Archive | February, 2012

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 1211 मामलों में आज 7 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 11 February 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 94 मामलों में 3 एवं अन्य मामलों में 3 एफ0आई0आर0
  • 7110 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 16763 व्यक्ति पाबन्द
  • 288 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 32 अवैध असलहे, 29 कारतूस तथा 93 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज आबकारी/आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में 4725 लीटर शराब जब्त करते हुए 6 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 1211 मामलों में 7 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 94 मामलों में कार्यवाई करते हुए 3 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 3 मामलों में 3 तथा अन्य 9 मामलों में 1 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 32 अवैध असलहे एवं 29 कारतूस जब्त करते हुये 16763 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 93 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 7110 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 288 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 15.87 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4491 अवैध असलहे एवं 6788 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 21109 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11088 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.48 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3025 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 6070 मामलों में 1994 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 917 मामलों में 279 तथा अन्य 3150 प्रकरणों में 752 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 4.59 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक 233 छापे डालकर लगभग 2.52 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें लगभग 2.00 लाख लीटर देशी, 30 हजार विदेशी एवं 11377 लीटर बियर बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/ निगरानी दल द्वारा लगभग 33.45 करोड़ रूपये जब्त करते हुए 238 व्यक्तियों के विरूद्ध वारण्ट जारी किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

द्वितीय चरण में 9 जिलों के 59 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कल 11 फरवरी को

Posted on 11 February 2012 by admin

प्रातः 7.00 बजे से शुरू होगा मतदान
1.94 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 1098 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्प डेस्क पर उपलब्ध रहेगी
शिकायतें टाॅल फ्री फोन नं0 1800 180 1950 पर या फैक्स सं0-0522-2610262 या 2230073 पर कर सकते हैं

