Archive | February, 2011

एफ0डी0ए0 आपके द्वार

Posted on 07 February 2011 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´के तहत अब तक कुल 3205 घरों में दूध एवं खाद्य पदार्थो के नमूनों का परीक्षण किया गया। यह जानकारी खाद्य एवं औशधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि “एफ0डी0ए0 आपके द्वार´´ अभियान के तहत आज कुल 06 जनपदों- अम्बेडकर नगर, चित्रकूट, बान्दा, सुल्तानपुर, बाराबंकी एवं प्रतापगढ़ में कुल 66 घरों के दूध एवं ,खाद्य पदार्थोेंं की जांच की गई जिसमें कोई मिलावट नहीं पायी गई।   प्रवक्ता ने बताया कि जनपद मेरठ के थाना मुन्डाली क्षेत्र में सिन्थेटिक दूध बनाने के 02 अलग-अलग प्रकरणों में जाबिर एवं नौशाद के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई जिसमें जाबिर को स्थल पर ही गिरफ्तार किया गया। एफ.डी.ए. द्वारा मारे गये छापे में आज 175 किग्रा0 दूध, 35 किग्रा0 सफेद पाउडर, 03 किग्रा0 पेन्ट और 06 पाउच रिफान्ड आयल जब्त किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों एवं औशधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अपनी िशकायत/सुझाव टोल फ्री नम्बर 18001805533 पर दे सकते हैं। िशकायतों की जांच विभाग द्वारा तत्काल की जायेगी और शिकायत सही पाये जाने पर मिलावटखोरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई भी होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की सरकार शासन पर अपना नियन्त्रण खो चुकी है

Posted on 07 February 2011 by admin

जनपद फतेहपुर में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार को कोशिश करने का विरोध करने पर लड़की के नाक, कान और हाथ काट दिये जाने पर कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती पीड़ित लड़की से मिलने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी हैलेट अस्पताल पहुंचे। गम्भीर रूप से घायल लड़की की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है, लेकिन श्री गांधी ने 15मिनट तक पीड़ित लड़की के परिवार से प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के साथ अलग बात की।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बतााय कि पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि उसे दो बेटों ने पढ़ाई में रूचि नहीं ली जिसके कारण वह अपनी लड़की को पढ़ा रहे थे, लेकिन जिस तरह की चोटें लड़की को आयी हैं उससे शारीरिक रूप से वह अक्षम रहेगी। श्री राहुल गांधी ने अपने कार्यालय एवं अपना फोन नम्बर पीड़ित परिवार को दिया ताकि वह उनके सम्पर्क में रह सकें। श्री गांधी ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। श्री राहुल गांधी के जाने के बाद सांसद श्री राजाराम पाल, विधायक श्री अजय कपूर, विधायक श्री संजीव दरियाबादी और महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष श्री महेश दीक्षित के साथ प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी पुन: हैलेट अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने यह आरोप लगाया कि उ0प्र0 सरकार के प्रशासन के लचरपन का उदाहरण एक बार पुन: सामने तब आया जब राहुल जी के काफिले में दो बार वाहन घुस आये और जोरदार ब्रेक लगाकर गाड़ियों को रोकना पड़ा। ऐसा तब हुआ जब प्रशासन को श्री गांधी के आने और कार्यक्रम की पूरी जानकारी थीं पत्रकारों के लिए अस्पताल के सामने उचित व्यवस्था न होने के कारण पत्रकार चोटिल हुए और फोटोग्राफर संजय लोचन को चोटें आयीं। डॉ0 जोशी ने आरोप लगाया कि उ0प्र0 शासन हमेशा यह प्रयास करता है कि श्री राहुल गांधी के जो कार्यक्रम बनते हैं उस मौके पर कुछ ऐसी घटना हो जाए जिससे उनके दौरे की खबर दब जाय।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि श्री राहुल गांधी को विदा करने के बाद प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुण जोशी चोटिल पत्रकारों से मिलने भी पहुंचीं।

इसके पूर्व श्री राहुल गांधी बान्दा में शीलू के परिवार से मिलने गये। बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी और महत्वपूर्ण नेताओं से बात करते हुए उन्होने गरीबों, पिछड़ों, दलितों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न एवं बलात्कार की घटनाओं में हो रही अभूतपूर्व वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि प्रदेश की सरकार शासन पर अपना नियन्त्रण खो चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नाराज मनरेगा मजदूरों ने ब्लॉक मुयालय घेरा

