Archive | February, 2012

राष्ट्रीय लोकदल - सभा व रोड शो के कार्यक्रम

Posted on 25 February 2012 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चै0 अजित सिंह व महासचिव सांसद जयन्त चैधरी आगामी दो दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस-रालोद प्रत्याशियों के समर्थन में सभा व रोड शो के कार्यक्रम करेंगे।
रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अनिल दुबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह, 25 फरवरी को शामली (पंचशीलनगर), कैराना प्रबुद्धनगर, छाता व मांट (जनपद-मथुरा) मंे आयोजित सभाओं को तथा 26 फरवरी को शिकारपुर (बुलन्दशहर) गढ़मुक्तेश्वर, बड़ौत (बागपत जनपद) की सभाओं को सम्बोधित करेंगे। दूसरी ओर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद जयन्त चैधरी 25 फरवरी को बुलन्दशहर, बरौली (अलीगढ़) मांट (मथुरा) में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। जबकि 26 फरवरी को मांट (मथुरा) में रोड शो तथा धनौरा (जेपीनगर) मंे रालोद कांग्रेस द्वारा घोषित संयुक्त जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अ0भा0 कंाग्रेस - चुनावी जनसभा

Posted on 25 February 2012 by admin

अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 25फरवरी को देवबन्द, दादरी, चरथावल एवं जेवर में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, कंाग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री सलीम शेरवानी कल दिनांक 25फरवरी को गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर सिटी, पुरकाजी, नोएडा एवं किठोर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री सलमान ख्ुार्शीद एवं कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 25फरवरी को जलालाबाद, मोहम्मदी, कस्ता, ददरौल, गोलागोकर्णनाथ में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल कल दिनांक 25फरवरी को मथुरा, आगरा नार्थ, आगरा रूरल में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कल दिनांक 25फरवरी को छाता, इगलास, मांट में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 25फरवरी को सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर, मेरठ कैंट एवं कोल में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूरे देश में उ0प्र0 की छवि इस घोटालेबाज सरकार के रहते गिरी है