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के दूसरे चरण में 4 मण्डलों के 9 जिलों-संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़ मऊ, बलिया एवं गाजीपुर के 59 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल 11 फरवरी को मतदान होगा। मतदान कल प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे के मध्य होगा, जो भी मतदाता सायं 5.00 बजे तक पोलिंग स्टेशन पर पहुंच जायेंगे वह सभी मतदान कर सकेंगे। अन्तिम मतदाता द्वारा मतदान करने के बाद ही मतदान समाप्त होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति तक शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाॅं यह जानकारी देते हुए बताया कि दूसरेे चरण में कुल 1098 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें 1021 पुरूष, 76 महिलाएं तथा अन्य की संख्या 1 है। उन्होंने बताया कि इन प्रत्याशियों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के 210 उम्मीदवार हैं जिनमें 192 पुरूष तथा 18 महिला उम्मीदवार हैं। इसीप्रकार मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय दलों के 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 53 पुरूष उम्मीदवार एवं 6 महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों के उम्मीदवारों की संख्या 544 है जिनमें 511 पुरूष, 32 महिलाएं तथा अन्य 1 हैं, निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 285 है जिनमें 265 पुरूष तथा 20 महिलाएं हंै।
श्री सिन्हा ने बताया कि 32 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है अतः इनमें 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। सबसे अधिक उम्मीदवार 322-गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र में 31 और सबसे कम 10 उम्मीदवार गाजीपुर जिले के 374-सैदपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में कुल 1,94,93,520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 10727184 पुरूष, 8738246 महिला तथा 1177 अन्य मतदाताओं के साथ 26913 सर्विस वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में सबसे अधिक 4,02,457 मतदाता 312-मेंहदावल निर्वाचन क्षेत्र संतकबीरनगर में हैं जबकि सबसे कम 2,79,838 मतदाता कुशीनगर जिले के 329-खड्डा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। उन्होंने बताया कि कुल 13020 पोलिंग सेन्टर बनाये गये हैं। मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए 574 अतिरिक्त नये पोलिंग स्टेशन के साथ कुल 20385 पोलिंग स्टेशन दूसरे चरण में बनाये गये हैं।
श्री सिन्हा ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान कराने हेतु सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए पोलिंग पार्टियां आज अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुॅंच गयीं। इस चरण में रिजर्व कर्मचारियों सहित 94 हजार से अधिक सिविल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के लिए 1374 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 136 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं जो अपने क्षेत्रों में मतदान से संबंधित गतिविधियों का जायजा लेंगे। उन्होने बताया कि इन मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की घटना/बाधा उत्पन्न होने पर त्वरित कार्यवाई करते हुए उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों की संख्या 2362 तथा अति संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 2971 है। इस चरण में 26800 से अधिक ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि आयोग द्वारा दूसरे प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्य पर्यवेक्षक यानी कुल 59 सामान्य पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त 15 निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 6 पुलिस पर्यवेक्षक भी जिलों में तैनात किये गये हैं। इनके अतिरिक्त 59 सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 2945 माइक्रो आब्जर्वर भी मतदान के दिन चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के प्रयोजन से 794 वीडियो कैमरे तथा 1723 डिजिटल कैमरे भी लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 300 चयनित केन्द्रों से सीधे वेबकास्टिंग भी करायी जायेगी जिसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में देखा जा सकता है।    चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिये गये हैं। मतदान के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों तथा पीएसी की तैनाती निर्वाचन क्षेत्र में की गयी है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदाता को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। पूरे प्रदेश की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट http://ceouttarpradesh.nic.in  पर उपलब्ध जिसमें वोटर अपना नाम देख सकते हैं। वोटर के नाम और उनका पोलिंग स्टेशन जानने के लिये वेबसाइट पर सर्च इंजिन की सुविधा। कोई भी मतदाता अपने मोबाइल से 9212357123 पर अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या एसएमएस करके अपने पोलिंग बूथ, मतदाता क्रमांक की जानकारी अत्यन्त सुगमता से कर सकता है। सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर पर्ची उनके निवास पर उपलबध करायी जा रही है जिसका प्रयोग वह अपनी पहचान के लिये कर सकते हैं। उन्हांेने बताया कि वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्पडेस्क पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अंग्रेजी की वर्णमाला में हिन्दी में मतदाता सूची नाम ढॅंूढने के लिये उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों में से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए लगभग सभी पोलिंग स्टेशनों पर रैम्प की व्यवस्था की गयी है ताकि उन्हें मतदान करने में कोई कठिनाई न हो। सेना में तैनात कर्मी जिन्होंने अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मतदान करने का विकल्प दिया है उनके स्थान पर प्राक्सी मतदान कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें 98.07 प्रतिशत मतदाताओं के समक्ष मतदाता सूची में फोटो मुद्रित है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर थाना, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर, आब्र्जवर और जिला निर्वाचन अधिकारी आदि के टेलीफोन नम्बर भी प्रदर्शित किये जायंे। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त काल सेन्टर/कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसमें चुनाव से संबंधित कोई शिकायत टाॅल फ्री फोन नम्बर 1800 180 1950 पर या फैक्स नं0-0522-2610262 या 2230073 पर की जा सकती है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मौसम खराब होने/बारिश होने पर यदि पोलिंग स्टेशन के पास जलभराव या कीचड़ की संभावना उत्पन्न होती है तो स्थानीय तहसीलदार/बी.डी.ओ./स्थानीय अधिकारियों द्वारा मरम्मत कार्य तथा पानी की निकासी की व्यवस्था तत्काल करायी जायेगी। कीचड़ वाले स्थानों पर बालू, मौरंग डालकर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी। जिन पोलिंग स्टेशन की छतें टपकती हैं वहाॅं पालीथिन की व्यवस्था पहले से करा दी गई है। पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम को ढकने के लिए प्रस्थान से पहले पालिथिन उपलब्ध करा दी गई है तथा खुले वाहनों को तिरपाल उपलब्ध करा दिया गया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिये जा चुके हैं। पोलिंग स्टेशनों पर ईंधन से भरी पेट्रोमेक्स, मोमबत्ती, अतिरिक्त मेन्टल तथा माचिस की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ उपलब्ध करायी गई है। इनका उपयोग करते समय पोलिंग संबंघी कागजों/निर्वाचन सामग्री/ईवीएम तथा पुलिस के हथियारों से दूर रखा जाय ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। यदि बड़ी मोमबत्तियों का प्रयोग किया जाता है तो उनका उपयोग बड़ी सतर्कता एवं सावधानी से किया जाय। इसी प्रकार की व्यवस्थायें स्ट्रांग रूम तथा ईवीएम जमा करने वाले केन्द्रों पर भी सुनिश्चित की जाय। इन स्थानों पर तथा पूरे परिसर एवं पार्किंग पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम/ईवीएम जमा करने वाले केन्द्रो पर पोलिंग पार्टियों विशेषकर पोलिंग अफसरों के लिए प्रतीक्षा पण्डालों को वाटरप्रूफ पण्डाल/पक्के स्थान की व्यवस्था की जाय तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि बारिश होने की दशा में ईवीएम एवं अन्य कागजात भीगने न पायें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं विशेषकर युवा वर्ग के नये मतदाताओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि कल मतदान के दिन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें और अधिक से अधिक मतदाता अपने अमूल्य मतदान के अधिकार का प्रयोग करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनता बसपा सरकार के कुशासन से त्रस्त है

