Archive | March 25th, 2012

कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी गई

Posted on 25 March 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे मुख्यालय में आज विक्रमी सम्वत 2069 नव सम्वतसर तथा नवरात्रि के अवसर पर तिलक चन्दन लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामना दी गई। मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष त्रिपाठी, संगठन मंत्री (प्रकोष्ठ) अशोक तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी, डा0 मनोज मिश्र, मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, सहप्रभारी मनीष दीक्षित, हीरो बाजपेई आदि अनेक कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे। सेवा निवृत्त अभियंता काशी प्रसाद श्रीवास्तव ने पार्टी कार्यालय पर सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का चंदन-तिलक लगाकर स्वागत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डी.ए. वृद्धि किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त

Posted on 25 March 2012 by admin

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन में सात प्रतिशत डी.ए. वृद्धि किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कांगे्रस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह, कंाग्रेस महासचिव राहुल गांधी एवं वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी का आभार व्यक्त किया है। डाॅ0 जोशी ने केन्द्रीय कर्मियों के सात प्रतिशत डी.ए. बढ़ाये जाने पर कहा कि एक ओर जहां इस वृद्धि से लगभग 60लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, केन्द्रीय कर्मियों एवं उनके परिवारों को मंहगाई से काफी राहत मिलेगी।  डाॅ0 जोशी ने प्रदेश सरकार से केन्द्र सरकार के सापेक्ष बढ़ाये गये डी.ए. का लाभ राज्य कर्मचारियों को तत्काल देने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छात्रों के भविष्य को लेकर अपनी चिन्ता व्यक्त की

Posted on 25 March 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे नेे प्रदेश के युवाओं और छात्रों के भविष्य को लेकर अपनी चिन्ता व्यक्त की है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आज भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश के 13 लाख टीईटी अभ्यर्थियों का भविष्य नई सरकार के रूख को लेकर अनिश्चय में फंसा हुआ है। पिछली बसपा सरकार में हुई बेइमानी के शिकार इन बेरोजगारों को इस सरकार के रूख से न्याय मिलता नहीं दिख रहा है।
डा0 मनोज मिश्र ने सरकार से सवाल किया कि टीईटी परीक्षा में हुई अनियमितताओं का टीईटी अभ्यर्थियों से क्या लेना देना ? सरकारी तंत्र की बेमानी की सजा शिक्षित बेरोजगारों को क्यों दी जा रही है ? शिक्षा जगत की अफरा-तफरी बसपा सरकार में अपने चरम पर पहुंच गई थी।
प्रदेश प्रवक्ता ने मांग की कि इन टीईटी अभ्यर्थियों के संबंध में इनके हित में स्पष्ट एवं पारदर्शी नीति अति आवश्यक है ताकि इनका भविष्य सुरक्षित किया जा सके। इनके साथ ही प्रदेश के तमाम शिक्षा मि़त्रों, डिग्री कालेजों में मानदेय शिक्षकों सहित सभी तरह के शिक्षकों को शिक्षा के हित में विनियमित किया जाना अति आवश्यक है। प्रदेश में शैक्षणिक वातावरण शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित किए बिना सुचारू रूप से चल पाना संभव नहीं हो सकता।
डा0 मिश्र ने कहा कि छात्रों और युवाओं के दम पर सरकार बनाने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी को इनके हितों की रक्षा करने के लिए समूचे शिक्षा तंत्र पर सर्वाधिक प्राथमिकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उच्च माध्यमिक और तकनीकी शिक्षा विभाग प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास होेने के बावजूद  इनकी उपेक्षा सर्वाधिक आश्चर्यजनक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनाज के लिए खेती देहात में व्यापार दोनो जगह शहर देहात हांथ में कीमती मोबाइल फिर भी हैं बेरोजगार

Posted on 25 March 2012 by admin

हरदोई जनपद में बेरोजगारों का हाईप्रोफाइल ड्रामा चल रहा है कहीं पर कोई कमी नहीं सवारी मटरगश्ती के लिए बाइक है परिवार हेतु चार पहिये की गाड़ी है फिर भी लाइन में लगे हैं बेरोजगार खड़े हैं। टोंडरपुर के कृष्णकुमार पुलिस की नौकरी को ठुकराकर बेरोजगारी की लाइन में लगे हैं शाहाबाद के सुरेश पाल अच्छे काश्तकार हैं गाँव में खातापीता परिवार है लाइन में लगे हैं बेरोजगार हैं।एम0ए0पास गृहणी प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका का पद वेतन की कमी के कारण छोंड़ दिया नाम ममता निवासी हरदोई बेरोजगार हैं सब्जी लाने में स्कूटी का प्रयोग करती हैं हाईप्रोफाइल ड्रामा रोजगार कार्यालय में कोई भी देख सकता है। मल्टीमीडिया मोबाइल, स्पोर्टस शूज, अच्छे कपड़े पास में स्कूटी बाइक है लाइन में लगे हैं बेरोजगार हैं। यह भी एक हिन्दुस्तान का लाइफ स्टाइल ड्रामा कोई भी देख सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रों की बाइक को टक्कर मारी ट्रक भगाया लगी आग गई मूल्यवान जानें-

