हरदोई स्थानीय प्रेक्षाग्रह मे एसएमएस आधारित पोल मानिटरिग सिस्टम के प्रशिक्षण मे सभी आरओ/एआरओ सेक्टर मजिस्ट्रेट को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एम0के0एस0 सुन्दरम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के मतदान के दिन भयमुक्त, शान्तिपूर्वक मतदान के लिये हर घण्टे पर एसएमएस पोल मानिटरिग सिस्टम के अन्तर्गत सभी आरओ/एआरओ/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारी एसएमएस नम्बर 9235572688 पर फीड करके जिला निर्वाचन अधिकारी को एसएमएस करेगें। और उन प्रत्येक एसएमएस को आयोग भी देखेगा। उन्होने कहा कि इसलिये सभी अधिकारी भली प्रकार देख लें, सुन लें, और समझ लें। ताकि समय आने पर कोई कठिनाई न हो, उन्होने ये भी कहा कि मतदान के दिन मतदान बूथ पर पीठासीन अधिकारी के पास ये मोबाइल रहेगा वो भी साइलेन्ट की स्थिति मे रखेगें। जरूरत पडने पर ही केवल उसका उपयोग करेगे। इसलिये सभी सम्बन्धित अधिकारी भली प्रकार समझ लें। पूर्ण जानकारी देते हुये सूचना विज्ञान अधिकारी आसिफ आफताब ने बताया कि एसएमएस करते समय उत्तर प्रदेश पोल फिर प्रदेश का कोड नम्बर 524 जनपद का कोड 61 इसके बाद सेक्टर एवं बूथ संख्या लिखकर एसएमएस किया जा सकता है। सभी लोग मोबाइल रजिस्ट्रेशन करवा लें और उसे बदलने की गलती न करें। प्रशिक्षण मे मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी, अपर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, पी0डी0 श्रीनिवास तुलसी राम सहित सभी आरओ/एआरओ/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com