Archive | November 19th, 2011

एन0आर0एच0एम0 घोटाला अभी और बड़े-बड़े गुल खिलाएगा

Posted on 19 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा के पूर्व मंत्री बाबु सिंह कुशवाहा की जान के खतरे की आशंका संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र पर कहा कि यह मामला लूट के माल के बंटवारे का है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि एन0आर0एच0एम0 घोटाला अभी और बड़े-बड़े गुल खिलाएगा। डा0 मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार के मंत्री लूट के माल के बंटवारे पर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। पूर्व मंत्री का आरोप लोक निर्माण मंत्री नसीमउद्दीन, कैबिनेट सचिव शंशाक शेखर और गृह सचिव फतेह बहादुर पर है। इससे सिद्ध होता है कि पूरी की पूरी सरकार भ्रष्टाचार, घोटालों, हत्या और बलात्कार में लिप्त है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने इस पूरे प्रकरण की जांच स्वतंत्र एजेन्सी से न्यायपालिका की देख-रेख में कराने की मांग की ताकि सच जनता के सामने आ सकें।
भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार की कानून व्यवस्था और विकास कार्यो पर हुई समीक्षा बैठक को प्रदेश की जनता के साथ मजाक बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बसपा सुप्रीमों के द्वारा माफिया व गुण्डों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश की ’सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ वाली कहावत बताया। डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश में माफिया राजके पीछे बसपा के मंत्री, विधायक और संासद जिम्मेदार हैं। जिस सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री लोकायुक्त की जांच के घेरे में हों, कई मंत्री हत्या, बलात्कार तथा अपहरण जैसे मामलों में आरोपित हो, तथा बसपा सुप्रीमों इन सबका बचाव कर रही हेै। उस पार्टी के नेतृत्व में माफिया व गुण्डों पर सख्त कार्रवाई करने की हिम्मत कौन कर सकता है? पूरा प्रदेश माफियाओं,गुण्डों तथा सरकारी गुण्डागर्दी का शिकार है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने बसपा सुप्रीमों से पूछा कि अब जैसे-जैसे चुनाव पास आते जा रहे हैं वैसे-वैसे माफिया व गुण्डों पर सख्त कार्रवाई तथा प्रदेश के विकास की चिन्ता इतनी जल्दी-जल्दी कैसे सताने लगी ? प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहाल और बदहाल करने की जिम्मेदारी प्रदेश में शासन कर रही मुख्यमंत्री सुश्री मायावती को ही उठानी ही होगी।
डा0 मिश्र ने प्रदेश के विकास कार्यो में गति लाने के निर्देश पर कहा कि इस सरकार में बिना घूस के किसी भी विकास कार्य में गति नहीं लाई जा सकती है। घोटालों की विशेषज्ञ सरकार और उसके मंत्रियों का विकास ही प्रदेश के विकास का पैमाना बना गया है। घूस और भ्रष्टाचार की गारण्टी बसपा सरकार का ’जनहित गारण्टी अधिनियम’ है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं  और बच्चियों का हुआ है। प्रदेश बलात्कार अब बसपाइयों के लिए गम्भीर मसला नहीं रह गया है। इसी सरकार में खाद की किल्लत तथा काला बाजारी आम बात हो गई है।
प्रदेश की जनता का इस सरकार पर बूरी तरह से विश्वास उठ गया है। विधवा, विकलांगों, बृद्धावस्था पेंशन और महामाया गरीब आर्थिक योजना में भ्रष्टाचार नित नई ऊंचाइयाॅं तय कर रहा है। जब मंत्री ही एक दूसरे के खून के प्यासे हों ऐसे में माफिया और गुण्डों पर सख्त कार्रवाई तथा विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश प्रदेश की जनता के साथ मजाक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षा व्यवस्था का कुरूप चेहरा

