Archive | February 7th, 2012

भाजपा अति पिछड़े वर्गों की मांग का पुरजोर समर्थन करती है

Posted on 07 February 2012 by admin

भाजपा सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक समरसता के साथ समाज के सभी वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है। हम उच्च और निम्न जाति के भेदभाव आधारित किसी भी विचार या व्यवस्था का पुरजोर विरोध करते हैं। हमारा मूलमंत्र है: ’’सब जाति समान, सब जाति महान।’’ राष्ट्रवाद के आधार पर पूरे समाज को पुनः जोड़ने वाली ताकत है भाजपा। ऐतिहासिक घटनाओं की शिकार अनुसूचित जनजातियों, पिछड़े, अति दलित और अति पिछड़े वर्गों के लोगों को जो समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं, उनके साथ हो रहे किसी भी प्रकार के भेदभाव, अन्याय और उत्पीड़न के उन्मूलन हेतु सामाजिक न्याय के पक्ष में भाजपा सख्ती से खड़ी है। इसीलिए, हमने पार्टी के घोषणा पत्र में एक महत्वपूर्ण वादा किया है।
पिछड़े वर्ग की कुछ अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने हेतु भाजपा केन्द्र सरकार से प्रबल संस्तुति करेगी। ये जातियाँ हैं - राजभर, निषाद, प्रजापति, मल्लाह, कहार, कश्यप, कुम्हार, बिन्द, बियार, केवट, मछुआ, माझी, गड़ेरिया पाल, चैहान (नोनिया) व गौड़। इन जातियों को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश में भाजपा सरकार इन जातियों को अनुसूचित जाति की सभी सुविधाएं देगी। जब तक केन्द्र सरकार इन्हें अनुसूचित जाति के श्रेणी में सम्मिलित नहीं करती। सपा, बसपा और काँग्रेस ने इन जातियों को गुमराह कर केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस चुनावी जनसभाये

Posted on 07 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 07फरवरी को जनपद संतकबीर नगर, मऊ एवं गोरखपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक जनपद संतकबीरनगर के भदोही में, अपरान्ह 1.10बजे से 2.50बजे तक जनपद मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना में, अपरान्ह 2.20बजे से 3.00बजे तक मधुबन में, तथा अपरान्ह 3.40बजे से 4.20बजे तक जनपद गोरखपुर के खजनी में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह जी एवं सांसद श्री अजहरूद्दीन जी कल दिनांक 07फरवरी को पूर्वान्ह 11.00बजे जनपद गाजीपुर पहुंच रहे हैं, जहां श्री सिंह विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद के मरदह में कंागे्रस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 12.30बजे विधानसभा क्षेत्र जमनिया में, अपरान्ह 1.45बजे जमानिया में तथा अपरान्ह 3बजे जनपद आजमगढ़ के विधानसभा क्षेत्र लालगंज में तथा सायं 4.15बजे विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी कल दिनांक 07फरवरी को जनपद देवरिया में पूर्वान्ह 11बजे विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर में, अपरान्ह 12.30बजे विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में तथा अपरान्ह 2बजे जनपद गाजीपुर के विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद में तथा अपरान्ह 3.45बजे जनपद चन्दौली के विधानसभा क्षेत्र सकलडीहा मंे तथा सायं 5.20बजे विधानसभा क्षेत्र मुगलसराय में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद श्री पी0एल0 पुनिया एवं फिल्म अभिनेत्री सुश्री नगमा जी कल दिनांक 7फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र बांसडीह में, अपरान्ह 1बजे जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र बैरिया में, अपरान्ह 2.30बजे जनपद बलिया के ही विधानसभा क्षेत्र बलिया नगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 07फरवरी को पूर्वान्ह 11.45बजे जनपद देवरिया के विधानसभा क्षेत्र रामपुर कारखाना में, अपरान्ह 1.05बजे विधानसभा क्षेत्र सलेमपुर में, अपरान्ह 2.25बजे विधानसभा क्षेत्र बरहज में तथा अपरान्ह 3.45बजे विधानसभा क्षेत्र देवरिया में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में चुनाव बाद किसी भी पार्टी से समझौता नहीं करेगी