Posted on 11 February 2012 by admin

r-2भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज अपनी चुनावी सभाओं में बसपा सरकार पर प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी के आरोप लगाए। श्री सिंह मुगलसरांय में चुनावी सभाओं को संबोतिधत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बसपा सरकार के कुशासन से त्रस्त है। चुनाव के समय सत्ता प्राप्ति के लिए बसपा ने जनता से अनेक वादे किए थे पर सत्ता मिलने के बाद वे सारे वायदे भुला दिए गए।
श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार ने चुनाव के समय जनता से बेहतर कानून व्यवस्था, कम से कम 18 घंटे बिजली और ऐसे ही विकास के ना जाने कितने लोक लुभावन वादे किए थे। स्थिति यह है कि पिछले साढ़े चार वर्षों में एक भी पावर प्रोजेक्ट यहां नहीं लग सका है। प्रदेश के आधे से भी अधिक सरकारी बैंक दिवालिया हो चुके है और उत्तर प्रदेश दो लाख करोड़ के कर्ज में डूब चुका है। इससे प्रदेश में एक गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हुई है। पिछले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने दावा किया था कि उनकी सरकार बनी तो सपा सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होगी और सपा नेताओं समेत सारे भ्रष्टाचारी जेल में होंगे।
श्री सिंह ने कहा कि जनता ने पूर्ण बहुमत देकर बसपा को सत्ता सौंपी मगर सत्ता पाते ही मायावती जी अपना वायदा भूल गई। बसपा सरकार की कथनी और करनी में काफी अन्तर है। बसपा की भांति सपा और कांग्रेस भी जनता को गुमराह कर रहे है। प्रदेश की जनता इस बार भाजपा को बहुमत देगी। भाजपा की सरकार बनी तो किसानों का एक लाख रूपए तक का कर्ज माफ होगा। बेरोगारों को 5 वर्ष में एक करोड़ रोजगार के अवसर मिलेंगे। छात्रों को लैपटाॅप एवं कम्प्युटर मिलेगा। वृद्धा पेंशन बढ़ाकर डेढ़ हजार रूपए कर दी जाएगी।
श्री सिंह ने जनता से सुशासन व विकास के लिए भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि पूर्वांचल का सम्यक विकास तभी संभव है जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभा

