Posted on 15 April 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी से मेरठ के विधायक रहे लक्ष्मीकांत बाजपेयी को भाजपा का प्रदेश संयोजक अध्यक्ष एवं डा० महेन्द्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा को विधान परिषद सदस्य बनाये जाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ से विधायक एवं मंत्री रहे लक्ष्मीकांत बाजपेयी को भारतीय जनता पार्टी ने जहां एक ओर प्रदेश संयोजक अध्यक्ष बनाया है वही दूसरी ओर डा० महेन्द्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष को भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद सदस्य बनाया है जिस पर जनपद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
भारतीय जनता पार्टी जिला चुनाव संयोजक शिवाकांत मिश्र ने कहा कि श्री बाजपेयी भाजपा के पुराने और कर्मठ नेता है इनके अध्यक्ष बनाये जाने से भाजपा मे नई शाक्ति का संचार होगा और पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी । बधाई देने वालो में प्रवीन अग्रवाल, शशीकांत पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, महिमा शंकर द्विवेदी, संतोष सिंह राजन चैधरी आदि लोग शामिल है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति
श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस
अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे विभिन्न विकास
कार्यक्रमों की राष्ट्रपति को जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री यादव की राष्ट्रपति से यह पहली शिष्टाचार
मुलाकात है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री श्री
राकेश गर्ग, स्थानिक आयुक्त श्रीमती स्तुति कक्कड़ तथा विशेष सचिव मुख्यमंत्री
श्री जुहेर बिन सगीर उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 15 April 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा0
लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर को उनके 121वें जन्म
दिवस पर श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने
न केवल दलितों एवं अस्पृृश्यों को सम्मान एवं अधिकार दिलाया बल्कि सभी वर्ग के
लोगों में नवचेतना का सृजन किया था। संपूर्ण समाज का दृष्टि परिवर्तन उनके
महान कृतित्व का अतुलनीय उदाहरण है। संपूर्ण राष्ट्र इसीलिए उन्हें नमन करता
है।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेई ने उदाहरण देकर कहा कि यह डा0 अम्बेडकर ही थे
जिन्होंने विदेशी धारणा एवं षडयंत्र के विरूद्ध कहा था कि भारत के आर्य ही
भारत के मूल निवासी थे। भारत का संवैधानिक स्वरूप उनकी उदार सोच और
राष्ट्रवादी भावना का परिणाम है। डा0 अम्बेडकर मानते थे कि संविधान की इकाई
ग्राम या ग्राम पंचायत नहीं अपितु व्यक्ति है। डा0 अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के
अंदर सक्षम संविधान के प्रबल पैरोकार थे।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेई ने उनको नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब की जीवन
यात्रा एक महान् संवैधानिक योद्धा की यात्रा है जो अपने अडिग अविचलित कदम रखते
हुए निरन्तर गतिमान दिखती है। उनकी दृष्टि में भारत एक नैसर्गिक राष्ट्र है
जिसके कण-कण में राष्ट्रवाद की भावना ने अपनी जगह बनाई हुई है। अखंड भारत की
सोच के वे पोषक थे। डा0 बाजपेई ने कई अन्य प्रसंगों को उदाहरण देकर कहा कि यह
राष्ट्र उस महान् राष्ट्रवादी संवैधानिक संरक्षक का ऋणी रहेगा। भारतीय जनता
पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करता है।
Posted on 15 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह से नई दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार औपचारिक भंेट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास योजनाओें के तहत विशेष आर्थिक सहयोग प्रदान करने तथा केन्द्र स्तर पर लम्बित विभिन्न परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृत किये जाने का अनुरोध किया। इसी के साथ उन्होंने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, तथा समाज कल्याण सेक्टर की योजनाओं व प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाओं में पर्याप्त धनराशि आवंटित करने की मांग भी की। उन्होंने वर्ष 2013 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले के लिए केन्द्रांश में बढ़ोत्तरी का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास की गाड़ी को पुनः पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री