Posted on 07 February 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव के प्रथम चरण के अन्तर्गत 10 जनपदों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए आज प्रचार समाप्त होने जा रहा है। इस चरण में होने वाले मतदान क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के वर्तमान में 6 सांसद एवं 2 विधायक हैं। विगत लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार इस क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस पार्टी तथा उसके नेता श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी जी की बातों पर विश्वास करते हुए सर्वाधिक 6सीटों पर विजय दिलायी। हो रहे विधानसभा चुनाव में जिस तरह से राहुल जी ने आवाहन किया है और विकास की प्रतिबद्धता दोहराई है और आम जनता का उसे जनसमर्थन मिला है इससे साफ होता है कि आगामी 08फरवरी को होने वाले प्रथम चरण के मतदान में कांग्रेस पार्टी को कम से कम 32 से 33 सीटें मिलने का अनुमान है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि चुनाव के बीच में ही समाजवादी पार्टी इस बात की साजिश कर रही हैं कि चुनाव बाद कांग्रेस पार्टी और हम मिलकर सरकार बनायेंगे, जबकि यह पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है। कांग्रेस पार्टी इस बात को स्पष्ट करना चाहती है कि कंाग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव बाद किसी भी पार्टी से समझौता नहीं करेगी और जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करेगी। कांग्रेस पार्टी पुनः दृढ़तापूर्वक इस बात को नकारती है कि चुनाव बाद किसी भ्रष्ट और आपराधिक चरित्र वाली पार्टी के साथ सरकार बनायेगी।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि अगर हमने चुनाव बाद भ्रष्ट और माफिया संरक्षित पार्टियों के साथ सरकार बनायी तो हममें और उन पार्टिंयों में फर्क क्या होगा, जिन्होने अपराध और भ्रष्टाचार को संस्थानिक रूप दिया।
एक तरफ जहां कंाग्रेस पार्टी का मुख्य मुद्दा ही भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ना तथा विकास है ऐसे में यदि उ0प्र0 में कांग्रेस पार्टी सरकार बनायेगी तो पूरे संकल्प के साथ केन्द्र सरकार द्वारा भेजे गये पैसे चाहे वह बुन्देलखण्ड पैकेज हो, मनरेगा हो, एनआरएचएम सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के धन का एक-एक पाई का हिसाब लेगी तथा उन तत्वों का पर्दाफाश करेगी जिन्होने जनता की गाढ़ी कमाई को अपनी बपौती मान अधिकारियेां और ठेकेदारों से सांठगांठ कर लूटने का कार्य किया है।
विगत दो दशकों के दौरान सत्ता पर काबिज दलों के कार्यकाल में हुए अनाज घोटाला, तिरपाल घोटाला, ताज एक्सप्रेस वे सहित तमाम घोटाले एवं आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने के मामले में चल सी.बी.आई. जांच एवं मा0 उच्चतम न्यायालय में लम्बित मामले सहित सभी घोटालों, भ्रष्टाचार, माफियावाद, अपराधीकरण और किस-किस तरह प्रदेश की आम जनता को छला गया है, प्रदेश की जनता इसे बखूबी जान चुकी है। यही कारण है कि वह सिर्फ और सिर्फ इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की 20 करोड़ जनता आने वाले दिनों में कांग्रेस, सपा और बसपा इन तीनों दलों की तिकडी को अपने वोट के अधिकार से सबक सिखायेगी