Posted on 07 February 2011 by admin

* बकाया भुगतान न होने पर सड़क किया जाम

31मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक मुयालय का घेराव किया। बीडीओ की नामौजूदगी से नाराज मजदूरों ने ब्लॉक तिराहे पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रभारी कोतवाल के आEासन पर धरना समाप्त हुआ। मजदूर घनफुट में काम करने से मना करने के साथ ही बकाया भुगतान की मांग कर रहे थे।

अमेठी विकास क्षेत्र के नुवावां गांव के सैकड़ों की संया में मनरेगा मजदूरों ने ब्लॉक मुयालय का घेराव किया। मुयालय पर बीडीओ के न रहने व मौके पर किसी अधिकारी के न पहुंचने से नाराज मजदूरों ने ब्लॉक तिराहे पर धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की। मजदूरों के सड़क पर धरना देते ही आवागमन अवरूद्ध हो गया। सुलतानपुर-दुगाüपुर की ओर से आ रहे वाहनों की लबी कतारें लग गई। शहर से बाहर जाने वाले लोग भी परेशान हो गये। मजदूर गांव में हुए मनरेगा के तहत बकाया मजदूरी को लेकर आक्रोशित थे। वे गांव में चल रहे मनरेगा के कार्य को घनफुट में कराने से नाराज थे। मजदूर घनफुट में काम न करके पहले की तरह काम कराने की मांग कर रहे थे। मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान मनरेगा कार्य को ठेकेदारी प्रथा पर करवा रहे हैं।

सड़क जाम की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी एस.के. मिश्र मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर मामले को शान्त कराया। प्रदर्शन करने वालों में कालूराम चौहान, सुमित्रा, सुशीला, धर्मा, सुमन सहित सैकड़ों की संया में महिलाएं व पुरूष शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एसबीआई ने बांटा डेढ़ करोड़ का ऋण

Posted on 07 February 2011 by admin

* महाप्रबन्धक ने निराçश्रतों को कबल व किसानों को दी ट्रैक्टर की चाभी

1भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबन्धक नेटवर्क वन राजेन्द्र अग्रवाल ने बैंक की मुय शाखा में डेढ़ करोड़ से अधिक का ऋण लोगों को वितरित किया, जिसमें कृषि सबçन्धत उपकरण व व्यक्तिगत ऋण शामिल है। महाप्रबन्धक ने 10 किसानों को ट्रैक्टर की चाभी भी सौंपी।

भारतीय स्टेट बैंक की मुय शाखा में आयोजित ऋण वितरण शिविर का शुभारभ करते हुए महाप्रबन्धक राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बैंक जनपद के कोने-कोने में जाकर सभी पात्र लोगों को ऋण की सुविधा प्रदान कर उनके प्रगति के लिए सतत प्रय%शील है। उन्होंने कहा कि एसबीआई जनपद की 11 शाखाओं के माध्यम से लोगों से जुड़ा है। यह सभी शाखाएं वर्तमान में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं।

बैंक के मुय प्रबन्धक अनुराग जोशी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प हैं। महाप्रबन्धक ने बैंक द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया, जिसमें 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। महाप्रबन्धक श्री अग्रवाल व उनकी प%ी द्वारा भ्0 निराçश्रतों को कबल का भी वितरण किया गया। इस मौके पर आरसीपीएसी मुय प्रबन्धक एस.के. सिंह, सहायक प्रबन्धक एस.बी. लाल आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नकली आयोडेक्स बरामद, सरगना फरार, एक गिरतार

Posted on 07 February 2011 by admin

लभुआ बाजार में गुड़गांव से आई एक जांच टीम के साथ पुलिस ने नकली आयोडेक्स बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड कर भारी मात्रा में आयोडेक्स, रैपर, शीशी व सामग्री बरामद कर एक व्यवसायी को हिरासत में लिया है। नकली आयोडेक्स बनाने का सरगना भागने में सफल रहा। जांच एजेन्सी के अधिकृत एजेन्ट की तहरीर पर पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

थानाध्यक्ष लभुआ मनोज सिंह ने ग्लैक्सो çस्मथ क्लाइन वीकेम वाटिका गुड़गांव जांच एजेन्सी के अधिकृत एजेन्ट धीरेन्द्र सिंह रावत के साथ बाजार में स्थित आयोडेक्स फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने फैक्ट्री से 468 डिब्बी भरा आयोडेक्स, 1भ्भ्भ् स्टीकर, 1भ्73 खाली शीशी, रैपर, पांच लीटर के दो डिब्बों से कच्चा माल बरामद कर व्यवसायी अजय कुमार अग्रहरि पुत्र राम चन्द्र अग्रहरि को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये व्यçक्त ने पुलिस को बताया कि बेदूपारा निवासी राम मिलन उर्फ फागू मौके से भाग निकला। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पुलिस सरगना की तलाश में दबिश दे रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डीआरएम के आदेश के बावजूद नही हट सका अवैध कब्जा