Posted on 19 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में अराजकता पर घोर आपत्ति जताई है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की जारी उत्तर पुस्तिका में गलत विकल्पों के मामले में प्रदेश में बेरोजगार छात्रों के साथ मजाक बताया। डा0 मिश्र ने आश्चर्य व्यक्त किया कि इस टी0ई0टी0 परिक्षा में सभी कोड के पेपर मिलाकर कुल 45 विकल्पों पर अभ्यर्थियों द्वारा आपत्तियां उठाए जाने को प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का कुरूप चेहरा बताया। बड़े ताज्जुब की बात है कि प्रश्न-पत्र के उत्तर मेें इतनी बड़ी लापरवाही का परिणाम प्रदेश के अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश बसपा सरकार में शिक्षा माफिया की गिरफ्त में है। शायद ही कोई परीक्षा प्रदेश की सीमाओं के अन्दर इस सरकार में साफ सुथरे तरीके से सम्पन्न हुई हो ? इस टीईटी परीक्षा में भी गलत विकल्पों के चयन से धांधली की आशंका उत्पन्न हो गई है। दलाल सक्रिय हो गए हैं और प्रदेश के बेरोजगार बेचैन हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव महोदया ने स्वयं स्वीकार किया है कि इसमें भर्ती के नाम पर 4-4 लाख रू0 की मांग की जा रही हेै। डा0 मिश्र ने कहा कि सचिव महोदया की जानकारी बिल्कुल सही है क्येांकि घूस और दलालों का खेल जारी है। डा0 मिश्र ने कहा कि इस गड़बड़ी को इस सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 19 November 2011 by admin

भाजपा के प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने मऊ  से विजय प्रताप सिंह तथा दातागंज बदायूं के चन्द्रपाल सिंह कश्यप तथा कन्नौज के पूर्व विधायक (बसपा) कल्याण सिंह दोहरे को आज पार्टी मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पिछली विधानसभा में बसपा प्रत्याशी के रूप में 63 हजार से अधिक मत पाने वाले विजय प्रताप सिंह ने आज भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों में आस्था जताते हुए पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विजय प्रताप सिंह 1996 में मऊ विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं प्रारम्भ से ही भाजपा के सदस्य रहे हैं तथा जिले के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। भाजपा में शामिल कल्याण सिंह दोहरे कन्नौज से विधायक रहे जो बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले आंवला से पूर्व सांसद श्री जयपाल सिंह कश्यप के पुत्र कांगे्रस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव चन्द्रपाल सिहं कश्यप ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री चन्द्रपाल सिंह, कश्यप समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा आॅंवला संसदीय क्षेत्र से 1996 में बसपा के टिकट पर एवं 1999 में कांगे्रस के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ चुके हैं। 1996 में इन्हें एक लाख सैतीस हजार तथा 1999 में 80 हजार मत प्राप्त हुए थे। श्री कश्यप बंदायू जनपद के दातागंज के निवासी हैं।     इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, लल्लन तिवारी, संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ आदित्य नारायण मिश्र, खेल कूद प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सक्सेना उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी गरीबों और किसानों का साथ देती है

Posted on 19 November 2011 by admin

बसपा और कांग्रेस की सरकारें कारखाना मालिकों की मदद करती हैं। समाजवादी पार्टी गरीबों और किसानों का साथ देती है। समाज के पिछड़ों और दलितों को सम्मान देती है। निषाद समाज की फूलन देवी को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा भेजा था। इस समाज को अनुसूचित जाति की सुविधाएं देने का शासनादेश मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने जारी किया था जिसे बसपा सरकार ने आते ही रद्द कर दिया।  समाजवादी पार्टी बनने पर किसानों को, निषाद समाज को सम्मान सुविधा और मदद सभी कुछ दिया जाएगा। यहां चीनी मिल भी लगाई जाएगी।
19-11-2011-shajanwa-gorakhpur-3पिपराइच के खुटहन खास में स्व0 जमुना प्रसाद निषाद पूर्व मंत्री की स्मृति में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने उक्त भरोसा दिया। सभा में बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोग उपस्थित थे। श्री यादव ने यहां स्व0 निषाद के समाधि स्थल के पास उनकी प्रतिमा लगाने के लिए दो लाख रूपए भी दिए और आगे भी मदद का आश्वासन दिया।
श्री अखिलेश यादव ने स्व0 जमुना प्रसाद निषाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे गरीबों, किसानों और अपने समाज की भलाई के लिए सतत संघर्षशील  रहे थे। उनकेा पुलिस ने केस में फंसाकर उत्पीडि़त किया। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सच्चाई सामने लाई जाएगी। जो उन्हें गलत ढंग से फंसाने में दोषी होगें उन्हें सजा दिलाई जाएगी। उन्होने स्व0 जमुना निषाद के परिवारीजनों को मदद का भी वचन दिया।
श्री यादव ने कहा प्रदेश में बसपा के कुशासन से भी लोग दुःखी है। लेकिन किसान सबसे ज्यादा दुःखी है। उसकी मेहनत की मजदूरी भी नहीं मिल रही है। तैयार फसल की उचित कीमत नहीं मिलती हे। सरकार में ऐसी कुव्यवस्था है कि समय पर खाद, पानी, बिजली सबसे किसान वंचित रहता है। नहरें सूखी है। खाद ब्लैक में बिक रही है। बिजली संकट से खेती और उद्योग धंधे चैपट है। सरकारी खरीद में धांधली है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार किसानों को कमजोर नहीं होने दिया। समाजवादी पार्टी की सरकार में नई चीनी मिलें लगी, गन्ने का रिकार्ड उत्पादन हुआ, चीनी उत्पादन में प्रदेश अव्वल रहा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो फिर नई चीनी मिलें लगाई जाएगी, गन्ने बुवाई का रकबा बढ़ेगा। किसानों को गेहूॅ, धान, गन्ने का उचित एवं लाभप्रद मूल्य दिया जाएगा। छात्राओं को कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता, लोकतंत्र सेनानियों को पेंशन दी जाएगी। दिमागी बुखार के इलाज के रोकथाम की जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से मंहगाई बढ़ती है। मंहगाई का सबसे ज्यादा असर घर की महिलाओं पर पड़ता है। घर का बजट बिगड़ता है। आम आदमी तबाह है। बसपा सरकार के रहते सभी वर्ग के लोग त्रस्त हैं। इसलिए हमारी जनता से अपील है कि वह समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाए जिससे राज्य की जनता के साथ न्याय किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज कंाग्रेस पार्टी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