Posted on 07 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कांग्रेस के महासचिव और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होने सुश्री उमा भारती का नाॅमिनेशन रद्द करने की एक नाकाम साजिश रची  थी। उन्होने इसे कांग्रेस की बौखलाहट बताते हुए कहा कि कांग्रेस चुनावी समर के प्रारम्भ में ही अपनी हार मान चुकी है। इसलिए कांग्रेस प्रत्यक्ष लड़ाई की बजाय अब भाजपा को नुकसान पहुंचाने के अप्रत्यक्ष षड़यत्रंकारी तरीके अपना रही है।
श्री रूड़ी ने कहा कि जिस प्रकार से एक निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल के माध्यम से सुश्री उमा भारती का पर्चा खारिज कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसे आज चरखारी विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया और सुश्री उमा भारती के नामांकन को पूरी तरह से वैध करार दिया।
श्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि कांग्रेस को ये अच्छी तरह आभास हो गया है कि बिहार चुनाव की तरह ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने वाला है। इसलिए कांग्रेस के सभी नेता बौखलाए हुए हैं। सुश्री उमा भारती को इससे पहले भी कांग्रेस के नेता बाहरी और पूतना जैसे असभ्य शब्दों का इस्तेमाल कर टारगेट बनाते रहे हंै। यह कांग्रेस का अंहकार है पहले बाबा रामदेव पर हमला, अन्ना हजारे को जेल और अब सुश्री उमा भारती के खिलाफ षड़यंत्र। इससे राहुल और उनके गुरू दिग्विजय सिंह का असली चेहरा सामने आया है।  प्रदेश की 20 करोड़ जनता आने वाले दिनों में कांग्रेस, सपा और बसपा इन तीनों दलों की तिकडी को अपने वोट के अधिकार से सबक सिखायेगी और प्रदेश को महंगाई, गुंडई और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाली भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूपीए सरकार का सेमी फाइनल

Posted on 07 February 2012 by admin

यूपी विधानसभा का चुनाव केंद्र में यूपीए सरकार का सेमी फाइनल कहा जा रहा है,  इस चुनाव के नतीजों पर ही राहुल गाँधी का करियर टिका है । भारतीय जनता पार्टी ने भी इस चुनाव में दिल्ली की गद्दी बाया लखनऊ प्राप्त करने के लिये मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा रण जीतने की रणनीति तय की है। कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण और ओबीसी के कुर्मी, निषाद जैसी कम फायदा का लाभ पाने के कारण समाजवादी पार्टी से नाराज है उन्हें गोलबन्द करके जाटव के साथ समन्यव्य करने का खेल, खेल रही है। तो पीस पार्टी के डा0 आयूब पिछड़े तथा दलित मुस्लिमों के माध्यम से अपनी धाक जमाने और सीटें हाशिल करने की कोशिश में है। इस गोलबन्दी के कारण समाजवादी पार्टी का यादव मुस्लिम समिकरण बिगड़ रहा है। कांग्रेस और बसपा को तत्कालीक लाभ भाजपा को दीर्घकालिक लाभ मिलता दिख रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद की लघु एवे दीघगामी पर्यावरणीय योजनाओं को समयबद्व रूप से पूरा करें -मण्डलायुक्त

