Archive | April 12th, 2011

शहीदों के जीवन एवं विचार पर आधारित गोष्ठियां

Posted on 12 April 2011 by admin

शहीदों के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की अलख जगाने की योजना अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने बनाई है। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने बताया कि जिले के पांच अलग-अलग स्थानों पर गोष्ठियों का आयोजन माह के दूसरे पखवारे में किया जाएगा। गोष्ठियां शहीदों के जीवन एवं विचार पर आधारित होंगी। श्जरा याद करो कुर्बानीश् विषय पर आधारित गोष्ठियों को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध लोगों को बुलाया जाएगा। अशफाक उल्लाह मेमोरियल शहीद शोध संस्थान विगत 12 वर्षों से काकोरी के शहीदों पर विभिन्न कार्यक्रम कर रहा है। संस्थान के प्रबंध निदेशक का कहना है कि यह अभियान शहीदों के विचारों को नई पीढ़ी से जोड़ने का एक माध्यम है। श्री पांडेय के अनुसार गोष्ठी में युवाओं की भागीदारी निश्चित करने के लिए संस्थान पांच टोलियां बनाएगा। यह टोलियां गोष्ठियों के प्रस्तावित स्थान फैजाबाद शहर, अयोध्या शहर, पूराबाजार एवं सोहावल विकास खंड में सघन जनसंपर्क करेंगी तथा कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता निर्धारित करेंगी। गोष्ठी में काकोरी के शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिणी एवं अमर शहीद भगत सिंह के पत्रों का सारांश एवं जीवन परिचय फोल्डर के रूप में वितरित किया जाएगा। साथ ही इन शहीदों के चित्र कैलेंडर के रूप में बांटे जाएंगे

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रामनगरी में डेरा डाल दिया है

Posted on 12 April 2011 by admin

नौ दिवसीय चैत्र रामनवमी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रामनगरी में डेरा डाल दिया है। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान कर प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कनक भवन, हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि व मणिराम जी की छावनी आदि मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। कारसेवकपुरम, हिंदूधाम सहित दो दर्जन स्थानों पर आयोजित रामकथाओं व राम जन्मोत्सव पर होने वाले विविध धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस बीच रामंनगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आरएएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

स्नानघाटों से लेकर प्रमुख तिराहों-चैराहों व मंदिर पर पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। कनकभवन, हनुमानगढ़ी, नागेश्वरनाथ मंदिर व नयाघाट बंधा तिराहा सहित प्रमुख स्थलों को रैपिड एक्शन फोर्स के सुरक्षा घेरे में जकड़ दिया गया है। गांधी आश्रम, नयाघाट व श्रीराम अस्पताल के सामने से नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बीच राम की पैड़ी स्थित कालेराम मंदिर में दक्षिण पश्चिम के कलाकारों द्वारा संगीतमय बधाई गायन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नयाघाट स्थित विश्वविराट विजय राघव मंदिर में भगवान श्रीराम का विराट स्वरूप व उसका दर्शन करतीं कौशल्या माता का स्वरूप मेले के दौरान श्रद्धालुओं को लुभा रहा है।

मेलाधिकारी (प्रशासन) श्रीकांत मिश्र ने अयोध्या में कैंप कर प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर रामनवमी महोत्सव की कुशलता के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके चतुर्वेदी व एसपी सिटी अनिल कुमार ने प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा में आवश्यक सुधार कराया। मेले में दर्जन भर स्थानों पर आटोडोम कैमरे लगाने से लेकर मंदिरों के खुलने से पूर्व मंदिरों व स्नानघाटों पर खोजी कुत्ते की मदद से सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही। आतंकवाद रोधी टीम को सतर्क कर दिया गया है। राम की पैड़ी की नहर की गंदगी जस की तस बनी हुई है, जबकि उसके प्लेटफार्म की धुलाई कर उद्यान में पानी भरा गया है।पैड़ी के लिए दो विद्युत कनेक्शन है के बावजूद प नहर के संचालन के लिए न्यूनतम बोल्टेज की समस्या बनी हुई है। पैड़ी के अधूरे मरम्मत कार्य श्रद्धालुओं के लिए दुरूखदाई बने हुए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शुक्रिया हजारे कार्यक्रम समपन्न

