Posted on 07 February 2011 by admin
उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप शाही के नेतृत्व में आज नेता विरोधी दल श्री िशवपाल सिंह यादव से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने उन्हें 5-सूत्री मांग पत्र दिया। श्री यादव ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं के समाधान में यथोचित सहयेाग करेगें। इस अवसर पर विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी एवं युवा नेता श्री दीपक मिश्र उपस्थित थे।
प्रतिनिधि मण्डल ने मनरेगा अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक सहायक के रूप में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवकों के कार्यकाल पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कराने, ग्राम रोजगार सेवको को प्रतिमाह पांच हजार रूपए मानदेय देने, इसके लिए पृथक बजट की व्यवस्था करने तथा नवीनीकरण की व्यवस्था को समाप्त किए जाने की मांग का ज्ञापन नेता विरेाधी दल को सौंपा।
प्रतिनिधि मण्डल ने गत 2 दिसम्बर,2010 के धरना प्रदशZन में लापता ग्राम रोजगार सेवक सहदेव (रामपुर) के मामले की सीबीआई जांच कराने तथा उनकी मृत्यु की प्रत्याशा में उनके परिजनों को 25 लाख रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने की भी मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 February 2011 by admin
फारूखाबाद जिले के कायमगंज के चर्चित प्रिया उर्फ सुजैन हत्याकाण्ड में मंसूरी समाज के युवक व सुजैन के पति गुड्डा मंसूरी को अभियुक्त बनायें जाने व उसके परिवार वालों को प्रताड़ित करने को मंसूरी समाज ने गम्भीरता से लेते हुए, मामले की जांच सी.बी.आई से कराने की मांग, के साथ-साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।
ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के प्रदेशिक राष्ट्रीय महामन्त्री दाऊद नबी मंसूरी व प्रदेशिक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी, फरूखाZबाद जिले के अध्यक्ष शाकिर मंसूरी ने यहा बताया कि कायमगंज निवासी गुड्डा मंसूरी व प्रिया वर्मा ने गत मई माह में शादी की थी उसके बाद दोनों बिना समाज के लोगों को बताये अपने-अपने घर रह रहे थे। लेकिन इस बात की भनक प्रिया के परिवार वालों को हो गई तब दोनों भागकर इलाहाबाद जा पहुंचे और 21 जनवरी को उच्च-न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दायर (याचिका नं. 4605/2011) कर प्रिया ने अपने भाई से अपनी व अपने पति गुड्डा मंसूरी की हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। इसी बीच 27 जनवरी को प्रिया का शव कन्नौज जिले काली नदी के पास बरामद हुआ जबकि उसी दिन से गुड्डा मंसूरी लापता है।
मंसूरी समाज के नेता सलीम अहमद मंसूरी, राष्ट्रीय महामन्त्री दाऊद रबी मंसूरी फारूखाबाद जिले के अध्यक्ष शाकिर मंसूरी ने बताया कि जिस स्थान पर प्रिया की लाश बरामद हुई वहां पर काफी मात्रा में खून पड़ा था, जिससे प्रतीत होता है, कि यहां पर प्रिया के साथ-साथ गुड्डा मंसूरी की भी हत्या की गई और उसका शव हत्यारों ने गायब कर दिया ताकि हत्या का पूरा शक गुड्डा मंसूरी व उसके परिवार पर जा सके।
मंसूरी नेताओं ने बताया कि पुलिस एक तरफा कार्यवाही करते हुए गुड्डा मंसूरी को मुख्य अभियुक्त बना कर उसकी तलाश में जुटे है और उसके भाईयों सहित कई निर्दोश लोगों को अभियुक्त बनाकर जेल भेज दिया है तथा एक भाई को हिरासत में लिये है, जबकि प्रिया द्वारा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर कोई जांच नही की जा रही है। पुलिस ने यह कार्यवाही प्रिया वर्मा के भाई द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के आधार पर की है जबकि गुड्डा का भाई अरशद रिपोर्ट लिखाने के लिये फारूखाबाद से राजधानी लखनऊ चक्कर काट रहा है। मंसूरी नेताओं ने बताया कि पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही की जबकि दूसरी अन्य सम्भावनाओं की ओर जांच करना भी जरूरी नही समझा। मंसूरी नेताओं ने प्रिया हत्याकाण्ड की उच्चस्तरीय सी.बी.आई. जांच कराने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 February 2011 by admin