से राज्य सरकार की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के उत्थान तथा कृषि सेक्टर के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने तथा किसानों व मजदूरों की खुशहाली के लिए उनकी सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने मांग के अनुरूप विद्युत उपलब्धता की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में पीक आवर में लगभग 2000 मेगावाट विद्युत की कमी है। उन्होंने कहा कि कोयले की कमी के कारण निजी क्षेत्र की परियोजनाओं में क्षमता के अनुरूप उत्पादन नहीं हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कई अवसरों पर ग्रिड से अतिरिक्त बिजली लेनी पड़ती है। कोल इण्डिया लिमिटेड द्वारा परियोजनाओं को वांछित मात्रा में कोयले की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने रोजा तापीय परियोजना के लिये 2.10 लाख टन तथा अनपरा ‘‘सी’’ परियोजना के लिये 2.80 लाख टन अतिरिक्त कोयला आपूर्ति का अनुरोध करते हुए कहा कि यदि निजी निवेशकर्ताओं को समय से समुचित मात्रा में कोयला नहीं मिलेगा तो भविष्य में निजी निवेशकर्ताओं को राज्य में ऊर्जा उत्पादन के लिये आकृष्ट करने में कठिनाई होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की विद्युत उत्पादन, वितरण तथा पारेषण की परियोजनाओं हेतु विश्व बैंक के क्लीन टेक्नालाॅजी फन्ड से पांच हजार करोड़ रूपये तक की धनराशि स्वीकृत कराने हेतु सम्बन्धित मंत्रालय को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश देने का अनुरोध किया। उन्होंने दादरी तापीय परियोजना से प्रदेश को निर्धारित फार्मूले के अनुसार बिजली आवंटित करने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री से इस प्रकरण में विद्युत मंत्रालय को आवश्यक निर्देश देने की मांग की। श्री यादव ने बी0एच0ई0एल0 द्वारा हरदुआगंज तथा पारीछा विस्तार एवं अनपरा डी तापीय परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बी0एच0ई0एल0 द्वारा लगातार कार्य पूर्ण करने की तिथि बढ़ाई जा रही है। इन परियोजनाओं के समय से पूरा न होने के कारण जहां प्रदेश को अपेक्षित बिजली नहीं मिल पा रही है वहीं ब्याज के रूप में बहुत बड़ी धनराशि का अनावश्यक भुगतान करना पड़ रहा है। उन्होंने इन परियोजनाओं को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए प्रभावी कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है। राज्य की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए श्री यादव ने कहा कि केन्द्रीय मार्ग निधि के अन्तर्गत धन का आवंटन राज्य में ईधन की खपत तथा जनसंख्या के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला मुख्यालयों को चार लेन की सड़कों से जोड़ने के लिए 11800 करोड़ रूपये की आवश्यकता बताते हुए प्रतिवर्ष 2500 करोड़ रूपये केन्द्रीय मार्ग निधि के तहत विशेष पैकेज के रूप स्वीकृत करने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार इन्टर स्टेट कनेक्टिविटी योजनान्तर्गत उत्तराखण्ड तथा मध्य प्रदेश की सीमा पर उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली 500 किमी की सड़कों के उच्चीकरण हेतु एक हजार करोड़ रूपये का विशेष पैकेज स्वीकृत करने का आग्रह किया है। उन्होंने 25 रेल उपरिगामी सेतुओं के निर्माण की परियोजनाओं के लिए 550 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन में अनुभव की जा रही व्यवहारिक कठिनाइयों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए प्रदेश में भारी यातायात के चलते क्षतिग्रस्त 12000 किलोमीटर सड़कों के अपग्रेडेशन का कार्य स्वीकृत करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जून, 2011 में 9082 किलोमीटर लम्बी सड़कों के अपग्रेडेशन हेतु 4028.80 करोड़ रूपए लागत की परियोजना भारत सरकार को भेजी गयी थी, जिसे स्वीकृत न करते हुए प्रदेश सरकार को लौटा दिया गया था। उन्होंने राज्य सरकार के इन प्रस्तावों की स्वीकृति पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल पूर्वान्ह 14 अप्रैल, 2012 को प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह से नई दिल्ली में भेंट करेंगे।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विकास से जुड़े तमाम पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में उठाये गये कदमों तथा अपनी सरकार की प्राथमिकताओं से भी अवगत करायेंगे।
मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से भेंट के उपरान्त महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से भी शिष्टाचारिक भेंट करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2012 by admin
अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद मुख्यमंत्री ने सदन को सम्बोधित किया
विधानसभा अध्यक्ष के रूप में श्री माता प्रसाद पाण्डेय का निर्वाचन आज यहां सर्वसम्मति से हुआ। सदन के नेता एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने श्री पाण्डेय के चयनोपरान्त उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे सदन को श्री पाण्डेय के दूसरी बार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर अत्यन्त प्रसन्नता है। विधान सभा अध्यक्ष के चयन की कार्रवाई प्रोटेम स्पीकर श्री श्यामदेव राय चैधरी (दादा) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 13 अप्रैल, 2012 को विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के उपरान्त सदन में अपने विचार व्यक्त करते हुए।
उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा नेता प्रतिपक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य 13 अप्रैल, 2012 को विधानसभा मण्डप में नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय को अध्यक्ष के आसन पर आसीन कराने के लिए ले जाते हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष का पद अत्यन्त महत्वपूर्ण है, और इस पद को कई महान लोग पहले भी सुशोभित कर चुके हैं। इन लोगों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की राजनीति में भी अपना योगदान दिया है। श्री पाण्डेय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 1980 से सक्रिय राजनीति में हैं और छात्र आंदोलन में आगे रहे हैं। उन्हें कई बार अपने सिद्धान्तों की रक्षा के लिए जेल भी जाना पड़ा है। श्री पाण्डेय हमेशा गरीबों, किसानों, मजदूरों से जुड़े रहे और उनकी समस्याओं को उन्होंने अच्छी तरह जाना-समझा है।
श्री यादव ने आशा व्यक्त की कि सदन को श्री पाण्डेय का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरा सदन श्री पाण्डेय का सम्मान करता है और सदन में श्री पाण्डेय को सभी का सबका सहयोग मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री ने सदन के संचालन में सत्ता पक्ष के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विपक्ष के नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा के श्री हुकुम सिंह, कांग्रेस के श्री प्रमोद तिवारी, लोकदल के श्री वीर सिंह सहित अन्य दलीय नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सदन चलाने के लिए अपनी-अपनी पार्टी की तरफ से पूरा सहयोग एवं समर्थन देने का आश्वासन दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2012 by admin
प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को राज्य सरकार ने आपराधिक श्रेणी का नहीं माना
उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत 24 किसानों पर दर्ज आपराधिक मुकदमे वापस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार का मत है कि अगस्त, 2010 में मथुरा जनपद के टप्पल जिकरपुर गांव में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कुछ निर्दाेष किसानों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर लिए गए थे। जांच के दौरान पाया गया कि जिला प्रशासन ने किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए थे।
सरकार ने जांच के दौरान यह भी पाया कि अपने हितों की रक्षा के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानोें पर बल का भी प्रयोग किया गया। बाद में किसानों पर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज करा दिए। जांच में पाया गया कि किसानांे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने में नागरिक हितों का उल्लंघन किया गया और अभियुक्तों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। यह प्रकरण न्यायिक दण्डाधिकारी मथुरा के यहां विचाराधीन है। शासन स्तर पर हुई जांच में पाया गया कि जनपद अलीगढ़ के टप्पल में हुए आंदोलन में हुई हिंसक घटनाएं आपराधिक हिंसा की श्रेणी में नहीं आती हैं।