Posted on 25 March 2012 by admin

हरदोई से लखनऊ मार्ग पर शराब से भरा ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक दौड़ रहा था घटना स्थल सुरसा क्षेत्र का चमरहिया गाँव चश्मदीद लोगों के अनुसार ट्रक हरदोई की तरफ से तेजी से आ रहा था बाइक सवार छात्र बघौली की ओर से हरदोई जा रहे थे ट्रक तेज रफ्तार में था बाइक सवारों को टक्कर मारी टक्कर से बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे बाइक ट्रक में फँस गई चालक हरीराम ने ट्रक को और तेजी से भगाया ट्रक धू-धूकर जल रहा था चालक और परिचालक नरसरी के पास ट्रक खड़ा करके भाग निकले ट्रक पर लदी लाखों की शराब का भारी नुकसान हुआ बाइक सवार संतोष जिला सीतापुर पिसावां थाना क्षेत्र के शेषकला का निवासी था और यहाँ दालमण्डी में स्थित ननिहाल में रह रहा था। उसकी मौत पर रोना धोना मच गया उसका दूसरा साथी रंजीत भी घायल हुआ दूसरी बाइक पर सवार छात्र दुबघटिया निवासी विपिन सण्डीला क्षेत्र निवासी भोलू को जिला अस्पताल लाया गया चालक अगर थोड़ी समझदारी से काम लेता तो घटना बच सकती थी। खेतों में काम करनेवालों को तो शराब का लालच लग गया परन्तु दगती हुई बोतलों के पास शराब लेने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी।जानकारी पर पहुँची पुलिस के अनुसार शराब मेरठ से लखनऊ जा रही थी उस पर 1200पेटियां लदी थी आबकारी विभाग के अनुसार एक पेटी में 9लीटर शराब होती है 12बोतल यानि 24अद्धा या 48 क्वार्टर कहे जाते हैं इस प्रकार इस शराब 40लाख रूपये का नुकसान हुआ  परन्तु यह सब जाँच का विषय है बची शराब पीने लायक है या नहीं फायर ब्रिगेड पानी न होने से देर में आया आग बुझाने में काफी समय लगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

इंटरनेशनल एवार्ड 2012- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव को देने की घोषणा कर ऐतिहासिक महत्व का कदम

Posted on 25 March 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि दि इंटरनेशनल काउंसिल आफ जूरिस्ट्स ने “इंटरनेशनल एवार्ड 2012“ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव को देने की घोषणा कर ऐतिहासिक महत्व का कदम उठाया है। श्री मुलायम सिंह यादव ने “बार और बेंच“ के लिए जो कार्य किए हैं उनकी प्रशंसा और अभिनन्दन में यह एवार्ड दिया गया है। जब से यह एवार्ड घोषित हुआ है अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों एवं जनसामान्य में हर्ष की लहर फैल गई है। वस्तुतः यह अवार्ड उनके समर्थको एवं अनुयायियों के लिए गर्व की बात है।
इसमें दो राय नहीं कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए जितनी चिन्ता श्री यादव को रही है उतनी अन्य किसी ने नहीं की है। यह बात तो इंटरनेशनल काउंसिल आफ जूरिस्ट्स ने भी मानी है कि श्री मुलायम सिंह यादव ने विधिक समुदाय के समर्थन में जितने हितकारी कदम उठाए हैं विश्व में उनकी तुलना नहीं है। भारतीय संविधान के प्रति उनकी अटूट निष्ठा एवं लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता तथा समाजवाद के लिए प्रतिबद्धता अतुलनीय है।
अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में श्री यादव ने वकीलो के चेम्बर निर्माण और जूडीशियल काम्प्लेक्सों के निर्माण के लिए बजट में धनराशि की व्यवस्था की थी। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के मल्टीस्टेट ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को उन्होने 10 एकड़ भूमि भी आवंटित की थी।
स्मरणीय है, श्री यादव का सर्वोच्च न्यायालय की बार में भी अभिनन्दन हुआ था जो अपने ढंग की पहली महत्वपूर्ण घटना थी। समस्त देश के अधिवक्ताओं के मन में (श्री मुलायम सिंह यादव) के प्रति सम्मान भावना है। बार-बेंच उनकी पारदर्शी नीतियों, कथनी-करनी में समानता तथा अधिवक्ता वर्ग की समस्याओं के प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैये के लिए उनके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रदर्शन में पीछे नहीं रहना चाहता है। इंटरनेशनल एवार्ड इसकी एक प्रतीक स्वीकृति है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ताज महोत्सव में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 मार्च को