Posted on 11 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्य सभा) अरूण जेटली कल 11 फरवरी से 13 फरवरी तक लखनऊ में रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ ंिसह कल 11 फरवरी को वाराणसी जनपद के शिवपुर, इलाहाबाद जनपद के फूलपुर, छत्रपतिसाहू जी महराज नगर जनपद के जगदीशपुर, रायबरेली जनपद के हरचन्दपुर तथा लखनऊ में लखनऊ पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी कलराज मिश्र के समर्थन में चुनाीव जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार कल 11 फरवरी को सोनभद्र जनपद के घोरावाल, इलाहाबाद जनपद के मेजा, करछना, हण्डिया तथा कौशाम्बी जनपद के चायल वि0सभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगें
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अनन्त कुमार कल 11 फरवरी को कौशाम्बी जनपद के चायल तथा इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान कल 11 फरवरी को चंदौली जनपद के  सकलडीड, चकिया तथा मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती कल 11 फरवरी को महोबा जिले के बेलाताल, चरखारी, कुलपहाड़ तथा पनवाड़ी में रहेंगी।
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव कल 11 फरवरी को वाराणसी जनपद के केराकत्त तथा जौनपुर जनपद के शाहगंज एवं जौनपुर विधानसभा में चुनावी सभाएं करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंत्रियों को तुरन्त बर्खास्तगी की मांग

Posted on 11 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी की मांग है कि लोकायुक्त जांच के दायरे में आए। नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा रामवीर उपाध्याय को तत्काल वर्खास्त किया जाना चाहिए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा सरकार को अपने नैतिक दायित्वों का बिल्कुल अहसास नहीं है। श्री तिवारी ने कहा कि पी0डब्लू0डी0 के अधिशाषी अभियन्ता ने लोकायुक्त को दिए गए अपने बयान में उर्जा मंत्री की पत्नी व पी0आर0ओ0 को 154 ठेके दिए जाने की बात आश्चर्यजनक है। इसी तरह आबकारी व अन्य विभागों में सरकार में नम्बर दो नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर अनेक आरोप लगे हैं। इन सभी मंत्रियों पर जहां गम्भीर आर्थिक कदाचार के आरोप हैं वहीं आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में भी इन सबके विरूद्ध गम्भीर शिकायतें हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने महामहिम राज्यपाल से इन मंत्रियों को तुरन्त बर्खास्तगी की मांग की है। श्री तिवारी ने कहा कि बसपा सरकार के कुकृत्यों का जवाब जनता देने जा रही है। बसपा किसी भी कीमत पर सत्ता में वापस आने वाली नहीं लेकिन बसपा सरकार के कुकृत्यों की कानूनी और सामजिक सजा भी उन्हें मिलनी चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता ने चुनाव आयेग से यह भी मांग की है कि सत्ता दल के बस्ती जनपद के पदाधिकारी के यहां हथियारों का जखीरा व भारी मात्रा में कैश बरामद होने की घटना को संज्ञान में तत्काल लेकर बसपा के विरूद्ध कार्यवाही करनी चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि बसपा पार्टी व सरकार दोनों के चरित्र का पर्दाफाश आम आदमी के सामने हो चुका है। उ0प्र0 की जनता इसका सही जवाब बसपा व सपा जैसे दलों को देने वाली है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंहगाई का मूल कारण केन्द्र सरकार की गलत नीतियां एवं भ्रष्टाचार है

