद तो तब हो गई जब स्थानीय निवासियों ने गांव में लगी सोडियम लाइटो, हयूम पाईपो, सोलिंग, तालाबो और वाल राईटिंग के मद मे आई धनराशि के दुरुपयोग और हडपकर लेने की शिकायते खंड विकास अधिकारी और जिले के मुख्य विकास अधिकारी से लिखित रुप में की ।
मगर चोर चोर मौसेरे भाई वाली कहावत चरितार्थ हो रही है प्रार्थना पत्र को बास्केट बाल कि तरह एक हाथ से दूसरे हाथ घुमाया जा रहा है आलम यह है कि गांव के सिक्रेट्ररी राजस्व की चोरी के प्रथम सूत्र धार बन गये है उनके उपर न मुख्य विकास अधिकारी का फरमान चल रहा है न ही जिलाधिकारी का ही ये लोग कोई तवज्जो देते है ।
हालत यह है कि ५०० रु० सी०एफ०एल० लाईट फर्जी बिल वाउचर पर ६४०० रु० की दिखाकर लाखो का घोटाला प्रत्यक्ष रुप से किया गया है वही हयूम पाईप की खरीद फर्र्जी बिल बाउचर छपवाकर ७४००० प्रति पीस की दस से खरीदारी कर राजस्व की डकैती डाली जा रही है ।
बिना वाल राईटिंग के पैसा फर्जी बिल लगाकर ड्रा कराया जा रहा है हैरत है कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी केवल आयोग बनाकर जांच ही करने मे लगे है इतना ही नही इसमे बैंक में भी धोखाधडी की जा रही है । इसी प्रकरण में खंड विकास अधिकारी दूबेपुर ने अपने शासकीय प्रात्राक २२६७ध्० लेख नरेगाध्०८-०९ दिनांक १६-१०-२००८ द्वारा प्रबंधक बडौदा पूर्वी ग्रा० बैंक अहिमाने में सुलतानपुर स्पन पाइप इंण्डस्ट्रीज के नाम से फर्जी खाता संचालन को से भुगतान न करने का पत्र लिखा है ।
सोचिये जरा रजिस्टर्ड फर्म जो कि उद्योग निदेशक कानुपर उ०प्र० द्वारा हयूम पाईप सप्लाई के लिये रजिस्टर्ड है और गुडवत्ता मार्का आई०एस०आई० का माल विभागो में देने की अधिकृत फर्म के नाम भी सिव्रहृेटरी प्रधान गैंग द्वारा बैकों में इसी फर्म के नाम फर्जी एकाउन्ट खोलवाकर सरेआम सरकारी राजस्व की डकैती डाली जा रही है मगर न तो डी०पी०आर०ओ० परवेज आलम ने आज तक कुछ किया न ही सी०डी०ओ० और खंड विकास अधिकारी ने ही घोटाले बाजो को जेल पहुंचाया गया केवल कोरी जांच की जा रही है ।
जनता ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जिले की इस घोटाले की जांच जनहित के कराने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी मेहनत से समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार तो बन गई है अब उसको काम करने के लिए कुछ समय दें। सरकार को चलाने में सहयेाग करें। श्री यादव पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा मुख्यमंत्री आपकी बात सुनेगें। मैं भी आपकी समस्याएं सुनूंगा। मेरा दफ्तर भी जनता और कार्यकर्ताओं के कागज लेकर मुख्यमंत्र.ी कार्यालय तक पहुॅचाने की व्यवस्था करेगा।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि जनता से जो भी वायदे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कमी नहीं रहेगी। अधिकारी अब जनता अपमान नहीं कर सकेगें। सरकार और जनता से सीधा संवाद कायम किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा सन् 2014 में लोकसभा की सभी सीटें जीत लेने का लक्ष्य बनाएं। जनता का विश्वास सरकार पर है। इसके कामकाज और कार्यकर्ताओं नेताओं के आचरण का बहुत असर पड़ेगा। विरोधी ताक लगाए बैठे हैं कि कैसे इस बहुमत की समाजवादी पार्टी सरकार को बदनाम करें। विरोधी तत्व झूठे प्रचार कर रहे है। हमें इस सबसे सावधान रहना है। विधान सभा चुनाव में सभी दल हमारे खिलाफ खडे़ थे पर जनता के प्यार और समर्थन से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है। इस सरकार को छह माह तक काम करने का मौका देना चाहिए। श्री यादव ने माना कि बसपा के कुशासन की वजह से प्रदेश में बिजली पानी की समस्या गम्भीर हो गई है। सरकार इससे में सुधार के लिए तत्पर है। शाहजहाॅपुर के रोजा में 1200 मेगावाट विद्युत उत्पादन के लिए समाजवादी पार्टी राज में संयंत्र लगा था। बसपा सरकार में एक मेगावाट विद्युत