Archive | August 5th, 2011

शिक्षकों ने सौंपा भ्रष्ट बी.एस.ए. के खिलाफ ज्ञापन

Posted on 05 August 2011 by admin

ऽ    अवैैध धन वसूली व उत्पीडन का लगाया आरोप
ऽ    अक्रोशित महिलाओं ने की शोषण के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच किये जाने की मांग

photo-nउत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संध जूनियर हाई स्कूल सुल्तानपुर के बैनरतले सैकडों शिक्षकों का समूह व सैकडों महिला शिक्षकों का समूह एकत्रित होकर तिकोनिया पार्क में एक जुट हुए और बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये जा रहे शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के उत्पीडन शोषण की कार्यवाही शिक्षक कभी बर्दास्त नहीं करेगें।  अब शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार हैं।

सभा को सम्बोधित करते हुए काशी प्रसाद तिवारी अध्यक्ष क्षे0प्रा0शि0संध दूबेपुर ने कहा कि जनपद के विद्यालयांे को वर्ष 2008/.09 में विद्युती करण हेतु लगभग 27000 हजार ग्राम शिक्षा निधि खाते में भेजी गयी थी किन्तु शासन के आन्तरिक वायरिंग कराये जाने के आदेश के विरूद्व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 21 फरवरी 2009 को एक आदेश जारी कर निर्देशित किया कि दीवाल काटकर वायरिंग न कराई जाय। उक्त धनराशि में 1800 रूपये विजली का विल छोडकर शेष धनराशि 25188.00 कुछ चिन्हित ऐजन्सियों के माध्यम से वायरिंग कराते हुए वाह्य वायरिंग कराते हुए दबाव डालकर एजन्सियांे ंको भुगतान करा दिया गया था। दो वर्ष पश्चात जनपद के प्रधानाध्यापकों पर अनुचित दबाव बनाकर निलम्बन व वेतन रोके जाने की कार्यवाही करने की धमकी देते हुए बिना कोई धनराशि उपलब्ध कराये आन्तरिक वायरिंग हेतु वाध्य किया जा रहा है। शिक्षकांे का वेतन रोकने निलम्बन करने की कार्यवाही किसी न किसी बहाने से की जा रही है। और उनका उत्पीडन किया जा रहा है जैसी कई मागों केा लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संध ने जिला बेसिक शिक्षा photo-n1अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 5 सूत्रीय मागों केा प्रेषित करते हुए उपजिलाधिकारी सदर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय केा प्रेषित किया और मांग किया कि शासकीय निर्देश के बावजूद कक्षा 5 और कक्षा 8 के वार्षिक परीक्षा वर्ष 2010-011 के पश्चात टेबुलेशन सीट अंकपत्र नही उपलब्ध कराये गये थे। उक्त मदद की धनराशि का भारी दुर्पयोग किये जाने की प्रबल सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता। शिक्षा मित्रों को निरीक्षण मे ंउपस्थित रहने पर भी उन्हे अनुपस्थित किया जा रहा है । इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप पाण्डेय अध्यक्ष क्षेत्रीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय अध्यक्ष प्रा0शि0संध धनपदगंज,राजीव कुमार ंिमश्र अध्यक्ष कूरेभार, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, मालती सिंह,समीमअहमद,राजेन्द्र प्रसाद तिवारी,राम अशीष मौर्या, श्याम लाल वर्मा,श्यामविहारी, लालजी राव, आनन्द प्रकाश शुक्ला, राम इकबाल द्विबेदी,राम अवध यादव, केशवराम पाण्डेय,रणधीर सिहं,काशी प्रसाद वर्मा,सुख लाल,रामकलप, तुरन्ती राम,कमरूददीन खां,मेा0राशिद आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत समस्या से किसान आहत,किसानों ने किया प्रर्दशन

