Posted on 07 August 2011 by admin
सतंकबीर नगर जनपद से प्रमुख कांगे्रस नेता नीलमणि ने आज भाजपा प्रदेष अध्यक्ष सूर्य प्रताप षाही से मिलकर । यह जानकारी देते हुए प्रदेष मीडिया प्रभारी हरिष्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि संत कबीरनगर जनपद के हैसर बाजार विधान सभा से 2009 में कांगे्रस टिकट पर विधान चुनाव लड़ चुके हैं। नीलमणि को 40 हजार वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रहे थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 August 2011 by admin
कोड के आधार पर उप संभागीय परिवहन विभाग में धनउगाही व भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कोड बॅांटकर दलाल व अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। कोड सुविधा के लिये हर ट्रक मालिकों को खरीदना जरूरी होता है। बिना कोड के चल रहे ओवर लोड गाड़ियों को पकड कर अधिकारी अपना गुडवर्क दिखा देते हंै। इस गोरखधन्धें में राजस्व हानि तो हो रही है साथ ही अरबो रूपये की लागत से बनी सड़क मानक से कई गुना अधिक लदे माल की ट्रक पार होने से गड्ढों में तब्दील हो जाती है। उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों का जिम्मा है कि ओवर लोड ट्रक कत्तई न चलने पाये, ओवर लोडिंग पाये जाने पर ट्रक के खिलाफ कार्यवाही की जाय, लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उल्टी है। ओवर लोड ट्रकों का संचालन धडल्ले से किया जा रहा है, ट्रकें वही पकड़ी जाती है जो परिवहन विभाग द्वारा जारी गोपनीय कोड नहीं खरीदता। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओवर लोड ट्रकों के पांसिग का कोड बन्धुआ स्थित मस्जिद के सामने उमर के होटल से लेकर जिले में हर जगह होटलों ढाबो पर आसानी से मिल जाता है। लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर तो कई ऐेसे होटल हंै, जहां पूरे उत्तर प्रदेश का कोड पल भर में मिल जाता है। करना यह होता है कि ट्रक चालक कोड बेचने वालांे के पास पहुंचता है तेा वह उसे रूपया देकर अपना गाड़ी नम्बर उसे लिखवा देता है। उसके वाद कोड बेचने वाला व्यक्ति ट्रक चालक को विजटिंग कार्ड पर कोड लिखकर थमा देता है,यह फिर यही कोड गाड़ी के कागजात पर लिख देता है। तयशुदा तिथि पर दलाल अपनी लिस्ट विभागीय अधिकारियों कोे पहुंॅचा देते हैं। चेकिंग के दौरान जब गाड़ियाॅ रोकी जाती है तो वाहन चालक कोड का जिक्र कर देते हैं। इतने पर भी बात नही बनती दलाल द्वारा भेजी गयी लिस्ट से मिलान किया जाता है।,
यदि उक्त गाड़ी नम्बर लिस्ट मे ंपायी जाती है तो माल कितना भी अधिक लदा हो केाई कार्यवाही नहीं होगी, लेकिन कोड न मिलने की स्थिति में लम्बा जुर्माना तय है। सूत्रों से पता चला है कि इस गोरखधन्धे में हर महीने लाखों रूपये की कमाई आसानी से हो जाती है। बेचे गये कोड का कुछ पैसा दलाल भी पा जाते हंै। अकूत कमाई के चलते कोड बेचने वालो की लम्बी लाइन है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस अकूत कमाई का हिस्सा ऊपर तक पहंुचता है। जिसकी वजह से अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्व कोई कार्यवाही नहीं हेाती। इस गोरखघन्धें में परिवहन विभाग के कर्मचारियों के सगे सम्बन्धी ही इस गोरख धन्धे में चार चांद लगा रहे हंै। यह गोरखधन्धा जिला ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश मे धडल्ले से चल रहा है। सेटिंग-गेटिंग कर हर जिले की कोड की मोनोपोली दलाल हासिल कर लेते हैं। सूत्रांे का तो यह भी कहना है कि यदि पुलिस विभाग के अधिकारी कागजातों की जांच व ओवरलोडिंग ट्रक चालकों से पूछ ताछ की जाय तो इस गोरखधन्धे का ख्ुालासा आसानी से हो जायेगा, क्येाकि ट्रक चालक तो यह कोड मुफ्त में न लेकर हजारों रूपये देकर खरीदते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 August 2011 by admin
केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम 2011 को समाप्त कराने के लिए देष के संत धर्माचार्य अब आर-पार की लडाई लडेंगे। संत-धर्माचार्यो की अयोध्या के कारसेवकपुरम् में आवष्यक बैठक के तहत इस अधिनियम को काला कानून बताते हुए राश्ट्र जागरण करने का आवाहन किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष मंहत नृत्यगोपाल दास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संतों ने कहा केन्द्र सरकार हिन्दू समाज का दमन करने के लिए अन्तर्राश्ट्रीय शडयंत्रकारी षक्तियों से मिल गयी है।
