Posted on 05 March 2012 by admin
- ‘‘मतदाता के संग: चुनाव के रंग’’ थीम पर आधारित प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य मीडिया से जुड़ी प्रतिभाओं को उकेरने का प्रयास-उमेश सिन्हा
- कल प्रातः 10 बजे से आम जनता के लिए खुली रहेगी प्रदर्शनी
- समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कल सायं 04:00 बजे सम्पन्न होगा
उत्तर प्रदेश के महामहिम श्री राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा निर्वाचन -2012 मंे मतदान का बढ़ा हुआ प्रतिशत इस बात का साक्षी है कि प्रदेश का मतदाता जागरूक हुआ है। सात चरणों में शान्तिपूर्ण मतदान का सम्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। चुनाव के इस महायज्ञ में हर व्यक्ति ने अपने मत की जो आहूति दी है, उससे लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा।
महामहिम श्री राज्यपाल आज ललित कला अकादमी केसरबाग लखनऊ में मतदाता जागरूकता एवं उत्तर प्रदेश निवार्चन-2012 पर आधारित ‘‘मतदाता के संग: चुनाव के रंग’’ थीम पर आधारित दो दिवसीय फोटो फीचर एवं लघु फिल्म प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में मैंने कई चुनाव देखें हैं, पर यह चुनाव कुछ अलग और विशेष था। उन्होंने कहा कि मैंने यह महसूस किया कि प्रदेश के हर नागरिक में एक उमंग थी। प्रदेश के मतदाताओं में इस उमंग को जगाने का जो गुरूतर कार्य भारत निर्वाचन आयोग, प्रदेश के मुख्य निवार्चन अधिकारी ने किया, उसकी जितनी सराहना की जाये वह कम है। इस कार्य में मीडिया ने विलक्षण सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि चाहे, प्रिन्ट मीडिया के एडिटर, रिपोटर तथा लेखक रहे हों या इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के कर्मी, सभी ने बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाई और सभी में मतदान को त्यौहार के रूप में मनाने का जज्बा दिखा।
श्री जोशी ने कहा कि इस चुनाव की सबसे अच्छी बात यह थी कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक ने वोट की ताकत को महसूस किया, यह जागरूकता देश व प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है तथा यह भविष्य लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि अब सभी को 06 मार्च को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि परिणाम चाहे जो भी आयें, पर जीत तो लोकतंत्र की ही होगी।
महामहिम श्री राज्यपाल ने कहा कि इस चुनाव में नवयुवक, युवाआंे, कालेज के छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं का जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि लोगों ने अपनी जिम्मेदारी पहचानी है, उन्होंने इस जिम्मेदारी को जगाने में भारत निवार्चन आयोग और प्रदेश मुख्य निवार्चन अधिकारी तथा उनके स्टाफ एवं प्रदेश के जागरूक नागरिकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज लगायी गयी प्रदर्शनी अपने आप में बेमिसाल इवेन्ट है। यह प्रदर्शनी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार की प्रदर्शनी प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों, विश्वविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में लगायी जाएगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने कहा कि हाल ही में सात चरणों में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव 2012 में पिछले विधान सभा चुनाव के मुकाबले इस बार 30 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। महिलाओं के लिए तो यह चुनाव और भी ऐतिहासिक और उत्साह वर्धक रहा। इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। वर्ष 2007 के चुनाव में जहां 42 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था, वहीं इस बार यह 60 प्रतिशत तक पहुंच गया है। शहरी मतदाताओं ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है, लखनऊ में पिछली बार की अपेक्षा 81 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ। वर्ष 2007 में जहां 29 प्रतिशत वोट पड़े थे, वहीं इस बार 53 प्रतिशत मतदान हुआ।
श्री सिन्हा ने कहा कि मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत श्री राज्यपाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 तथा 2012 दोनों वर्षों में मतदान के संकल्प की शपथ दिलायी थी। इस वर्ष लगभग पांच करोड़ से अधिक लोगों ने मतदाता शपथ ग्रहण की। जागरूकता कार्यक्रमों में मीडिया, शिक्षण संस्थाओं, छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लोक गायिका एवं ब्रान्ड एम्बेसडर, भारत निर्वाचन आयोग सुश्री मालनी अवस्थी ने इस अभियान को धार दी।