Posted on 25 February 2012 by admin

लोकायुक्त की संस्तुति के बाद भी सुश्री मायावती जी द्वारा अपने निकटतम सबसे भारी भरकम मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकीको बर्खास्त न करना और सीबीआई जांच की संस्तुति न करना, भ्रष्टाचार में मायावती जी की खुली मिलीभगत जाहिर करती है।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि यह देश की पहली किसी प्रदेश की सरकार है जिसके 22 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का अरोप लग चुका है और दोषी भी ठहराये जा चुके हैं। पूरे देश में उ0प्र0 की छवि इस घोटालेबाज सरकार के रहते गिरी है। सुश्री मायावती जी के सबसे करीबी दो ‘‘फण्ड कलक्टर’’ श्री बाबू सिंह कुशवाहा एवं श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी थे, अब यह ‘‘फण्ड कलक्टर’’ दोषी ठहराये जा चुके हैं, मगर फण्ड कलेक्शन का मुख्य सूत्र जहां पर फण्ड है उसकी भी जांच होनी चाहिए।
मुख्य प्रवक्ता श्री भार्गव ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह उठता कि आखिर असली घोटालेबाजों पर सुश्री मायावती जी ने पर्दा क्यों डाले रखा। है। उन्होने कहा कि एक-एक कर घोटालेबाजों को भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में मुख्यमंत्री इसलिए बर्खास्त करती रही हैं यह दिखाने के लिए कि वह स्वयं पाकसाफ है और भ्रष्टाचारियों को कतई बर्दाश्त नहीं करतीं। यहां तक कि उन्होने अपने सबसे करीबी श्री बाबू सिंह को तब बाहर निकाल दिया जब उन्हें पता चला कि कानून का शिंकजा अब उनके स्वयं के गिरेबान तक पहुंचने वाला है क्योंकि भ्रष्टाचार के तार उन्हीं से जुड़े हैं। हाल ही में लोकायुक्त द्वारा इनके सबसे निकटस्थ मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भ्रष्टाचार एवं आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में लोकायुक्त ने सीबीआई की जांच कराये जाने की संस्तुति की है उस पर मायावती जी ने चुप्पी साध रखी है। उन्होने कहा कि अब देखना यह है कि इस मामले में मायावती जी लोकायुक्त के निर्देशानुसार मामला सीबीआई को देती हैं या रफा दफा करने के लिए अपने ही स्तर से कोई कमीशन बैठाकर या राज्य की किसी एजेंसी को देकर सिर्फ खानापूरी ही करती हैं।
अत्यंत गंभीर बात तो यह है कि सुश्री मायावती जी, जैसा कि चर्चा है इनको बचाने के लिए कोई ज्यूडिशियल कमीशन बैठाने की फिराक में हैं, ताकि आने वाली सरकार भी कोई कार्यवाही न कर पाये और असली स्रोत यानी कि सुश्री मायावती तक कानून का शिकंजा न पहुंच पाये।
श्री बाबू सिंह कुशवाहा और श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के अतिरिक्त मायावती जी के शासन के भ्रष्टाचार के मुख्य संचालक तो इनके अपने सगे भाई श्री आनन्द कुमार हैं जो कि इन्हीं के निर्देशानुसार सारे नाजायज फण्डों की उगाही और सम्पत्ति की खरीद फरोख्त करते हैं। यह मायावती जी के वही भाई हैं जिनकों सुश्री मायावती जी के प्रथम मुख्यमंत्रित्व काल में प्राथमिकता के तौर पर नोएडा में एक प्लाट आवंटित कराया गया था, यह दिखाते हुए कि यह नोएडा में बढ़ई का काम करते हैं। आज सबसे बड़ी जांच का विषय यह है कि मामूली बढ़ई के रूप में कार्य करते हुए चंद वर्षों में हजारों करोड़ रूपये से अधिक की जमीन व बेनामी सम्पत्ति कहां से इन्होने कैसे बना ली। श्री आनन्द कुमार, उनकी पत्नी व कुछ अन्य इनके परिवार के लोगों के नाम से कम से कम 15 छोटी-बड़ी कम्पनियां अकेले नोएडा में बनी हुई हैं जिनका पूर्ण विवरण मीडिया के जरिये जनता के सामने आ चुका है। दिखाने के लिए बेनामी तौर पर इन कंपनियों में कुछ छोटे बिल्डरों का नाम भी शामिल कर लिया गया है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद एवं मेरठ विकास प्राधिकरण की दिल्ली से सटी बेशकीमती जमीनें, जो सोने की खान की तरह हैं जिनका आावंटन पिछले 5 वर्षों से बिना श्री आनन्द कुमार के नामुमकिन रहा है। इन चारों संस्थाओं के प्रमुख अधिकारी श्री आनन्द कुमार के कहने पर ही नियुक्त किये जाते रहे हैं। यही कारण है कि खास तौर पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के अधिकारी अगर मासिक किश्त देने में जरा भी देरी करते हैं तो हटा दिये जाते है। जल्दी-जल्दी कुछ ही महीनों के अल्पकाल में इन अधिकारियों के स्थानान्तरण की खास वजह भी यही रही है।
मुख्य प्रवक्ता ने मांग की है कि केन्द्र सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं एवं आम जनता के लिए लागू की गयी जनकल्याणकारी केन्द्रीय योजनाओं में हजारों करोड़ रूपये की, राज्य सरकार द्वारा की गयी लूट, प्रदेश की जनता की जबरिया जमीनों को छीने जाने और बसपा सरकार के इन पांच वर्षों के भ्रष्टाचार, प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में फैली हुई सम्पत्तियां, घोटाले की सत्यता उजागर करने के लिए सुश्री मायावती जी के सगे भाई श्री आनन्द कुमार की भी सभी सम्पत्तियांे, कार्यप्रणालियों और सभी कम्पनियों की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच करायी जानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए वे समाजवादी पार्टी पर आक्षेप कर रही हैं