Posted on 07 February 2011 by admin

• सौन्दयीZकरण के नाम पर हो रहा है लाखों का वारा-न्यारा

उत्तर रेलवे पूर्वी कालोनी की जमीन पर अवैध रूप से रेल कर्मी द्वारा कब्जा कर मकान बना लिए जाने व एलाट क्वार्टर को किराये पर दिए जाने की िशकायत 20 जनवरी को दौरे पर आये डीआरएम से हुई थी। िशकायत के मद्देनज़र सम्बन्धित अधिकारी को जॉच कर अवैध निर्माण को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के लिए कहा था। गौरतलब को कि पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी डीआरएम जे यस सोढ़ी का आदेश एडीईएन आर के सैनी ने ताक पर रख दिया। जिससे मनबढ़ विद्युत रेल कर्मी पी एन यादव द्वारा बनाये गये रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा ज्यों का त्यों बना हुआ है। महकमें में चर्चा है कि श्री यादव के अवैध बनाये गये मकान में रेलवे निर्माण विभाग की सम्पत्ति की सामग्री का दुरूपयोेग खुलकर किया गया है। सूत्रों की माने तो इस निर्माण में एडीईएन की मौन अनुमति शामिल है। जिसके कारण उनके अपने विभाग की निर्माण सामग्री उक्त अवैध मकान में लगी है। डीआरएम का आदेश निर्माण विभाग के अधिकारी व कब्जेदार कर्मचारी के लिए कोई मायने नही रखता। ज्ञात हो कि सुलतानपुर रेलवे स्टेशन को माडल रूप दिये जाने का कार्य जारी है। इसमें भी निर्माण विभाग की मिली भगत से घटिया सामग्री का खुलकर प्रयोग किया जा रहा है।

इतना ही नही रेलवे स्टेशन के सौन्दयीZकरण का जायजा लेने वालेे बाहर से आने वाले अधिकारी भी केवल औपचारिकता पूरी कर वापस चले जाते हैं। यदि इन अधिकारियों से हो रही गड़बड़ी की कोई िशकायत करता है तो उसे दूसरे विभाग का मामला कह कर अपने सिर से बला टाल जाते हैं। यही नहीं स्टेशन पर हो रही गड़बड़ी व अव्यवस्था को लेकर कुछ दिनो पूर्व भारतीय किसान मजदूर फाउण्डेशन द्वारा रेलवे स्टेशन पर प्रदशZन कर महा प्रबन्धक रेलवे के नाम सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा, जिसमें यह मांग की गई थी कि स्टेशन पर हो रही गड़बड़ी को रोकने तथा प्लेटफार्म नम्बर एक का विस्तारीकरण न किया गया तो आगामी दिनों में महा प्रबन्धक के सुलतानपुर आगमन पर उनका घेरावकर काला झण्डा दिखाया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मान न मान, मैं तेरा मेहमान

