उ0प्र0 की 16वीं विधानसभा का चुनाव आज सम्पन्न हो गया। उ0प्र0 के मतदाताओं ने जो जागरूकता दिखाई है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। भयमुक्त मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग का भी येागदान भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही मतदान के लिए जागरूक कराने के लिए मीडिया और बहुत सी स्वयंसेवी संस्थाओं का योगदान रहा है। प्रदेश की तकदीर बदलने के लिए उत्साहित मतदाताओं ने चुनाव के 7वें एवं अंतिम चरण में आज भारी संख्या में मतदान किया। बढ़ा हुआ ऐतिहासिक मत प्रतिशत स्वतः यह साबित करता है प्रदेश का मतदाता अब परिवर्तन चाहता है।
श्री राहुल गांधी जी ने प्रदेश की हालत को देखकर स्वयं प्रदेश के मतदाताओं को जगाने के लिए पिछले कई वर्ष से जो सघन दौरे किये हैं उससे यह परिणाम सामने आया है कि मतदाताआंे के मन से जातिवाद, धर्मवाद की संकीर्णता के विचार हटे है और प्रदेश के विकास के मुद्दे पर बात हो रही है। यही परिस्थितियां 06मार्च को ऐसे चुनाव परिणाम लेकर आयेंगी जिससे पुराने समीकरण उलट जायेंगे और कंाग्रेस एक सबसे बड़ी पार्टी के रूप में नजर आयेगी। इसमें खास योगदान युवा वर्ग का है। नया मतदाता रूचि दिखा रहा है और पिछले 22 वर्षोंं से गैर कंाग्रेसी सरकारों से तंग आकर परिवर्तन चाहता है। यह कांग्रेस के लिए बहुत आइडियल पोजीशन होगी। 2007 के चुनाव में सुश्री मायावती जी को श्री मुलायम सिंह यादव सरकार के अपराधीकरण एवं गुण्डाराज के विरूद्ध वोट मिला था। इस बार भी सत्ता के परिवर्तन की लहर है और मतदाता विकल्प के रूप में सिर्फ कांग्रेस की ओर देख रहा है। आज विकास, सम्मान और उ0प्र0 के गौरव की बात हो रही है। 22 वर्ष से उ0प्र0 विकास की एक किरण देखने को तरस रहा था। सरकार द्वारा प्रायोजित अपराध और सरकारी भ्रष्टाचार के तले दबे उ0प्र0 का मान सम्मान तो खत्म हो गया था। आम आदमी का जीना मुहाल हो गया था। वर्ष 1989 के कांग्रेस कार्यकाल में उ0प्र0 जो विकास में देश में 6वें स्थान पर था आज वह 22वें स्थान पर खिसक गया।
कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी सहित राष्ट्रीय महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, चुनाव प्रचार अभियान के चेयरमैन श्री श्रीप्रकाश जायसवाल सहित सभी केन्द्रीय मंत्रीगण, सभी सांसद, कंाग्रेस के सभी फ्रण्टल संगठनों एवं पूरे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जिस शिद्दत से पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार किया और केन्द्र सरकार द्वारा लागू की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, कंाग्रेस पार्टी द्वारा किसानों, गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों के हितों के लिए एवं मायावती सरकार के भ्रष्टाचार व कुशासन के विरूद्ध जो संघर्ष किया था, उसका परिणाम सामने आया। राहुल जी ने 42दिन में 211 रैली, 18 रोड शो किये। जो किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं में सर्वाधिक है। श्री गांधी ने 14नवम्बर 2011 से 29फरवरी तक लगभग 42 दिन में 300 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने कहा कि अभी तक सातों चरणों में हुए मतदान और कंाग्रेस पार्टी के प्रति जनता का जो रूझान दिखा है उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी सर्वाधिक मत पाकर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सरकार बनायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com