Archive | March, 2012

मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

Posted on 18 March 2012 by admin

क्ष्photo-17-03-2012आज सांय लखनऊ में 5, विक्रमादित्य मार्ग पर श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से भेंट की। इस अवसर पर स्वामी जी ने श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और आशीर्वाद दिया।
उन्होने आशा व्यक्त की कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित में ईमानदारी से कार्य करेगी। स्वामी जी ने यह कामना भी कि भ्रष्टाचार मुक्त राज्य होगा उत्तर प्रदेश।
स्वामी रामदेव जी ने मुलायम सिंह यादव शिवपाल सिंह यादव एवं अखिलेश यादव का शाल ओढाकर स्वागत भी किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी उपस्थित थे।17-03-e

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Gallery

Posted on 18 March 2012 by admin

cm-photo-17-03-2012

Comments (0)

ऐसी व्यवस्था करेंगें कि जनता का काम सुविधाजनक ढंग से हो जाए

Posted on 18 March 2012 by admin

17-03-c समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि मैं जनता के साथ हूॅ और आप सब के बीच ही रहूॅगा। सरकार पर हम मिलकर नियंत्रण रखेगें। वे स्वयं समाजवादी पार्टी की सरकार के कामकाज पर कड़ी निगाह रखेगें और यदि किसी मंत्री का भ्रष्टाचार पकड़ा गया तो उसे तत्काल बर्खास्त करा देगंे। वे पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र पर अमल चाहेगें और इस सम्बन्ध में कितना भी कोई प्रभावशाली मंत्र.ी हो उससे बात करेगें। ऐसी व्यवस्था करेंगें कि जनता का काम सुविधाजनक ढंग से हो जाए। किसी को बार-बार लखनऊ न दौड़ना पड़े।
श्री यादव आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री ओमप्रकाश सिंह तथा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे। समाजवादी पार्टी कानून व्यवस्था और विकास पर ध्यान देकर एक बेहतर सरकार चला सकती हंै। हमें अपने प्रदेंश की आदर्श छवि बनानी है। हमारी सरकार पारदर्शी और जवाबदेह होगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बहुमत की सरकार बनाने के लिए कठिन परिश्रम करने पर बधाई दी और कहा कि यद्यपि बसपा सरकार ने हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत अपमानित किया, हजारों को जेल भेजा, तमाम लोगों पर फर्जी केस लगा दिए फिर भी एक भी कार्यकर्ता झुका नहीं। अन्याय के खिलाफ समाजवादी पार्टी की लड़ाई में कार्यकर्ताओं के हाथ पैर टूटे, सिर फटा, लाठी-गोली चली। जनता इसे देख रही थी कि आप उसके लिए लड़ रहे थे। इसलिए समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बन सकी।
17-03-aश्री यादव ने कहा कि हमारे सामने आज गम्भीर चुनौतियां भी हैं और जिम्मेदारियां भी। हमें अपना चुनाव घोषणा पत्र लागू करना है। गुण्डागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। सबके प्रति न्याय होगा। उन्होने कहा यह समाजवादी पार्टी की ही सरकार नहीं है, पूरे प्रदेश की जनता की सरकार है। सरकार का काम जनता को सुविधाएं देना है, अत्याचार करना नहीं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव बड़ी चुनौती है। जनता अब विधान सभा चुनाव की तरह के परिणाम देखना चाहती है। हमें उसके विश्वास का मान रखना है। उन्होने दिल्ली पर कब्जे के लिए लोकसभा की 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को धीरज और संयम के साथ आचरण करने की नसीहत देते हुए कहा कि वे अब अपने क्षेत्रों में जाएं और जनता के बीच काम करें। जिसने मतदान नहीं किया उसे धमकी नहीं देना हैं, रूठे हुए को मनाना है। बदले की भावना से काम नहीं करना है। जनता की समस्याएं हल करने में रूचि लें। उन्होने कहा कि अधिकारियों के साथ नम्रता से पेश आएंगें तो जनहित के कामों में बाधाएं नहीं आएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री अखिलेश यादव के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी

Posted on 18 March 2012 by admin

17-03-jसमाजवादी पार्टी गुजरात प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से भेंटकर उन्हें उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत और उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी।
समाजवादी पार्टी गुजरात प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह यादव के साथ आए प्रतिनिधि मण्डल ने उम्मीद जताई कि श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश विकास कार्यो से रोशन होगा और भ्रष्टाचार मुक्त तथा भयमुक्त शासन मिलेगा।
श्री सुरेन्द्र सिंह यादव के साथ प्रतिनिधि मण्डल में महामंत्री श्री रामसेवक सहानी एवं लीगल सेल के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम यादव (एडवोकेट) श्री फरीद खान पठान, श्री एम0एस0 यादव, डी0पी0 यादव, करन यादव के अतिरिक्त सर्वश्री इखलाक शेख, निलेश त्रिवेदी, विनोद यादव, केसर यादव, आर0एस0 यादव तथा रूस्तम खान शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूचना विभाग व फोटोग्राफर्स क्लब करायेगा इस वर्ष फोटोग्राफी प्रतियोगिता

Posted on 18 March 2012 by admin

poster-for-photography-competition-2012-released-today-by-department-of-information-agra-and-photographers-club-agra-jointly“ अतिथि देवो भवः “ की थीम पर 24 मार्च तक प्रविष्टियां आमंत्रित

ताज महोत्सव-2012 की ओर से इस वर्ष सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग आगरा तथा फोटोग्राफर्स क्लब आफ आगरा के संयुक्त तत्वावधान में फोटोग्राफी कम्पीटशन कराया जा रहा है जिसकी थीम “ अतिथि देवो भवः“ होगी।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक, सूचना राजगोपाल सिंह वर्मा ने बताया कि विगत वर्ष मण्डलायुक्त आगरा के प्रयासों से ताज महोत्सव के आयोजनों की श्रृंखला में पहली बार एक फोटोग्राफी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है था उसी क्रम को विस्तृत बनाते हुए इस वर्ष इस आयोजन की जिम्मेदारी सूचना विभाग को दी गई है।
प्रतियोगिता के लिए 24 मार्च, 2012 की सांय 6 बजे तक 3 स्थलों पर प्रविष्टियां भेजी जा सकती है। यह स्थान हैं - उप निदेशक, सूचना कार्यालय, 50-डी पुरानी ईदगाह कालोनी आगरा (फोन नं0 0562-2420012), 43, नेहरू नगर आगरा जो कि फोटोग्राफर्स क्लब आगरा का स्थानीय कार्यालय है तथा ए0एन0आई0 न्यूज एजेन्सी, 57/2 कावेरी सेन्टर, संजय प्लेस, आगरा।
उन्होंने जानकारी दी कि प्राप्त प्रविष्टियों की प्रदर्शनी 25 मार्च को शिल्पग्राम में लगायी जायेगी। प्रतिभागी जनपद आगरा के स्मारकों की बैकड्राप में निर्धारित थीम पर 10ग्12 आकार में अपने फोटोग्राफ भेज सकते हैं जिसके लिए प्रविष्टियां भेजने की कोई सीमा नही रखी गयी है। अर्थात एक प्रतिभागी एक से अधिक प्रविष्टि भेज सकते हंै। लेकिन प्रविष्टियों के साथ एक घोषणा पत्र में यह स्पष्ट करना होगा कि संबंधित प्रविष्टि में भेजे गये फोटोग्राफ उनके व्दारा ही शूट किये गये हंै। विपरीत तथ्य पाये जाने पर प्रविष्टि को निरस्त किया जा सकता है।
प्रतियोगिता के संयोजक उप निदेशक सूचना ने पे्रसवार्ता में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 10 हजार रू0, व्दितीय पुरस्कार 7,500 रू0, तृतीय पुरस्कार 5000 रू0 के साथ एक-एक हजार रू0 के पांच सान्तवना पुरस्कार भी रखे गये हंै। साथ ही सभी प्रतियोगियों को ताज महोत्सव व फोटोग्राफी आयोजन समिति की ओर से प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे।
इस अवसर पर फोटोग्राफर्स क्लब आफ आगरा के सचिव कैप्टन साहिल फौेजदार ने भी प्रतियोगिता के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगांे से इस आयोजन के लिए अधिकतम प्रविष्टि भेजने का आग्रह किया  ताकि आगरा के स्मारकों व संस्कृति का ओर भी व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रतियोगिता के फार्म इन्टरनेट पर उपलबध हो जायेगे। वर्तमान में यदि किसी को ई-मेल से फार्म प्राप्त करने हों तो sahilfauzdar@hotmail.com  अथवा उनके मो0 नं0 09927026790 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही इस आयोजन के सहयोगी श्री ब्रजेश सिंह से उनके मो0 नं0 9412723023 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