Posted on 11 February 2012 by admin

s-2भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज अजगरा विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस-सपा-बसपा  तीनों एक ही हैं। इन तीनों को हटाने का एकमात्र विकल्प भाजपा ही है क्योंकि कांगे्रस ने केन्द्र में महंगाई के सवाल पर, परमाणु बिजली के मामले में हमेशा समर्थन लिया है। लोक लेखा समिति की रिपोर्ट के विरोध समाजवादी पार्टी, बसपा  ने कांगे्रस का साथ दिया। ये सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है। भारतीय जनता पार्टी ही इन दलों से मुक्ति दिलाएगी।
श्रीमती सुषमा स्वराज में ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बेहद कमजोर एवं नकारा बताते हुए कहा कि आज तक ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार नहीं आई। मंहगाई का मूल कारण केन्द्र सरकार की गलत नीतियां एवं भ्रष्टाचार है। मंहगाई की आग गरीबों के रसोईघरों तक पहुंच चुकी है। उन्होंने देशभक्त अल्पसंख्यकों को मान सम्मान देते हुए गले लगाने की बात कही लेकिन ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान के क्रिकेट जितने पर अगर कोई पाकिस्तानी जिन्दा बचा रहेगा तो भाजपा हरगिज बर्दास्त नहीं करेगी। सपा-बसपा को वोट देने का मतलब है कांगे्रस को वोट देना।
श्रीमती स्वराज ने कहा महंगाई की मार गरीबों, पटरी वालों, फेरी वालां पर पड़ी है। खुदरा क्षेत्र के व्यापारियों को समाप्त करने  की योजना कांगे्रस की है। भाजपा इसको कभी भी लागू नहीं होने देगी। अल्पसंख्यकों का आरक्षण करना देश का पुनः बांटने जैसा काम है। श्रीमती स्वराज ने आम आदमी की बेहतरी के लिए व खुशहाली के लिए भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी को बहुमत मिलने पर प्रदेश में विकास का कारवां आगे बढ़ेगा

Posted on 10 February 2012 by admin

10-02-cसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को बहुमत मिलने पर प्रदेश में विकास का कारवां आगे बढ़ेगा। प्रदेश में खुशहाली आएगी। गांव-गरीब और ख्ेात किसान के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देगी।
श्री यादव आज कन्नौज, फर्रूखाबाद और मैनपुरी में समाजवादी क्रान्तिरथ से भ्रमण के दौरान जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जनता लहर समाजवादी पार्टी के पक्ष में  है। हम बसपा को हटाने और समाजवादी पार्टी को सरकार बनाने में कामयाब होगें। उन्होने कहा हम छह महीनों से क्रान्तिरथ से जन जागरण अभियान पर निकले हैं और  लगभग तीन सौ विधान सभा क्षेत्रों में घूम चुके है। हर जगह जनता के हर वर्ग का हमें सहयेाग और समर्थन हासिल  हुआ है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पंाच सालों में बसपाराज में जितना भ्रष्टाचार हुआ, उसकी अन्यत्र मिसाल नहीं मिलेगी। किसान बदहाल हुआ है। समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न हुआ है विकास की योजनाएं ठप्प हो गई हैं। बिजली का संकट है। नौजवान बेकारी के शिकार है। पढ़ाई, इलाज सब मंहगा हो गया है। हजारों करोड़ों रूपए पत्थर के हाथियों, पार्को, स्मारकों पर फंूक दिए गए। मुख्यमंत्री ने जिन्दा रहते अपनी मूर्तियां लगवाई है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिलेगी। जिलो में मेडिकल कालेज बनेगे। लड़कियों को शिक्षा जारी रखने के लिए कन्या विद्याधन मिलेगा। पढ़े लिखें नौजवानों को रोजगार देगें अन्यथा उन्हें बेकारी का भत्ता मिलेगा। हम सड़क पुल बनाएगें। स्टेडियम बनवाएगें। उन्होने कहा हम इन्टर और हाईस्कूल पास लड़कों को लैपटाप और टेबलेट देगें। इन्हें हिन्दी-उर्दू में चलाएगें और जरूरत पड़ने पर अंग्रेजी में भी चला सकेगें। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के विरूद्ध भ्रामक प्रचार विपक्षी कर रहे है।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के पास एक युवराज हैं जबकि हमारे पास अनेक युवराज है। हर मां का लाल युवराज होता है। उन्होने कहा समाजवादी पार्टी अपने वायदे पूरे करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस पुरानी बातों को सामने ला रही है