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´के तहत अब तक कुल 3205 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया। यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 06 जनपदों- अम्बेडकर नगर, चित्रकूट, बान्दा, सुल्तानपुर, बाराबंकी एवं प्रतापगढ़ में कुल 66 घरों के दूध एवं ,खाद्य पदार्थोेंं की जांच की गई जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद मेरठ के थाना मुन्डाली क्षेत्र में सिन्थेटिक दूध बनाने के 02 अलग-अलग प्रकरणों में जाबिर एवं नौशाद के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई जिसमें जाबिर को स्थल पर ही गिरफ्तार किया गया। एफ.डी.ए. द्वारा मारे गये छापे में आज 175 किग्रा0 दूध, 35 किग्रा0 सफेद पाउडर, 03 किग्रा0 पेन्ट और 06 पाउच रिफान्ड आयल जब्त किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दे सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी और शिकायत सही पाये जाने पर मिलावटखोरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई भी होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 February 2011 by admin
जनपद फतेहपुर में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार को कोशिश करने का विरोध करने पर लड़की के नाक, कान और हाथ काट दिये जाने पर कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती पीड़ित लड़की से मिलने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी हैलेट अस्पताल पहुंचे। गम्भीर रूप से घायल लड़की की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है, लेकिन श्री गांधी ने 15मिनट तक पीड़ित लड़की के परिवार से प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के साथ अलग बात की।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बतााय कि पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि उसे दो बेटों ने पढ़ाई में रूचि नहीं ली जिसके कारण वह अपनी लड़की को पढ़ा रहे थे, लेकिन जिस तरह की चोटें लड़की को आयी हैं उससे शारीरिक रूप से वह अक्षम रहेगी। श्री राहुल गांधी ने अपने कार्यालय एवं अपना फोन नम्बर पीड़ित परिवार को दिया ताकि वह उनके सम्पर्क में रह सकें। श्री गांधी ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। श्री राहुल गांधी के जाने के बाद सांसद श्री राजाराम पाल, विधायक श्री अजय कपूर, विधायक श्री संजीव दरियाबादी और महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष श्री महेश दीक्षित के साथ प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी पुन: हैलेट अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने यह आरोप लगाया कि उ0प्र0 सरकार के प्रशासन के लचरपन का उदाहरण एक बार पुन: सामने तब आया जब राहुल जी के काफिले में दो बार वाहन घुस आये और जोरदार ब्रेक लगाकर गाड़ियों को रोकना पड़ा। ऐसा तब हुआ जब प्रशासन को श्री गांधी के आने और कार्यक्रम की पूरी जानकारी थीं पत्रकारों के लिए अस्पताल के सामने उचित व्यवस्था न होने के कारण पत्रकार चोटिल हुए और फोटोग्राफर संजय लोचन को चोटें आयीं। डॉ0 जोशी ने आरोप लगाया कि उ0प्र0 शासन हमेशा यह प्रयास करता है कि श्री राहुल गांधी के जो कार्यक्रम बनते हैं उस मौके पर कुछ ऐसी घटना हो जाए जिससे उनके दौरे की खबर दब जाय।
मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि श्री राहुल गांधी को विदा करने के बाद प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुण जोशी चोटिल पत्रकारों से मिलने भी पहुंचीं।
इसके पूर्व श्री राहुल गांधी बान्दा में शीलू के परिवार से मिलने गये। बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी और महत्वपूर्ण नेताओं से बात करते हुए उन्होने गरीबों, पिछड़ों, दलितों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न एवं बलात्कार की घटनाओं में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि प्रदेश की सरकार शासन पर अपना नियन्त्रण खो चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 February 2011 by admin