श्री सिन्हा ने कहा कि दो दिवसीय फोटो फीचर एवं लघु फिल्म प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य इलेक्ट्राॅनिक व प्रिन्ट मीडिया से जुड़े फोटोग्राफ्रर की प्रतिभाओं को उकेरने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगाया गया एक-एक चित्र रत्न का प्रतीक है, जिसकी माला गूथ कर इस अदभुत प्रदर्शनी का आयोजन सम्भव हो सका है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में सभी संस्थानों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के द्वारा श्री राज्यपाल ने जो प्रदेशवासियों को जो संदेश दिया, उससे लोगों में उत्साह बढा़, जिससे 60 प्रतिशत मतदान सम्भव हो पाया। श्री राज्यपाल स्वंय मतदाता बन कर इस कार्यक्रम से जुड़े तथा प्रथम नागरिक के रूप में सपरिवार मतदान किया।
सचिव सूचना एवं मण्डलायुक्त लखनऊ श्री प्रशान्त त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान का रिकाॅर्ड बनाने में मीडिया की भूमिका अद्वितीय रही है, जिसने चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबर देकर लोगों में उत्सुकता बनाये रखी।
इससे पूर्व श्री राज्यपाल ने दीप जलाकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा मीडिया द्वारा लगाई गयी फोटो फीचर एवं लघु फिल्म प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए प्रातः 10 बजे से खुली रहेगी, समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कल अपरान्ह 04ः00 बजे सम्पन्न होगा।
इस अवसर पर सचिव उच्च शिक्षा श्री अवनीश अवस्थी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती अनीता सी मेश्राम, जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ, निर्वाचन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियांे के अतिरिक्त एन0एस0एस0 के राज्य कोआॅर्डिनेटर श्री एसबी सिंह, जयनारायण कालेज के एनएसएस के कोआॅर्डिनेटर श्री अंशुमाली शर्मा, मीडिया से जुड़े सम्पादक एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 March 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज सोनभद्र जिले के बिल्ली गांव का दौरा किया। जहाँ दिनांक 27 फरवरी 2012 को अवैध खनन के चलते की गयी ब्लास्टिंग में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष घटना के तुरन्त बाद घटनास्थल का दौरा करना चाहते थे लेकिन प्रशासन की हठधर्मिता के कारण उस समय घटनास्थल पर नहीं जा सके। आज श्री शाही घटना में मौत के शिकार हुये लोगों के परिवारों से मिले और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
श्री शाही ने कहा कि अवैध खनन का यह गोरखधंधा प्रदेश की बसपा सरकार के संरक्षण में एक लम्बे अर्से से चल रहा है। जिसके चलते प्रदेश के राजस्व को लगभग 20 हजार करोड़ की क्षति हुई है। प्रेस से वार्ता करते हुये श्री शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मायावती के 100 घोटालों का एक तथ्यपरक दस्तावेज जारी किया था जिसमें खनिज घोटाले और अवैध खनन की प्रमुखता से चर्चा की थी। पार्टी को अपेक्षा थी कि सरकार अवैध खनन को सख्ती से रोकेगी और खनिज क्षेत्र में हो रहे इस घोटाले की जांच कर जिम्मेदार लोगोें के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। परन्तु सरकार के संरक्षण और मिलीभगत के कारण यह कार्य निरन्तर जारी है। जिसकी परिणामस्वरूप बिल्ली गांव की यह घटना घटित हुई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इस घटना में हुई 13 मौतों के लिये जिला प्रशासन, खनिज विभाग, पुलिस तथा बीएसपी सरकार जिम्मेदार है। उन्होनें घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दायर करने की मांग की। श्री शाही ने कहा कि यह प्रशासनिक उदासीनता अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। उन्होनें घोषणा की कि प्रदेश उपाध्यक्ष केदार नाथ सिंह की अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय समिति इस पूरे मामले की जांच करेगी। ताकि इससे जुड़े सारे तथ्य जनता के सामने आ सके।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केवल सोनभद्र जनपद में 100 से अधिक अवैध खनन चल रहे हैं और इस कार्य में 3500 ट्रक प्रतिदिन लगे हुये हैं। जिसके कारण प्रदेश राजस्व को लगभग 50 लाख रूपये प्रतिदिन के हिसाब से क्षति पहुँच रही है। उन्होंनें कहा कि जिला प्रशासन तथ्यों को छिपा रहा है। यही कारण है कि उनको घटनास्थल पर आने से रोका जा रहा है था। भाजपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि बचाव और राहत कार्य में शिथिलता बरती गयी और अभी भी पत्थरों के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।