Posted on 19 November 2011 by admin

भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के जन्म दिवस(19नवम्बर) के मौके पर आज कंाग्रेस पार्टी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसके तहत सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय, नेहरूभवन, 10 माल एवेन्यू के प्रांगण में प्रातः श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कंाग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी-प्रशासन एवं दौरा श्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी द्वारा श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया तथा मौजूद सभी वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी ने कहा कि इंदिरा जी ने देश के गरीबों, वंचितों और आम जनता के लिए जो कार्य किये हैं उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते कहा कि इन्दिरा जी ने सत्ता में भागीदारी के लिए पंचायतराज प्रणाली को लागू करके सत्ता का विकेन्द्रीकरण के जरिये जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने जैसा महान कदम उठाकर सबको बराबरी का अधिकार दिलाया। इन्दिरा जी साहस और दृढ़ता की प्रतिमूर्ति थीं। संविधान में संशोधन करके प्रीवीपर्स को खत्म कर देश को एक सूत्र में बांधने एवं मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया था। उन्होने धर्मनिरपेक्ष समाजवादी आन्दोलन के जरिये देश की एकता-अखण्डता को अक्षुण्य रखने की जो नींव रखी, उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। उन्होने कहा कि इन्दिरा जी का सामाजिक परिवर्तन के प्रति दृढ़ संकल्प था। उनमें यथास्थितिवाद को तोड़ने की बेचैनी थी। निर्दिष्ट दिशा की ओर चलने की महत्वाकांक्षा थी। समाज के उत्थान और विषमता दूर करने के लिए उन्होने पूंजीवादी शक्तियों को नेस्तनाबूत कर दिया। वह साहस और दृढ़ता की प्रतिमूर्ति थीं। उन्होने विश्व क्षितिज पर हिन्दुस्तान को स्थापित करने का जो महान कार्य किया उससे कांग्रेसजनों को गर्व है। शोषित, पीडि़त और वंचितों के लिए उन्होने ऐतिहासिक कार्य किये। उन्होने कहा कि आज के दिन हम सभी को इन्दिरा जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, ए.आई.सी.सी. सदस्य सरदार दलजीत सिंह आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री राज बहादुर, एमएलसी श्री नसीब पठान, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्री रामकुमार भार्गव, श्री श्यामलाल पुजारी, डा0 जियाराम वर्मा, डा0 नीरज बोरा, श्री सिराजवली खां‘शान’, श्री इरशाद अली, डा0 शशिकान्त तिवारी, श्री जगदीश अवस्थी, श्री रमेश मिश्रा, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, श्री अर्शी रजा, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री गिरिजा शंकर अवस्थी, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री नुसरत अली, श्री बलदेव चैधरी, श्री शकील फारूकी, श्री राज्यपाल सिंह, श्री अवधेश सिंह, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री अनूप श्रीवास्तव, श्रीमती सुरैया सिद्दीकी, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती बबिता सिंह, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्रीमती आरती बाजपेई, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री मेंहदी हसन, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री सुरजीत सोनकर, श्री शाहकार जैदी, श्री एस.के. अस्थाना, श्री फाखिर सिद्दीकी, श्री नवीन जायसवाल, श्रीमती अंजुम खान, सै0 अहमद हसन रिजवी(रिंकू) सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।

