Archive | March 9th, 2011

राज्य स्तरीय रेशम विकास गोष्ठी 11 मार्च को

Posted on 09 March 2011 by admin

वस्त्रोद्योग एवं रेशम मन्त्री द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी रेशम उत्पादकता पुरस्कार वितरण

उत्तर प्रदेश के रेशम निदेशालय द्वारा आगामी 11 मार्च को स्थानीय चौधरी चरण सिंह सहकारिता भवन के सभागार में राज्य स्तरीय रेशम विकास गोष्ठी का आयोजन पूर्वाह्न 10:30 बजे से किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के वस्त्रोद्योग एवं रेशम मन्त्री श्री जगदीश नारायण राय द्वारा “मान्यवर श्री कांशीराम जी रेशम उत्पादकता पुरस्कारों´´ का वितरण भी किया जायेगा।

इस गोष्ठी में प्रमुख सचिव रेशम विकास श्री सुशील कुमार, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिक, वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रदेश के सर्वोत्तम कोया उत्पादक भाग लेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजस्व, सिंचाई (यान्त्रिक), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, व्यवसायिक शिक्षा तथा डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास विभाग की समीक्षा बैठक कल

Posted on 09 March 2011 by admin

राजस्व, सिंचाई (यान्त्रिक) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, व्यवसायिक शिक्षा तथा डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास विभाग की समीक्षा बैठक कल 09 मार्च को विभागीय मन्त्रियों की अध्यक्षता में आयोजित की गई हैं।

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक अपरान्ह 3.00 बजे तिलक हाल में व्यवसायिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक पूर्वान्ह 11.00 बजे मन्त्री कार्यालय कक्ष में, सिंचाई (यान्त्रिक) विभाग की समीक्षा बैठक अपरान्ह 2.00 बजे मन्त्री कार्यालय कक्ष में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक 12.00 बजे विभागीय मन्त्री के कार्यालय कक्ष में तथा डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास विभाग की बैठक अपरान्ह 5.00 बजे मन्त्री कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एसबीआई लाइफ की नई यूलिप योजना

Posted on 09 March 2011 by admin

एसबीआई लाइफ ने 20 रूपये के पूर्व निर्धारित सुनिश्चित एनएवी के साथ स्मार्ट वेल्थ एश्योर लॉन्च किया

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नये जमाने की अग्रणी जीवन बीमा कम्पनी, ने एक खोजपरक यूलिप उत्पाद लॉन्च किया है। यह एक अनोखा उत्पाद है  जिसमें दस वर्ष की अवधि के अन्त में पूर्व निर्धारित एनएवी की गारण्टी प्रदान की गई है। इस योजना के अन्तर्गत रिटर्न गारण्टी फण्ड का विकल्प चुनने वाले पॉलिसी धारक पूर्व निर्धारित न्यूनतम एनएवी की दर से दीघZ अवधि के लिये निवेश कर सकते हैं। परिपक्वता के समय पॉलिसी धारकों को पूर्व निर्धारित एनएवी अथवा उस समय के एनएवी की दर, जो भी अधिक होगा, की दर से भुगतान किया जायेगा। इस फण्ड में क्लोज्ड सब-फण्ड्स होंगे, जो अभिदान के लिये अधिकतम तीन महीने के लिये खुले रहेंगे और इनकी सुनिश्चित परिपक्वता अवधि 10 महीने की होगी।