Posted on 25 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि लूट और झूठ के सहारे अपनी सरकार चलानेवाली मुख्यमंत्री ने जनता के रूझान से कोई सबक नहीं सीखा है। जनता ने पांच साल तक उनके भ्रष्टाचार और अत्याचार को देखा है और अब वह उन्हें सत्ता से बाहर जाने का रास्ता दिखाने में लग गई है। इससे हताश-निराश होकर वे अपना आपा खो बैैठी हैं और अनर्गल बयानबाजी पर उतर आई हैं। अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए वे समाजवादी पार्टी पर आक्षेप कर रही हैं और निराधार दावे कर रही हैं। समाजवादी पार्टी की मतदान के हर चरण में बढ़त उन्हें पच नही रही है।
केवल जमीन पर कब्जा, पत्थरों और दवाइयों की खरीद में कमीशन, पार्को, स्मारकों के नाम पर बजट की लूट के अलावा मुख्यमंत्री ने अपने पूरे कार्यकाल में कुछ नहीं किया अब वे केन्द्र पर उसका ठीकरा फोड़ रही है। कांग्रेस उनको दोशी ठहरा रही है।  दोनों मिली जुली कुश्ती का दंगल पेशकर जनता का मनोरंजन कर रहे हैं।  उन्हें अपने जमाने के अपराध नजर नहीं आते हंै। उल्टे वे समाजवादी पार्टी पर कानून व्यवस्था को लेकर हल्ला बोल रही है। सच क्या है, यह बताने की जरूरत नहीं है। माया मंत्रिमण्डल के आधा दर्जन से ऊपर मंत्री विधायक बलात्कार, हत्या और लूट के मामलों में सजा पाकर जेल में बंद है। दो दर्जन के करीब मंत्री लोकायुक्त की जांच में अथवा अन्य जंांच एजेसियों के शिकंजे में फंसे है जिन्हें सरकार से हटाने या फिर उनके टिकट काटने का नाटक कर मुख्यमंत्री ने अपने को पाक साफ दिखाने की कोशिश की है। लेकिन उनके पास इस बात का जवाब नहीं है कि पूरे पांच साल तक वे इन भ्रष्टाचारियों और लुटेरों को क्यों प्रश्रय दिए रही हैं।
मुख्यमंत्री अब चलते चलाते किसानों की बहुत हमदर्द बन रही हंै। जबकि हकीकत यह है कि उनके शासनकाल में ही किसानों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है। किसानों की खेती वाली जमीन पर जबरन कब्जा कर उसे बड़े बिल्डरों को मोटे कमीशन पर सौप देने का काम उन्होने धड़ल्ले से किया। विरोध में किसानों पर लाठियां बरसी और गोलियां चली। इसमें किसानों की मौतें हुई। किसानों को फसल के लागत बराबर भी दाम नहीं मिले। किसानो ंको खाद मंहगी और वह भी ब्लैक में खरीदनी पड़ी। धान-गेहूॅ किसान को अपनी फसल बिचैलियों को मजबूरी में बेचनी पड़ी।
बसपा सरकार और इसकी मुख्यमंत्री वास्तव में समाज के हर वर्ग के उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार हैं। महिला मुख्यमंत्री के राज में दलित महिलाओं और यहां तक कि बच्चियों तक से बलात्कार हुए। गाजियाबाद में एक बच्ची के साथ बलात्कार की ताजा घटना है। थाने में हत्याएं हुई। स्वास्थ्य मिशन में भारी घोटाला हुआ और उसमें अब तक 6 अधिकारियों की जाने जा चुकी हेै। दलितों को केवल वोट  बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया। उन्हें पढ़ाई, इलाज और आवास तक की सुविधाएं नहीं मिली। विरोधियों पर झूठे मुकदमें दर्ज हुए। इस सबके बाद भी उन्हें यदि अपने समय का गुण्डाराज नहीं दिखता है तो माना जाएगा कि वे मोतियां बिन्द की षिकार है। अब तो जनता ही उनकी आंखे खोल देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी - चुनावी सभाएं