का उत्पादन नहीं हुआ। जनता मंहगाई और भ्रष्टाचार से कराह उठी। समाजवादी पार्टी सरकार ने जनहित में कई कदम उठाए है और प्रदेश के विकास के लिए वह तत्पर रहेगी। हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना होगा। मुलायम सिंह ने कहा कि किसानों और अल्पसंख्यकों के प्रति सरकार चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वायदे पूरे करेगी। किसानों का 50 हजार रूपए तक का कर्जा माफ किया जाएगा। किसानों को सहकारी संस्थाओं से 4 प्रतिशत व्याज दर पर कर्ज सुनिश्चित किया जाएगा। किसान की जमीन नीलाम नहीं होने दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि मुसलमानों की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए सच्चर और रंगनाथ आयेाग की प्रदेश में हो सकने वाली सिफािरशें कार्यान्वित की जाएगी उनको आरक्षण का लाभ देने के साथ कब्रिस्तानों की चहार दीवारी बनाई जाएगी। दरगाहों के संरक्षण के लिए स्पेशल पैकेज आवंटित किया जाएगा। मदरसों को मदद दी जाएगी। उर्दू को रोजी रोटी से जोड़कर उसके स्कूल खोले जाएगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश मंे अनधिकृत रूप से गठित अखिल भारतीय राष्ट्रीय अखिलेश यादव यूथ बिग्रेड (समाजवादी पार्टी) को अवैध घोषित करते हुये निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कहीं भी इस नाम का कोई संगठन गठित नही किया जाय। इस सम्बन्ध में सभी जिला/महानगर अध्यक्षों को निर्देशित भी कर दिया गया है।
प्रदेष अध्यक्ष अमित ंिसंह निवासी पी0एच0सी0-15 सिकन्दरपुर, जनपद बलिया को इस अनुशासनहीनता के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2012 by admin
यूनिनाॅर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के लगभग 70 लाख उपभेक्ताओं के लिए 21 एक्सप्रेस स्टोर्स एक ही दिन में खोले हैं। ये ब्रांडेड स्टोर सभी मौजूदा और भविष्य के ग्राहकों के लिए वन -स्टाप सर्विस सेन्टर के रूप में काम करेंगे। यह शुरुआत यूनिनाॅर की अपने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता की पुनसर््थापना है।
7 ब्रांड स्टोर लखनऊ, 7 ही कानपुर, 4 गोरखपुर क्षेत्र में तथा 3 वाराणसी जोन के इन स्टोर से यूनिनाॅर उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध के मुख्य नगरों मे अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा जिसके चलते यह वर्तमान और नये ग्राहकों की बेहतर सेवा कर सकेगा। इन स्टोर में ग्राहकों को संपूर्ण ब्रांड अनुभव प्राप्त होगा तथा वे कोई भी प्रोडक्ट जैसे सिम कार्ड या रिचार्ज कूपन यहां तक कि मोबाइल सेट तक खरीद सकेंगे। यह वन स्टाप टेलीकाॅम सेल्यूशन के रुप में छोटे तथा मध्यम आकार के शहरों के ग्राहकों के लिये काम करेगा।
इस मौके पर बोलते हुए सर्किल बिजनेस हेड उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध श्री राजीव सेठी ने कहा कि ’’हमें 21 एक्सप्रेस स्टोर की शुरुआत करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमारा सदैव यही प्रयास रहा है कि हम ग्राहक संतुष्टि के लिए काम करें। इन स्टोर की मदद से हमारी सेवायें ग्राहकों को और आसानी से मिल पायेंगी।’’
यूनिनाॅर की अब इस सर्किल में प्रभावी स्टोर श्रंखला है तथा यूनिनाॅर उत्तर प्रदेश ;पूर्वद्ध में 200 और स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। यह स्टोर ग्राहकों को यूनिनाॅर की सेवाओं का संपूर्ण ब्रांड अनुभव दिलाएंगे।
यूनिनाॅर के बारे में
यूनिनाॅर का स्वामित्व विश्व के छठे सबसे बड़े मोबाइल सेवा प्रदाता नार्वे के टेलीनाॅर ग्रुप और भारत की दूसरी सबसे बड़ी बहुआयामी रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के पास है। फिलहाल टेलीनाॅर ग्रुप ने इस संयुक्त उपक्रम में 6135.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह कम्पनी में उसकी हिस्सेदारी 67ण्25ः हो गयी है।
