शहीदों के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की अलख जगाने की योजना अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने बनाई है। संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने बताया कि जिले के पांच अलग-अलग स्थानों पर गोष्ठियों का आयोजन माह के दूसरे पखवारे में किया जाएगा। गोष्ठियां शहीदों के जीवन एवं विचार पर आधारित होंगी। श्जरा याद करो कुर्बानीश् विषय पर आधारित गोष्ठियों को संबोधित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध लोगों को बुलाया जाएगा। अशफाक उल्लाह मेमोरियल शहीद शोध संस्थान विगत 12 वर्षों से काकोरी के शहीदों पर विभिन्न कार्यक्रम कर रहा है। संस्थान के प्रबंध निदेशक का कहना है कि यह अभियान शहीदों के विचारों को नई पीढ़ी से जोड़ने का एक माध्यम है। श्री पांडेय के अनुसार गोष्ठी में युवाओं की भागीदारी निश्चित करने के लिए संस्थान पांच टोलियां बनाएगा। यह टोलियां गोष्ठियों के प्रस्तावित स्थान फैजाबाद शहर, अयोध्या शहर, पूराबाजार एवं सोहावल विकास खंड में सघन जनसंपर्क करेंगी तथा कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता निर्धारित करेंगी। गोष्ठी में काकोरी के शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिणी एवं अमर शहीद भगत सिंह के पत्रों का सारांश एवं जीवन परिचय फोल्डर के रूप में वितरित किया जाएगा। साथ ही इन शहीदों के चित्र कैलेंडर के रूप में बांटे जाएंगे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com