Posted on 25 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 25 फरवरी,2012 को प्रबुद्धनगर में शामली विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री वीरेन्द्र सिंह के पक्ष में 11Û40 बजे वीवी डिग्री कालेज का मैदान, शामली में, मु्जफ्फरनगर जनपद के नुमाइश मैदान में 12Û50 बजे तथा गांधी पार्क का मैदान सहारनपुर में 2Û00 बजे समाजवादी पार्टी  के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बेाधित करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 25 फरवरी,2012 को बुलन्दशहर में 4 पंचशीलनगर और गाजियाबाद में 2-2 जनसभाएं करेगें। श्री यादव बुलन्दशहर जनपद में 10Û10 बजे शिकारपुर क्षेत्र के प्रत्याशी श्री मुकेश शर्मा के लिए पंजाब नेशनल बैंक के सामने बारातघर के सामने का मैदान में, 11Û20 बजे अनूपशहर के क्षेत्र के श्री हिमायत अली के लिए जहाॅगीराबाद बाईपास विमला टाकीज के समीप का मैदान में, 12Û15 बजे सिकन्दराबाद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री बदरूल हसन के लिए कस्बा मोहाना में इन्टर कालेज का मैदान में तथा 12Û55 बजे स्याना क्षेत्र के ठा0 सुनील सिंह के पक्ष में शारदा फार्म हाउस मैदान, स्याना में चुनावी सभाएं करेगें।
दिनांक 25 फरवरी,2012 को ही श्री अखिलेश यादव पंचशीलनगर जनपद में 1Û35 बजे सुश्री किरन आर0सी0 जाटव के लिए जैन कन्या इन्टर कालेज का मैदान हापुड़ में तथा 3Û40 बजे गढ़मुक्तेश्वर से समाजवादी पार्टी के श्री मदन चैहान के लिए पुराना स्याना बस स्टैण्ड गढ़मुक्तेश्वर में मतदान की अपील करेगें। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जनपद गाजियाबाद में 2Û20 बजे मुरादनगर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री राजपाल त्यागी हेतु रामलीला ग्राउण्ड, राजनगर में और 3Û00 बजे मोदीनगर से श्री राम आसरे शर्मा के लिए मुल्तानमल मोदी डिग्री कालेज का मैदान, मोदीनगर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अफसर हुये हैरान जब चूहों ने की सुनियोजित हरकत

Posted on 25 February 2012 by admin

हरदोई नवीन गल्ला मण्डी में विधानसभा चुनाव की ईवीएम मशीने जो स्ट्रांग रूम में रखी थी उनके शटरों पर ताले और ताले के ऊपर लगाये गये कपड़े को सील करके रखा गया था। चूहों ने उसी सील को कुतर-कुतर कर तोड़ने की कोशिश की तो केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों के साथ प्रशासन को भी सूचित किया जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग के आला अफसरों ने जब खबर मिली तो खलबली मचना स्वाभाविक था तुरन्त एएसपी तथा अपर जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी सबसे पहले मौके पर पहुँचे जाकर हकीकत देखी तब पाया कि सील तो सुरक्षित है तब उस सील के ऊपर लोहे की जाली लगाकर उसे और चूहों से सुरक्षित किया गया। गल्ला मण्डी में पीछे दुकानों को ही ईवीएम का स्ट्रांग रूम बनाकर उन्हीं में रखा गया था। दुकानों के शटरों को आसपास की मिट्टी और शटर में लगे तालों को कपड़े से बांधकर सील किया गया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जिम्मेदारी पर उन्हें वहाँ पर तैनात किया गया। गल्ला मण्डी में चूहों का प्रकोप रहता है चुहों के कुतरने से भौचक हुये सी0आई0एस0एफ0 जवानों की जब नजर पड़ी तो जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को शीघ्रता से सूचित किया गया। तब एसएसपी आर0के0श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एएसपी अनिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि भी पहुँच गये स्थिति का जायजा लिया और उस सील के ऊपर लोहे की जाली लगाकर उसे और सुरक्षित कर दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मायाराज लूट का राज है और मुलायम का राज गुण्डाराज था