कंपनी के पास भारत के सभी 22 सर्किल में मोबाइल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यूएएस लाइसेंस है। इसे इन 22 में से 21 सर्किलों में अपनी सेवाएं देने के लिए स्पैक्ट्रम भी आबंटित किया जा चुका है। भारत भर में इस समय यूनीनाॅर की सेवाएं उत्तर प्रदेश (पश्चिम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार, उड़ीसा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र और गुजरात के तेरह सर्किलों में उपलब्ध हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2012 by admin
हरदोई जनपद में लोकवाणी के माध्यम से जन शिकायतों का सिलसिला 26जनवरी 2005 को प्रारम्भ किया गया था तत्कालीन डीएम के प्रयास से 19विकास खण्डों में 26केन्द्रों पर यह सुनवायी प्रारम्भ की गयी थी प्रारम्भ में यह काफी लोकप्रिय भी हुई जनशिकायतों का एक सुलभ माध्यम जनता को मिला प्रशासन ने समस्याओं के निपटारे में तेजी भी दिखाई जनता का मनोबल कुछ ऊँचा हुआ फिर धीरे-धीरे यह व्यवस्था की भेंट चढ़कर मात्र एक खानापूरी होने लगी जैसा कि सरकारी योजनाओं का हश्र लालफीताशाही व्यवस्था मंे होता है। इन सात सालों में 2.71लाख शिकायतें इन केन्द्रों पर आयी जिसमें 7500शिकायतें गत वर्ष में आयी थीं अन्दाजा लगाना कठिन नहीं होगा निस्तारण कार्य में कितनी प्रगति हुई गत वर्ष में यह व्यवस्था सितम्बर मास से समाप्त करके राजस्व परिषद से व्यापक रूप में इसे जोड़ा गया पहले इसका निपटारा जिला स्तर पर ही होता था तब तक तो सबकुछ ठीकठाक अब नई व्यवस्था में मुख्य सचिव द्वारा किसी भी विभाग या जिले के किसी भी अधिकारी को नामित करके समीक्षा करवा सकता है केन्द्र पर शिकायत का निस्तारण 10दिन के लिए रखा गया विभाग अपनी आख्या जिलाधिकारी के माध्यम से एन0टी0सी0 को भेजेगा जहाँ पर जानकारी लोड की जायेगी हरदोई जनपद में लम्बित शिकायतों का ब्यौरा इस प्रकार से है। बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय-750, एस0एच0ओ0 बिलग्राम-304, समाज कल्याण विभाग-455, एस0एच0अेा0अतरौली थाना-161, एसडीएम सदर-170, एसडीएम शाहाबाद-159, बिलग्राम-219, पी0डी0डी0आर0डी0ए0-177, कोतवाली देहात 105 बिलग्राम एसडीएम 142, सण्डीला तहसील-138, एस0एच0ओ0शाहाबाद-136, जलनिगम अभियन्ता कार्यालय-116, जिला समन्वयक एजीबी-128, के बाबत जिलाधिकारी अजय शुक्ला ने लम्बित शिकायतों का ब्यौरा इस बार मंगवा लिया है और निर्देश देने का तत्काल आश्वासन भी दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मध्य कमान के जनरल आफीसर कमाडिंग इन चीफ लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिल कुमार चेत ने 10 अप्रैल, 2012 को 5, कालिदास मार्ग पर मुलाकात की।
Posted on 10 April 2012 by admin
कंाग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी लाते हुए आज प्रदेश की सभी जिला/शहर कंाग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों एवं जिलों में भेजे गये पर्यवेक्षकों की एक बैठक प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय, लखनऊ में सम्पन्न हुई। जिसमें कुल मिलाकर 175 जिला/शहर अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि बैठक में बैठक में तय किया गया कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी निकाय चुनाव पूरी गंभीरता के साथ एवं सिम्बल पर लड़ेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि कंाग्रेस के सांसदों एवं विधायकों के उनके क्षेत्रों के प्रत्याशियों के चयन में उनके सुझावों को महत्ता दी जायेगी। इस परिप्रेक्ष्य में विगत 06अप्रैल को नई दिल्ली में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश के सांसदों एवं विधायकों की एक बैठक भी हो चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया कि नगर पंचायत एवं छोटी नगर पालिका परिषद के लिए चेयरमैन के प्रत्याशियों का चयन जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, स्थानीय विधायक एवं पर्यवेक्षक वरिष्ठ कंाग्रेसजनों से विचार-विमर्श करने के उपरान्त करेंगे। नगर निगम के महापौर एवं बड़ी नगर पालिका परिषद के लिए चेयरमैन हेतु प्रत्याशियों का चयन पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा किया जायेगा।
