ताज महोत्सव-2012 के अन्तर्गत सूचना विभाग, आगरा तथा स्थानीय फोटोग्राफर्स क्लब व्दारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज आगरा सहित देश विदेश के लोगों ने अपनी प्रविष्टियां जामा कराई।
ताज महोत्सव के अन्तर्गत कराये जा रहे विविध आयोजनों की श्रृंखला में दूसरी बार फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसकी थीम “ अतिथि देवो भव:- आगरा के स्मारक “ रखी गयी है।
विगत वर्ष से अधिक संख्या में प्राप्त प्रविष्टियोें में प्राप्त फोटोग्राफी के शौकीन प्रतिभागियों ने स्थानीय स्मारकों की उत्कृष्ट फोटोग्राफी के नमूने प्रस्तुत किये हैं। इन प्रविष्टियों की प्रदर्शनी 25 मार्च, 2012 को शिल्पग्राम में मुख्य व्दार के निकट स्थित फोटो गैलरी में लगाई जायेंगी। इसका उद्घाटन दोपहर 12 बजे मण्डलायुक्त अमृत अभिजात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के लिये रू0 10 हजार, रू0 7 हजार पाॅच सौ, और पांच हजार रूपये के तीन मुख्य पुरस्कार रखे गये है। साथ ही प्रतियोगियों को एक-एक हजार रूपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
उद्घाटन के बाद प्रतियोगिता में प्राप्त फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी उक्त स्थल पर आम जनता के लिए खुली रहेगी। निर्णायक मण्डल व्दारा भी उद्घाटन के बाद 25 मार्च को ही पुरस्कृत चित्रों का चयन कर लिया जायेंगा। विजेताओं को 26 मार्च, 2012 को आयोजित ताज महोत्सव-2012 के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com