भारतीय जनता पार्टी ने बसपा के पूर्व मंत्री बाबु सिंह कुशवाहा की जान के खतरे की आशंका संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र पर कहा कि यह मामला लूट के माल के बंटवारे का है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि एन0आर0एच0एम0 घोटाला अभी और बड़े-बड़े गुल खिलाएगा। डा0 मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार के मंत्री लूट के माल के बंटवारे पर एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। पूर्व मंत्री का आरोप लोक निर्माण मंत्री नसीमउद्दीन, कैबिनेट सचिव शंशाक शेखर और गृह सचिव फतेह बहादुर पर है। इससे सिद्ध होता है कि पूरी की पूरी सरकार भ्रष्टाचार, घोटालों, हत्या और बलात्कार में लिप्त है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने इस पूरे प्रकरण की जांच स्वतंत्र एजेन्सी से न्यायपालिका की देख-रेख में कराने की मांग की ताकि सच जनता के सामने आ सकें।
भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार की कानून व्यवस्था और विकास कार्यो पर हुई समीक्षा बैठक को प्रदेश की जनता के साथ मजाक बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बसपा सुप्रीमों के द्वारा माफिया व गुण्डों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश की ’सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’ वाली कहावत बताया। डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश में माफिया राजके पीछे बसपा के मंत्री, विधायक और संासद जिम्मेदार हैं। जिस सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री लोकायुक्त की जांच के घेरे में हों, कई मंत्री हत्या, बलात्कार तथा अपहरण जैसे मामलों में आरोपित हो, तथा बसपा सुप्रीमों इन सबका बचाव कर रही हेै। उस पार्टी के नेतृत्व में माफिया व गुण्डों पर सख्त कार्रवाई करने की हिम्मत कौन कर सकता है? पूरा प्रदेश माफियाओं,गुण्डों तथा सरकारी गुण्डागर्दी का शिकार है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने बसपा सुप्रीमों से पूछा कि अब जैसे-जैसे चुनाव पास आते जा रहे हैं वैसे-वैसे माफिया व गुण्डों पर सख्त कार्रवाई तथा प्रदेश के विकास की चिन्ता इतनी जल्दी-जल्दी कैसे सताने लगी ? प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहाल और बदहाल करने की जिम्मेदारी प्रदेश में शासन कर रही मुख्यमंत्री सुश्री मायावती को ही उठानी ही होगी।
डा0 मिश्र ने प्रदेश के विकास कार्यो में गति लाने के निर्देश पर कहा कि इस सरकार में बिना घूस के किसी भी विकास कार्य में गति नहीं लाई जा सकती है। घोटालों की विशेषज्ञ सरकार और उसके मंत्रियों का विकास ही प्रदेश के विकास का पैमाना बना गया है। घूस और भ्रष्टाचार की गारण्टी बसपा सरकार का ’जनहित गारण्टी अधिनियम’ है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न महिलाओं और बच्चियों का हुआ है। प्रदेश बलात्कार अब बसपाइयों के लिए गम्भीर मसला नहीं रह गया है। इसी सरकार में खाद की किल्लत तथा काला बाजारी आम बात हो गई है।
प्रदेश की जनता का इस सरकार पर बूरी तरह से विश्वास उठ गया है। विधवा, विकलांगों, बृद्धावस्था पेंशन और महामाया गरीब आर्थिक योजना में भ्रष्टाचार नित नई ऊंचाइयाॅं तय कर रहा है। जब मंत्री ही एक दूसरे के खून के प्यासे हों ऐसे में माफिया और गुण्डों पर सख्त कार्रवाई तथा विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश प्रदेश की जनता के साथ मजाक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com