जयसिंहपुर - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर में इन दिनो लूट खसोट चरम सीमा पर है मरीजो के साथ यहां सौतेला व्यवहार करके उनका भरपूर शोषण किया जा रहा है यहां पर तैनात डाक्टर अस्पताल कैम्पस में ही मरीजो से अवैध रुप से पैसा वसूल रहे है और उनको बाहर से दवाईया खरीदने पर मजबूर करते है ।
यहां तक की डाक्टरो के आस पास दजर्नो की संख्या में प्राइवेट कम्पाउन्डर खडे रहते है जो मरीजो के पर्चे जबरदस्ती लेकर अपनी मनमानी से बाहर से दवा लाकर उनका आर्थिक शोषण करते है तहसील क्षेत्र जयसिंहपुर में लोगो को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य की स्थापना केन्द्र खुला था तब लोगो को यह आशा बनी थी की यहां गरीब तबके के लोगो को आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी लेकिन यहां मरीजो के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है तथा उनकी जेबे देखकर ही इलाज किया जा रहा है ।
उक्त स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में तमाम राजनीतिक दलो व समाज सेवीयों ने कई बार आवाज उठाई मगर कोई कार्यवाही नही हुई उक्त स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति यह है कि यहां पर मरीजो की जो पर्ची बनायी जाती है उस पर सिर्फ उनका नाम लिखा जाता है जब कि निर्देशानुसार उस पर पूरा पता लिखा जाना चाहिए यहां तक कि एटीरैबीज का इजेक्शन लगवाने वाले व्यक्ति का पूरा पता लिखा जाये और रजिस्टेशन नम्बर रजिस्टर में अंकित किया जाये ।
मगर यहां पर ऐसा नही हो रहा है अस्पताल पर इन दिनो उक्त इंजेक्शन का भी १००रुपया प्रति इजेक्शन के दर से मरीजो से खुले आम लिया जाता है और अस्पताल में जनरेटर होते हुये भी राम के समय प्रसव के समय ब्लाक के सहारे प्रसव करने पर लोग मजबूर है यदि इन सब चीजो की गोपनीयता जांच की जाये जो सारी सच्चाई खुद व खुद सामने आ जायेगी अभी हाल में ही कई मरीजो द्वारा शिकायते सामने आयी है बावजूद इसके आलाधिकारियों द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही हुई इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होने बताया कि वे शीघ्र ही इसकी जांच करेगें तथा दोषि पाये जाने पर उचित कार्यवाही करेगे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com