भारतीय जनता पार्टी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में अराजकता पर घोर आपत्ति जताई है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की जारी उत्तर पुस्तिका में गलत विकल्पों के मामले में प्रदेश में बेरोजगार छात्रों के साथ मजाक बताया। डा0 मिश्र ने आश्चर्य व्यक्त किया कि इस टी0ई0टी0 परिक्षा में सभी कोड के पेपर मिलाकर कुल 45 विकल्पों पर अभ्यर्थियों द्वारा आपत्तियां उठाए जाने को प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का कुरूप चेहरा बताया। बड़े ताज्जुब की बात है कि प्रश्न-पत्र के उत्तर मेें इतनी बड़ी लापरवाही का परिणाम प्रदेश के अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश बसपा सरकार में शिक्षा माफिया की गिरफ्त में है। शायद ही कोई परीक्षा प्रदेश की सीमाओं के अन्दर इस सरकार में साफ सुथरे तरीके से सम्पन्न हुई हो ? इस टीईटी परीक्षा में भी गलत विकल्पों के चयन से धांधली की आशंका उत्पन्न हो गई है। दलाल सक्रिय हो गए हैं और प्रदेश के बेरोजगार बेचैन हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव महोदया ने स्वयं स्वीकार किया है कि इसमें भर्ती के नाम पर 4-4 लाख रू0 की मांग की जा रही हेै। डा0 मिश्र ने कहा कि सचिव महोदया की जानकारी बिल्कुल सही है क्येांकि घूस और दलालों का खेल जारी है। डा0 मिश्र ने कहा कि इस गड़बड़ी को इस सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com