कंाग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी लाते हुए आज प्रदेश की सभी जिला/शहर कंाग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों एवं जिलों में भेजे गये पर्यवेक्षकों की एक बैठक प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय, लखनऊ में सम्पन्न हुई। जिसमें कुल मिलाकर 175 जिला/शहर अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि बैठक में बैठक में तय किया गया कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी निकाय चुनाव पूरी गंभीरता के साथ एवं सिम्बल पर लड़ेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि कंाग्रेस के सांसदों एवं विधायकों के उनके क्षेत्रों के प्रत्याशियों के चयन में उनके सुझावों को महत्ता दी जायेगी। इस परिप्रेक्ष्य में विगत 06अप्रैल को नई दिल्ली में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश के सांसदों एवं विधायकों की एक बैठक भी हो चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में यह भी तय किया गया कि नगर पंचायत एवं छोटी नगर पालिका परिषद के लिए चेयरमैन के प्रत्याशियों का चयन जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, स्थानीय विधायक एवं पर्यवेक्षक वरिष्ठ कंाग्रेसजनों से विचार-विमर्श करने के उपरान्त करेंगे। नगर निगम के महापौर एवं बड़ी नगर पालिका परिषद के लिए चेयरमैन हेतु प्रत्याशियों का चयन पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा किया जायेगा।
बैठक में एक अहम प्रस्ताव पास करके कंाग्रेस हाईकमान के पास भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि जिस तरह से श्री राहुल गांधी जी विधानसभा चुनाव के हारे एवं जीते हुए प्रत्याशियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं उसी तरह से जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भी एक समीक्षा बैठक करें, जिससे संगठन द्वारा हार के कारणों पर प्रकाश डाला जा सके। यह भी अनुरोध किया गया कि श्री ए.के. एण्टोनी के नेतृत्व में बनी कमेटी कंाग्रेस के जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करके चुनाव परिणामों की समीक्षा करे, जिससे आगामी 2014 के लिए विजय अभियान का रोड मैप तैयार किया जा सके।
आज की बैठक में पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व सांसद श्री सईदुज्जमा, पूर्व सांसद श्री सुरेन्द्र गोयल, श्री एस.सी. माहेश्वरी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री सुभाष त्रिपाठी, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित प्रदेश भर से आये जिला/शहर कंाग्रेस अध्यक्षों के साथ ही प्रदेश कंाग्रेस द्वारा जिलावार नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक एवं कई वरिष्ठ कंाग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com