कारसेवकपुरम् के भारत कल्याण प्रतिश्ठान में प्रातः 10 बजे से आयोजित एक दिवसीय बैठक को विष्व हिन्दू परिशद के अन्तर्राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री अषोक सिंहल ने संबोधित करते हुए कहा हिन्दू समाज का अस्तित्व इस पृथ्वी पर रहेगा यह विचारणीय प्रष्न है? जिस प्रकार का साम्प्रदायिक एवं लक्षित अधिनियम को पास कराने के लिए केन्द्र सरकार उतावली है उससे प्रतीत होता है कि इस देष पर ईसाई साम्राज्यवादी षक्तियों का प्रभाव जड जमा चुका है। उन्होनंे कहा षीतकालीन संसद सत्र में इसे पास कराने का भरपूर प्रयास होगा जिसे सफ ल नहीं होने दिया जाये। संतों और धर्माचार्यो का अपमान और भ्रश्टाचार मंे आकंठ ठूबी कांग्रेस की यह सरकार हिन्दू समाज को इस पृथ्वी से समाप्त करने का लगातार कुचक्र रच रही है। गंगा, गऊ और गायत्री और भारतीय संस्कृति इसके रहते हुए सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए इसे बदलने की आवष्यकता है। और यह तभी संभव होगा जब देष के 100 करोड हिन्दूओं को जागृत कर उनके स्वाभिमान को झंकृत किया जायेगा। जब-जब देष की संत षक्ति ने कोई निर्णय लिया है तो उसकी सफलता में साक्षात् ईष्वरीय षक्ति ने सहयोग किया। इस प्रकार के काले कानून का हश्र भ्रूण हत्या के समान होगा।
पूर्व सांसद व श्रीरामजन्मभूमि न्यास के सदस्य डा.रामबिलासदास वेदान्ती ने कहा केन्द्र सरकार हिन्दू विरोध की पराकाश्ठा पार कर चुकी है। साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा को लागू कराने के प्रयास में स्वयं सोनिया गांधी का हाथ है वह अपने इटली के एजेन्डे को इस देष में लागू कराने में तत्पर है। जिस राश्ट्रीय सलाहकार परिशद की वह अध्यक्ष है उसमें अधिकतर सदस्य हिन्दुओं का विरोध करने वाले हैं। उनके द्वारा प्रस्तावित यह कानून कैसे सर्वमान्य हो सकता है। इससे पूर्व विष्व हिन्दू परिशद के संयुक्त महामंत्री चम्पतराय ने श्रीराम जन्मभूमि की अदालती कार्यवाई की अद्यतन स्थिति पर प्रकाष डालते हुए साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम के प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक संतों के बीच में रखा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महंत नृत्यगोपालदास महाराज ने कहा राश्ट्रीय सलाहकार परिशद का विरोध पूरे देष में किया जाना चाहिए। साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम राश्ट्र हित में नहीं अन्तर्राश्ट्रीय साजिषों के तहत ईसाई व मुस्लिम हित इस देष में थोपने का प्रयास है। उन्होंने कहा अब अल्पसंख्यक षब्द की व्याख्या होनी चाहिए। कौन हैं अल्पसंख्यक? और उनकी जनसंख्या कितनी है? क्या देष के विभिन्न भागों में जहाॅं पर हिन्दूओं की सुख्या 20 प्रतिषत है उनको अल्पसंख्यक माना गया फिर दूसरे संप्रदाय के 25 करोड लोगों की आबादी को कैसे अल्पसंख्यक माना जाये? साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम को कानूनी जामा पहनाने से पूर्व राश्ट्रव्यापी जन जागरण किया जायेगा। बैठक को सद्गुरू सदन गोलाघाट के महन्त सिया किषोरी षरण, सनकादिक आश्रम के महंत कन्हैया दास, सियाराम किला के महंत करूणानिधानषरण, रंग मंहल के महंत रामषरणदास, महामंडलेष्वर प्रेम षंकर दास, महामंडलेष्वर सीताराम त्यागी, रामायणी रामषरणदास, महंत राम अवतार दास, महंत रामकृश्णदास, नृसिंहदास, रामायणी रामषंकरदास, महंत राजीव लोचनषरण, महंत बृजमोहन दास आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 August 2011 by admin
विहिप अध्यक्ष श्री सिंहल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा देष में विदेषों से 42 हजार करोड रूपया आया जिसका दुरूपयोग धर्मान्तरण के कार्याे में किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी अपने धर्मगुरू पोप के एजेन्डे को लेकर देष को खंडित करने का प्रयास कर रही हैं। उनके इस अभियान को संत-धर्माचार्य और उनके मार्गदर्षन में चलने वाले विहिप कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगे।