Posted on 12 April 2011 by admin

photo-n0-12सुप्रसिद्ध गाॅधीवादी  सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के उपवास पर झुकी सरकार से देश में भ्रष्टाचार और घोटाले के खात्मे की एक उम्मीद पैदा हुई। जनपद में अन्ना हजारे के अभियान  की सफलता को लेकर शुक्रिया अन्ना हजारे कार्यक्रम का आयोजन जिले के तमाम जन संगठनों, श्रम संगठनों और मीडिया कर्मियों के संगठनों ने किया। नगर के तिकोनिया पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 64 सालों के बाद एक ऐसा जनान्दोलन खडा़ हुआ है जो स्वफूर्त है और जो देश के कोने- कोने से निकल कर पूरी दुनिया में फैल गया। गा्रमीण बैंक कर्मचारी यूनियन के ओर से कार्यक्रम की पृष्ठि भूमि पर प्रकाश डालते हुए शिव करन द्विवेदी ने कहा कि पहली बार ऐसी लगा है कि आम आदमी भी यदि सत्य के लिए आग्रह कर जाय तो बड़ी से बड़ी ताकतें भी झुक जाती हैं। छात्र संघ नेता शशांक पाण्डेय ने शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लडा़ई में आम आदमी को साथ लेकर संघर्ष की वकालत की। वीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के नेता हरि शंकर मिश्रा ने कहा कि जितना बड़ा विभाग, जितना बड़ा अधिकारी उतना ही बड़ा घोटाला है, पर इसके खिलाफ अन्ना जी के आन्दोलन में उम्मीद से ज्यादा आदमी जुड़ रहा है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता बी एस शुक्ला ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमें सबसे पहले अपने आचरण को सुधारना चाहिए। भारत भारती के संस्थापक सुन्दर लाल टण्डन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाॅधीवादी रास्तों पर चलकर आम आदमी को साथ लेकर अन्ना जी का आन्दोलन एक क्रान्ति पैदा करेगा जो भ्रष्ट व्यवस्था का समूल नाश कर देगा। अधिवक्ता संघ के अरूण उपाध्याय ने कहा कि अब सरकारी कार्यालयों में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ वातावरण बनेगा और परदर्शिता बढ़ेगी। बैंक उपभोक्ता अधिकार मंच के संयोजक शशि कान्त पाण्डेय ने कहा कि अन्ना की आॅधी अब भारत की बेहतरी का रास्ता खोलेगी। प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने कहा कि सत्य परेशान तो हो रहा है पर पराजित कभी नहीं होगा। पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार डा0 वीसी मिश्रा वैद्य, विजय विद्रोही, अरूण जायसवाल, अतुल श्रीवास्तव दीपक, जितेन्द्र श्रीवास्तव, डा0 अरविन्द चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन शिवकरन द्विवेदी ने किया और अध्यक्षता यूपी मेडिकल सेल्स रिपे्रजेन्टेटिव यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी व मजदूर नेता अशोक शुक्ला ने किया। सभा को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षाप्रद है सी.एम.एस. का बाल फिल्मोत्सव — महोत्सव में पधारी फिल्म जगत की प्रख्यात हस्तियों की आम राय

Posted on 12 April 2011 by admin

1icffशिक्षा, नैतिकता, चरित्र निर्माण व मनोरंजन की इन्द्रधनुषी छटा से सराबोर सी.एम.एस. कानपुर रोड का नजारा आज देखने लायक था। उल्लास व उमंग से दमकते हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों व युवाओं के चेहरों की रौनक यहाँ चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की अभूतपूर्व सफलता की कहानी स्वयं बयां कर रही थी और उस पर देश-विदेश से पधारी फिल्म जगत की प्रख्यात हस्तियों के साथ ही बाल फिल्म ‘टूनपुर का सुपर हीरो’ के बाल कलाकार अमय पाण्ड्या की उपस्थिति ने समारोह की रौनक में चार-चांद लगा दिये। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में चल रहे तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2011) के छठे दिन का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम के सजे-धजे एवं अत्यन्त उल्लासपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

आई.सी.एफ.एफ.-2011 के छठे दिन का शुभारम्भ आज कामिनी कौशल द्वारा निर्देशित बाल फिल्म ‘रेगिस्तान का जहाज’ से हुआ। इसके अलावा सी.एम.एस. कानपुर रोड के अन्य छः मिनी आडिटोरियम में भी देश-विदेश की अनेक फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिनमें ‘माई पर्पल सनबर्ड, फोटो रिपोर्टर, द एडवेन्चर आॅफ द टू व्हील्स, द फ्रेण्डस आफ द बीवर्स, ब्रेकफास्ट इन कैम्पिंग,  हाॅलीडेज इन द कन्ट्री साइड, आन द सेलिंग बोट, द ग्रेट, द व्हाइट हाउस, माई नेम इज मोहम्मद, द जर्नी टु द ईस्ट, हर्ट इनसाइट’ आदि प्रमुख हैं। फिल्म देखकर निकले छात्रों का कहना था कि ये बाल फिल्में हमें मेहनत व लगन से अपना कार्य करने की प्रेरणा देती है तथा मेहनत से पढ़ाई करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा देती है।