Posted on 07 February 2012 by admin

commissioner-holding-meeting-on-empताज ट्रैपेजियम क्षेत्र के पर्यावरणीय सुधार हेतु प्रस्तावित पर्यावरण प्रबन्धन योजना (ई.एम.पी) तैयार किये जाने हेतु नीरी की संस्तुतियों पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत पुनरीक्षित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिये कि विभाग परियोजना लागत के बारे में वर्तमान दरों को प्रमाण पत्र भी अविलम्ब प्रस्तुत कर दे। उन्होंने लघु एवं दीर्घगामी कार्य योजनाआों की संरचना और कार्य योजनाओं के समयबद्व लागू किये जाने पर विशेष बल दिया।
मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी लघु सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आगरा शहर की प्रमुख सडकों के चैडीकरण-सुदृढीकरण के साथ ही महात्मागांधी मार्ग तथा यमुना किनारा मार्ग पर एलिवेटेड रोड की सम्भावना पर फिजीविलिटी रिपोर्ट अविलम्ब प्रस्तुत करें। उन्होंने सब वे , फ्लाई ओवर्स, तथा अन्डरपास, के अलावा आवश्यकतानुसार फुट ओवर ब्रिज भी विभिन्न स्थानों पर बनाये जाने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सेतु निगम के कार्यो में सुधार लाने हेतु सचेत करते हुए अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन आर.ओ.बी. को तत्परता से पूर्ण कराये तथा स्ट्रेची पुल के समीप नव निर्मित पुल पंहुच मार्ग तथा प्रकाश व्यवस्था आदि का कार्य अविलम्ब ठीक करायें।
उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निगम के अधिकारी सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बैठक कर पार्किंग स्थलों के विकास हेतु स्थानों का चयन कर लें।
श्री अभिजात ने निर्देश दिये कि हरितिमा वृद्वि के लिए वृहद वृक्षारोपण के साथ वर्षा जल संचय, नये जल स्रोता (वाटर बाडिज का विकास), भूमि सुधार, आदि की योजनाएं भी सम्मिलित करें। उन्होंने इस सम्बन्ध में लेक आथरिटी आॅफ इण्डिया तथा नेशनल रिवर कन्जरवेशन परियोजना के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रिवर फ्रंट डवलपमेल्ट योजना प्रस्तुत करने के लिए संशोधित परियोजा प्रस्तुत करने पर बल दिया उन्होंने कहा कि ड्रेनेज प्लान लागू होने से भी पर्यावरण में सुधार आयेगा।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 7130 करोड रूपये की पुनरीक्षित योजनाओं पर विचार किया गया। यह परियोजनाएं पर्यावरण प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत 12 वी पंचवर्षीय योजना में प्रस्तावित किये जाने हेतु प्रस्तुत की जानी है।
बैठक में आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामस्वरूप, सचिव उदयीराम, आर.टी.ओ. वी0के0 सोनकिया, उ0प्र0 प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड तथा केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, डी.एफ.ओ. एन के जानू, सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम,  सेतु निगम, नगर निगम, आदि के अधिकारी, नीरी के बरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक जे.के. भटृाचार्य और प्रधान वैज्ञानिक एस0 के0 गोयल तथा समाज सेवी श्री रमन आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लवकुश नगर में प्रतिवर्ष फैलने वाली महामारी का स्थाई निवारण किया जाएगा