Posted on 10 February 2012 by admin

vinay-2भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संम्बोधित करते हुए कहा कि लाल बहादुर शास्त्री और गुलजारी लाल नन्दा को छोड़कर सभी कांग्रेसियों ने देश को लूटा है और अलगाववाद को बढ़ावा दिया है तभी से आतंकवाद पनपा। उन्होने कहा कि जिनको धर्म के आधार पर आरक्षण चाहिए वो पाकिस्तान चला जाय उनके लिए भारत में कोेई जगह नहीं है। ये काम कांग्रेस पार्टी के लोग कर रहे है।
सलामान खुर्शीद के बयान ’बटाला हाउस इन्काउंटर की फोटो देखकर सोनिया गांधी रो पड़ी थी’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री कटियार ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को ये बात अभी क्यों याद आई ? बाटला एंकाउंटर में इंस्पेक्टर मोहन शर्मा शहीद हुए, संसद पर हमले पर कई सिपाही मारे गए, मुम्बई ताज हमले में कई बेगुनाहों की जांन गई, मुम्बई रेल और स्टेशन पर आतंकी घटना में कई लोगों के मारे जाने पर क्या कभी सोनिया गांधी कोेेेेे आंसू आए। श्री कटियार ने सवाल किया कि क्या सोनिया गांधी तब ही रोती हैं जब कोई आतंकी मारा जाता है व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तब नींद नहीं आती जब कोई आतंकी गिरफ्तार होता है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरन्त त्यागपत्र देना चाहिए।
श्री विनय कटियार ने कहा कि आज मुस्लिमों को 18 फीसदी आरक्षण देने वाले कल उन्हंे 18 फीसदी अलग भूमि और राष्ट्र की मांग करने लगेंगे। कांग्रेस और सपा मुस्लिम वोट और मुस्लिम होम लैंड के लिए होड़ कर रहे है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में श्री कटियार ने कहा कि आज बीएसपी के पास से हथियारों के जखीरे बरामद हो रहे है। सपा भी जखीरे वाली पार्टी है। और कांग्रेस के पास आतंकियों की ब्रिगेड है। उन्हांेने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास और सुशासन जैसे मसलों से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस पुरानी बातों को सामने ला रही है। बीजेपी विपक्ष के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गुंण्डाराज, भष्टाचार, और धर्म की राजनीति करने वालों को नकार करे लोग कानून द्वारा कानून राज वाली बसपा सरकार को प्रदेष में बनाये-सतीष चन्द्र मिश्रा

Posted on 10 February 2012 by admin

sdc10737आज दिनांक 10 फरवरी को 175- कैण्ट विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याषी नवीन चन्द्र द्विवेदी श्पप्पू द्विवेदीश्  के समर्थन में मौनी बाबा मन्दिर ;एल0डी0ए0 मार्केटद्ध निकट चन्दरनगर गेट, आलमबाग में एक विषाल जनसभा का आयोजन किया गया। आयोजित जनसभा के मुख्य अतिथि मा0 सतीष चन्द्र मिश्रा ;सांसद-राज्य सभा व राष्ट्रिय महासचिव बसपा द्ध थे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मा0 सतीष चन्द्र मिश्रा ने कहा कि, ‘‘सभी लोग अपनी सबसे कीमती चीज अर्थात अपना मत का इस्तेमाल करने से पहले यह सोचे कि वे किस प्रत्याषी व पार्टी को मत दे रहे है। जनता को ही तय करना होगा कि उसे प्रदेष में गंुडा राज, हफता राज वाली सरकार चाहिये या बहुजन समाज पार्टी की  कानून राज वाली सरकार। उन्होने लखनऊ में हुये मेहरभार्गव हत्याकाण्ड, इलाहाबाद के मदरसों में लड़कियों के साथ हुये सामुहिक बलत्कार काण्ड, निठारी काण्ड जैसी जघनय घटनाओं का जिक्र करते हुये कहा कि गैर बसपा सरकारों ने प्रदेष में अपराध को बढ़ाने का ही  काम किया था लेकिन बहन मायावती ने सत्ता सभाॅंलते ही इन अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया और प्रदेष में षान्ति व्यवस्था के साथ-साथ कानून द्वारा कानून राज की षुरुवात की।
उन्होने कहा की कांग्रेस पार्टी झूठे व निराधार मामलो में सी0बी0आई0 का दुरुपयोग कर के बसपा सरकार व बहन मायावती को बार-बार बदनाम करने व घेरने का प्रयास किया लेकिन कोई दबाव नही बना पाये। कांग्रेस पार्टी घोटाला करने में अग्रणी है। समाजवादी पार्टी का मुख्य मकसद सत्ता हासिल करके गुंण्डों और अपराधियों को बढ़ावा देना है। भारतीय जनता पार्टी राम की न हुयी तो जनता के लिए क्या करेगी उसकी कथनी करनी में जमीन आसमान का अन्तर है।
बहन मायावती ने प्रदेष के साथ-साथ लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य कराके इस ष्षहर को विष्व स्थर पर एक अनूठी पहचान दिलाई है। हजरतगंज की तस्वीर आज देखने लायक है। उन्होने लोगों से आवाहन किया कि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करके बहन मायावती की नेतृत्व वाली सरकार को प्रदेष में बनाये ताकि आलमबाग व कैण्ट क्षेत्र में भी चैमुखी विकास हो सके।
उन्होने बसपा के कैण्ट विधान सभा प्रत्याषी नवीन चन्द्र द्विवेदी ‘‘पप्पू द्विवेदी‘‘ को भारी मतो से जीताने की अपील की। इस अवसर पर बसपा के मध्य विधान सभा प्रत्याषी नसीम सिददीकी ‘‘पण्डित जी‘‘ को भी विजयी बनाने का अव्वाहन किया।
जनसभा में विधान परिषद सदस्य- अरविन्द त्रिपाठी ‘‘गुडडू त्रिपाठी‘‘, जिला अध्यक्ष- अखिलेष अम्बेडकर, पूर्व बसपा प्रत्याषी मुरलीधर आहूजा, वेद प्रकाष ग्रोवर, करमजीत सिंह, धर्मेन्द्र षुक्ला, प्रवेष मिश्रा सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय निवासीगण, बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश को लूटने वालो मे माया और मुलायम: अमर सिंह