Posted on 24 February 2012 by admin

परिक्षितगढ़/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज हस्तिनापुर विधानसभा के प्रत्याशी बृजेन्द्र दोहर बाल्मीकी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मायाराज लूट का राज है और मुलायम का राज गुण्डाराज था। उन्होंने कहा कि आज हम विश्व के ऐतिहासिल स्थल परिक्षीत गढ़ में आपको इस कलयुग को  बदलने का आह्वान करने को आए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह वह धरती है जहां राजा परिक्षीत ने कलयुग का धरती पर प्रवेश रोक रखा था। काल को भय सताने लगा था। संस्कृत और इतिहास से जुड़े इस पवित्र स्थल पर हम आप सबका अभिनन्दन करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार, महंगाई, और अपराध रूपी कलयुग को बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह तीसरी बार इस क्षेत्र में आया हॅू । एक बार जब यह हस्तिनापुर बाढ़ से प्रभावित था तो राहत व बचाव कार्य में आपके साथ खड़ा था। दूसरी बार पवांना चीनी मिल पर गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर आपके साथ खड़ा था। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी विभीषिका में भी बसपा के विधायक व कार्यकर्ताओं को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा राहत कार्य रास नहीं आ रहा था  और वे मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
श्री शाही ने कहा कि जिनमें इतनी संवेदनशीलता नहीं है वह देश का भला कभी नहीं कर सकते। श्री शाही ने कहा कि बीएसपी कार्यकर्ताओं व नेताओं की वसूली से प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई। उन्होंने कहा कि मायाराज में कोई भी प्रमाण पत्र बिना घूस दिए नहीं मिल सकता। यहां तक की गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले लोगोें के कार्ड के लिए भी लोगों को घूस देना पड़ता हैं। सपा के मुलायम राज में उसके कार्यकर्ताओं का नारा था ’खुली दुकान हमारी बंद दुकान तुम्हारी’ का नारा लगता था। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट पर सपा का हल्ला बोल, पुलिस अधिकारी को गाड़ी के बोनट पर घुमाना और मकानों तथा दुकानों तथा जमीनों पर कब्जे की बारदातें पुरानी बात नहीं हैं। यह कलयुग है।
श्री शाही ने सभा को संबोधित करते हुए कांगे्रस युवराज राहुल गांधी और मनमोहन सिंह की जमकर खिंचाई की। श्री शाही ने कहा कि 66 साल में 58 साल कांगे्रस राज करती रही। सात साल से लगातार केन्द्र में काबिज है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 120 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, 6 करोड़ लोग कुपोषण के शिकार हैं, 8 करोड़ लोग टी0वी0 से गस्त हैं और 5 करोड़ लोगों के आंख में रोशनी नहीं है। इस पर गुस्सा राहुल गांधी को क्यों नहीं आता ? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि उ0प्र0 से भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे। उन्होंने सवाल पूछा जब 2जी-स्पेक्ट्रम घोटाला हो रहा था, कामनवेल्थ गेम्स घोटाला हो रहा था, आदर्श सोसाइटी घोटाला हो रहा था और घोटाले के आरोप में दो-दो कैबिनट मंत्री ए0राजा, दयानिधि मारन, सीडब्लूजी के चैयरमैन कलमाड़ी जेल जा रहे थे तब राहुल गांधी कहां थे। विेदशों में जमा काले धन को वापस लाने में भी कांगे्रस की नीयत ठीक नहीं है। ऐसे में राहुल गांधी का भ्रष्टाचार समाप्त करने की बात थोथा गाल बजाना है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी टप्पल जाने का नाटक करते हेैं और 450 रू0 प्रति बोरी की डीएपी खाद किसानों को 1 हजार रू0 में मिल रही है। उन्होंने कहा कि मनमोहन ंिसह कहते है कि हाथी पैसा खा रहा है। उन्होंने सवाल पूछा केन्द्र सरकार महावत है, जब बसपा का हाथी प्रदेश चर रहा था तो महावथ क्या कर रहा था।
श्री शाही ने कहा कि 500 आबादी तक के गांव को सड़क योजना तहत सड़क, 25 हजार आबादी तक के गांव अस्पताल, पंचायत स्तर पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय अटल जी की सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 हिन्दुस्तान में सर्वोत्तम प्रदेश बन सकता है और यह भाजपा का संकल्प है। हमने वादा किया है कि किसानों के एक लाख का कर्ज माफ करेंगे, पांच वर्ष में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे, 90 लाख युवकों को उद्योग धंधों के माध्यम से रोजगार देंगे। डेढ़ लाख शिक्षा मित्रों को नियमित करेंगे, 2 लाख नए शिक्षक व 1 लाख पुलिस की भर्ती करेंगे। महिलाओं के लिए अलग से भर्ती बोर्ड बनाऐंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा 4 वर्ष में 40 वर्ष का काम किया।  हम प्रदेश को गुण्डा मुक्त, भ्रष्टार मुक्त खुशहाल प्रदेश बनाएंेंगे। उन्होंने भाजपाउ के सभा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताने का आह्वान किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