Posted on 07 February 2011 by admin

मान न मान, मैं तेरा मेहमान की रट लगाये आज नारद जी से फिर मुलाकात हो गई किन्तु आज नारद जी की अजब गजब वेशभूषा, गजब के तौर तरीके देखकर मैं हैरान रह गया। आज नारद जी रिक्शे पर सवार सचिवालय की तरफ जा रहे थे। रिक्शे के पीछे हॉफते हॉफते उनके अंगरक्षक दौड़ रहे थ्ेा उनके पीछे मंहगी गाड़ियों की लम्बी कतार थी। यह सब देखकर मैं आश्चर्यचकित होकर अपनी जिज्ञासा शान्त करने के लिए मैं नारद जी के चरण स्पर्श करने लपका ही था कि सिक्योरिटी वालों ने मुझे दिल दुखाने वाले भद्दे विश्लेषणों से सम्मानित करते हुए मेरा गिरेबान पकड़ कर मुझे पीछे धकेल दिया मैं चारो खाने चित्त हो गया। जबड़े का सत्यानाश हो गया होठों का कचालू बन गया मेरी यह दुर्दशा देख नारद जी को मेरे उपर तरस आ गया वह शान्त स्वभाव से बोले आने दो भाई यह कोई प्रोटोकाल अधिकारी थोड़ा ही है। यह तो बेचारा दीन हीन फटीचर लेखक है यह हमारा न सम्मान कर सकता है और न ही अपमान कर सकता है फिर इससे डरना कैसा अरे नामुरादों अक्ल के दुश्मनों डरो उनसे जो हमें अपना मेहमान ही नहीं मानते हैं इतना कहते ही नारद जी सुबकने लगे यह नजारा देखकर मै समझ गया कि किसी ने आज नारद जी का दिल दुखाया है तब मेरी समझ में सब नजारा आ गया है कि नारद जी इतने लाव लश्कर के होते हुए भी रिक्शे पर क्यों चल रहे हैं। सो मैं नारद जी के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते हुए बोला भगवन! आपतो तीनों लोगों के स्वामी हैं पल-पल की खबर रखते है अन्तर्यामी है बलशाली हैं, सर्वशक्तिमान हैं दुनिया आपका लोहा मानती है फिर किसकी हिम्मत हो गई कि आपका घोर अपमान कर दिया और साथ ही आपको “राज्य अतिथि´´ के पद से पदच्युत कर दिया। आप तो जन जन के अतिथि है पूरा देश आपके रहमोकरम पर चल रहा है इतने पर भी आपके साथ अभद्रता करने की हिम्मत कैसे हो गई इतना सुनते ही नारद जी क्रोधित हो गये चेहरा लाल हो गया नाक के दोनो नथुने फूल गये चीखते हुए बोले अरे निरक्षर भट्ट कहीं के वैसे तो तू अपने को बहुत बड़ा भारी साहित्यकार लेखक पत्रकार कहता फिरता है फिर अल्पज्ञानी कही के! तुझे इतना तक नहीं मालूम है कि प्रदेश सरकार ने मेरा “राज्य अतिथि´´ का दर्जा छीन लिया है ओटो काल, प्रोटोकाल सब हटा लिया है अरे! मुझे तो अपनी जान का भी खतरा है मुझे तो सरकार की नियत में भी खोट नज़र आ रहा है मुझे भय है कि सरकार कहीं मेरा मर्डर न करा दें आज नारद जी बड़े क्रोध में थे सो यह सब बातें एक ही सांस में कह गये। इतना सुनते ही मैं विनम्रतापूर्वक बोला कि महषिZ जी मेरी समझ में एक बात नहीं आ रही है कि जब आप को हर कोई अपना अतिथि मानता है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी आपको अपना अतिथि मानते हैं प्रोटोकाल ओटोकाल सभी आपके इशारों पर नाचते हैं बड़े से बड़े आला अफसर आपको सलाम ठोकते हैं। अनेक प्रदेशों के मुख्यमन्त्री तक आपकी जी हजूरी करते हैे तो फिर प्रदेश सरकार ने आपको अपना राज्य अतिथि मानने से क्यों इन्कार कर दिया र्षोर्षो इतना सुनते ही नारद जी फिर भड़क गये कड़कते हुए बोले इस प्रदेश में प्रजातन्त्र नहीं राजतन्त्र चल रहा है। एक राजा है बाकी सब प्रजा है रही मन्त्रियों की बात तो सब के सब यहां अकबर राजा के नौ रत्न हैं। बीरबल भी अकबर को कभी कभी सलाह देने की हिम्मत कर लेते थे किन्तु यह नौरत्न तो हां में हां ही मिलाते रहते है एक दिन बीरबल से अकबर ने कहा बीरबल बैगन में कोई गुण नहीं होता है बीरबल बोले हां हुजूर तभी तो उसका नाम “बेगुन´´ है। दूसरे दिन अकबर बोले बीरबल बैंगन तो बड़ा गुणकारी होता है तब बीरबल बोले हां हुजूर तभी तो उसके सिर पर ताज होता है। अब इन नौ रत्नों को कौन समझाये कि यह राजतन्त्र नहीं यह प्रजातन्त्र है यहां प्रजा ही शक्तिशाली होती है उसने राजा को बदलने की भी शक्ति होती है तो आज नारद जी बड़े क्रोध में थे सो रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे सो बीच में ही मैने टोकते हुए कहा कि आपने सरकार का क्या बिगाड़ा है जो आपका राज अतिथि का दर्जा समाप्त कर दिया र्षोर्षो और तू बड़ा भोला है हरि ओम। तू इतना भी नहीं जानता कि इनको मुझसे और हमारे अन्य भाइयों से वोट बैंक में सेंध लगने का खतरा है हमारे उपर आरोप है कि हम बार-बार और जल्दी-जल्दी प्रदेश में क्यों आते हैंर्षोर्षो जरूर कोई गड़बड़ है यह जरूर हमारे वोट बैंक में सेध लगाने आते हैं और हमारी बातें अपने आका तक पहुंचाते हैं। सो मारे क्रोध के हमारा “राज्य अतिथि´´ का दर्जा ही समाप्त कर दिया इतना सुनते मेरे मुह से बरबस ही निकल गया कि महषिZ जी इसमें क्रोध करने की कौन सी बात है यह तो घर के मालिक के हाथ में है कि वह हमें अपना अतिथि माने या न माने यह तो राज्य सरकार का विवेकाधीन है कि वह किस को अपना राज्य अतिथ माने और किस को अपना राज्य अतिथि न माने इतना सुनते ही नारद मुनि पुन: भड़क गये भड़कते हुए बोले तू प्रदेश सरकार का एजेन्ट है क्या र्षोर्षो तुझे इतना भी नहीं मालूम कि अतिथि देवो भव: की हमारी प्राचीन संस्कृति है मैं तो राज्य अतिथि था अभी भी हूं और आगे भी रहूंगा तेरे मानने या न मानने से क्या होता है र्षोर्षो की रट लगाये नारद जी अन्तर्धयान हो गये मेरी आंख खुली तो पता चला कि मैं तो सपना देख रहा था किन्तु सपने में ही सही नारद जी कह तो सोलह आने सच गये हैं कि मान या न मान मैं तेरा मेहमान।