Posted on 07 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कलराज मिश्र ने आज सायंकाल लवकुशनगर, इस्माइलगंज-1, इन्दिरानगर, विकासनगर मंे व्यापक जनसम्पर्क किया। लवकुशनगर पहुंचकर कलराज मिश्र ने क्षेत्र की जनता से उनकी समस्याएं पूंछी तथा प्रतिवर्ष लवकुशनगर मे फैलने वाले डायरिया से होने वाली जनहानि पर दुःख व्यक्त किया। तथा इसके समूल निवारण का भरोसा दिया। श्री मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर झुग्गी, झोपड़ी वालों को बाल्मीकि-अम्बेडकर आवास योजना का लाभ दिलाया जायेगा। किसी भी झुग्गी-झोपड़ी को उजाड़ने से पहले उसे विस्थापित करने हेतु स्थानान्तरण एवं पुनर्वास नीति के तहत बसाने की व्यवस्था की जाएगी। बाल्मीकि मलिन बस्ती योजना से प्रदेश में दो लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही परिवार को 20000 रूपये तक का दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाया जाएगा। जितेन्द्र बाल्मीकि एवं महेश दीवान के नेतृत्व में उपस्थित बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने कलराज मिश्र का माला और फूलों से स्वागत किया। तथा हमेशा की भांति भाजपा में ही विश्वास व्यक्त करते हुए कलराज मिश्र को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया। जनसम्पर्क के दौरान कलराज मिश्र के साथ इस्माइलगंज में प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, दिनेश दुबे, पार्षद पी0एन0 सिंह, मनीष शुक्ला, श्रीमती एस0 अग्रवाल, इन्दिरानगर में सर्वेश सिंह, विकासनगर में नरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त कलराज मिश्र की धर्मपत्नी श्रीमती सत्यवती मिश्रा के नेतृत्व में महिला मोर्चा की महिलाओं ने आज सुबह से ही लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विकासनगर मण्डल के लोहियानगर वार्ड में युद्धस्तर पर जनसम्पर्क किया। जिसमें विमला सिंह, रीति सिंह, रूमाना सिद्दकी, सीमा शर्मा, शशि श्रीवास्तव, नीलम प्रजापति, शशि जोशी सहित दर्जनों महिलाएं सम्मिलित थी। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु मिश्रा के नेतृत्व में महिलाओं की एक अन्य टोली ने इन्दिरानगर, गोमतीनगर, मे कलराज मिश्र के समर्थन सघन जनसम्पर्क किया। जिसमें बबिता सिंह, पार्षद सरोज कुमारी, सुनीता दुबे, निशा सिंह, वर्षा सिन्हा सीता नेगी, माला कुशवाहा, अन्जूराम चन्दानी प्रमुखरूप से सम्मिलित थीं।
भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने बाबूजगजीवन राम वार्ड, गायत्रीनगर, पानीगांव, इस्माइलगंज-1 वार्ड के सेक्टर-9,10,12 व 13, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी कलराज मिश्र को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जिसमें पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, भृगुनाथ शुक्ला, अखिलेश गिरि, पंकज सिंह, संजय सिंह राठौर, योगेश चतुर्वेदी सोनू, वीरू जसवानी, सुरेश मिश्रा, मयंक अग्रवाल, संदीप पाठक, मोनू पटेल, सुनील वर्मा, राजेन्द्र श्रीवास्तव, गोपाल अग्रवाल आदि प्रमुखरूप से मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मोबाइल सेवा का रजिस्टंªेशन पोल मानिटरिंग सिस्टम के लिये करवायें: जिलाधिकारी

Posted on 07 February 2012 by admin

हरदोई स्थानीय प्रेक्षाग्रह मे एसएमएस आधारित पोल मानिटरिग सिस्टम के प्रशिक्षण मे सभी आरओ/एआरओ सेक्टर मजिस्ट्रेट को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एम0के0एस0 सुन्दरम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के मतदान के दिन भयमुक्त, शान्तिपूर्वक मतदान के लिये हर घण्टे पर एसएमएस पोल मानिटरिग सिस्टम के अन्तर्गत सभी आरओ/एआरओ/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारी एसएमएस नम्बर 9235572688 पर फीड करके जिला निर्वाचन अधिकारी को एसएमएस करेगें। और उन प्रत्येक एसएमएस को आयोग भी देखेगा। उन्होने कहा कि इसलिये सभी अधिकारी भली प्रकार देख लें, सुन लें, और समझ लें। ताकि समय आने पर कोई कठिनाई न हो, उन्होने ये भी कहा कि मतदान के दिन मतदान बूथ पर पीठासीन अधिकारी के पास ये मोबाइल रहेगा वो भी साइलेन्ट की स्थिति मे रखेगें। जरूरत पडने पर ही केवल उसका उपयोग करेगे। इसलिये सभी सम्बन्धित अधिकारी भली प्रकार समझ लें। पूर्ण जानकारी देते हुये सूचना विज्ञान अधिकारी आसिफ आफताब ने बताया कि एसएमएस करते समय उत्तर प्रदेश पोल फिर प्रदेश का कोड नम्बर 524 जनपद का कोड 61 इसके बाद सेक्टर एवं बूथ संख्या लिखकर एसएमएस किया जा सकता है। सभी लोग मोबाइल रजिस्ट्रेशन करवा लें और उसे बदलने की गलती न करें। प्रशिक्षण मे मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी, अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, पी0डी0 श्रीनिवास तुलसी राम सहित सभी आरओ/एआरओ/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in