Archive | January 8th, 2011

नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा विभागीय बैठकें 10 जनवरी को

Posted on 08 January 2011 by admin

प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, आवास, गन्ना, कृषि तथा आबकारी मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी दिनांक 10 जनवरी, 2011 को विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह (राजभवन के सामने) लखनऊ में लोक निर्माण, सिंचाई, आबकारी, आवास, कृषि तथा गन्ना विभागों की समीक्षा बैठक करेगें।

इस समीक्षा बैठक में शासन एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मण्डल एवं जनपद स्तर के अधिकारी, विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2010-11 की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्राथमिक विद्यालयों में उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था

Posted on 08 January 2011 by admin

सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत 6 से 14 वय वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने के साथ-साथ गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा रही है। विगत वषोZं से शैक्षिक दृष्टि से कमजोर कक्षा 3 एवं 4 के कमजोर बच्चों को भाषा एवं गणित विषयों में प्रदेश के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में उपचारात्मक शिक्षा दी जा रही है।

प्राथमिक शिक्षा से प्राप्त सूचना के अनुसार समस्त प्राथमिक विद्यालयों में माडयूल उपलब्ध कराया जा चुका है। आगामी वर्ष में उच्च प्राथमिक स्तर पर कक्षा-7 के विज्ञान एवं गणित में शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उपचारात्मक शिक्षण के लिये राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान इलाहाबाद द्वारा माडयूल का निर्माण कराया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनैतिक फायदे के लिये संवैधानिक पदों का दुरूपयोग

Posted on 08 January 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि बसपा व कांग्रेस अपने राजनैतिक फायदे के लिये संवैधानिक पदों का दुरूपयोग कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने कहा कि प्रदेश में अपने  खिसकते जनाधार से चिन्तित संवैधानिक पदों पर बैठे बसपा-कांग्रेस के नेता अब अपने पदो का दुरूपयोग कर अपनी-अपनी पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने के एजेण्डे पर काम कर रहे हैं।

पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री दुबे ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का गठन दलितों के उत्थान एवं उनकी समस्याओं के निदान के लिये किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त नौकरशाह कांग्रेसी कार्यकर्ता के रूप में इस पद का कांग्रेस पार्टी के हित के लिये दुरूपयोग कर रहे हैं। उनके एजेण्डे में दलित न होेकर कांग्रेस का वोट बैंक है। इसी वोट बैंक के लालच में प्रदेश की बसपा सरकार भी आयोग को कोई महत्व नहीं देकर आयोग की गरिमा को तार-तार कर रही है। कांग्रेस, बसपा के आपसी राजनैतिक लड़ाई से दलितों से जुडे़ मुद्दे हाशिये पर चले गये हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का जिक्र करते हुये कहा कि आयकर न्यायाधिकरण द्वारा बोफाZर्स मामले से जुड़े प्रकरण पर दिये गये फैसले पर टिप्पणी करके श्री सिंह ने अपने मानसिक दिवालियेपन का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि श्री सिंह संवैधानिक संस्थाओं पर अनर्गल बयान देकर उनकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं जो निहायत गलत है। श्री सिंहकी फितरत अनर्गल बयान देकर समाचार पत्रों की चर्चा में बना रहना महज है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत आपूर्ति की समस्या दूर होने के बजाय और गम्भीर

Posted on 08 January 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता से राज्य में व्याप्त बिजली आपूर्ति की समस्या के निदान हेतु बड़े से बड़े वायदे किये थे जो कानून व्यवस्था ठीक करने के वायदे की तरह ताश के पत्ते की तरह विखर गये।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विद्युत आपूर्ति की समस्या दूर होने के बजाय और गम्भीर हो गई और भ्रष्टाचार का आलम यह है कि जिस तरह से वारा तथा करछना तापीय विद्युत ईकाइयां विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष द्वारा बिना कोरम पूराहुए जे0पी0 ग्रुप को आवंटित कर दिया गया सरकार की नीयत पर गम्भीर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। श्री दुबे ने आरोप लगाया कि जे0पी0 ग्रुप में नौकरी किये व्यक्ति को विद्युत नियामक आयोग का चैयरमैन बनाया जाना जो इस पद की योग्यता पूरी न करता हो और उसी  के द्वारा जे0पी0 ग्रुप को दो बड़ी विद्युत परियोजनाओं का काम देना जिसमें वह नौकरी कर चुका हो प्रथम दृष्टिया भ्रष्टाचार का मामला प्रतीत होता है।

प्रदेश प्रवक्ता ने मामला प्रकाश में आने के बाद विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष को तत्काल हटाकर उसकी जांच मा0 उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराये जाने और दोषियों के विरूद्ध अविलम्ब कारवाई किये जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को लाभ मिलेगा

