Archive | August 25th, 2011

काँच चूड़ी उद्योग कर्मचारियों की मजदूरी दरें पुनरीक्षित

Posted on 25 August 2011 by admin

प्रदेश सरकार ने काँच के चूड़ी उद्योग में नियोजित कर्मचारियों को देय मजदूरी की न्यूनतम दरें पुनरीक्षित एवं निर्धारित कर दी हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि अकुशल कर्मचारी को 4300 रुपये, अर्धकुशल को 4900 रुपये, कुशल को 5450 रुपये, तारवाला को 11,150 रुपये, बेलनिया को 7800 रुपये तथा पर्यवेक्षक को 7550 रुपये प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी देय होगी। इसके अतिरिक्त चूड़ी जुड़ाई के कार्य में नियोजित कर्मचारियों की मात्रानुपाती दरे 1650 रुपये प्रति सौ तोड़ा चूड़ी निर्धारित की गई है।
श्री शैलेश कृष्ण ने बताया कि चूड़ी उद्योग में नियोजित अकुशल श्रेणी के कर्मचारियों में घुण्डेवाला, सफईया, ठण्डी बत्तीवाला, पुरईया, बघार वाला, छोटा अस्तर वाला, रद्दी बाँधने वाला, ठेलेवाला, बवलवाला, तोड़े बाँधने वाला, छटाईवाला, पुछाईवाला, मुठ्ठा दिखाने वाला, भंगारवाला, मशीनवाला, पानी वाला, हेल्पर-फायर मैन और तत्समान प्रकृति का कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी चाहे उन्हें किसी नाम से पुकारा जाय, शामिल है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि अर्धकुशल कर्मचारी की श्रेणी मेें गर्म लोमवाला, पहलवाला, गलईया, घुण्डीवाला, बवलवाला, लोममेकर, चिपकन्ना, गुलीवाला, बत्तीवाला, गुल्लीवाला, बड़ा स्तर वाला, गेटमैन, फुटबजैया, चिनका झुकईया, छटईया, जुड़ाई, सधाई, चकलाई, फायर मैन, स्टाक मैन एवं इसी प्रकार का कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी आते है।
प्रमुख सचिव ने आगे बताया कि कुशल कर्मचारी की श्रेणी में मुठियावाला, कटईया, सिकईया, जगईया, बट्टेवाला, पकईया, फैन्सी कटाई, मुनीम, हील मैन, पकाई भट्ठी, लेखाकार, प्रबन्धक और इसी प्रकार का कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी आते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तहसील भवन निर्माण में हो रहा लाखों का खेल

Posted on 25 August 2011 by admin

सदर तहसील का नव निर्मित भवन जहाॅ अपना सही आकार लेना शुरू किया है वहीं उसके निर्माण में लग रही सामग्री घटिया किस्म की होने की चर्चा भी होनी शुरू  हो गयी है। तहसील भवन में लग रही सामग्री मानक के अनुरूप न होने से उसके निर्माण और भविष्य पर सवालिया निशान लग रहे हैं । विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि उक्त भवन के निर्माण में लगने वाली सामग्री मोरंग, बालू, सरिया तथा सीमेंट की मात्रा मानक के विपरीत लगायी जा रही है। ईंट भी दोयम दर्जे की लगायी जा रही है। जिससे भवन की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। भवन का निर्माण करता तथा अवर अभियन्ता की मिली भगत से भवन निर्माण में घोटाला किया जा रहा है, जो जाॅच का विषय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार ने सरकारी धन की लूट का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया

Posted on 25 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर भ्रष्टाचारियों को बचाने व उन्हें संरक्षण देकर फलने-फूलने देने का आरोप लगाया। प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने आज पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से वार्ता करते हुए बताया कि बसपा सरकार ने सरकारी धन की लूट का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया है। प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में बड़े-छोटे अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए हैं। भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने के बावजूद सरकार उनकी फाइलें दबाए बैठी है।  प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ही भ्रष्टाचार की मुखिया है। उन पर आय से अधिक की सम्पत्ति का मुकदमा मा0 सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित है। खोखली हो चुकी प्रदेश सरकार में किसी के भ्रष्टाचार की जांच कराने का दम नहीं है।
श्री कुमार ने बताया कि यथा राजा तथा प्रजा की है की कहावत यहां उ0प्र0 में एकदम सही साबित हुई है। सरकार के पास विजिलेंस जांच के बाद मुकदमा चलाने की अनुमति की चार सौ फाइलें दबी पड़ी हैं। इनमें कई आई0ए0एस0 व पी0सी0एस0 और इंजीनियर तथा डाक्टर और बाबू फंसे हैं। कमोबेस सभी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत गम्भीर आरोप पाए गए हैं। बसपा का हाथी भ्रष्टाचारियों का साथी बना हुआ है।
श्री कुमार ने कहा कि बसपा सरकार चंद दिनों की मेहमान है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर दोषियों तथा उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्ना हजारे के समर्थन में मार्च निकाला

Posted on 25 August 2011 by admin

उ0प्र0 जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने अन्ना हजारे के समर्थन में आज यूपी प्रेस क्लब लखनऊ से जीपीओ गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाला। इस मार्च में भारी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। प्रमुख पत्रकारों में एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद, महामंत्री अजय वर्मा, सचिव जुबैर अहमद, उपाध्यक्ष एम0एम0 मोहसिन, कोषाध्यक्ष अभय अग्रवाल, आरिफ मुकीम, तौसीफ अहमद, बज़मी, राजेश गुप्ता, सुधाकर मिश्रा, अमरजीत कुरील आदि थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वहीद एवं महामंत्री अजय वर्मा ने वहां मौजूद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने अन्ना की मांग नहीं मानी तो पूरे हिन्दुस्तान के पत्रकार सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in