5 काउन्टरों पर किए जा रहे हैं पंजीयन
प्रदेश में सपा की सरकार बनने की आहट से जिले के सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवक-युवतियों की पंजीयन कराने के लिए लम्बी कतारें लगी हुई हैं। सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कराने के लिए 5 काउन्टर बनाये गये हैे, जहाॅ पर बेरोजगार युवक-युवतियाॅ सबेरे से ही लाइन में लग जाते हैं। ज्ञातब्य है कि पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बेेरोजगारों को 500 रु0 बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने सरकार बनने पर अपना वादा निभाया था, सपा सरकार जाते ही प्रदेश में जब बसपा सरकार बनी तो बेरोजगारी भत्ता बन्द कर दिया और बसपा सुप्रिमों ने घोषणा की कि हम बेरोजगारी भत्ता नहीं, रोजगार देंगे। किन्तु पूरे कार्यकाल में माया सरकार ने रोजगार के एक भी अवसर नहीं मुहैया करवाये। उल्टे बेरोजगारों के मुॅह से निवाला ही छीन लिया। सपा सरकार बनने की आहट भॅाप कर बेरोजगारों ने पुनः पुजीयन करवाना शुरु कर दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com