विहिप अध्यक्ष श्री सिंहल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा देष में विदेषों से 42 हजार करोड रूपया आया जिसका दुरूपयोग धर्मान्तरण के कार्याे में किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी अपने धर्मगुरू पोप के एजेन्डे को लेकर देष को खंडित करने का प्रयास कर रही हैं। उनके इस अभियान को संत-धर्माचार्य और उनके मार्गदर्षन में चलने वाले विहिप कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगे।
श्री सिंहल कारसेवकपुरम् में आयोजित साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम में आये हुए संतों की बैठक के उपरान्त प्रेस को सम्बोधित करते हुए एक प्रष्न के उत्तर में कहा देष में देवत्व सम्पत्तियों का सद्पयोग होना चाहिए देवता की सम्पत्ति पर मंदिर का ही अधिकार है। श्री सिंहल ने कहा संत-धर्माचार्य अगर निर्णय लेंगे तो देवता की सम्पत्ति को बचाने के लिए भी जनान्दोलन खडा किया जायेगा। उन्होने देष में हो रहे बडे-2 घोटालों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा प्रधानमंत्री भी इसके लिए सीधे जिम्मेदार हैं। उन्होंनें आषंका व्यक्त करते हुए कहा देष में इमरजेन्सी की स्थिति पैदा की जा रही है। साम्प्रदायिक एवं लक्षित हिंसा अधिनियम के द्वारा लाखों हिन्दूओं को अभियुक्त बनाने का शडयंत्र किया जा रहा है।
श्री सिंहल ने अन्ना हजारे के जन लोक पाल बिल का समर्थन तो किया लेकिन यह भी कहा कि श्री हजारे को सबको साथ में लेकर चलना चाहिए ताकि सरकार बाबा रामदेव की भाॅंति उनके आन्दोलन को कुचल न सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com