बैठक में एक अहम प्रस्ताव पास करके कंाग्रेस हाईकमान के पास भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि जिस तरह से श्री राहुल गांधी जी विधानसभा चुनाव के हारे एवं जीते हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं उसी तरह से जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भी एक समीक्षा बैठक करें, जिससे संगठन द्वारा हार के कारणों पर प्रकाश डाला जा सके। यह भी अनुरोध किया गया कि श्री ए.के. एण्टोनी के नेतृत्व में बनी कमेटी कंाग्रेस के जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करके चुनाव परिणामों की समीक्षा करे, जिससे आगामी 2014 के लिए विजय अभियान का रोड मैप तैयार किया जा सके।
आज की बैठक में पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व सांसद श्री सईदुज्जमा, पूर्व सांसद श्री सुरेन्द्र गोयल, श्री एस.सी. माहेश्वरी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री सुभाष त्रिपाठी, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित प्रदेश भर से आये जिला/शहर कंाग्रेस अध्यक्षों के साथ ही प्रदेश कंाग्रेस द्वारा जिलावार नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक एवं कई वरिष्ठ कंाग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 April 2012 by admin
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं कैण्ट से विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी पूरे तन-मन के साथ आम जनता के हितों के लिए जुट गयी हैं। इसी क्रम में कई वर्षों से आम जनता की मांग को लेकर आज कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कृष्णानगर थाने के सामने, कानपुर रोड के बीचों-बीच बने डिवाइडर को आज प्रातः नेशनल हाईवे के कर्मचारियों द्वारा हटाकर कृष्णानगर, मानसनगर, विजय नगर, सिन्धुनगर, सुनहरा गांव इत्यादि को दाहिने मोड़ का रास्ता उपलब्ध कराया गया। इस जनहित के निर्णय पर डाॅ0 जोशी ने केन्द्र सरकार के भूतल परिवहन राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद लखनऊ में आम आदमी की किसी भी समस्या के निराकरण के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगीं। उन्होने कहा कि जनहित के मुद्दों पर वह आवश्यकता पड़ने पर केन्द्र या प्रदेश सरकार से हरसंभव मदद लेकर जनकल्याण हेतु प्रयास करेंगीं।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इसके पूर्व भी डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी के प्रयासों से केन्द्रीय परिवहन राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद के निर्देशानुसार अवध हांिस्पटल से लेकर चारबाग तक की सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है जो कि शीघ्र ही पूरा हो जायेगा। इसके अलावा डाॅ0 जोशी ने अपने अथक प्रयासों से रेल राज्यमंत्री श्री के.एच. मुनियप्पा के निर्देश पर पुराना किला, सदर रेलवे फाटक पर अण्डर पास के निर्माण हेतु धनराशि आ चुकी है, बरसात के बाद कार्य भी शुरू हो जायेगा।