Posted on 08 January 2011 by admin

केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत मनरेगा अधिनियम के तहत मजदूरों को दी जाने वाली पारिश्रमिक को बढ़ाये जाने का उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने स्वागत करते हुए कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं प्रधानमन्त्री डा0 मनमोहन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने जारी बयान में कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरों को मिलने वाले पारिश्रमिक को बढ़ाये जाने से एक ओर जहां केन्द्र सरकार की मनरेगा मजदूरों को राहत पहुंचाने की मंशा चरितार्थ हुई है वहीं दूसरी ओर मजदूरों को इस मंहगाई से निपटने में काफी सहायता मिलेगी। दरअसल मजदूरी दर में यह बढ़ोत्तरी कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ओर से केन्द्र सरकार को दिए गए निर्देशों का परिणाम है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों को लाभ मिलेगा एवं उन्हें अपना जीवन स्तर सुधारने में मदद मिलेगी। इस कदम ने एक बार फिर यह रेखांकित किया है कि कंाग्रेस पार्टी गरीबों और मजदूरों के हितोें के प्रति कितनी संवेदनशील है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समान रूप से लागू होना चाहिए - `नो होर्डिंग जोन´

Posted on 08 January 2011 by admin

एक ओर जहां प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य चौराहों एवं  मार्गों पर “नो होर्डिंग जोन´´ घोषित किया गया है। किसी भी राजनैतिक दल एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा होर्डिंगें लगाये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, किन्तु प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के जन्मदिन की तमाम भारी-भरकम होर्डिंगे खुद नगर निगम एवं सरकार की कथनी-करनी को खुद-ब-खुद बयां कर रही हैं।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने लखनऊ शहर के प्रमुख चौराहों एवं वीवीआईपी रोड पर सुश्री मायावती के जन्मदिन पर बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई जा रही होर्डिंगों पर नगर निगम द्वारा आंख मून्द लिए जाने की तीव्र आलोचना करते हुए आज यहां जारी बयान में कहा कि जब नगर निगम ने इन चौराहों और मार्गों को `नो होर्डिंग जोन´ घोषित कर दिया है तो फिर मुख्यमन्त्री के जन्मदिन की होर्डिंग कैसे लगी हुई हैंर्षोर्षो यदि कोई प्रतिबंध लगाया गया है तो यह सभी राजनीतिक दलों पर समान रूप से लागू होना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आईआईएफएल ने में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया

Posted on 08 January 2011 by admin

रुद्रपुर । आईआईएफएल (इण्डिया इन्फोलाइन लिमिटेड) जो कि सभी प्रकार की वित्तीय सेवाओं की प्रदाता अग्रणी कंपनी है, ने प्रतिभूति शेयर बाजारों में परिलक्षित नवीन ऊर्जा के परिदृश्य में भारतीय शेयर बाजारों के लिए भावी संभावनाओं और निवेश के मूलभूत तथ्यों को लेकर निवेशकों के नज़रिए पर बात करने के लिए रुद्रपुर में एक निवेशक सम्मेलन (इन्वेस्टर मीट) का आयोजन किया। आईआईएफएल, देश मेें वित्तीय सेवायें प्रदान करने वाली एक अग्रणी कंपनी है और 450 से अधिक शहरों में 2,700 से अधिक कारोबारी लोकेशनों के नेटवर्क के माध्यम से ऑनलाइन ब्रोकिंग क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है। रुद्रपुर के रिटेल निवेशकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। 2 घंटों से भी अधिक समय तक, आईआईएफएल के विशेषज्ञ सुभाश चन्द्र अग्रवाल, सी.ए. ने पूंजी बाजारों, जोखिम और प्रतिफल, निवेश माध्यमों, अन्य परिसम्पत्ति वर्गों की तुलना में प्रतिभूतियों के प्रतिफल, व्यापार विकल्प, ईटीएफ आदि पर बात की जबकी आईआईएफएल के प्रवक्ता ने भारतीय शेयर बाजारों पर आधारित एक बातचीत सत्र में निवेशकों के प्रश्नों के उत्तर दिए। मीडिया से बात करते हुए,  स्ंादीप अरोरा ए एवीपीए आईआईएफएल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि, उत्तरांचल की जनता सामान्य और रुद्रपुर की विशेश रूप से शेयर बाजारोें में निवेश को लेकर बेहद जागरूक और बाजार की गहन जानकारियों से युक्त है। उत्तरांचल के लिए हमारी विशेष योजनाएं हैं और पूरे उत्तरांचल राज्य में रिटेल निवेशकों की जरूरत के अनुसार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने नेटवर्क का विस्तार किया है।´ श्री अरोरा ने आगे कहा कि, `भारतीय विकास की गाथा, वित्तीय वर्ष 2011 की दूसरी तिमाही में बेहतरीन जीडीपी संवृद्धि के साथ अभी भी बेहद सुसंगठित है। हालांकि वैश्विक मसलों और हाल के घरेलू घोटालों के कारण शेयर बाजार, लघु अवधि में अस्थिर रह सकते हैं, लेकिन लम्बी अवधि में इनमें स्वस्थ बढ़ोत्तरी की हमें पूरी उम्मीद है।´