UP lives in dark ages even as Mulayam offers free electricity: Rahul Gandhi

Posted on 24 February 2012 by admin

Congress General Secretary, Shri Rahul Gandhi, on Thursday, summoned Salman, a 20 year old boy in Aligarh and asked him his name. Shri Gandhi asked Salman what he did and the boy said that he ran a tea stall.

“Salman sells tea here and works hard to make a living but the people in Lucknow usurp the money that rightly belongs to him. His labour and his dignity do not get any respect from these leaders,” Shri Rahul Gandhi said.   Shri Gandhi said that Mulayam Singh is promising free electricity and then he asked Salman whether he would get free electricity. The boy replied that he does not get electricity at all.

Shri Gandhi then asked Salman if he had ever had a dialogue with any leader. Salman said that no leader had ever spoken to him or visited the place he stays in.   The Congress leader then said that the drive, the honesty and the knowledge that people like Salman have, not a single leader in Lucknow could boast of having. “We need to untie the hands of young men like Salman and I am here to help them in changing the future of Uttar Pradesh,” he said.

Shri Gandhi said that in the past 22 years, BJP, SP and BSP had ruled over the state and asked the people if UP had progressed. The crowd responded with a ‘No’.   He said that in 2004 when the Congress formed government at the centre, it had promised that it would be a government for the common man, for people belonging to all religions and castes.

“We spoke to the common man and launched MNREGA, NRHM, RTI, RTE, loan waiver scheme for farmers, weavers’ package that gives Rs. 2 lakh as loan, subsidy on thread and   a weavers’ credit card. The weavers wanted that the money should go directly into their accounts and we made arrangements for this too,” he said.

Shri Gandhi asked the people to visit states like Haryana, Delhi, Maharashtra and other Congress ruled states to see the kind of progress they have made. You can see the progress, the development there but in UP, people only talk of development and disappear when the time comes to work on it,” he said.

Shri Gandhi said that the hopes and aspirations of the people of UP had been trampled upon for long and it was now time to bring about a change. He said that the responsibility for this lay on the shoulders of the youth who are the future of the country.