रिटर्न गारण्टी फण्ड के अतिरिक्त पॉलिसी धारक इिक्वटी फण्ड अथवा पी/ई प्रबन्धित फण्ड अथवा बॉण्ड फण्ड के विकल्प का चयन कर सकते हैं। प्राय: `खरीदें और सहेज कर रखें` रणनीति का अनुपालन करने वाले रिटर्न गारण्टी फण्ड का उÌेश्य निवेशित राशि को फिक्स्ड इनकम प्रतिभूतियों जैसे कि ऋण प्रपत्र, मुद्रा बाजार के प्रपत्र तथा नगद में निवेश किया जायेगा और इनकी परिपक्वता तिथि फण्ड के पूरा होने से कुछ समय पहले की होगी। इिक्वटी फण्ड के अन्तर्गत सबसे अधिक निवेश इिक्वटी में किया जायेगा। कम से कम 80 प्रतिशत राशि इिक्वटी एवं इिक्वटी आधारित प्रपत्रों में निवेशित की जायेगी और इसका लक्ष्य होगा दीघZ अवधि में अधिक प्रतिफल प्राप्त करना। पी/ई फण्ड के अन्तर्गत प्रीमियम राशि को इिक्वटी एवं इिक्वटी आधारित प्रपत्रों तथा .ण प्रपत्रों, मुद्रा बाजार तथा नगद में एनएसई एसएण्डपी सीएनएक्स निफ्टी इण्डेक्स में फॉरवार्ड प्राइस अनिZंग मल्टीपल के आधार पर निवेश किया जायेगा।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एन.राव ने कहा कि, “हमारा उÌेश्य सरल एवं आकर्षक उत्पादों की श्रृंखला तैयार करना है, जिससे कि ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उत्पादों के चयन का विकल्प मिल सके, जो कि उनकी आय एवं जोखिम के अनुकूल हो।“

एकल प्रीमियम वाली यह योजना, एसबीआई स्मार्ट वेल्थ एश्योर में पॉलिसी धारक को दुघZटना मृत्यु लाभ का विकल्प भी प्रदान किया गया है तथा छठे पॉलिसी वर्ष से आंशिक निकासी के विकल्प की लचीली सुविधा भी प्रदान की गई है। 50,000 रूपये न्यूनतम प्रीमियम वाले एसबीआई लाइफ स्मार्ट वेल्थ एश्योर योजना की खरीदारी 8 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति कर सकता है और इसकी पॉलिसी अवधि 10 वर्ष से 30 वर्ष तक होगी। परिपक्वता उम्र 75 वर्ष है।

स्मार्ट वेल्थ एश्योर के लॉन्च के साथ एसबीआई लाइफ की उत्पाद श्रृंखलाओं में यूलिप उत्पादों की संख्या आठ हो गई है, जो विविध प्रकार के उपभोक्ता वर्ग के लिये दीघZ अवधि के लिये सम्पत्ति सृजन तथा जीवन बीमा सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हैं। बाजार से जुड़े अन्य उत्पादों में एचएनआई लक्षित स्मार्ट एलिट, एनएवी गारण्टीड स्मार्ट परफॉमर, नो मेडिकल्स यूलिप-सरल महाआनन्द, फ्लेिक्सबल यूलिप-यूनिट प्लस सुपर, चाइल्ड प्लान-स्मार्ट स्कॉलर, यूलिप विद ऑटोमेटिक एसेट एलोकेशन-स्मार्ट होराइजन एवं गारण्टीड रिटर्न पेंशन प्लान-स्मार्ट पेंशन शामिल हैं।

आईआरडीए के जनवरी 2011 के नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार, नये बिजनेस प्रीमियम के लिहाज से निजी क्षेत्र की बीमा कम्पनियों में एसबीआई लाइफ का पहला स्थान रहा है। निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कम्पनियों में एसबीआई लाइफ की बाजार हिस्सेदारी 18.9 प्रतिशत है और इसकी कुल बाजार हिस्सेदारी 5.6 प्रतिशत है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के विषय में:
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भारतीय स्टेट बैंक और बीएनपी परिबास एश्योरेंस का संयुक्त उपक्रम है। इस संयुक्त उपक्रम की कम्पनी में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी एसबीआई की और 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएनपी परिबास एश्योरेंस की है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की अधिकृत पूञ्जी 2,000 करोड़ रुपये है और चुकता पूञ्जी 1,000 करोड़ रुपये है। भारत में भारतीय स्टेट बैंक का बैंकिंग फ्रेंंचाइज सबसे बड़ा है।