इस घटना में जिन 24 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनके खिलाफ सभी गवाह, वादी व विवेचक सरकारी हैं अर्थात हितबद्ध की श्रेणी में आते हैं। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि किसानों के खिलाफ यह मुकदमे एकपक्षीय हैं। सरकार ने पाया कि यह आंदोलन किसान अपने हितों की रक्षा के लिए कर रहे थे। सरकार ने सम्यक विचारोपरांत इन किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का आदेश निर्गत कर दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पुलिस महानिदेशक के प्रस्ताव को दृष्टिगत रखते हुए, कानपुर नगर के कु0 साक्षी के प्रकरण में पुलिस उपाधीक्षक, जनपद प्रतापगढ़ श्री अमरजीत सिंह शाही को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करने एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संस्थित करने के आदेश दिये हैं।
ज्ञातव्य है कि इस प्रकरण की जांच में पाया गया कि पुलिस उपाधीक्षक श्री शाही द्वारा प्रदर्शित आचरण, अपराध एवं दुराचरण की श्रेणी में आता है। इसके अलावा इनका यह कृत्य सरकारी सेवक आचरण नियमावली-1956 के प्राविधानों के प्रतिकूल तथा राजपत्रित अधिकारी के पद की गरिमा के अनुकूल भी नहीं है। पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा श्री शाही के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर नगर को निर्देशित कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।
आज यहां जारी बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने आजीवन दलितों, उपेक्षितों, शोषितों, अल्पसंख्यकों तथा पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। समाज में व्याप्त गैर बराबरी की भावना दूर करने तथा सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संविधान में अनेक प्राविधान किये। डाॅ0 अम्बेडकर का मानना था कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करके ही एक आदर्श समाज की स्थापना सम्भव है।
श्री यादव ने कहा कि महापुरूषों का चिंतन, विचारधारा तथा सन्देश समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी होता हैंैं। उन्होंने कहा कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 April 2012 by admin
अन्ततः लेसा ने माना हाई वोल्टेज प्रकरण पर जाॅंच का अधिकार विद्युत सुरक्षा निदेषालय का
हाई वोल्टेज प्रकरण पर मुख्य अभियन्ता लेसा ने कठोर कदम उठाया
किसी भी स्तर पर षिथिलता बरतने पर होगी कठोर कार्यवाही
उपभोक्ता परिशद ने कहा हाई वोल्टेज प्रकरण पर हर हाल में मिलेगा मुआवजा
उ0 प्र0 राज्य विद्युत उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष व विष्व ऊर्जा कौंसिल के स्थायी सदस्य अवधेष कुमार वर्मा ने आज हाई वोल्टेज प्रकरण राजाजीपुरम, इन्द्रानगर, सीतापुर रोड भरत नगर के सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता लेसा से वार्ता करने के उपरान्त उन्हें एक पत्र सौंपा और लेसा में आए दिन हो रहे हाई वोल्टेज प्रकरण की विद्युत सुरक्षा निदेषालय से निश्पक्ष जाॅंच करा कर पीडि़त उपभोक्ताओं को मुआवजा दिलाये जाने की माॅंग की। पत्र के साथ नियामक आयोग सहित विद्युत सुरक्षा निदेषालय द्वारा पूर्व में जारी आदेष की छाया प्रति भी दी गई। मुख्य अभियन्ता लेसा श्री षक्ति सिंह द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अपने अधीनस्थ समस्त लेसा के अधीक्षण अभियन्ताओं/अधिषासी अभियन्ताओं एवं उपखण्ड अधिकारियों को लिखित निर्देष दिये गये कि हाई वोल्टेज से हो रही विद्युत दुर्घटनाओं की जाॅंच विद्युत सुरक्षा निदेषालय से अवष्य कराई जाय, व जाॅंच में निश्कर्श के आधार पर कार्यवाही की जाय। किसी भी स्तर पर षिथिलता पाये जाने पर उसका दायित्व सम्बन्धित अधिकारी का होगा और उनके विरूद्ध हाई वोल्टेज से हुई उपभोक्ताओं की क्षति की क्षतिपूर्ति की भरपाई भी की जायेगी और दोशियों के विरूद्ध कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। मुख्य अभियन्ता लेसा द्वारा इन्द्रानगर में हाई वोल्टेज की षिकायत मिलने पर उपभोक्ताओं को बिजली चोरी में फसाने की धमकी को भी गम्भीरता से लिया गया और निकट भविश्य में ऐसी घटना न घटित होने के आदेष भी दिये गये हैं।
उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष अवधेष कुमार वर्मा ने पुनः एक बार सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि हाई वोल्टेज की वजह से उनके विद्युत उपकरण सहित जो भी सामग्री की क्षति हुई है उनके द्वारा उसकी क्षतिपूर्ति के लिये मुआवजा हेतु अपने क्षेत्र के अधिषासी अभियन्ता वितरण के समक्ष दावा अवष्य पेष किया जाय। उपभोक्ता परिशद जाॅंचोपरान्त उन्हें हर हाल में मुआवजा दिलवायेगा और उनकी हर समस्या के लिए लड़ाई लडे़गा। किसी भी उपभोक्ता को कोई भी समस्या हो तो वह उपभोक्ता परिशद अध्यक्ष के मोबाईल 9839011795 पर सम्पर्क कर सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com