हरदोई नवीन गल्ला मण्डी में विधानसभा चुनाव की ईवीएम मशीने जो स्ट्रांग रूम में रखी थी उनके शटरों पर ताले और ताले के ऊपर लगाये गये कपड़े को सील करके रखा गया था। चूहों ने उसी सील को कुतर-कुतर कर तोड़ने की कोशिश की तो केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने अपने अधिकारियों के साथ प्रशासन को भी सूचित किया जिला प्रशासन सहित पुलिस विभाग के आला अफसरों ने जब खबर मिली तो खलबली मचना स्वाभाविक था तुरन्त एएसपी तथा अपर जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी सबसे पहले मौके पर पहुँचे जाकर हकीकत देखी तब पाया कि सील तो सुरक्षित है तब उस सील के ऊपर लोहे की जाली लगाकर उसे और चूहों से सुरक्षित किया गया। गल्ला मण्डी में पीछे दुकानों को ही ईवीएम का स्ट्रांग रूम बनाकर उन्हीं में रखा गया था। दुकानों के शटरों को आसपास की मिट्टी और शटर में लगे तालों को कपड़े से बांधकर सील किया गया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जिम्मेदारी पर उन्हें वहाँ पर तैनात किया गया। गल्ला मण्डी में चूहों का प्रकोप रहता है चुहों के कुतरने से भौचक हुये सी0आई0एस0एफ0 जवानों की जब नजर पड़ी तो जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को शीघ्रता से सूचित किया गया। तब एसएसपी आर0के0श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एएसपी अनिल कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लालमणि भी पहुँच गये स्थिति का जायजा लिया और उस सील के ऊपर लोहे की जाली लगाकर उसे और सुरक्षित कर दिया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com