पांच सहयोगी बैंकों को मिलाकार इसकी 16,000 शाखायें हैं, जो कि, विश्व में सबसे अधिक है। बीएनपी परिबास फ्रांस की पहली और यूरोप की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है और वैश्विक स्तर पर बैंकिंग उद्योग में इसका पांचवां स्थान है। ग्लोबल 2000 फोब्Zस 2008 के अनुसार यह यूरो जोन का पहला बैंक है। ब्राण्ड फाइनेंस 2008 के अनुसार यह छठा सर्वाधिक महत्वपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय बैंकिंग ब्राण्ड है।

बीएनपी परिबास एश्यारेंस, यूरो जोन के अग्रणी बैंक बीएनपी परिबास की बीमा इकाई है। बीएनपी परिबास विश्व के शीर्ष के 10 बैंक समूहों में से एक है और यह यूरो शीर्ष की 3 बैंकिंग कम्पनियों में से एक है। भारत में अपने व्यावसायिक क्रियाकलापों का परिचालन करने वाले पुराने विदेशी बैंकों में से एक है। भारत में यह बैंक वर्ष 1860 से अपना परिचालन कर रहा है। बीएनपी परिबास फ्रांस की चौथी सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है और क्रेडिटर इंश्योरेंस उत्पादों की पेशकश करने वाली विश्व की अग्रणी कम्पनी है।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का उÌेश्य इस क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी बनना है। कम्पनी जीवन बीमा और पेंशन उत्पाद अपने ग्राहकों को प्रतिस्पद्धीZ दरों पर बेचती है और ग्राहकों को विश्व स्तर की सेवायें प्रदान करती है।

एसबीआई लाइफ ने अपने उत्पादों की बिक्री के लिये अनोखी बहु-वितरण प्रणाली अपना रखी है, जिसमें बैंकाएश्योरेंस, खुदरा एजेंसी, संस्थागत गठबन्धन और कॉरपोरेट सोल्यूशंस डिस्ट्रिब्यूशन चैनल शामिल हैं।

बीमा पॉलिसी की बिक्री के लिये कम्पनी भारतीय स्टेट बैंक समूह की देशव्यापी उपस्थिति का लाभ उठाती है। बैंक की शाखायें बीमा उत्पादों के अतिरिक्त ग्राहकों को हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन इत्यादि भी उपलब्ध कराती हैं। एसबीआई के ग्राहकों की संख्या 100 मिलियन से अधिक है और इन ग्राहकों तक एसबीआई लाइफ सरलता से पहुंच सकता है और उन्हें बीमा सेवायें प्रदान कर सकता है। बीमा कम्पनी सक्रिय बीमा सलाहकारों की संख्या 75,000 है, जो घर-घर जाकर ग्राहकों को बीमा समाधान सेवाओं की पेशकश करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 09 March 2011 by admin

dsc_0139कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गान्धी, कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गान्धी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्र की प्रेरणा से प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के समक्ष श्री श्यामकिशोर वर्मा जिला पंचायत सदस्य जनपद सीतापुर ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कंाग्रेस के ज्वाइनिंग प्रभारी एवं महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौके पर श्री श्यामकिशोर वर्मा के साथ श्री दिनेश चन्द्र वर्मा, श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा ग्राम प्रधान, श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा, श्री गुड्डू ग्राम प्रधान, श्री जोगे सिंह, श्री शिव प्रसाद वर्मा, श्री मनोज वर्मा सहित तमाम ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी श्री रामगोपाल मिश्र, श्री विजय शंकर मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री रमेश निषाद सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को बधाई देते हुए स्वागत किया है।

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने इस मौके पर कहा कि श्री वर्मा के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से जनपद सीतापुर सहित अगल-बगल के जनपदों में पिछड़े वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी से तेजी से जुड़ेंगे। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछड़े वर्ग सहित सभी वर्गों के लोगों का रूझान कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लाल व काली पट्टी बान्धकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