पे्रसवार्ता में जानकारी दी गयी कि प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सेलीब्रिटी से सम्पर्क किया जा रहा है जिसकी जानकारी यथा समय उपलब्ध करादी जायेंगी।
इस  अवसर पर आयोजन के संबंध में जारी होने वाले पोस्टर को भी लोकार्पित किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री से सी0 रंगराजन की शिष्टाचारिक भेंट

Posted on 18 March 2012 by admin

प्रदेश के विकास तथा राज्य सरकार की विभिन्न प्राथमिकताओं पर किया विचार-विमर्श

cm-photo-17-03-2012-001उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी0 रंगराजन ने आज एनेक्सी भवन स्थित कार्यालय में शिष्टाचारिक मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के लिये श्री अखिलेश यादव को बधाई दी एवं उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में प्रदेश विकास के नये सोपान प्राप्त करेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रंगराजन से प्रदेश के विकास तथा राज्य सरकार की विभिन्न प्राथमिकताओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा, सड़क तथा कृषि से सम्बन्धित विविध पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सभी सेक्टर राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। वर्तमान सरकार इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देकर राज्य को विकास के मार्ग पर पुनः ले जाने के लिये प्रतिबद्ध है। इस मौके पर रंगराजन ने प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश के विकास में हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनरल मोटर्स इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट श्री पी. बालेन्द्रन की बजट प्रतिक्रिया

Posted on 18 March 2012 by admin

आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री बालेन्द्रन ने कहा कि यह बजट जनता का बजट है। इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, कृषि, सिंचाई तथा स्वास्थ्य देख रेख पर ध्यान देना उत्साहवर्धक है। परंतु कारपोरेट सेक्टर को उम्मीद थी कि एक्साइज टैक्स संरचना पर आॅटो सेक्टर के विकास की दृष्टि से छूट दी जाएगी। क्योंकि पिछले एक वर्ष में इस क्षेत्र में उच्च ब्याज दर, ईंधन दरें, कमोडिटी दर, ऋणात्मक बाजार ट्रेंड के चलते गिरावट आई है।
जहां तक आॅटोमोटिव उद्योग का प्रश्न है, बजट से अपेक्षायें पूरी नहीं हो सकी हैं। उद्योग को पैसेंजर कार पर एक्साइज ड्यूटी में बढोत्तरी की उम्मीद नहीं थी। वस्तुत: उद्योग को सरकार से यह उम्मीदें थी कि ईंधन मांग के लिए अतिरिक्त राहत मिलेगी, जो नहीं हो सका। यह इसलिए भी आवश्यक था क्योंकि आॅटोमोटिव उद्योग का आर्थिक विकास में वृहद योगदान है।
वित मंत्री द्वारा की गई निर्माण सेक्टर रिसर्च और डिजाइन, हाईब्रिड गाडियों तथा दक्षता विकास को लेकर की गई अन्य घोषणाएं प्रतिस्पर्धा और रोजगार के अवसर के क्षेत्र में सहायक हो सकती हैं। इसी प्रकार से पर्यावरण परक गाडियों के क्षेत्र में दी गई रियायतों से ग्रीन टेक्नोलोजी के विकास में मदद मिलेगी। ये प्रस्ताव यदि प्रभावी ढंग से लागू किये गये तो इनका धनात्मक प्रभाव उद्योग पर पडेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत करवाये जाने की मंजूरी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा दिलायी