* बकाया भुगतान न होने पर सड़क किया जाम
मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक मुयालय का घेराव किया। बीडीओ की नामौजूदगी से नाराज मजदूरों ने ब्लॉक तिराहे पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रभारी कोतवाल के आEासन पर धरना समाप्त हुआ। मजदूर घनफुट में काम करने से मना करने के साथ ही बकाया भुगतान की मांग कर रहे थे।
अमेठी विकास क्षेत्र के नुवावां गांव के सैकड़ों की संया में मनरेगा मजदूरों ने ब्लॉक मुयालय का घेराव किया। मुयालय पर बीडीओ के न रहने व मौके पर किसी अधिकारी के न पहुंचने से नाराज मजदूरों ने ब्लॉक तिराहे पर धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की। मजदूरों के सड़क पर धरना देते ही आवागमन अवरूद्ध हो गया। सुलतानपुर-दुगाüपुर की ओर से आ रहे वाहनों की लबी कतारें लग गई। शहर से बाहर जाने वाले लोग भी परेशान हो गये। मजदूर गांव में हुए मनरेगा के तहत बकाया मजदूरी को लेकर आक्रोशित थे। वे गांव में चल रहे मनरेगा के कार्य को घनफुट में कराने से नाराज थे। मजदूर घनफुट में काम न करके पहले की तरह काम कराने की मांग कर रहे थे। मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान मनरेगा कार्य को ठेकेदारी प्रथा पर करवा रहे हैं।
सड़क जाम की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी एस.के. मिश्र मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामले को शान्त कराया। प्रदर्शन करने वालों में कालूराम चौहान, सुमित्रा, सुशीला, धर्मा, सुमन सहित सैकड़ों की संया में महिलाएं व पुरूष शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 February 2011 by admin
* महाप्रबन्धक ने निराçश्रतों को कबल व किसानों को दी ट्रैक्टर की चाभी
भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबन्धक नेटवर्क वन राजेन्द्र अग्रवाल ने बैंक की मुय शाखा में डेढ़ करोड़ से अधिक का ऋण लोगों को वितरित किया, जिसमें कृषि सबçन्धत उपकरण व व्यक्तिगत ऋण शामिल है। महाप्रबन्धक ने 10 किसानों को ट्रैक्टर की चाभी भी सौंपी।
भारतीय स्टेट बैंक की मुय शाखा में आयोजित ऋण वितरण शिविर का शुभारभ करते हुए महाप्रबन्धक राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बैंक जनपद के कोने-कोने में जाकर सभी पात्र लोगों को ऋण की सुविधा प्रदान कर उनके प्रगति के लिए सतत प्रय%शील है। उन्होंने कहा कि एसबीआई जनपद की 11 शाखाओं के माध्यम से लोगों से जुड़ा है। यह सभी शाखाएं वर्तमान में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं।
बैंक के मुय प्रबन्धक अनुराग जोशी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प हैं। महाप्रबन्धक ने बैंक द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया, जिसमें 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। महाप्रबन्धक श्री अग्रवाल व उनकी प%ी द्वारा भ्0 निराçश्रतों को कबल का भी वितरण किया गया। इस मौके पर आरसीपीएसी मुय प्रबन्धक एस.के. सिंह, सहायक प्रबन्धक एस.बी. लाल आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 February 2011 by admin
लभुआ बाजार में गुड़गांव से आई एक जांच टीम के साथ पुलिस ने नकली आयोडेक्स बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड कर भारी मात्रा में आयोडेक्स, रैपर, शीशी व सामग्री बरामद कर एक व्यवसायी को हिरासत में लिया है। नकली आयोडेक्स बनाने का सरगना भागने में सफल रहा। जांच एजेन्सी के अधिकृत एजेन्ट की तहरीर पर पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
थानाध्यक्ष लभुआ मनोज सिंह ने ग्लैक्सो çस्मथ क्लाइन वीकेम वाटिका गुड़गांव जांच एजेन्सी के अधिकृत एजेन्ट धीरेन्द्र सिंह रावत के साथ बाजार में स्थित आयोडेक्स फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने फैक्ट्री से 468 डिब्बी भरा आयोडेक्स, 1भ्भ्भ् स्टीकर, 1भ्73 खाली शीशी, रैपर, पांच लीटर के दो डिब्बों से कच्चा माल बरामद कर व्यवसायी अजय कुमार अग्रहरि पुत्र राम चन्द्र अग्रहरि को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये व्यçक्त ने पुलिस को बताया कि बेदूपारा निवासी राम मिलन उर्फ फागू मौके से भाग निकला। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस सरगना की तलाश में दबिश दे रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 February 2011 by admin