Posted on 25 March 2012 by admin

ताज महोत्सव-2012 के अन्तर्गत सूचना विभाग, आगरा तथा स्थानीय फोटोग्राफर्स क्लब व्दारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज आगरा सहित देश विदेश के लोगों ने अपनी प्रविष्टियां जामा कराई।
ताज महोत्सव के अन्तर्गत कराये जा रहे विविध आयोजनों की श्रृंखला में दूसरी बार फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसकी थीम “ अतिथि देवो भव:- आगरा के स्मारक “ रखी गयी है।
विगत वर्ष से अधिक संख्या में प्राप्त प्रविष्टियोें में प्राप्त फोटोग्राफी के शौकीन प्रतिभागियों ने स्थानीय स्मारकों की उत्कृष्ट फोटोग्राफी के नमूने प्रस्तुत किये हैं। इन प्रविष्टियों की प्रदर्शनी 25 मार्च, 2012 को शिल्पग्राम में मुख्य व्दार के निकट स्थित फोटो गैलरी में लगाई जायेंगी। इसका उद्घाटन दोपहर 12 बजे मण्डलायुक्त अमृत अभिजात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के लिये रू0 10 हजार, रू0 7 हजार पाॅच सौ, और पांच हजार रूपये के तीन मुख्य पुरस्कार रखे गये है। साथ ही प्रतियोगियों को एक-एक हजार रूपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
उद्घाटन के बाद प्रतियोगिता में प्राप्त फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी उक्त स्थल पर आम जनता के लिए खुली रहेगी। निर्णायक मण्डल व्दारा भी उद्घाटन के बाद 25 मार्च को ही पुरस्कृत चित्रों का चयन कर लिया जायेंगा। विजेताओं को 26 मार्च, 2012 को आयोजित ताज महोत्सव-2012 के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाल श्रम अधिनियम का उड रहा हैं माखौल

Posted on 25 March 2012 by admin

केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी सर्वशिक्षा अभियान व बाल श्रम विभाग जैसी कार्यदायी संस्थायें कितनी सक्रिय है इसका अंदाजा आम आदमी बडे बडे होटलो व चाय की दुकानो तथा छोटे छोटे कस्बे व चैराहो पर ९ वर्ष से लेकर १३ वर्ष तक के बच्चो की कप प्लेट धोते एवं तमाशा दिखाते हुए देख कर लगा सकता है ।
बाल श्रम विभाग कर्मचारियों द्वारा उक्त स्थायी दुकानो पर छापा मार कर अपनी खाना र्पू्ति तो कर लेते है परन्तुु उसमे भी उनका अपना स्वार्थ छिपा नजर आता है ।यदि सूत्रो की माने तो मारे गये छापो में अधिकतर मालिक ही मिलते है जो मौके पर उनकी पर्स गर्म करने में असमर्थ होते है ऐसे मालिको के खिलाफ लिखा पढी करके एवं बच्चो को बाल सुधार ग्रह भेज दिया जाता है ।परन्तु इन पकडे गये बच्चो के भविष्य की चिन्ता कागजो पर ही सिमट जाती है और तो और इन तमाशा दिखाते हुए बच्चो को बाल श्रम विभाग के कर्मचारी देख कर अनदेखी कर देते है ।
शायद इन तमाशा दिखाते हुए बच्चो को यह सोचकर कि यह जुर्माना क्या भर पायेगे या तरस खाकर इनको पकड कर बाल सुधार गृह भेजने में भी कोई रुचि नही लेते क्योंकि इन बच्चो की भी अपनी मजबूरियां होती है ।कुछ तो पेट की भूख की खातिर इतने खतरनाक तमाशे दिखाते है और कुछ तो खानदानी पीढी दर पीढी तमाशा दिखाने के रोजगार को बचपन से ही सीखकर उसी मे स्वयं को भी आगे बढाने का कार्य करते है इसमे इनके माता पिता भी सहयोगी होते है। इन बच्चों में ज्यादातर ७-८ वर्ष के बच्चो से लेकर बडे बुजुर्ग तक होते है परन्तु सबसे खतरो वाला खेल इन छोटे छोटे बच्चो से ही कराया जाता है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाहर से दवाईया खरीदने पर मजबूर मरीज