भाजपा अध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों को प्रतिव्यक्ति 10 लाख तथा घायलों को ढाई लाख मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। श्री शाही ने पार्टी की तरफ से मृतकों के परिजनों को 25 हजार और घायलों को 10 हजार रू0 की दिये जाने की भी घोषणा की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 March 2012 by admin
एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगाते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में पार्टी के हक में अच्छे परिणाम आयेंगे।
डाॅ0 जोशी ने श्री बेनी प्रसाद वर्मा के बयान को उनकी व्यक्तिगत राय बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मत है कि यदि हम बहुमत में आये अथवा सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर आये, तो सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, अन्यथा एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 March 2012 by admin
उ0प्र0 की 16वीं विधानसभा का चुनाव आज सम्पन्न हो गया। उ0प्र0 के मतदाताओं ने जो जागरूकता दिखाई है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। भयमुक्त मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग का भी येागदान भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही मतदान के लिए जागरूक कराने के लिए मीडिया और बहुत सी स्वयंसेवी संस्थाओं का योगदान रहा है। प्रदेश की तकदीर बदलने के लिए उत्साहित मतदाताओं ने चुनाव के 7वें एवं अंतिम चरण में आज भारी संख्या में मतदान किया। बढ़ा हुआ ऐतिहासिक मत प्रतिशत स्वतः यह साबित करता है प्रदेश का मतदाता अब परिवर्तन चाहता है।
श्री राहुल गांधी जी ने प्रदेश की हालत को देखकर स्वयं प्रदेश के मतदाताओं को जगाने के लिए पिछले कई वर्ष से जो सघन दौरे किये हैं उससे यह परिणाम सामने आया है कि मतदाताआंे के मन से जातिवाद, धर्मवाद की संकीर्णता के विचार हटे है और प्रदेश के विकास के मुद्दे पर बात हो रही है। यही परिस्थितियां 06मार्च को ऐसे चुनाव परिणाम लेकर आयेंगी जिससे पुराने समीकरण उलट जायेंगे और कंाग्रेस एक सबसे बड़ी पार्टी के रूप में नजर आयेगी। इसमें खास योगदान युवा वर्ग का है। नया मतदाता रूचि दिखा रहा है और पिछले 22 वर्षोंं से गैर कंाग्रेसी सरकारों से तंग आकर परिवर्तन चाहता है। यह कांग्रेस के लिए बहुत आइडियल पोजीशन होगी। 2007 के चुनाव में सुश्री मायावती जी को श्री मुलायम सिंह यादव सरकार के अपराधीकरण एवं गुण्डाराज के विरूद्ध वोट मिला था। इस बार भी सत्ता के परिवर्तन की लहर है और मतदाता विकल्प के रूप में सिर्फ कांग्रेस की ओर देख रहा है। आज विकास, सम्मान और उ0प्र0 के गौरव की बात हो रही है। 22 वर्ष से उ0प्र0 विकास की एक किरण देखने को तरस रहा था। सरकार द्वारा प्रायोजित अपराध और सरकारी भ्रष्टाचार के तले दबे उ0प्र0 का मान सम्मान तो खत्म हो गया था। आम आदमी का जीना मुहाल हो गया था। वर्ष 1989 के कांग्रेस कार्यकाल में उ0प्र0 जो विकास में देश में 6वें स्थान पर था आज वह 22वें स्थान पर खिसक गया।
कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी सहित राष्ट्रीय महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, चुनाव प्रचार अभियान के चेयरमैन श्री श्रीप्रकाश जायसवाल सहित सभी केन्द्रीय मंत्रीगण, सभी सांसद, कंाग्रेस के सभी फ्रण्टल संगठनों एवं पूरे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जिस शिद्दत से पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार किया और केन्द्र सरकार द्वारा लागू की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, कंाग्रेस पार्टी द्वारा किसानों, गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों के हितों के लिए एवं मायावती सरकार के भ्रष्टाचार व कुशासन के विरूद्ध जो संघर्ष किया था, उसका परिणाम सामने आया। राहुल जी ने 42दिन में 211 रैली, 18 रोड शो किये। जो किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं में सर्वाधिक है। श्री गांधी ने 14नवम्बर 2011 से 29फरवरी तक लगभग 42 दिन में 300 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने कहा कि अभी तक सातों चरणों में हुए मतदान और कंाग्रेस पार्टी के प्रति जनता का जो रूझान दिखा है उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी सर्वाधिक मत पाकर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सरकार बनायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 March 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज कुशीनगर जनपद के अहिरौली गांव का दौरा किया जहां एक मकान में हुए विस्फोट में दो महिलाओं के चिथड़े उड़ गए थे। श्री शाही ने गांव में दौरे के बाद पे्रस से वार्ता करते हुए कहा कि यह विस्फोट इतना भयानक एवं शक्तिशाली था, जिससे आधा दर्जन मकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