icff बाल फिल्मोत्सव का छठा दिन छात्रों की गहमा-गहमी, चहल-पहल व उल्लास व उमंग से सराबोर रहा। छात्रों के साथ ही बड़ी संख्या में उनके शिक्षकों, माता-पिता व भाई-बहनों का आगमन उनके आनन्द को दोगुना कर रहा था। महोत्सव की खास बात यह है कि इसमें आर्थिक रूप से कमजोर व विकलांग बच्चों को शिक्षात्मक फिल्में देखने का भरपूर मौका मिल रहा है। विद्यालय प्रशासन द्वारा ऐसे बच्चों को लाने व ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। चूँकि यह फिल्मोत्सव पूरी तरह निःशुल्क है अतः सभी अमीर-गरीब बच्चे एक ही छत के नीचे बैठकर चरित्र-निर्माण व जीवन मूल्यों की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अमीर, गरीब, अनाथ व पिछड़े तबके के सभी बच्चों का एक साथ बैठकर फिल्म देखना सामूहिक सहकार का अभूतपूर्व दृश्य उपस्थित कर रहा था।
बाल फिल्मोत्सव के अन्तर्गत आज अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में प्रोडक्शन डायरेक्टर, बंगलुरू, श्री एम. गिरीश कसरोधी, पुणे फिल्म इन्स्टीट्यूट, मुंबई के प्रोडक्शन डायरेक्टर श्री शिव कुमार, पोलिश फिल्म इन्स्टीट्यूट, पोलैंड की डा. (सुश्री) अन्ना नदरहौस एवं इजरायली फिल्म निर्माता श्री डेविड लिबकाइंड एवं बाल कलाकार अमय पाण्ड्या ने पत्रकारों से मुलाकात की और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाल कलाकार अमय पाण्ड्या ने कहा कि सचमुच सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अपने आप में अनूठा है। मुझे प्रसन्नता है कि इस प्रेरणादायी महोत्सव में पूरे विश्व की एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक फिल्में दिखाई जा रही हैं जो बच्चों की मानसिकता को सकारात्मक ऊर्जा से भर रही हैं। सी.एम.एस. के तत्वावधान में चल रहे इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रोडक्शन डायरेक्टर, बंगलुरू, श्री एम. गिरीश कसरोधी ने कहा कि चरित्र निर्माण व जीवन मूल्य की शिक्षा देने के लिए सी.एम.एस. ने जो सार्थक कदम उठाया है, उसकी गूँज न केवल भारत में अपितु पूरे विश्व में सुनाई देगी। पोलिश फिल्म इन्स्टीट्यूट, पोलैंड की डा. (सुश्री) अन्ना नदरहौस एवं इजरायली फिल्म निर्माता श्री डेविड लिबकाइंड ने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को शैक्षिक बाल फिल्में अवश्य दिखायें क्योंकि फिल्मों का बड़ा गहरा असर बाल मन पर पड़ता है। यदि बच्चे अच्छी फिल्में देखेंगे तो उनके मन में अच्छे व सकारात्मक विचार आयेंगे। इसी प्रकार पुणे फिल्म इन्स्टीट्यूट, मुंबई के प्रोडक्शन डायरेक्टर श्री शिव कुमार ने भी बाल फिल्मोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन व प्रख्यात शिक्षाविद डा. जगदीश गाँधी, संस्थापक, सी.एम.एस. ने कहा कि अमय पाण्डया जैसे बाल कलाकार ने यहाँ बच्चों के बीच में आकर इस महोत्सव की गरिमा में चार-चाँद लगा दिया है।

डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. बच्चों में नैतिक और चारित्रिक मूल्यों को बचपन से स्थापित करने में विश्वास रखता है और ये शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायी फिल्में उनके नैतिक एवं चारित्रिक गुणों को बढ़ाने और एक अच्छा नागरिक बनने में सहयोगी साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों को प्रारम्भ से सामाजिक, नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान कर समाज का आदर्श नागरिक बनाने का भरपूर प्रयास कर रहा है।

फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्री कुरियन ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क एवं लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, युवक, माता-पिता, अभिभावक व शिक्षक ‘प्रथम आगत प्रथम स्वागत’ के आधार पर बाल फिल्में देखने के लिए आमंत्रित हैं। श्री कुरियन ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म फेस्टिवल में अनेक देशों की बेहतरीन फिल्मों के प्रदर्शन के अतिरिक्त विभिन्न कैटगरियों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को चयनित किया जा रहा है, जिन्हें समापन अवसर पर 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि बाल फिल्मों का यह अनूठा आयोजन सफलता के चरम सोपान को छूता हुआ अब समापन की ओर अग्रसर हो रहा है और शैक्षिक बाल फिल्मों का यह दौर कल 11 अप्रैल को सम्पन्न हो रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि कल 11 अप्रैल को इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के समापन समारोह का उद्घाटन उ0 प्र0 विधानसभा अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर व प्रख्यात अभिनेता श्री फारूख शेख करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