Posted on 25 March 2012 by admin

जयसिंहपुर - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर में इन दिनो लूट खसोट चरम सीमा पर है मरीजो के साथ यहां सौतेला व्यवहार करके उनका भरपूर शोषण किया जा रहा है यहां पर तैनात डाक्टर अस्पताल कैम्पस में ही मरीजो से अवैध रुप से पैसा वसूल रहे है और उनको बाहर से दवाईया खरीदने पर मजबूर करते है ।
यहां तक की डाक्टरो के आस पास दजर्नो की संख्या में प्राइवेट कम्पाउन्डर खडे रहते है जो मरीजो के पर्चे जबरदस्ती लेकर अपनी मनमानी से बाहर से दवा लाकर उनका आर्थिक शोषण करते है तहसील क्षेत्र जयसिंहपुर में लोगो को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य की स्थापना केन्द्र खुला था तब लोगो को यह आशा बनी थी की यहां गरीब तबके के लोगो को आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी लेकिन यहां मरीजो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है तथा उनकी जेबे देखकर ही इलाज किया जा रहा है ।
उक्त स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में तमाम राजनीतिक दलो व समाज सेवीयों ने कई बार आवाज उठाई मगर कोई कार्यवाही नही हुई उक्त स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति यह है कि यहां पर मरीजो की जो पर्ची बनायी जाती है उस पर सिर्फ उनका नाम लिखा जाता है जब कि निर्देशानुसार उस पर पूरा पता लिखा जाना चाहिए यहां तक कि एटीरैबीज का इजेक्शन लगवाने वाले व्यक्ति का पूरा पता लिखा जाये और रजिस्टेशन नम्बर रजिस्टर में अंकित किया जाये ।
मगर यहां पर ऐसा नही हो रहा है अस्पताल पर इन दिनो उक्त इंजेक्शन का भी १००रुपया प्रति इजेक्शन के दर से मरीजो से खुले आम लिया जाता है और अस्पताल में जनरेटर होते हुये भी राम के समय प्रसव के समय ब्लाक के सहारे प्रसव करने पर लोग मजबूर है यदि इन सब चीजो की गोपनीयता जांच की जाये जो सारी सच्चाई खुद व खुद सामने आ जायेगी अभी हाल में ही कई मरीजो द्वारा शिकायते सामने आयी है बावजूद इसके आलाधिकारियों द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही हुई इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होने बताया कि वे शीघ्र ही इसकी जांच करेगें तथा दोषि पाये जाने पर उचित कार्यवाही करेगे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सक्रमण रोगों के चपेट में जिला, प्रशासन मौंन

Posted on 25 March 2012 by admin

इस समय चल रही मौसमी बीमारियो विशेषकर बुखार से लगभग प्रत्येक परिवार के लोग पीडित है मगर जिम्मेदार महकमे केवल बैठक कर रोकथाम और बचाव कर रहे है। स्वास्थ्य महकमे के दो दो आला अधिकारी सारे संसाधन व लम्बी चैडी फौज के बावजूद जनहित की अनदेखी कर रहे है। सैकडो ए०एन०एम० व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की फौज है मगर न तो शहरी क्षेत्रो की मलिन बस्तियो न ही वार्डो मे संचारी रोगो की रोकथाम के लिए कोई सरकारी कवायद की जा रही है न ही कीट नाशक दवाओ का छिडकाव हो रहा है।
जगह जगह कूडे व नाली के कचडे सडी गली सब्जियां जिला अस्पताल के चारो ओर दिख जायेगी मगर जिलाधिकारी की बैठक भर मे तो सारे अधिकारी चिंतित दिखते है।  बाहर निकलते ही सुझाव के आधार पर खर्च व बजट अपने विभागीय क्लर्को को सौपकर संचारी रोगो की रोकथाम कागजो पर कर लेते है। जिसका भौतिक सत्यापन भी कभी नही होता न ही शासन से आयी जांच मे कोई कार्यवाही होती है कारण जनता जानना चाहती है।
मगर जनता लाचार है जब जिले के अधिकारी ही जनता के बीच जाना नही चाहते तो नीचे के कर्मचारी जनहित की अनदेखी व भ्रष्टाचार फैलायेगे ही। मात्र गांवो व कस्बो की लिस्ट बनाने और बजट खर्च कर लेने से रोग व जनहित नही होने वाला। नगर के किसी भी वार्ड मे न तो डी०डी०टी० का छिडकाव न पानी मे क्लोरीन न गंदगी वाले स्थानो पर दवा का छिडकाव जिलाधिकारी स्वयं प्रातः काल देख सकती है।
जिले के वरिष्ठ अधिकारी इन कार्यालयाध्यक्षो की थोथी बातो और हवाई रिपोर्टो से कैसे संतुष्ट है शायद इन लोगो ने इनको भी ‘संतुष्ट’ होने वाली मेडिसिन खिलाना शुरू कर दिया है कई घंटो की बैठक लाखों का खर्च फिर भी स्वाइन फलू, डेगू, मलेरिया, टाइफाइड, आई फलू की बीमारी फैल चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2012
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in