Posted on 18 March 2012 by admin

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं कैण्ट विधानसभा क्षेत्र, लखनऊ से विधायक डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कैण्ट क्षेत्र के अन्तर्गत लोगों को आवागमन की कठिनाइयों से निजात दिलाने हेतु डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत करवाये जाने की मंजूरी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा दिलायी है। इसके लिए डाॅ0 जोशी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय के ‘आर्डिनरी रिपेयर हेड’ से होने वाली इस सड़क की मरम्मत का कार्य लगभग 15 दिन में पूर्ण हो जायेगा।
श्री मदान ने बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व डाॅ0 जोशी ने कैण्ट क्षेत्र के श्री वीरेन्द्र मदान, श्री रामस्वरूप वर्मा, श्री गिरीश मिश्रा, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्री आले उमर सहित एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत सरकार के सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर नेशनल हाईवे की सड़क जो एयरपोर्ट, आलमबाग, मवइया, हुसैनगंज होते हुए निशातगंज की ओर जाती है, का अविलम्ब मरम्मत कराये जाने का अनुरोध किया था। उक्त सड़क पिछली बरसात के बाद से ही जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी, लेकिन प्रदेश सरकार के किसी भी विभाग ने उस पर ध्यान नहीं दिया था, जिस पर अक्सर दुर्घटनाएं बढ़ गयी थीं।
केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद द्वारा मंत्रालय के स्पेशल फण्ड के तहत उक्त कार्य को अपने मंत्रालय से मंजूरी दिलायी थी, जिसके तहत आज दिनांक 17मार्च की रात्रि से अवध हास्पिटल से चारबाग तक उक्त सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जा रहा है।
मंत्रालय द्वारा एयरपोर्ट से अवध हास्पिटल तक दिसम्बर माह में व चारबाग से हजरतगंज तक जनवरी माह में उक्त सड़क की मरम्मत करा दी गयी थी।
कैण्ट विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मवइया पुल के नीचे बरसात में पानी भर जाने से आवागमन अवरूद्ध हो जाता है। उसके समाधान हेतु अगले सप्ताह नेशनल हाईवे, पीडब्लूडी, नगर निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों को साथ लेकर डाॅ0 जोशी मौका मुआयना कर उसका समाधान करायेंगी, जिससे आने वाली बरसात में जल भराव न हो और आवागमन बाधित न हो सके।
श्री मदान ने बताया कि कैण्ट क्षेत्र से विधायक डाॅ0 जोशी ने 6 मार्च को रिजल्ट आते ही अपनी विधानसभा में प्राथमिकता के आधार पर दो बातों के लिए कहा था जिसमें एक पूरी विधानसभा को जलभराव की समस्या से निजात दिलाना तथा पीने के साफ पानी की व्यवस्था करना रहा। जिस पर बहुत तेजी से सम्बन्धित विभागों से बात कर जल्द से जल्द कार्यों को शुरू कराया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अराजकतत्वों द्वारा होर्डिग लगाने पर प्रतिबन्ध लगाया

