नौ दिवसीय चैत्र रामनवमी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रामनगरी में डेरा डाल दिया है। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान कर प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कनक भवन, हनुमानगढ़ी व रामजन्मभूमि व मणिराम जी की छावनी आदि मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। कारसेवकपुरम, हिंदूधाम सहित दो दर्जन स्थानों पर आयोजित रामकथाओं व राम जन्मोत्सव पर होने वाले विविध धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस बीच रामंनगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आरएएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
स्नानघाटों से लेकर प्रमुख तिराहों-चैराहों व मंदिर पर पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। कनकभवन, हनुमानगढ़ी, नागेश्वरनाथ मंदिर व नयाघाट बंधा तिराहा सहित प्रमुख स्थलों को रैपिड एक्शन फोर्स के सुरक्षा घेरे में जकड़ दिया गया है। गांधी आश्रम, नयाघाट व श्रीराम अस्पताल के सामने से नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बीच राम की पैड़ी स्थित कालेराम मंदिर में दक्षिण पश्चिम के कलाकारों द्वारा संगीतमय बधाई गायन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नयाघाट स्थित विश्वविराट विजय राघव मंदिर में भगवान श्रीराम का विराट स्वरूप व उसका दर्शन करतीं कौशल्या माता का स्वरूप मेले के दौरान श्रद्धालुओं को लुभा रहा है।
मेलाधिकारी (प्रशासन) श्रीकांत मिश्र ने अयोध्या में कैंप कर प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर रामनवमी महोत्सव की कुशलता के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके चतुर्वेदी व एसपी सिटी अनिल कुमार ने प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा में आवश्यक सुधार कराया। मेले में दर्जन भर स्थानों पर आटोडोम कैमरे लगाने से लेकर मंदिरों के खुलने से पूर्व मंदिरों व स्नानघाटों पर खोजी कुत्ते की मदद से सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही। आतंकवाद रोधी टीम को सतर्क कर दिया गया है। राम की पैड़ी की नहर की गंदगी जस की तस बनी हुई है, जबकि उसके प्लेटफार्म की धुलाई कर उद्यान में पानी भरा गया है।पैड़ी के लिए दो विद्युत कनेक्शन है के बावजूद प नहर के संचालन के लिए न्यूनतम बोल्टेज की समस्या बनी हुई है। पैड़ी के अधूरे मरम्मत कार्य श्रद्धालुओं के लिए दुरूखदाई बने हुए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com