* महाप्रबन्धक ने निराçश्रतों को कबल व किसानों को दी ट्रैक्टर की चाभी
भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबन्धक नेटवर्क वन राजेन्द्र अग्रवाल ने बैंक की मुय शाखा में डेढ़ करोड़ से अधिक का ऋण लोगों को वितरित किया, जिसमें कृषि सबçन्धत उपकरण व व्यक्तिगत ऋण शामिल है। महाप्रबन्धक ने 10 किसानों को ट्रैक्टर की चाभी भी सौंपी।
भारतीय स्टेट बैंक की मुय शाखा में आयोजित ऋण वितरण शिविर का शुभारभ करते हुए महाप्रबन्धक राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बैंक जनपद के कोने-कोने में जाकर सभी पात्र लोगों को ऋण की सुविधा प्रदान कर उनके प्रगति के लिए सतत प्रय%शील है। उन्होंने कहा कि एसबीआई जनपद की 11 शाखाओं के माध्यम से लोगों से जुड़ा है। यह सभी शाखाएं वर्तमान में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं।
बैंक के मुय प्रबन्धक अनुराग जोशी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प हैं। महाप्रबन्धक ने बैंक द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया, जिसमें 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। महाप्रबन्धक श्री अग्रवाल व उनकी प%ी द्वारा भ्0 निराçश्रतों को कबल का भी वितरण किया गया। इस मौके पर आरसीपीएसी मुय प्रबन्धक एस.के. सिंह, सहायक प्रबन्धक एस.बी. लाल आदि मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com