Posted on 18 March 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने अनधिकृत रूप से पार्टी के झण्डे के प्रयोग और अराजकतत्वों द्वारा होर्डिग लगाने पर प्रतिबन्ध लगाया है। उन्होने निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्यवाही करना तय किया है। विगत में समाजवादी पार्टी के सत्ता में रहने पर समाजवादी पार्टी के झण्डे का प्रयोग अनेक ऐसे लोगों द्वारा किया गया जिनका पार्टी  से कभी लेना देना नहीं रहा। अनेक अराजकतत्वों द्वारा झण्डा का प्रयोग कर पार्टी और सरकार को बदनाम करने का कार्य किया गया। इसलिए पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है कि समाजवादी पार्टी के झण्डे का प्रयोग करने, गाडि़यों में लालबत्ती तथा हूटर लगाने के सम्बन्ध में निम्न निर्देशों का पालन किया जाय। समाजवादी पार्टी का कोई नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी गाड़ी में हूटर का प्रयोग नहीं करेगा। समाजवादी पार्टी का कोई नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी गाड़ी में लालबत्ती नहीं लगायेगा। केवल साॅसदों को सरकार द्वारा लालबत्ती लगाने की अनुमति प्रदान की गई है।
पार्टी के झण्डे का प्रयोग गाड़ी में निम्न वर्ग के पदाधिकारी कर सकेगें। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी/सदस्य/विशेष आमंत्रित सदस्य/पदेन सदस्य,राज्यकार्यकारिणी के पदाधिकारी/सदस्य/विशेष आमंत्रित सदस्य साॅसद/पूर्व साॅसद, विधायक, सदस्य विधान परिषद तथा पूर्व विधायक/पूर्व सदस्य विधान परिषद, जिला/महानगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष, पूर्व जिला/महानगर अध्यक्ष, सम्बद्ध प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष तथा जिला/महानगर अध्यक्ष।
समाजवादी पार्टी के सत्ता में आते ही जगह-जगह कई ऐसे लोगों की होर्डिग भी लगी देखी गई जिनका कभी पार्टी से सम्बन्ध नहीं रहा। आषंका है कि अराजकतत्व अपने नाम की होर्डिग लगायेगें जिससे पार्टी की छवि प्रभावित होगी। इसलिए निर्णय लिया गया है कि सभी जनपदों में होर्डिग तथा फ्लैक्स आदि लगाने पर प्रतिबन्ध रहेगा।
जिला/महानगर अध्यक्ष से अनुरोध किया गया है कि उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। यदि कोई व्यक्ति निर्देशों की अवहेलना करें तो उसके सम्बन्ध में सूचना कार्यवाही हेतु प्रदेश कार्यालय को तत्काल देने का कष्ट करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधायकों का स्वागत समारोह आज प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित हुआ

Posted on 18 March 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टीे के नव निर्वाचित विधायकों का स्वागत समारोह आज प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित हुआ। प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने जीते विधायकों का परिचय कराया तथा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
स्वागत समारोह का संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अत्यन्त विपरीत परिस्थितियों में आप जीत कर आए हैं इसलिए आप सब धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप हमें सफलता नहीं मिल पाई किन्तु हमें निराश नहीं होना है। उ0प्र0 की इस चुनौती को हमें स्वीकार करने की जरूरत है। आप सभी जिम्मेदार व जवाबदेह लोग चुनाव जीतकर आए हैं। आप सब टीम स्प्रिट की तरह काम करें, विधान सभा में जन समस्याओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना तथा समस्याओं का निदान कराना हमारा अहंम दायित्व है।
भाजपा अध्यक्ष ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि सदन में रचनात्मक विपक्ष की सशक्त भूमिका निर्वहन करने की बात कही। श्री शाही ने सभी निर्वाचित विधायकों से कहा कि आप सभी लोग पूरी लगन व निष्ठा के साथ स्थानीय निकाय चुनाव में लगें जिससे हम निकाय चुनाव जीतने में सफल होवें और हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा। पिछले निकाय चुनाव में प्रदेश की 9 महापालिकाएं हमारे पास थी। हमें इस जीत को और आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चलना है। श्री शाही ने सरकार से मांग की कि वह बिना किसी जाति धर्म का भेदभाव किए सभी धर्म, वर्ग तथा जाति की छात्राओं को 30,000/- की राशि प्रदान करे।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय कटियार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी, पूर्व नेता विधान मंडल दल ओम प्रकाश सिंह, पूर्व उपनेता हुकुम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, वीरेन्द्र सिंह सिरोही, महामंत्री नरेन्द्र सिंह, सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित, सतीश महाना, गंगा सिंह कुशवाहा, सुरेश खन्ना, श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव, डा0 राधा मोहन अग्रवाल, सत्यदेव पचैरी, राजेश अग्रवाल, डा0 महेश शर्मा, सीमा द्विवेदी, राघव लखन पाल, साध्वी निरंजन ज्योति, श्रीमती सावित्री बाई फूले आदि लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2012
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in