(हरि ओम शर्मा)
12, स्टेशन रोड, लखनऊ (मोबाइल : 9415015045, 9839012365)

इ-मेल :hariomsharmahari@yahoo.co.in; hosharma12@rediffmail.com

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

BJP - Maha Sangram Rally at Kanpur on February 5 against the corruption and maladministrations of the UPA government and the Government in Uttar Pradesh.

Posted on 06 February 2011 by admin

img_3388

img_3402

Comments (0)

माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा महामाया नगर, अलीगढ़ एवं मथुरा जनपदों में विकास कार्यों तथा कानून-व्यवस्था का आकिस्मक निरीक्षण

Posted on 06 February 2011 by admin

  • महामाया नगर जनपद में डॉ0 अम्बेडकर पार्क पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने के मामले में प्रभावी कार्यवाही न करने पर एस0डी0एम0 व तहसीलदार सिकन्दराराउ निलिम्बत
  • महामाया नगर के मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा थानाध्यक्ष सिकन्दराराउ को स्थानान्तरित करने के निर्देश
  • अलीगढ़ की मलिन बस्ती बेगपुर में आधारभूत नागरिक अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराने तथा सभी मलिन बस्तियों में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश
  • मथुरा में तहसील महावन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
  • मथुरा जिला अस्पताल में गन्दगी और बिस्तर खाली पाये जाने पर
  • मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी चेतावनी
  • जिलाधिकारी मथुरा को सदर तहसील के नवीन भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने निर्देश

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने आज महामाया नगर, अलीगढ़ तथा मथुरा जनपदों का आकिस्मक निरीक्षण कर इन जिलों में विकास कार्याें और कानून-व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लाभार्थियों से बातचीत कर इनकी वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की और जहां कमियां पायी गईं उसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने महामाया नगर, अलीगढ़ तथा मथुरा जनपद मुख्यालयों में आयोजित समीक्षा बैठकों में सभी अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठकों में डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत समस्त डा0 अम्बेडकर ग्रामों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना, महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना सहित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। इस मौके पर उन्होंने जनहित गारण्टी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के भी निर्देश दिये।

