* बकाया भुगतान न होने पर सड़क किया जाम
मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक मुयालय का घेराव किया। बीडीओ की नामौजूदगी से नाराज मजदूरों ने ब्लॉक तिराहे पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रभारी कोतवाल के आEासन पर धरना समाप्त हुआ। मजदूर घनफुट में काम करने से मना करने के साथ ही बकाया भुगतान की मांग कर रहे थे।
अमेठी विकास क्षेत्र के नुवावां गांव के सैकड़ों की संया में मनरेगा मजदूरों ने ब्लॉक मुयालय का घेराव किया। मुयालय पर बीडीओ के न रहने व मौके पर किसी अधिकारी के न पहुंचने से नाराज मजदूरों ने ब्लॉक तिराहे पर धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की। मजदूरों के सड़क पर धरना देते ही आवागमन अवरूद्ध हो गया। सुलतानपुर-दुगाüपुर की ओर से आ रहे वाहनों की लबी कतारें लग गई। शहर से बाहर जाने वाले लोग भी परेशान हो गये। मजदूर गांव में हुए मनरेगा के तहत बकाया मजदूरी को लेकर आक्रोशित थे। वे गांव में चल रहे मनरेगा के कार्य को घनफुट में कराने से नाराज थे। मजदूर घनफुट में काम न करके पहले की तरह काम कराने की मांग कर रहे थे। मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान मनरेगा कार्य को ठेकेदारी प्रथा पर करवा रहे हैं।
सड़क जाम की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी एस.के. मिश्र मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामले को शान्त कराया। प्रदर्शन करने वालों में कालूराम चौहान, सुमित्रा, सुशीला, धर्मा, सुमन सहित सैकड़ों की संया में महिलाएं व पुरूष शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com