• सौन्दयीZकरण के नाम पर हो रहा है लाखों का वारा-न्यारा
उत्तर रेलवे पूर्वी कालोनी की जमीन पर अवैध रूप से रेल कर्मी द्वारा कब्जा कर मकान बना लिए जाने व एलाट क्वार्टर को किराये पर दिए जाने की िशकायत 20 जनवरी को दौरे पर आये डीआरएम से हुई थी। िशकायत के मद्देनज़र सम्बन्धित अधिकारी को जॉच कर अवैध निर्माण को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के लिए कहा था। गौरतलब को कि पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी डीआरएम जे यस सोढ़ी का आदेश एडीईएन आर के सैनी ने ताक पर रख दिया। जिससे मनबढ़ विद्युत रेल कर्मी पी एन यादव द्वारा बनाये गये रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा ज्यों का त्यों बना हुआ है। महकमें में चर्चा है कि श्री यादव के अवैध बनाये गये मकान में रेलवे निर्माण विभाग की सम्पत्ति की सामग्री का दुरूपयोेग खुलकर किया गया है। सूत्रों की माने तो इस निर्माण में एडीईएन की मौन अनुमति शामिल है। जिसके कारण उनके अपने विभाग की निर्माण सामग्री उक्त अवैध मकान में लगी है। डीआरएम का आदेश निर्माण विभाग के अधिकारी व कब्जेदार कर्मचारी के लिए कोई मायने नही रखता। ज्ञात हो कि सुलतानपुर रेलवे स्टेशन को माडल रूप दिये जाने का कार्य जारी है। इसमें भी निर्माण विभाग की मिली भगत से घटिया सामग्री का खुलकर प्रयोग किया जा रहा है।
इतना ही नही रेलवे स्टेशन के सौन्दयीZकरण का जायजा लेने वालेे बाहर से आने वाले अधिकारी भी केवल औपचारिकता पूरी कर वापस चले जाते हैं। यदि इन अधिकारियों से हो रही गड़बड़ी की कोई िशकायत करता है तो उसे दूसरे विभाग का मामला कह कर अपने सिर से बला टाल जाते हैं। यही नहीं स्टेशन पर हो रही गड़बड़ी व अव्यवस्था को लेकर कुछ दिनो पूर्व भारतीय किसान मजदूर फाउण्डेशन द्वारा रेलवे स्टेशन पर प्रदशZन कर महा प्रबन्धक रेलवे के नाम सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा, जिसमें यह मांग की गई थी कि स्टेशन पर हो रही गड़बड़ी को रोकने तथा प्लेटफार्म नम्बर एक का विस्तारीकरण न किया गया तो आगामी दिनों में महा प्रबन्धक के सुलतानपुर आगमन पर उनका घेरावकर काला झण्डा दिखाया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 February 2011 by admin
मान न मान, मैं तेरा मेहमान की रट लगाये आज नारद जी से फिर मुलाकात हो गई किन्तु आज नारद जी की अजब गजब वेशभूषा, गजब के तौर तरीके देखकर मैं हैरान रह गया। आज नारद जी रिक्शे पर सवार सचिवालय की तरफ जा रहे थे। रिक्शे के पीछे हॉफते हॉफते उनके अंगरक्षक दौड़ रहे थ्ेा उनके पीछे मंहगी गाड़ियों की लम्बी कतार थी। यह सब देखकर मैं आश्चर्यचकित होकर अपनी जिज्ञासा शान्त करने के लिए मैं नारद जी के चरण स्पर्श करने लपका ही था कि सिक्योरिटी वालों ने मुझे दिल दुखाने वाले भद्दे विश्लेषणों से सम्मानित करते हुए मेरा गिरेबान पकड़ कर मुझे पीछे धकेल दिया मैं चारो खाने चित्त हो गया। जबड़े का सत्यानाश हो गया होठों का कचालू बन गया मेरी यह दुर्दशा देख नारद जी को मेरे उपर तरस आ गया वह शान्त स्वभाव से बोले आने दो भाई यह कोई प्रोटोकाल अधिकारी थोड़ा ही है। यह तो बेचारा दीन हीन फटीचर लेखक है यह हमारा न सम्मान कर सकता है और न ही अपमान कर सकता है फिर इससे डरना कैसा अरे नामुरादों अक्ल के दुश्मनों डरो उनसे जो हमें अपना मेहमान ही नहीं मानते हैं इतना कहते ही नारद जी सुबकने लगे यह नजारा देखकर मै समझ गया कि किसी ने आज नारद जी का दिल दुखाया है तब मेरी समझ में सब नजारा आ गया है कि नारद जी इतने लाव लश्कर के होते हुए भी रिक्शे पर क्यों चल रहे हैं। सो मैं नारद जी के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते हुए बोला भगवन! आपतो