श्री मदान ने बताया कि उपरोक्त डिवाइडर हटाये जाने के मौके पर प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र मदान, शहर कांग्रेस के कार्य0 अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ल, वार्ड अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया, सभासद श्री रामस्वरूप वर्मा, श्री सोनू गांधी, श्रीमती प्रमिला अरोड़ा, श्री ज्ञानेन्द्र तिवारी, श्री सक्सेना, श्री राजेश सिंह, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री भूपेन्द्र सिंह पिन्दा, श्री कलसी, श्री अजीम सिद्दीकी, श्री राजशेखर सिंह, श्रीमती सुमन उपाध्याय सहित सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 April 2012 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि जनता से सीधे सम्वाद के क्रम में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता और जन प्रतिनिधियों दोनेां से मिले,उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आज विधायकों, साॅसदों से मंगलवार को मिलने का कार्यक्रम तय किया था लेकिन जब जनता भी उनके आवास पर पहुॅच गई तो उन्होने उसको भी निराश नहीं किया।
मुख्यमंत्री से मिलने आए बड़ी संख्या में विधायकों, साॅसदों को आज एक अलग ही अनुभव हुआ। पांच साल वे अपनी मुख्यमंत्री से भी मिलने को तरसते रहे थे। कालिदास मार्ग पर जाना भी प्रतिबंधित था। आज कहीं कोई बंदिश, दहशत या पाबंदी नहीं थी। जन प्रतिनिधियों की इस भीड़ में सभी दलों के विधायक थे। मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक सबकी बातें सुनी, उनके आवेदन लिए और त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री से आज उलेमाए इकराम भी मिले और उन्हें बधाई दी। हजरत मु्फ्ती रईस अशरफ, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जदीद ने श्री अखिलेश यादव को दुआएं दी और उम्मीद जताई कि उनकी लीडरशिप में प्रदेश खुशहाली और अमन चैन के रास्ते पर चलेगा। आल इंडिया तन्जीम-ए-अहले सुन्नत के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना मु्फ्ती अब्दुल कयूम साहब के साथ मौलाना कारी गुल नबी साहब, नायब सदर, मौलाना मुजफ्फर हुसैन, सेक्रेटरी, मौलाना हिलाल फारूकी शहर काजी, इमदाद हुसैन सदर मजलिसे इत्तेहादुल मदारिस के अलावा चैधरी अनस मोहम्मद, वकालत हुसैन, नूर हसन भाटी ने मुलाकात कर अल्पसंख्यकों के लिए किए गए चुनावी वायदों की पूर्ति की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। मुख्यमंत्री से मिलकर इमामों उलेमाओं ने मदरसों की मदद की मांग उठाई और उन्होने नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव का शुक्रिया अदा किया कि वे हर मौके पर मुस्लिम समाज के साथ सुख दुःख में खड़े रहते है। समाजवादी पार्टी मुस्लिमों को रोजी रोटी के साथ सम्मान देने में हमेशा आगे रही है। सीनियर बेसिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति के संयोजक श्री राम प्रसाद कुशवाहा के साथ विनोद सिंह भदौरिया, महेश शाक्य, दौलतराम मौर्य, सुशील कटियार तथा परमानन्द केवट ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। किसान संघर्ष समिति एन0एच0 58 मेरठ परिक्षेत्र के अध्यक्ष चै0 राजपाल सिंह, कुलदीप उज्जवल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जिलाधिकारी मेरठ के यहां लम्बित आरबीटेªशन का मुआवजा अतिशीघ्र किसानों में बंटवाने की मांग की। मुख्यमंत्री आवास पर जब जनता की भीड़ भी आ गई तो उन्होने अपनी व्यस्तता के बावजूद सभी की समस्याएं सुनी। जहां मांगेराम और वरूण सांगवान मेरठ में सड़क और विकास की बात करने आए थे वहीं एक दंडी स्वामी ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। वाराणसी की किरन यादव, टीचर सविता सिंह और अलीगढ़ के ओमप्रकाश, प्रबुद्व नगर के राकेश कुमार गोयल, नवाबगंज बरेली के रामदास मिश्र ने इलाज के लिए सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री से मुजफ्फरनगर के लियाकत अली और हाजी शमसाद, सम्भल के फिरोज खाॅ, चुनार मिर्जापुर के आशाराम यादव के अलावा पूर्व विधायक स्याद अली ने भी मिलकर अपनी समस्याएं बताई। मुख्यमंत्री जी ने उनपर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि गेहूं खरीद किसी भी दशा में बिचैलियों के माध्यम से न की जाए, बल्कि सीधे किसानों से खरीद करते हुए उन्हें अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैंै कि सभी क्रय एजेन्सियां निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक सीमित न रहते हुए अधिक से अधिक गेहूं खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करें और प्रदेश में कही भी किसी प्रकार की डिसट्रेस सेल (Distress Sale) नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री आज अपने सरकारी आवास पर गेहूं खरीद की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में खाद्य एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री बलविन्दर कुमार, प्रमुख सचिव वित्त सुश्री वृन्दा स्वरूप, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री माजिद अली, प्रमुख सचिव कृषि श्री राजीव कपूर, खाद्य आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अखिलेश यादव ने समीक्षा बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में भण्डारण क्षमता की कमी को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि गेहूं खरीद से सम्बन्धित सभी विभाग तथा एजेन्सियां पर्याप्त भण्डारण क्षमता आवश्यकतानुसार अस्थायी तौर पर सृजित करें। इसके अलावा स्थानीय मण्डी यार्ड, चीनी मिल, राइस मिल, हवाई पट्टी आदि में उपयोगिता के आधार पर भण्डारण क्षमता चिन्हित करते हुए गेहूं भण्डारित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि भारतीय खाद्य निगम से प्रतिपूर्ति की प्रतीक्षा किए बिना राज्य सरकार की क्रय एजेन्सियों द्वारा अपने स्तर से पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान तुरन्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य समय से सुनिश्चित कराने के लिए क्रय एजेन्सियों को आवश्यकतानुसार एक हजार करोड़ रूपये की अग्रिम धनराशि खाद्य एवं रसद विभाग वित्त विभाग के परामर्श से उपलब्ध कराने सम्बन्धी प्रस्ताव पर यथाशीघ्र कार्यवाही की जाए।
मुख्य सचिव को प्रत्येक 15 दिन में गेहंू खरीद की समीक्षा स्वयं करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सम्बन्धित विभागों/एजेन्सियों के बीच समन्वय स्थापित कर गेहूं खरीद में आने वाली कठिनाइयों का तत्परता से निराकरण कराएं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मुख्य सचिव की ओर से अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, भारतीय खाद्य निगम को पत्र भेजकर अनुरोध किया जाए कि गेहूं खरीद के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी क्रय एजेन्सियों को निर्धारित समय के अन्दर भारतीय खाद्य निगम द्वारा पर्याप्त धनराशि उपलब्ध हो जाए।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि गेहूं खरीद के लिए सभी जिलाधिकारियों/मण्डलायुक्तों को नोडल अधिकारी बनायें तथा इन अधिकारियों को यह निर्देश भी जारी करें कि कहीं भी गेहूं खरीद में किसी भी विभाग अथवा एजेन्सी द्वारा किसी तरह की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। जो भी समस्याएं स्थानीय स्तर पर गेहूं खरीद के मामले में आती हैं उनका प्रभावी ढंग से तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करायें।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान वर्ष में कुल 42 लाख मी0टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 09 विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग 4656 क्रय केन्द्र क्रियाशील किए जा चुके हैं। चूंकि इस वर्ष बम्पर फसल होने की सम्भावना है, इसलिए गेहूं खरीद पिछले वर्ष की 34.51 लाख मी0टन के सापेक्ष 42 से 45 लाख मी0टन तक पहुंच सकती है।
अधिकारियों ने बैठक में यह भी बताया कि गत 01 अप्रैल, 2012 से अब तक 3600 मी0टन गेहूं खरीद की जा चुकी है। साथ ही सभी क्रय एजेन्सियों द्वारा अपने केन्द्रों पर पर्याप्त धनराशि गेहूं खरीद के लिए उपलब्ध करा दी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com