“The day your hands get untied, people will see how this state progresses. I am here with you and will not move until UP begins to change,” he said.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अपने मताधिकार का प्रयोग किया

Posted on 24 February 2012 by admin

23-02-c सैफई जनपद इटावा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय (बूथ नं0 195) में आज समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने 16वीं विधान सभा के चुनावों के पंाचवे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने प्रातः 10Û00 बजे ईवीएम मषीन में बटन दबाकर अपने प्रत्याषी को मत दिया।
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने प्रातः 7Û30 बजे, नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेष विधान सभा श्री षिवपाल सिंह यादव ने 8Û00 बजे और समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेष यादव तथा बदायूॅ से साॅसद श्री धर्मेन्द्र यादव ने 8Û30 बजे प्रातः अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस अवसर पर सैफई में लोकतंत्र की प्रक्रिया को पर्व के तौर पर मनाया गया। मतदान केन्द्र पर रंगे बिरंगे परिधानों में स्त्री-पुरूश, किसान, नौजवान बड़ी संख्या में मत डालने के लिए कतार में लगे थे। श्री मुलायम सिंह यादव को अपने बीच में पाकर स्थानीय नागरिकों का उत्साह बढ़ गया था। सुबह से ही लोगों ने कतार में खड़े होना षुरू कर दिया था। मध्यान्ह से मतदान केन्द्र के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लग गई थी। जब उनके प्रिय नेताजी और श्री अखिलेष जी उनके बीच मत डालने पहुॅचे तो गर्मजोषी से लोगों ने उनका अभिवादन किया। कुछ लोग यह कहने में नहीं चूके कि इस बार तो समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोकतंत्र में धमकी नहीं चलती

Posted on 24 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में धमकी नहीं चलती है। कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी को बहुमत न मिलने पर प्रदेश में राष्ट्रपति राज लगाने की जो धमकी दे रहे हैं उसके पीछे उनकी निराशा है। उन्होने मान लिया हैं कि जनता उनको विश्वास मत नहीं देने वाली है। जनता ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
श्री यादव ने आज जनपद अलीगढ़ में 5 तथा हाथरस और गौतमबुद्धनगर में एक-एक जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होने अलीगढ़ में इगलास, छर्रा, अतरौली, बरौली और खैर विधान सभा क्षेत्रों के अतिरिक्त हाथरस के सिकन्दराराऊ और गौतमबुद्धनगर के जेवर विधान सभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की।
श्री यादव ने कहा कि लोग बसपा के अत्याचारों से ऊबे हुए हैं। कांग्रेस ने 40 साल राज किया और प्रदेश में खुशहाली नहीं आई। उस पर जनता का भरोसा नहीं है। भाजपा ने सिर्फ सांप्रदायिकता का जहर बोया है। समाजवादी पार्टी की कथनी-करनी में कभी अंतर नहीं रहा। जनता जानती है कि हम जो वायदे कर रहे हैं उन्हें पूरा भी करेगें।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि बसपा की पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। आधे दर्जन से ऊपर मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो चुके हैं। आधे दर्जन मंत्री विधायक बलात्कार, लूट और हत्या के आरोपों में जेल में है। मुख्यमंत्री ने इन मंत्रियों विधायकों के सहारे धन उगाही की और अब जब सरकार जानेवाली है वे उन्हें हटाने या टिकट काटने का नाटक कर रही है। उनके सबसे खास मंत्री नसीमुद्दीन के खिलाफ लोकायुक्त ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हैं। कुछ दिनों में उनके सहित पूरा मंत्रिमण्डल जेल में होगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में अब बदलाव की हवा बह रही है। नौजवान बड़ी संख्या में मतदान करने निकले हैं। नौजवानों को समाजवादी पार्टी में ही आगे बढ़ाया गया है। समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में नौज्वानों के लिए भी बहुत कुछ है। उन्हें सस्ती पढ़ाइर्, छात्रवृत्ति कोचिंग, छात्रावास की सुविधा मिलेगी। 35 वर्ष की उम्र तक रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा अथवा जब तक रोजगार मुहैया नहीं होगा उन्हें बेकारी भत्ता एक हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। इन्टर पास को लैपटाप और हाईस्कूल पास को टेबलेट दिया जाएगा। खेल-खिलाडि़यों को प्रोत्साहन और नौकरियां दी जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in