तीनों लोगों के स्वामी हैं पल-पल की खबर रखते है अन्तर्यामी है बलशाली हैं, सर्वशक्तिमान हैं दुनिया आपका लोहा मानती है फिर किसकी हिम्मत हो गई कि आपका घोर अपमान कर दिया और साथ ही आपको “राज्य अतिथि´´ के पद से पदच्युत कर दिया। आप तो जन जन के अतिथि है पूरा देश आपके रहमोकरम पर चल रहा है इतने पर भी आपके साथ अभद्रता करने की हिम्मत कैसे हो गई इतना सुनते ही नारद जी क्रोधित हो गये चेहरा लाल हो गया नाक के दोनो नथुने फूल गये चीखते हुए बोले अरे निरक्षर भट्ट कहीं के वैसे तो तू अपने को बहुत बड़ा भारी साहित्यकार लेखक पत्रकार कहता फिरता है फिर अल्पज्ञानी कही के! तुझे इतना तक नहीं मालूम है कि प्रदेश सरकार ने मेरा “राज्य अतिथि´´ का दर्जा छीन लिया है ओटो काल, प्रोटोकाल सब हटा लिया है अरे! मुझे तो अपनी जान का भी खतरा है मुझे तो सरकार की नियत में भी खोट नज़र आ रहा है मुझे भय है कि सरकार कहीं मेरा मर्डर न करा दें आज नारद जी बड़े क्रोध में थे सो यह सब बातें एक ही सांस में कह गये। इतना सुनते ही मैं विनम्रतापूर्वक बोला कि महषिZ जी मेरी समझ में एक बात नहीं आ रही है कि जब आप को हर कोई अपना अतिथि मानता है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी आपको अपना अतिथि मानते हैं प्रोटोकाल ओटोकाल सभी आपके इशारों पर नाचते हैं बड़े से बड़े आला अफसर आपको सलाम ठोकते हैं। अनेक प्रदेशों के मुख्यमन्त्री तक आपकी जी हजूरी करते हैे तो फिर प्रदेश सरकार ने आपको अपना राज्य अतिथि मानने से क्यों इन्कार कर दिया र्षोर्षो इतना सुनते ही नारद जी फिर भड़क गये कड़कते हुए बोले इस प्रदेश में प्रजातन्त्र नहीं राजतन्त्र चल रहा है। एक राजा है बाकी सब प्रजा है रही मन्त्रियों की बात तो सब के सब यहां अकबर राजा के नौ रत्न हैं। बीरबल भी अकबर को कभी कभी सलाह देने की हिम्मत कर लेते थे किन्तु यह नौरत्न तो हां में हां ही मिलाते रहते है एक दिन बीरबल से अकबर ने कहा बीरबल बैगन में कोई गुण नहीं होता है बीरबल बोले हां हुजूर तभी तो उसका नाम “बेगुन´´ है। दूसरे दिन अकबर बोले बीरबल बैंगन तो बड़ा गुणकारी होता है तब बीरबल बोले हां हुजूर तभी तो उसके सिर पर ताज होता है। अब इन नौ रत्नों को कौन समझाये कि यह राजतन्त्र नहीं यह प्रजातन्त्र है यहां प्रजा ही शक्तिशाली होती है उसने राजा को बदलने की भी शक्ति होती है तो आज नारद जी बड़े क्रोध में थे सो रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे सो बीच में ही मैने टोकते हुए कहा कि आपने सरकार का क्या बिगाड़ा है जो आपका राज अतिथि का दर्जा समाप्त कर दिया र्षोर्षो और तू बड़ा भोला है हरि ओम। तू इतना भी नहीं जानता कि इनको मुझसे और हमारे अन्य भाइयों से वोट बैंक में सेंध लगने का खतरा है हमारे उपर आरोप है कि हम बार-बार और जल्दी-जल्दी प्रदेश में क्यों आते हैंर्षोर्षो जरूर कोई गड़बड़ है यह जरूर हमारे वोट बैंक में सेध लगाने आते हैं और हमारी बातें अपने आका तक पहुंचाते हैं। सो मारे क्रोध के हमारा “राज्य अतिथि´´ का दर्जा ही समाप्त कर दिया इतना सुनते मेरे मुह से बरबस ही निकल गया कि महषिZ जी इसमें क्रोध करने की कौन सी बात है यह तो घर के मालिक के हाथ में है कि वह हमें अपना अतिथि माने या न माने यह तो राज्य सरकार का विवेकाधीन है कि वह किस को अपना राज्य अतिथ माने और किस को अपना राज्य अतिथि न माने इतना सुनते ही नारद मुनि पुन: भड़क गये भड़कते हुए बोले तू प्रदेश सरकार का एजेन्ट है क्या र्षोर्षो तुझे इतना भी नहीं मालूम कि अतिथि देवो भव: की हमारी प्राचीन संस्कृति है मैं तो राज्य अतिथि था अभी भी हूं और आगे भी रहूंगा तेरे मानने या न मानने से क्या होता है र्षोर्षो की रट लगाये नारद जी अन्तर्धयान हो गये मेरी आंख खुली तो पता चला कि मैं तो सपना देख रहा था किन्तु सपने में ही सही नारद जी कह तो सोलह आने सच गये हैं कि मान या न मान मैं तेरा मेहमान।
(हरि ओम शर्मा)
12, स्टेशन रोड, लखनऊ (मोबाइल : 9415015045, 9839012365)
इ-मेल :hariomsharmahari@yahoo.co.in; hosharma12@rediffmail.com
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com