Posted on 05 August 2011 by admin

भारतीय किसान मजदूर फाउण्डेशन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी हृदय राम वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ांे किसानों व दर्जनांे महिलाओं का समूह भारतीय किसान यूनियन कार्यालय से निकलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियांे के खिलाफ नारे वाजी की गयी व किसानों पर हो रहे अत्याचार व थानों में दर्ज फर्जी मुकदमों मे फंसाये जाने के खिलाफ जिलाधिकारी सुल्तानपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महेादय को प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया और आरोप लगाया गया कि किसानो ंएंव मजदूरों ने आप को कई शिकायती पत्र  प्रस्तुत किये, पर सम्बन्धित विभाग द्वारा न तो कार्यवाही करवाई गयी और न ही वार्ता की गयी। 21.जुलाई.2011 को दिये गये मांग पत्र पर पुनः कार्यवाही करायी जाय। जनपद में प्राथमिक व जूनियर स्तर के विद्यालयों में खाना बनाने वाली नियुक्ति रसोइंया जो मानक के अनुसार कार्य करती हैं, उन पर ग्राम प्रधानों ंद्वारा चुनावी रजिंश निकालने की नियत से कार्यवाही की जा रही है। उन्हें शीध्र ही पुनःअपने स्थान पर नियुक्त किया जाय। गलत तरीके से पद से हटाने वाले ग्राम प्रधान,प्रधानाध्यपक के उपर कार्यवाही की जाय। जनपद में विद्युत सप्लाई मानक के अनुसार नही दी जा रही है। लो बोल्टेज की समस्या पूरे जनपद में व्याप्त है। जिससे किसानो के मोटर,पम्पसेट,पंखे आदि चलने में समस्या हो रही है। किसान अपनी खेती नहीं कर पा रहंे ।ं विद्युत सप्लाई रोस्टर मानक  के अनुसार दिलाई जाय, आदि समस्याओं का समाधान कराया जाय नही तो भारतीय किसान मजदूर फाउण्डेशन अराजनैतिक गुट धरना प्रर्दशन के लिये वाध्य हेागा। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष रमा शंकर चैधरी,ओमप्रकाश,मीना,आदि सैकडों की संख्या में किसान व महिलायें मौजूद रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आजादी

Posted on 05 August 2011 by admin

न खाना खाने की आजादी,
न पानी पीने की आजादी।
न सड़क पर चलने की आजादी,
तोे फिर कैसी है यह आजादी।।

प्रतिवर्ष आता 15 अगस्त, 26 जनवरी,
खुशियाँ मनाती है जनता बेचारी।
नेता करते हैं भाषण, अभिभाषण,
जनता रहती है मूक बेचारी।।

न बहन सुरक्षित, न बेटी,
नहीं मिलती दो वक्त की रोटी।
बूँद-बूँद पानी को जनता तरसती,
आश्वासनों से क्या प्यास है बुझती।।

अत्याचार कर रही है मंहगाई,
नेता कर रहे हैं बेवफाई।
अपनी आवाज उठाये जनता प्यारी,
चलते लाठी डंडे और होती है पिटाई।।

चहुँदिश फैला भ्रष्टाचार,
हो रहा व्यभिचार, अनाचार, अत्याचार।
देश का धन जा रहा विदेशों म,ें
क्या इसी का नाम है आजादी।।
क्या इसी का ……..

– पं0 हरि ओम शर्मा ‘हरि’
12, स्टेशन रोड, लखनऊ
फोनः 0522-2638324, मो0: 9415015045

Comments (0)

गांधी जी का नाम हटाने सम्बन्धी सरकार के निर्णय के विरूद्ध वैश्य समाज

Posted on 05 August 2011 by admin

छत्रपति शाहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अस्पताल ‘गांधी मेमोरियल एण्ड एसोसिएटेड हास्पिटल’ से गांधी जी का नाम हटाने सम्बन्धी सरकार के निर्णय के विरूद्ध वैश्य समाज सहित विभिन्न संगठन लामबन्द हो गये हैं। आक्रोशित लोगों ने आज हजरतगंज स्थित वैश्य समाज के कार्यालय पर बैठक की और अस्पताल का पूर्व नाम बहाल करने हेतु वैश्य स्वाभिमान परिवार के मुखिया डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में सत्याग्रह का ऐलान किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डा. नीरज बोरा ने कहा कि सरकार ने चिकित्सा विश्वविद्यालय परिनियमावली में संशोधन के बहाने अस्पताल का नाम बदलकर पूज्य बापू के अनुयायियों को गहरी चोट दी है। उन्होंने कहा कि वे छत्रपति शाहूजी महाराज का पूरा सम्मान करते हैं परन्तु राष्ट्रपिता के नाम को हटाने का कोई औचित्य समझ में नहीं आता। प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस गांधी का जीवन न केवल भारत अपितु दुनिया भर के लोगों के लिए वन्दनीय हो उस गांधी के नाम संचालित अस्पताल का नाम बदलना सरकार की संकुचित मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने  कहा कि सरकार यदि उक्त अस्पताल का पूर्व नाम बहाल नहीं करती है तो पूज्य बापू के अनुयायी सत्याग्रह करेंगे।
बैठक में तय किया गया कि आगामी 7 अगस्त को झूलेलाल वाटिका में धरना दिया जायेगा तथा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देकर सरकार के निर्णय को बदलने की मांग की जायेगी।
बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी अमरनाथ अग्रवाल, सतीश चन्द्र गुप्ता, बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, गिरीश गुप्ता ‘बबुआ’, प्रदीप गुप्ता ‘प्रिस’, दिलीप साहू, महेश साहू ‘दद्दू’, डा. अनिल गुप्ता, डा. भोलानाथ गुप्ता राही फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनील सिंह, आल इण्डिया कमर फाउण्डेशन के सचिव ए.एन. रहमान सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in