Categorized | लखनऊ.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता और जन प्रतिनिधियों दोनेां से मिले

Posted on 10 April 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि जनता से सीधे सम्वाद के क्रम में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता और जन प्रतिनिधियों दोनेां से मिले,उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आज विधायकों, साॅसदों से मंगलवार को मिलने का कार्यक्रम तय किया था लेकिन जब जनता भी उनके आवास पर पहुॅच गई तो उन्होने उसको भी निराश नहीं किया।
मुख्यमंत्री से मिलने आए बड़ी संख्या में विधायकों, साॅसदों को आज एक अलग ही अनुभव हुआ। पांच साल वे अपनी मुख्यमंत्री से भी मिलने को तरसते रहे थे। कालिदास मार्ग पर जाना भी प्रतिबंधित था। आज कहीं कोई बंदिश, दहशत या पाबंदी नहीं थी। जन प्रतिनिधियों की इस भीड़ में सभी दलों के विधायक थे। मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक सबकी बातें सुनी, उनके आवेदन लिए और त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री से आज उलेमाए इकराम भी मिले और उन्हें बधाई दी। हजरत मु्फ्ती रईस अशरफ, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जदीद ने श्री अखिलेश यादव को दुआएं दी और उम्मीद जताई कि उनकी लीडरशिप में प्रदेश खुशहाली और अमन चैन के रास्ते पर चलेगा। आल इंडिया तन्जीम-ए-अहले सुन्नत के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना मु्फ्ती अब्दुल कयूम साहब के साथ मौलाना कारी गुल नबी साहब, नायब सदर, मौलाना मुजफ्फर हुसैन, सेक्रेटरी, मौलाना हिलाल फारूकी शहर काजी, इमदाद हुसैन सदर मजलिसे इत्तेहादुल मदारिस के अलावा चैधरी अनस मोहम्मद, वकालत हुसैन, नूर हसन भाटी ने मुलाकात कर अल्पसंख्यकों के लिए किए गए चुनावी वायदों की पूर्ति की दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। मुख्यमंत्री से मिलकर इमामों उलेमाओं ने मदरसों की मदद की मांग उठाई और उन्होने नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव का शुक्रिया अदा किया कि वे हर मौके पर मुस्लिम समाज के  साथ सुख दुःख में खड़े रहते है। समाजवादी पार्टी मुस्लिमों को रोजी रोटी के साथ सम्मान देने में हमेशा आगे रही है। सीनियर बेसिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति के संयोजक श्री राम प्रसाद कुशवाहा के साथ विनोद सिंह भदौरिया, महेश शाक्य, दौलतराम मौर्य, सुशील कटियार तथा परमानन्द केवट ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। किसान संघर्ष समिति एन0एच0 58 मेरठ परिक्षेत्र के अध्यक्ष चै0 राजपाल सिंह, कुलदीप उज्जवल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जिलाधिकारी मेरठ के यहां लम्बित आरबीटेªशन का मुआवजा अतिशीघ्र किसानों में बंटवाने की मांग की। मुख्यमंत्री आवास पर जब जनता की भीड़ भी आ गई तो उन्होने अपनी व्यस्तता के बावजूद सभी की समस्याएं सुनी। जहां मांगेराम और वरूण सांगवान मेरठ में सड़क और विकास की बात करने आए थे वहीं एक दंडी स्वामी ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। वाराणसी की किरन यादव, टीचर सविता सिंह  और अलीगढ़ के ओमप्रकाश, प्रबुद्व नगर के राकेश कुमार गोयल, नवाबगंज बरेली के रामदास मिश्र ने इलाज के लिए सहायता  की मांग की। मुख्यमंत्री से मुजफ्फरनगर के लियाकत अली और हाजी शमसाद, सम्भल के फिरोज खाॅ, चुनार मिर्जापुर के आशाराम यादव के अलावा पूर्व विधायक स्याद अली ने भी मिलकर अपनी समस्याएं बताई। मुख्यमंत्री जी ने उनपर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in