cm-photo-05-feb-2011

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने महामाया नगर, अलीगढ़ तथा मथुरा जिलों की कानून व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित और दबे-कुचले लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी सरकार ने अधिकारियों को कानून के दायरे में काम करने की पूरी आजादी दे रखी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसी भी दशा में जन समस्याओं एवं जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं की अनदेखी न करें अन्यथा इसे गम्भीरता से लिया जायेगा और सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इसके पूर्व माननीया मुख्यमन्त्री जी जनपद महामाया नगर के अम्बेडकर ग्राम खोकिया का निरीक्षण और उन्होंने इस गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण कर वहां छात्रों से पढ़ाई-लिखायी, मध्यान्ह भोजन तथा शिक्षकों की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने 600 से अधिक आबादी वाले अम्बेडकर गांव की मलिन बस्तियों के सी0सी0रोड, के0सी0डेªन तथा सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, कार्य सन्तोषजनक पाया गया।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इसके बाद सिन्कदराराउ के तहसील मुख्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव के बारे में जानकारी प्राप्त की। अभिलेखों पर धूल जमी होने पर माननीया मुख्यमन्त्री जी ने गम्भीर रूख अपनाते हुए इसमें सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील दिवस से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण का रजिस्टर अवलोकन करते समय अभिलेखों में दर्ज विवरण में (जांच जारी है) लिखा पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील सिकन्दराराउ में सरकार की प्राथमिकता के अनुसार पात्र लोगों को कृषि भूमि का पट्टा आंवटित न करने पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पट्टा आवंटन से सम्बन्धित रजिस्टर देर से उपलब्ध कराने पर तहसीलदार एव एस0डी0एम0 को कड़ी फटकार लगायी तथा रजिस्टर व अभिलेखों की बदहाल स्थिति मिलने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और अविलम्ब सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में जमीन उपलब्ध है तो कृषि भूमि का पट्टा आंवटित क्यों नहीं किये गये। उन्होंने पट्टा आंवटन में नियमानुसार अनुसूचित जाति के लोगों को प्राथमिकता दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी को वर्ष 2010-11 में पट्टा आंवटन के लाभार्थियों की सूची मुहैया कराने के भी निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने सिकन्दराराउ कोतवाली का निरीक्षण कर विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। थानाध्यक्ष द्वारा जनसमस्याओं के निस्तारण में रूचि न लेने पर उन्हें तत्काल स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने डॉ0 अम्बेडकर पार्क पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जे के मामले को लेकर सख्त रूख अपनाते हुए एस0डी0एम0 श्री चन्द्र शेखर मिश्रा तथा तहसीलदार ओमवीर सिंह द्वारा इस मामले में प्रभावी कार्यवाही न करने के आरोप में दोनों अधिकारियों को तत्काल निलिम्बत किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डॉ0 अम्बेडकर पार्क पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को जेल के अन्दर होना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि इस मामले में पहले दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास करें और समस्या का निस्तारण न होने की दशा में न्यायालय में प्रभावी ढंग से पैरवी सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा।

cm-photo-05-feb-2011-2इसके पश्चात जिला मुख्यालय पहुंच कर जिला संयुक्त अस्पताल में इमरजेन्सी, पुरूष तथा मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के उपकरणों में जंग लगे हुए पाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की, इसको तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से आपरेशन, उपचार एवं औषधियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की और अस्पताल में उपचार आदि की बेहतर व्यवस्था तथा सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर चिकित्सालय भर्ती मरीजों से इलाज तथा दवाईयों आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने इसके उपरान्त मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत निर्मित कालोनी पहुंच कर लाभार्थियों से पेयजल, विद्युत की आपूर्ति तथा सफाई आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने कालोनी में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना के भी निर्देश दिये। इसके बाद मलिन बस्ती कंचन नगर के निरीक्षण के दौरान गन्दगी दिखायी देने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मलिन बस्ती में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा जल निकासी के समुचित प्रबन्ध के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने शहर में व्याप्त गन्दगी पर अपनी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी से नगर की सफाई-व्यवस्था तथा तालाबों के चारो ओर फैले कूडे़ की सफाई किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विकास कार्यों को सरकार की मंशा के अनुरूप संचालित न करने पर मुख्य विकास अधिकारी को तथा प्राथमिक स्कूलों में व्याप्त अव्यस्था के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने जनपद अलीगढ की तहसील कोल के डा0 अम्बेडकर ग्राम सलेमपुर माफी में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामवासियों से वार्ता की। उन्होंने गांव में डा0अम्बेडकर ग्रामसभा विकास योजनान्तर्गत कराये गये कार्यो  विशेश कर सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया तथा प्राथामिक विद्यालय  का निरीक्षण करते हुये स्कूल के बच्चों से िशक्षा के स्तर के सम्बन्ध में पूछताछ की। उन्होने बच्चो से मध्यान्ह भोजन मिलने और उसकी गुणवत्ता  आदि के विशय में पूछा और अध्यापकों की उपस्थिति एवं कार्यशैली के सम्बन्ध में पूछताछ की उन्होने ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान के निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने तहसील खैर के भू अभिलेखागार कक्ष व उसके पश्चात सब-रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया तथा अभिलेखों के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये। उन्होने इसके पश्चात तहसील खैर के सभी अनुभागों का विधिवत निरीक्षण किया तथा रिकार्डरूम के निरीक्षण के दौरान रिाकाडोZ के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं सफाई पर बल देते हुए कहा कि सफाई के अभाव में अभिलेख खराब हो सकते है इस पर सर्तक निगरानी रखी जाय। इसके पश्चात उन्होंने थाना खैर का निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि आम जनता को पुलिस हर सम्भव राहत पहुंचाना सुनििश्चत करें और जनता से अच्छा व्यवहार कर शासन की छवि सुदृढ़ करने के प्रभावी कदम उठाये ।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने जनपद अलीगढ मुख्यालय पहुंच कर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा इमरजेसी वार्ड तथा जनरल वार्ड में मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूंछी तथा दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और मरीजों से पूछा कि दवायें अस्पताल में मिलती है अथवा बाजार से लेनी पडती। उन्होने मरीजों से यह भी पूछा कि चिकित्सक /स्वास्थ्यकमियों द्धारा धनरािश की मॉग तो नहीं की जाती जिस पर मरीजों द्धारा बताया गया कि ऐसी कोई बात नहीं उन्होने चिकित्सालय परिसर में पैदल घूमकर वाडोZ का विधिवत निरीक्षण किया तथा साफ सफाई बनाये रखने पर तथा मरीजों का और अधिक वेहतर एवं गुणात्मक चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने के आदेश दिये। उन्होंने अस्पताल के वाडोZ की ऊंची सीिढयों पर आपत्ति व्यक्त करते हुये मरीजों हेतु सीढ़ियों को और सुविधा जनक बनबाने मण्डलायुक्त को आदेश दिये।