6th day of International Children’s Film Festival (ICFF-2011)

Posted on 12 April 2011 by admin

Children’s Film Festival of CMS is really educative — General opinion of well known film personalities

1icffChildren’s Film Festival organized at International level by the world famous, Guinness World Record Holder City Montessori School was a picture of multi-sided talent and rainbow coloured glory as it proudly entered the 6th day of festivity. Faces of thousands of children bloomed in happiness as they watched international films made specially for their age group. The presence of well known film personalities from India and abroad including renowned child film actor of ‘Toonpur Ka Super Hero’ fame, Master Amey Pandya added a special lustre to the whole show. The 6th day of this august International Children’s Film Festival was inaugurated in an atmosphere of great eagerness and joy at CMS Kanpur Road auditorium here today.

The sixth day of ICFF-2011 began with famous children’s film ‘Registan Ka Jahaj’ directed by Kamini Kaushal. Apart from the main auditorium, other six mini auditoriums of the CMS Kanpur Road were full of children who enjoyed the films ‘The Purple Sunbird, Photo Reporter, The adventure on the two wheels, The friends of the Beavers, Breakfast in camping, Holidays in the Country Side, On the Sailing Boat, The Great, The White House, My Name is Mohammad, The Journey to the East, Heart Inside’ etc. After seeing the educational films, the students of various schools were highly impressed. They said that these children’s film motivate us to work hard with dedication and study seriously to bring laurels to the parents. Rich, poor, orphans and down trodden children were enjoying films together that presented a harmonious picture of society.

icffThe sixth day of Children’s Film Fest was marked by the bubbling enthusiasm of the students and overwhelming support of parents and teachers for this healthy edutainment that the films provided parents, guardians, brothers, sisters and friends of children came in large number to watch these educational films being shown free of cost. The CMS management had made special arrangements free of cost for transport of these students both to and fro. Since the festival is free of cost, children from rich as well as poor families came and sat together to watch the film thus promoting equality and friendship in society and leading to inculcation of human values and all round character development of students. It was a unique view when all the children watched the movies made specially for hem and clapped heartily releasing all tension and deriving joy and health in the most befitting manner.

Today’s press conference organized during the festival in the afternoon at the CMS Kanpur Road auditorium was addressed by the Production-Director, Bangaluru, Mr Girish Kasrodhi; Production director of Pune Film Institute, Mumbai, Mr Shiv Kumar; renowned personality from Polish Film Institute, Poland Dr (Ms) Anna Naderhaus; Mr David Libkind, film producer of Israel and child actor Amey Pandya and they bared their hearts out. Talking to journalists, Amey Pandya said that this children’s film festival of CMS is really unique. I am pleased that various educative films of various nations are shown here that are instilling positive energy. Praising CMS’s International festival, Mr Girish M. Kasrodhi, Production-Director, Bangaluru said that the great step CMS has taken for character building of children and imparting value-based education to them through films will be resounding not only in India but in the whole world. Renowned personality from Polish Film Institute, Poland Dr (Ms) Anna Naderhaus and Mr David Libkind, film producer of Israel appealed through the press that the parents must show these educative children’s films to their children because films cast everlasting impression on their tender minds. If the children will see good films their minds will generate noble and encouraging thoughts. Similarly, Production Director, Pune Film Institute, Mumbai, Mr Shiv Kumar also commended the children’s film festival profusely.

Chairman of the Film Festival and renowned educationist, Dr Jagdish Gandhi, CMS Founder, said that great artists has added glory to this event with his presence. He said that CMS believes in instilling moral and spiritual values in young impressionable minds and the educational and motivational films are a strong medium of teaching these values to the children and making them responsible world citizens. Dr Gandhi said that CMS has since its very inception been trying to make its students good human beings by imparting education of all three kinds namely human, material and divine. He made an appeal towards the guardians and parents to show these films to their children as they leave strong impact on impressionable minds of young children. If the children are exposed to good and educational films they would grow up as good human beings as positive thoughts will penetrate through their minds.

Mr Verghese Kurian, Director of ICFF-2011, informed that the International Children’s Film Festival is free of charge for one and all and children, youth, parents, guardians and teachers of all the schools of Lucknow are welcome and invited to see children’s films on ‘first come first serve’ basis. He said that apart from screening best educative films of various countries, the best films of various categories are being chosen and will be awarded at the closing ceremony of ICFF with cash prizes totalling Rs. 10 lakhs.

Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma said that the International Children’s Film Festival is now moving towards its successful conclusion after having achieved astounding response from the student community. The Closing and Prize Distribution  will be inaugurated on 11th April by Speaker of the state Legislative Assembly, Hon’ble Mr Sukhdev Rajbhar and renowned film actor Mr Farooque Sheikh.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in