श्री शाही ने कहा कि यह विस्फोट बसपा नेता के घर पर हुआ। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आतंकवादियों के प्रति प्रदेश सरकार का बहुत लचर रवैया है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने इस तरह की घटनाओं की उच्च स्तरीय मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले बस्ती के बसपा नेता के यहां अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। इसके अलावा अलीगढ़ और कानपुर में भी इसी प्रकार के अवैध हथियार बरामद हुए थे।
श्री शाही ने कहा कि शासन-प्रशासन की चुप्पी और ढिलाई के कारण इस तरह के तत्वों की सक्रियता बढ़ी है जो प्रदेश की अमन-शांति के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय के लोगों के यहां ही विस्फोटकों का मिलना एक बड़ी गंभीर साजिश प्रतीत होती है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस प्रकार की घटनाओं की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की आंखे खुलनी चाहिए और कड़ी जांच कर अपराधियों को जेल भेजा जाना चाहिए।
इस मौके पर श्री शाही के साथ कुशीनगर के जिला महांमत्री हरिशंकर राय, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री मारकण्डेय शाही, देवरिया जिलाध्यक्ष जयप्रकाश निषाद, पडरौना से भाजपा प्रत्याशी रामधारी गुप्ता, छेदीराम, अमरचंद जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 March 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सातवें चरण के मतदान के बाद प्रदेश में वह पहले पायदान पर खड़ी है। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने पे्रस के लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि आज 60 विधान सभा क्षेत्रों के लिए हो रहे मतदान में भाजपा 30 सीटों पर सफलता हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा संपन्न हुए चुनावों में सर्वाधित सीटें जीतकर विधानसभा में सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में उभरेगी।
श्री तिवारी ने कहा कि सपा-बसपा दूसरे व तीसरे स्थानों के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि कांगे्रस पार्टी को अस्तित्व बचाना मुश्किल होगा। श्री तिवारी ने कहा कि पिछले लगभग दो वर्षो में पार्टी अध्यक्ष द्वारा जन समस्याओं और प्रदेश के कुशासन के खिलाफ किए गए जनसंघर्ष के कारण जनता में जागरूकता आई तथा प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता तथा जनता दोनों ही मायावती के शासन के भ्रष्टाचार व कुशासन के खिलाफ उठ खड़े हुए। परिणामस्वरूप मतदान में उत्साहपूर्वक लोगों ने भाग लिया व मत प्रतिशत बढ़ा। श्री तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ ़कर भागीदारी के लिए जनता व चुनाव आयोग दोनों बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भाजपा के सुशासन तथा स्वच्छ छवि की सरकार के लिए जनता की मुहर है।
श्री तिवारी ने कहा कि यद्यपि चुनाव आयोग का मतदान के प्रति रूझान पैदा करने में भारी योगदान है। इसके बावजूद चुनाव में मत प्रतिशत अभी और बढ़ने की आवश्यकता है ताकि जाति-पांति की राजनीति पूर्णरूपेण अस्त हो सके तथा स्वस्थ्य लोकतंत्र उभर कर जनता के सामने आये जो जन सरोकारों के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध व जवाबदेह बने तथा राजनीति से अपराधियों, माफियाओं तथा पेशेवर लोगों का सफाया हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 March 2012 by admin
5 काउन्टरों पर किए जा रहे हैं पंजीयन
प्रदेश में सपा की सरकार बनने की आहट से जिले के सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवक-युवतियों की पंजीयन कराने के लिए लम्बी कतारें लगी हुई हैं। सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कराने के लिए 5 काउन्टर बनाये गये हैे, जहाॅ पर बेरोजगार युवक-युवतियाॅ सबेरे से ही लाइन में लग जाते हैं। ज्ञातब्य है कि पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बेेरोजगारों को 500 रु0 बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने सरकार बनने पर अपना वादा निभाया था, सपा सरकार जाते ही प्रदेश में जब बसपा सरकार बनी तो बेरोजगारी भत्ता बन्द कर दिया और बसपा सुप्रिमों ने घोषणा की कि हम बेरोजगारी भत्ता नहीं, रोजगार देंगे। किन्तु पूरे कार्यकाल में माया सरकार ने रोजगार के एक भी अवसर नहीं मुहैया करवाये। उल्टे बेरोजगारों के मुॅह से निवाला ही छीन लिया। सपा सरकार बनने की आहट भॅाप कर बेरोजगारों ने पुनः पुजीयन करवाना शुरु कर दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 March 2012 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव अनिल दुबे ने सातवें चरण के मतदान के बाद कहा कि आज जनता खासकर नौजवानो ने भारी मतदान करके प्रदेश से बसपा का सफाया कर रालोद और कांग्रेस के गठबन्धन और रालोद तथा कांग्रेस के स्टार प्रचारक श्री जयन्त चैधरी व राहुल गांधी के नेतृत्व पर मुहर लगा दी है उन्होने कहा कि पश्चिमी यू0पी0 के जनपदों में भाजपा व सपा दूर-दूर तक लड़ाई में भी नही रहे।