माननीय मुख्यमन्त्री जी ने विकास भवन अलीगढ़ का भी निरीक्षण किया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालयों में अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान छात्रवृत्ति की स्थिति के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की तथा पंचायत राज विभाग से आवंटित धनराशियों के व्यय की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंनेे विकास भवन की सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुये इसे बनाये रखने तथा विकास भवन आने वाली ग्रामीण जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराकर लक्षित जनसमूह को लाभांवित करने की कार्ययोजना बनाकर क्रियािन्वत करने के भी आदेश दिये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने विकास भवन के रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण के दौरान वहां रखी लकड़ी की अलमारी को बदलकर लोहे की अलमारी में अभिलेखों को संरक्षित रखने की हिदायत दी। इसके पश्चात् उन्होंने अलीगढ़ जनपद मुख्यालय की मलिन बस्ती बेगपुर का भी दौरा करके निरीक्षण किया तथा मलिन बस्ती में रहने वालों को आधारभूत नागरिक अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराने तथा सभी मलिन बस्तियों में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के नगर आयुक्त को आदेश दिये।

माननीया मुख्यमन्त्री जी जनपद मथुरा के भ्रमण के अवसर पर डा0 अम्बेडकर ग्राम सेही बॉगर में किये गये विकास कायोंZ का स्थलीय अवलोकन किया। गॉंव में अनुसूचित जाति बस्ती के समीप स्थापित प्राइमरी स्कूल के कक्षाओं में जा-जाकर उन्होंने बच्चों से वार्ता की, उन्हें मध्यान्ह भोजन मिलने की, समय से रोजाना अध्यापकों के आने, पढ़ाने के बारे में पूछा। उन्होंने डॉ0 अम्बेडकर ग्राम सेही में सफाई एवं विकास कायोंZ पर सन्तोश व्यक्त किया।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने 4.38 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये महावन तहसील के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। तहसील भवन बनने से अब शीघ्र ही तहसील कार्य अपने नवनिर्मत भवन में संचालित होगा। अभी तक तहसील का कार्य धर्मशाला स्थित भवन में हो रहा था। उन्होंने थाना महावन व महावन की मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। मलिन बस्ती में समुचित साफ सफाई सन्तोषजनक पायी गई।

इसकेे बाद मथुरा जिला मुख्यालय आकर माननीया मुख्यमन्त्री जी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में मरीजों की शैय्यायें खाली पाये जाने पर गहरा असन्तोष व्यक्त किया और इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी चेतावनी दी। अस्पताल में सर्जिकल वार्ड, एमरजेन्सी, जनरल वार्ड, इन्जेक्शन कक्ष में जाकर देखा व मरीजो से उनके नाम, बीमारी तथा कब अस्पताल में भर्ती हुए, डाक्टर आते है, दवा मिलती है, पैसा तो नहीं लिया जाता आदि के बारे में विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार आया है अथवा नहीं, इसकी जांच के लिए शासन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को एक माह बाद  भेज कर रिपोर्ट प्राप्त की जायेगी।

अस्पताल के उपरान्त माननीया मुख्यमन्त्री जी ने आकिस्मक रूप से मथुरा सदर तहसील में जाकर तहसील दिवस रजिस्टर, पट्टा अभिलेख एवं अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा कम्प्यूटरीकृत खतौनी कक्ष, रिकार्ड रूम मे जाकर अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी को तहसील परिसर में सफाई-व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करने और नवीन तहसील भवन के निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने निर्देश दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों का त्वरित पंजीकरण, समयबद्ध विवेचना एवं प्रभावी पैरवी की गई