Posted on 10 February 2012 by admin

photo-news-no-04हरदोई लोकमन्च के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अमा सिह ने कहा कि प्रदेश की जनता का खून चूसने वाले माया और मुलायम सिह ही है, जिन्होने गरीबो का अनाज इनके राज्य मे बाहुबली खा गये। मायावती के राज्य मे गरीबो को मिलने वाली दवाईया इनके मन्त्रिमण्डल के इनके सहयोगी चाट गये। जनपद के सवायजपुर क्षेत्र मे एक महती सभा मे उन्होने कहा भाजपा को भ्रष्टाचार मे आकन्ठ डूबी हुई है, परन्तु उन्होने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर काग्रेस का नाम नही लिया केवल इतना कहा कि राहुत गाॅधी किसी को समर्थन न देने के वक्तव्य का मै स्वागत करता हॅू। सपा के शासन काल मे स्वास्थ्य मन्त्री ने सौ करोड़ का घोटाला किया। गरीबो को भेजा गया अनाज बाजारो मे बेचकर सपा के मन्त्री और नेता खा गये। मायावती के शासन मे बाबू सिह कुशवाहा ने पांच हजार करोड की दवाईया पी गये। दोनो के शासन काल मे अधिकारियो को प्रताडित किया गया, उनसे नाजायत काम करवाये गये। मायावती के शासन काल मे शशांक शेखर आईपीएस और आईएएस को फटकार रहे है। मुलायम राज्य मे एसएसपी को उनके सगे सम्बन्धी ने सरेआम पीटा। भजपा कीचड़ मे सनी है। बाबूसिह कुशवाहा भ्रष्टाचार का जनक को भजपा गोद  मे लिये है। सांसय जयप्रदा ने कहा महिलाओ के साथ दुराचार के मामले मे मुलायम कहते है, हम उस महिला को सरकारी नौकरी देगें। महिलाओ की आबरू कैसे सुरक्षित रहेगी। जयप्रदा की एक क्षलक पाने के लिये सभी परेशान दिखाई दिये। उनमे महिलाये सबसे आगे थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2012
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
272829  
-->









 Type in