भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कांग्रेस के महासचिव और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होने सुश्री उमा भारती का नाॅमिनेशन रद्द करने की एक नाकाम साजिश रची थी। उन्होने इसे कांग्रेस की बौखलाहट बताते हुए कहा कि कांग्रेस चुनावी समर के प्रारम्भ में ही अपनी हार मान चुकी है। इसलिए कांग्रेस प्रत्यक्ष लड़ाई की बजाय अब भाजपा को नुकसान पहुंचाने के अप्रत्यक्ष षड़यत्रंकारी तरीके अपना रही है।
श्री रूड़ी ने कहा कि जिस प्रकार से एक निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल के माध्यम से सुश्री उमा भारती का पर्चा खारिज कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसे आज चरखारी विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया और सुश्री उमा भारती के नामांकन को पूरी तरह से वैध करार दिया।
श्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि कांग्रेस को ये अच्छी तरह आभास हो गया है कि बिहार चुनाव की तरह ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का सुपड़ा साफ होने वाला है। इसलिए कांग्रेस के सभी नेता बौखलाए हुए हैं। सुश्री उमा भारती को इससे पहले भी कांग्रेस के नेता बाहरी और पूतना जैसे असभ्य शब्दों का इस्तेमाल कर टारगेट बनाते रहे हंै। यह कांग्रेस का अंहकार है पहले बाबा रामदेव पर हमला, अन्ना हजारे को जेल और अब सुश्री उमा भारती के खिलाफ षड़यंत्र। इससे राहुल और उनके गुरू दिग्विजय सिंह का असली चेहरा सामने आया है। प्रदेश की 20 करोड़ जनता आने वाले दिनों में कांग्रेस, सपा और बसपा इन तीनों दलों की तिकडी को अपने वोट के अधिकार से सबक सिखायेगी और प्रदेश को महंगाई, गुंडई और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाली भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com