Posted on 06 February 2011 by admin

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत सरकार के गृह मन्त्रालय के राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एन0सी0आर0बी0) की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों में काफी कमी आयी है। एन0सी0आर0बी0 द्वारा जारी किये गयेे आकंड़ो के अनुसार प्रति लाख जनसंख्या पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों की दर 11.9 रही, जबकि अन्य प्रदेशो में यह अपराध दर आन्ध्र प्रदेश में 30.7, गुजरात में 13.9 हरियाणा में 21.9, मध्यप्रदेश 22.3, महाराष्ट्र में 13.8, उड़ीसा में 20.1, राजस्थान में 26.2, दिल्ली में 23.9 तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में औसत अपराध दर 22.1 एवं सम्पूर्ण भारत वर्ष की औसत अपराध दर 17.4 रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि एन0सी0आर0बी0 द्वारा जारी किये गये आकड़ो के अनुसार भारत वर्ष की अन्य राज्यों तथा केेन्द्र शासित प्रदेशो मे महिलाओं के विरूद्ध हुए अपराध की दर की तुलना में उत्तर प्रदेश का स्थान भारत के कुल 35 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 22 वॉ स्थान रहा है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में प्रति लाख जनसंख्या पर बलात्कार के अपराध की दर 0.9 रही हैं, जबकि आन्ध्र प्रदेश 1.4, असम 5.3, छत्तीसगढ़ 4.3, मध्यप्रदेश 4.2, केरल 1.6, हरियाणा 2.5, राजस्थान 2.3, उड़ीसा 2.5, दिल्ली 2.6, चण्डीगढ़ 2.6, रही है। प्रवक्ता ने बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष के कुल 35 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की औसत अपराध दर 1.8 रही है। इसी प्रकार पूरे देश के कुल 35 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में बलात्कार की अपराध दर मात्र 3 राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों दमन एवं द्वीप, पाण्डीचेरी तथा गुजरात में उत्तर प्रदेश से कम रही।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाये गये है। पुलिस प्रशासन को इस दिशा में सत्त सहाजता बरतने के लिए आवश्यक शासनादेश जारी करके तेजी से कार्यवाही करने की व्यवस्था की गई है। इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है। गम्भीर घटनाओं के मामले में अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगटर एक्ट तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है जिसके फलस्वरूप महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों में काफी कमी आयी है।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला थानों की स्थापना, महिला हेल्प लाइन की व्यवस्था, परिवारिक परामर्श केन्द्र का संचालन तथा प्रदेश स्तर पर महिला सहायता प्रकोष्ठ की स्थापना जैसे ठोस कदम उठाये गये है जिसके परिणाम स्वरूप महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिली है।

प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार के आने के बाद इस तरह की बड़े पैमाने पर शिकायते प्राप्त हुई कि एफ0आई0आर0 दर्ज नहीं की जाती है। इस पर राज्य सरकार ने सभी पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिए विशेष अभियान चला कर पुराने ऐसे सभी मामलों में जिनमें एफ0आई0आर0 दर्ज नहीं की गई थी, ऐसे मामलों में 10 हजार अपराधों का पंजीकरण कराया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अपराधों का बिना कठिनाई के पंजीकरण कराने तथा पंजीकृत अपराधों में पुलिस द्वारा तेजी से कार्यवाही एवं अभियुक्तों के विरूद्ध सफल अभियोजन पर बल दिया गया है जिसके फलस्वरूप आम जनता में बिना भय के अपराध पंजीकरण कराने का वातावरण बना है और अपराधों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के अनुसार वर्ष 2009 में वर्ष 2010 के अपराधों के आकड़े अभी प्रकाशित नहीं किये गये है। उत्तर प्रदेश का स्थान अपराध दर (कुल हुए अपराधों की संख्या/प्रदेश की जनसंख्या) के आधार पर कुल 35 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की तुलना में 34 वॉ है। अपराध नियन्त्रण की दिशा में किये जा रहे प्रयासो का निरन्तर अनुश्रवण पूरी गम्भीरता से किया जा रहा है। वर्तमान सरकार की नीति है कि मात्र आकड़ो से किसी क्षेत्र की अपराध नियन्त्रण की स्थिति का आकंलन नहीं किया जा सकता बल्कि घटित अपराधों में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही अपराध के नियन्त्रण मेें हुई प्रगति का पैमाना माना जाता है।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार अन्यायमुक्त, अपराधमुक्त, भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त एवं विकासयुक्त वातावरण सृजित करके कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है। इस तरह अपराधों पर पूरी तरह नियन्त्रण स्थापित करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में है। कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को दण्ड दिलाने में राज्य सरकार संकोच नहीं करती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2011
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28  
-->









 Type in