आज भारी मतदान पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री दुबे ने कहा रालोद ने कांग्रेस से गठबन्धन करके चुनाव लड़ा इस गठबन्धन के पक्ष में छठें और सातवें चरण के चुनाव में पश्चिमी उ0प्र0 की जनता ने भारी जनसमर्थन देकर यह स्पष्ट कर दिया कि रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह, श्री राहुल गांधी व श्री जयन्त चैधरी ही किसानों और नौजवानो के सच्चे हितैशी हैं और रालोद कांग्रेस ही प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं।
श्री दुबे ने कहा कि पश्चिमी उ0प्र0 में गठबन्धन दो तिहाई सीटें जितेगा और प्रदेश में कांग्रेस रालोद गठबन्धन की सरकार बनना तय है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 04 March 2012 by admin
अखिल भारतीय ब्राहा्रण महासभा की राष्ट्रीय, प्रदेशीय मण्डल व जिला कमेटियों का पुर्नगइन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी के निर्देशानुसार किया जायेगा। ऐसे पदाधिकारी जिन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन न कर निष्कियता व संगठन विरोधी संकिण्तता दिखाया है उनसे दायित्व छीन लिया जायेगा तथा अच्छी भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित करते हुए अच्छे पदों पर आसानी किया जायेगा। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय सचिव पं0 अयोध्या नाथ पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। श्री पाण्डेय ने कहा है कि चुनाव के बाद संगठन को गौरव स्तर पर मजबूत करने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ किया जायेगा। इसके लिए समितियों का गठन 15 मार्च से शुरू होगा। सभी समितियाँ का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा किया जायेगा। संगठन गरीब सर्वेण के हित के लिए पूरी तौर पर कटिबद्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 02 March 2012 by admin
- आज 1154 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
- सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत 2477 व्यक्ति पाबन्द
- 56 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
- प्रदेश में आज अवैध 17 असलहे, 35 कारतूस तथा 50 हथियार बनाने वाले कारखाने सीज
उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 9286 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 9188 लीटर देशी एवं 98 लीटर विदेशी शराब शामिल है।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 101 मामलों में 6 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 3 मामलों में कार्यवाई करते हुए 3 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार वितरण के 24 मामलांे में 4 तथा अन्य के 3 मामलों में 3 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 17 अवैध असलहे एवं 35 कारतूस जब्त करते हुये 2477 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया तथा अवैध हथियार बनाने वाले 55 कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 1154 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आज 56 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 6.91 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5747 अवैध असलहे एवं 8590 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 26183 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 12669 कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 8.46 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3506 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 8611 मामलों में 2176 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1330 मामलों में 373 तथा अन्य 3377 प्रकरणों में 954 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग 17.65 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.55 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 36.17 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com