इसके पूर्व प्रातः पटियाला स्टेट बैंक के सामने(गणेशगंज पार्क) गणेशगंज में उ0प्र0 कंाग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा. नीरज बोरा द्वारा आयोजित श्रीमती इन्दिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण एवं इन्दिरा पार्क का उद्घाटन पूर्व मंत्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर डा0 नीरज बोरा सहित श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री विजय सक्सेना, श्री डिम्पल अग्रवाल, श्री नुसरत अली, डा0. राजा राम गुप्ता, श्री बसंत लाल मेहरोत्रा, श्री स्वराज कुमार, श्री मुकेश गुप्ता, श्री गुलाब चैधरी, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री रफीक, श्री मुकरमा, श्री जी.एस. श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।
तदुपरान्ह कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गढ़ी कनौरा, वार्ड अम्बेडकरनगर-प्रथम, आलमबाग, लखनऊ में पूर्वान्ह एकता फाण्डेशन लखनऊ द्वारा आयोजित ‘‘दस्तकार फोटो पहचान पत्र’’ (हस्तशिल्प विभाग-भारत सरकार द्वारा) अभियान का शुभारम्भ किया गया।
इसके अलावा श्रीमती गांधी के जन्मदिवस पर इन्दिरा स्थल मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र तिवारी‘पायलट’ द्वारा कानपुर रोड पर मध्यान्ह मरीजों को फल वितरण, सद्भावना दिवस एवं विकलांगों एवं गरीब महिलाओं को वस्त्र वितरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इन्दिरा स्थल पर सुन्दरपाठ का भी आयोजन किया गया तथा श्री दिनेश चन्द्र तिवारी‘पायलट’ सहित सैंकड़ों कांग्रेसजनों द्वारा श्रीमती गांधी को भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित किया गया। देर सायं तक भण्डारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी भंग

Posted on 19 November 2011 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा जनपद इटावा की जिला कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष श्री अशोक यादव सहित तथा सभी जिला प्रकोष्ठ तथा विधान सभा कमेटियां अध्यक्ष सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चन्द्रपाल सिंह कश्यप को आज पार्टी मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

Posted on 19 November 2011 by admin

भाजपा के प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने मऊ  से विजय प्रताप सिंह तथा दातागंज बदायूं के चन्द्रपाल सिंह कश्यप को आज पार्टी मुख्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पिछली विधानसभा में बसपा प्रत्याशी के रूप में 63 हजार से अधिक मत पाने वाले विजय प्रताप सिंह ने आज भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों में आस्था जताते हुए पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विजय प्रताप सिंह 1996 में मऊ विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं प्रारम्भ से ही भाजपा के सदस्य रहे हैं तथा जिले के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले आंवला से पूर्व सांसद श्री जयपाल सिंह कश्यप के पुत्र कांगे्रस पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव चन्द्रपाल सिहं कश्यप ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। श्री चन्द्रपाल सिंह, कश्यप समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा आॅंवला संसदीय क्षेत्र से 1996 में बसपा के टिकट पर एवं 1999 में कांगे्रस के टिकट पर संसदीय चुनाव लड़ चुके हैं। 1996 में इन्हें एक लाख सैतीस हजार तथा 1999 में 80 हजार मत प्राप्त हुए थे। श्री कश्यप बंदायू जनपद के दातागंज के निवासी हैं।     इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सहप्रभारी चै0 लक्ष्मण सिंह, लल्लन तिवारी, संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ आदित्य नारायण मिश्र, खेल कूद प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सक्सेना उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद के समस्त जल स्रोतो का सर्वेक्षण कर डाटाबेस बनेगा

