भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज अजगरा विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांगे्रस-सपा-बसपा तीनों एक ही हैं। इन तीनों को हटाने का एकमात्र विकल्प भाजपा ही है क्योंकि कांगे्रस ने केन्द्र में महंगाई के सवाल पर, परमाणु बिजली के मामले में हमेशा समर्थन लिया है। लोक लेखा समिति की रिपोर्ट के विरोध समाजवादी पार्टी, बसपा ने कांगे्रस का साथ दिया। ये सभी भ्रष्टाचार में लिप्त है। भारतीय जनता पार्टी ही इन दलों से मुक्ति दिलाएगी।
श्रीमती सुषमा स्वराज में ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बेहद कमजोर एवं नकारा बताते हुए कहा कि आज तक ऐसी भ्रष्टाचारी सरकार नहीं आई। मंहगाई का मूल कारण केन्द्र सरकार की गलत नीतियां एवं भ्रष्टाचार है। मंहगाई की आग गरीबों के रसोईघरों तक पहुंच चुकी है। उन्होंने देशभक्त अल्पसंख्यकों को मान सम्मान देते हुए गले लगाने की बात कही लेकिन ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान के क्रिकेट जितने पर अगर कोई पाकिस्तानी जिन्दा बचा रहेगा तो भाजपा हरगिज बर्दास्त नहीं करेगी। सपा-बसपा को वोट देने का मतलब है कांगे्रस को वोट देना।
श्रीमती स्वराज ने कहा महंगाई की मार गरीबों, पटरी वालों, फेरी वालां पर पड़ी है। खुदरा क्षेत्र के व्यापारियों को समाप्त करने की योजना कांगे्रस की है। भाजपा इसको कभी भी लागू नहीं होने देगी। अल्पसंख्यकों का आरक्षण करना देश का पुनः बांटने जैसा काम है। श्रीमती स्वराज ने आम आदमी की बेहतरी के लिए व खुशहाली के लिए भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com