Posted on 09 March 2011 by admin

लखनऊ के अधिवक्ताओं के ऊपर हुए पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने लाल व काली पट्टी बान्धकर सोमवार को विरोध जताया। इस दौरान अधिवक्तागण दीवानी परिसर का चक्रमण कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार सिन्हा एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक संघ के सभागर में हुई। जिसमें बार कौंसिल आफ उ0प्र0 इलाहाबाद के उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह एडवोकेट के द्वारा दूरभाष पर दी गई सूचना की लखनऊ में निर्दोष अधिवक्ातगण पर पुलिस प्रशसन द्वारा किये गये लाठी चार्ज के विरोध में बार कौंसिल आफ उ0प्र0 इलाहाबाद के प्रदेश के सम्पूर्ण अधिवक्ता को 7 मार्च को न्यायिक कार्य के विरत रहकर लाल पट्टी बान्ध कर विरोध प्रदर्शन के लिए आºवाहन किया है। इसे सञ्ज्ञाान में लेते हुए दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर पूर्ण रूपेण न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय किया। संचालन मन्त्री सुबाष चन्द्र यादव ने किया। इसी तरह अधिवक्ात परिषद उ0प्र0 की बैठक प्यारे मोहन हाल में परिषद के अध्यक्ष सुनील कुमार अस्थाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उ0प्र0 बार कौंसिल के आºवाहन पर सभी लोागों ने विरोध स्वरूप लाल व काली पट्टी बान्धकर विरोध दर्ज कराया। बैठक का संचालन सतीश कुमार पाण्डेय ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हाफिज़ मिस्बाह उद्दीन दुघZटना का िशकार सेहत की दुaआ के लिए अपील

Posted on 09 March 2011 by admin

आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और दारुल उलूम नदवतुल उलमा के प्रमुख मौलाना सैय्यद मुहम्मद राबे हसनी नदवी के विशेश सेवक हाफिज़ मिस्बाह उद्दीन एक दुघZटना का िशकार हो गए हैं। उनके शीघZ स्वास्थ की कामना करते हुए आल इण्डिया सुन्नी यूथ फेडरेशन के पदाधिकारियों ने तमाम सम्बन्धित लोगों से दुआएं करने की अपील की है। ज्ञात हो गत दिन हाफिज़ मिस्बाह उद्दीन मौलाना राबे हसनी नदवी के साथ दिल्ली के दौरे पर गऐ जहां वह एक दुघZटना का िशकार हो गए, जिसमें उनके पैर की हड्टी टूट गई। उन्हें लखनऊ लाया गया, यहां डा0 किदवई ने उनके आप्रेशन किया और आराम का मशविरा दिया है। वह नदवा में ही है। इस सिलसिले में सुन्नी यूथ फेडरेशन के सदस्यों ने उनके शीघ्र स्वास्थ की कामना करते हुए सभी सम्बन्धित लोगों से सेहत की दुआ करने की अपील की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक शाम मजरूह सुल्तानपुरी के नाम याद में ऑल इण्डिया मुशायरा 12 मार्च को

Posted on 09 March 2011 by admin

उर्दू साहित्य की नामवर और फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्ती मजरूह सुल्तानपुरी की याद में एक महफिल 12 मार्च को सजायी जा रही है। इस सिलसिले में मुशायरा कमेटी के अध्यक्ष मुहब्बत अली प्रधान और संयोजक अतहर अली ने बताया कि आगामी 12 मार्च को जगदीशपुर में होने वाली महफिल में कई केन्द्रीय मन्त्री, आला अधिकारियों की िशरकत यकीनी है।

मुहब्बत अली और अतहर अली ने बताया कि इस मौके पर होने वाले ऑल इण्डिया क़ौमी यकजहेती मुशायरा (राश्ट्रीय एकता मुशायरा) में चन्द्र भान ख्याल, मेराज फैजाबाद, रईस अंसारी, मञ्ज़र भोपाली, जौहर कानपुरी, शबीना अदीब, अज़म शाकरी, हािशम फिरोज़ाबादी, नदीम नैय्यर, शाइस्ता सना, सबा बलरामपुरी, सिकन्दर हयात गड़बड़, नदीम अख़्तर ख़्ाादमी, सरदार चरण सिंह बशर, लता हयात, डा0 हिमायत जायसी, नज़र विश्नोई, विजय तिवारी भोपाल, जावेद अशीZ, नुसरत मेहदी आदि शायर कालम पेश करेंगे। मुशायरे का संचालन अन्तराश्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर रईस अंसारी करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2011
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in