Posted on 19 November 2011 by admin

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2011-12 में जनपद में समस्त जलस्रोतों तथा ग्राम सभा/ सामुदायिक तालाबों, निजी क्षेत्र के तालाबों एवं मत्स्य, सिंचाई,वन आदि विभिन्न विभागों के स्वामित्व के तालाबों/पोखरों/ झीलों/जलाशयों शासकीय एवं गैर शासकीय मिनी मत्स्य हैचरी, मछुआ आबादी ए0पी0एल0 पूर्व निर्मित मछुआ आवास का मत्स्य विभाग द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण कराकर डाटाबेल तैयार किया जाना है।
सर्वेक्षण कार्य एवं आंकडों के संकलानार्थ सर्वेक्षण कार्य हेतु प्रत्येक विकास खण्ड के लिए एक सर्वेक्षणकर्ता तीन माह अथवा 89 कार्य दिवसों से अनाधिक समय के लिए सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडकर) के माध्यम से दैनिक पारिश्रमिक के आधार पर रखे जायेगें, जो निर्धारित प्रपत्रों पर सर्वेक्षण कार्य सम्पादित करेगें। सर्वेक्षणकर्ताओं के चयन की न्यूनतम अहर्ता इन्टरमीडिएट आवश्यक होगी परन्तु उच्च आहर्ता वाले अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य 392 पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा से प्राप्त कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महिलाओं के लिए विशेष विधिक साक्षरता सभाएं

Posted on 19 November 2011 by admin

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ‘‘नेशनल प्लान आॅफ ऐक्शन 2011 योजना के अन्तर्गत माह नवंबर में महिलाओं के लिए विशेष विधिक साक्षरता सभाएं आयोजित की गई है। जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जकी उल्ला खान ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर आयोजन का लाभ उठाने के लिए अपील की है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्र प्रकाश तिवारी ने तहसीलवार आयोजन की जानकारी देते हुए बताया है कि 26 नवम्बर 2011 को दोपहर 1 बजे से तहसील खेरागढ में जगनेर ब्लाक के ग्राम उदैना में, दोपहर 2 बजे तहसील किरावली में ग्राम जैंगारा में, प्रातः 10 बजे तहसील सदर के ब्लाक बरौली अहीर के ग्राम कुॅआ खेडा में तथा अपरान्ह 3 बजे एत्मादपुर तहसील में दान कुॅवर इण्टर कालेज आंवलखेडा पर विधिक साक्षरता सभांए होगी।
इसी क्रम मे 25 नवम्बर 2011 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास खण्ड फतेहाबाद के ग्राम रसूलपुर में और दोपहर 2 बजे से बाह तहसील के ब्रज किशोर दास कन्या इण्टर कालेज विजौली में विशेष विधिक साक्षरता सभाएं होगी। दिनांक 27 नवम्बर को सदर तहसील के ग्राम रोहता में प्रातः 10 बजे सभा होगी ।
उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को दोपहर 1 बजे खेरागढ तहसील में सैंया ब्लाक के ग्राम वीरई में , दोपहर 2 बजे से किरावली तहसील में मण्डीपुर फतेहपुर सीकरी, पूर्वान्ह 11 बजे से फतेहाबार ब्लाक के ग्राम रसूलपुर में, बाह तहसील में दोपहर 2 बजे से वटेश्वर मन्दिर परिसर में और 29 नवम्बर को ही अपरान्ह 3 बजे से तहसील मुख्यालय एत्मादपुर में महिलाओं के लिए विशेष विधिक सभाएं आयोजित की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 26 नवम्बर 2011 को कानून दिवस  के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में लायर्स, पैरा लीगल वालन्टियर्स, एन.जी. ओ. आदि भाग लेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनीति में युवाकंधों की जरूरत-सांसद नरेष अग्रवाल

Posted on 19 November 2011 by admin

वर्तमान राजनीति को नए परिवेष में नौजवान को मजबूर दृढ़इच्छा शक्ति रखने वाले युवाओं की आवष्यकता पर जोर देते हुए नया इतिहास बनाने वालों मंे आगे आने की जरूरत है। यह कहना है सांसद तथा बसपा महासचिव नरेष अग्रवाल का जो लाल बहादुर शास्त्री इंटरकाॅलेज में आयोजि पाल समाज की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि हमनें अपनी जिम्मेदारी अपने विधायक बेटे नितिन अग्रवाल को सौंप दी जो आपकों नए माहौल मंे नए विकास का आयाम देगें। आपके और उनके बीच के मार्ग दर्षन के लिए हम सेवा हेतु हमेषा तैयार है। उन्होंने कहा कि पाल समाज जब भी हमें आवाज देगा हम हमेषा सहयोग के लिए तैयार रहेगें। इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य बलरामपाल, द्वारिकाप्रसाद पाल, मुन्नूलाल पाल आदि मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in