श्री सिंहल कारसेवकपुरम् में आयोजित साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम में आये हुए संतों की बैठक के उपरान्त प्रेस को सम्बोधित करते हुए एक प्रष्न के उत्तर में कहा देष में देवत्व सम्पत्तियों का सद्पयोग होना चाहिए देवता की सम्पत्ति पर मंदिर का ही अधिकार है। श्री सिंहल ने कहा संत-धर्माचार्य अगर निर्णय लेंगे तो देवता की सम्पत्ति को बचाने के लिए भी जनान्दोलन खडा किया जायेगा। उन्होने देष में हो रहे बडे-2 घोटालों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा प्रधानमंत्री भी इसके लिए सीधे जिम्मेदार हैं। उन्होंनें आषंका व्यक्त करते हुए कहा देष में इमरजेन्सी की स्थिति पैदा की जा रही है। साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम के द्वारा लाखों हिन्दूओं को अभियुक्त बनाने का शडयंत्र किया जा रहा है।
श्री सिंहल ने अन्ना हजारे के जन लोक पाल बिल का समर्थन तो किया लेकिन यह भी कहा कि श्री हजारे को सबको साथ में लेकर चलना चाहिए ताकि सरकार बाबा रामदेव की भाॅंति उनके आन्दोलन को कुचल न सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 August 2011 by admin
शि़क्षा विभाग द्वारा 50 लाख रूपए के मुख्य अभियुक्त की पत्नी सुनीता देवी के आज किए स्थानांतरण में जहां एक ओर अदालती आदेशों की अवहेलना की गई तो वही दूसरी ओर शासन के आदेशों को ताक पर दिया। विदित हो कि सुनीता त्यागी अहिरोरी विकास क्षेत्र में बीआरसी के पद पर उच्च न्यायालय की डबल बेंच के आदेश से कार्यरत है तथा उन्हें बीआरसी पद से हटाने के लिए न्यायालय की अनुमति आवश्यक है। परंतु इस तथ्य की अनदेखी करते हुए आज उन्हें अहिरोरी के बीआरसी पद से हटा दिया गया। वहीं दूसरी ओर कछौना में बीआरसी का पद वहां के बीआरसी सोमेंद्र यादव के हटने के कारण रिक्त हुआ था क्योंिक कछौना बीआरसी प्रकरण अदालत में नहीं है। इसके चलते कछौना में आज बेसिक शिक्षाधिकारी पदेन रूप से कार्य करेगें। इस शासना देश को ताक पर रख दिया गया हैं सुनीता देवी को बीआरसी पद से हटाकर कछौना का बीआरसी बनाया गया हैं अभी हाल में सुनीता देवी के पति शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष योगेश त्यागी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान हमारें संवाददाता को बताया कि उन पर और उनकी पत्नी पर जो आरोप लगाए गए है वह निराधार है और मुझे और मेरी पत्नी को झूठे आरोपों में फसाया जा रहा है। लाखों रूपयों का घोटाला में कई लोग शामिल है यह समय पर पता चलेगा क्योकि किसी सत्तारूढ़ नेता की मेहरबानी है जबकि योगेश त्यागी को कैसे बनाया गया जबकि चारों तरफ विवादोें से घिरे हुए त्यागी जी पर आखिर शिक्षा विभाग कैसे मेहरबान हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 August 2011 by admin
पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक गैर राजनीतिक मंच की घोषणा करते हुए जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिलाध्यक्ष डा. अरूण मौर्या के द्वारा जारी कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष रामशंकर कश्यप, उमाकांत अर्कवंशी, संतराम पाल, पवन राजपूत, देवी दयाल, गौतम, इरफान खान, अवधेश यादव, शिवकुमार राठौर, गुड्डू कुशवाहा को जिम्मेदारी दी। जिला महासचिव पद पर विजय कुमार कश्यप, अमर पाल कश्यप, श्रवण अर्कवंशी, स्वदेश पाल, सोनपाल, भूप नारायण वर्मा, हरिशंकर यादव, सत्येंद्र यादव, आनंद लोधी, बलवीर कुमार, जिला सचिव दाताराम कश्यप, रमेशपाल, भगवत सहाय राजपूत, इलियास खाॅ, नरेंद्र सिंह, रामकिशोर राठौर, मौजीराम गौतम, विवेक, सविता, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जिला प्रचार मंत्री सियाराम कश्यप, जिला संगठन मंत्री अब्दुल सत्तार को बनाया है। इसी के साथ सवायजपुर विधान सभा अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह कुशवाहा, आशाराम कुशवाहा, सांडी डा. राजपाल सिंह कुशवाहा, बालामऊ अजय मौर्या, संडीला जोधे लाल कुशवाहा, शाहाबाद रामौतार कुशवाहा तथा गोपामऊ विधानसभा अध्यक्ष हरिपाल कुशवाहा को बनाया है। डा. मौर्या ने यह निर्णय सभी की राय से लिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 August 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने यशपाल सिंह चैहान विधायक सिकन्दरामऊ (महामायानगर) एवं डाॅ. राजेन्द्र सिंह विधायक फतेहाबाद (आगरा) को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया गया है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने गोमती यादव पूर्व विधायक एवं प्रदेश मंत्री भाजपा. उत्तर प्रदेश को पार्टी विरोधी गतिविधयों में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है । यह जानकारी प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह ने दी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com