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 08 January 2011 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव 2012 में होने हैं। चुनावो की हवा लेकिन बहने लगी है। बसपा प्रत्याशियों के नाम घोिशत किए जा रहे हैं। यानी मुख्यमन्त्री ने यह बात मान ली है कि अब आगे ‘ाासन चलाना उनके वश की बात नहीं रही है। देवरिया, गाजीपुर, मथुरा की घटनाओं से जाहिर है कि प्रशासनतन्त्र पंगु और नििश्क्रय हो गया हे। लूट, भ्रश्टाचार से त्रस्त जनता का आक्रोश अब फूट पड रहा है। ऐसे में महामहिम राज्यपाल को चाहिए कि वे मायावती सरकार से तत्काल इस्तीफा मांग लें और चुनाव आयुक्त आचार संहिता लागू कर मध्यावधि चुनाव की प्रक्रिया ‘ाुरू करने की तैयारी करें।

मुख्यमन्त्री ने समय से पूर्व प्रत्याशी घोिशत करने के साथ कई खेल खेले हैं। विभिन्न विधानसभाई क्षेत्रोें में सम्भावित प्रत्याशियों के बीच टिकट नीलामी के खेल में सबसे ज्यादा बोली लगाने वालो का ही नाम घेािशत होता है, यह बसपा की पुरानी रस्म है। इससे एक लम्बा सौदा हो जाता है। बसपा के घोिशत प्रत्याशियों को चुनाव तक वसूली लक्ष्य पूरा करने का वचन निभाना होता है।

बसपा राज में बहे भ्रश्टचार के परनाले की दुर्गंध अब असह्य होती जा रही हैं। कोई विभाग और क्षेत्र ऐसा नहीं बचा है जहां अवैध वसूली नहीं हो रही है। मुख्यमन्त्री खुद आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में अदालतों में सफाई देते घूम रही हैं तो लोकायुक्त उनके तीन मन्त्रियों को अपनी प्रारिभ्मक जांच में भ्रश्ट आचरण का दोशी पा चुके हैं। बसपा के कई मन्त्री और विधायक रेप एक्सपर्ट हैं, कई हत्या, लूट और अपहरण के मामलें में फंसे हुए हैं। लोगों की जमीन, जायदाद कब्जाने के मामलों में तो बसपाई नेताओं का कोई जवाब नहीं है।

मुख्यमन्त्री को मालूम है कि प्रदेश में विकास ठप्प है और कानून व्यवस्था की हालत बिगड़ी हुई है। ऐसे में जनता का गुस्सा अपनी हदें तोड़ सकता है। मुख्यमन्त्री की लूट और भ्रश्टाचार अब जनता की निगाह में खटकने लगा है। वे विधान सभा भंगकर अपनी बचत के रास्ते खोज रही है। महामहिम राज्यपाल को स्थिति का तत्काल संज्ञान लेते हुए मायावती की सरकार को प्रदेश का और ज्यादा अहित करने से रोकने में देर नहीं करनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन

Posted on 08 January 2011 by admin

लेनोवो इण्डिया टीयर 3 से लेकर टीयर 5 शहरों/कस्बों के तेजी से बढ़ते कंप्यूटर बाजारों का लाभ उठाने के लिये अपने रिटेल व्यवसाय का विस्तारीकरण जारी रखे हुए है। `ग्राहकों से घनिष्ठता´ की अपनी रणनीति के अनुसार देशव्यापी स्तर पर रिटेल व्यवसाय पर अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए लेनोवो ने आज आगरा में अपने 150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन किया। बाजार में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी´ रखने वाले लेनोवो ने विगत कुछ तिमाहियों में भारत में निरन्तर रूप से वृद्धि की है।  आगरा में 150 वें एलईएस लाइट का उद्घाटन करते हुए श्री एलेक्स ली, वाइस प्रेसिडेन्ट- एचएसबी (होम एण्ड एसएमबी), लेनोवो इण्डिया ने कहा कि, “एलईएस लाइट्स हमारी वृद्धि के महत्वपूर्ण माध्यम और अपने ग्राहकों तक पहुंचने का बेहतरीन जरिया हैं। देश के 150 वें एलईएस लाइट का शुभारंभ कर हम प्रसन्न हैं। छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए मोटे तौर पर उत्तर प्रदेश और विशेष तौर पर आगरा हमारी उन्नति के लिये महत्वपूर्ण बाजारों में शामिल हैं। हम आज आगरा में पहला एलईएस लाइट खोल रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में यहां इस प्रकार के 3 अन्य स्टोर भी खोलेंगे। लेनोवो अपने साझेदारों को लाभ प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है और उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण तथा सहयोग प्रदान करना जारी रखेगा।´´ लेनोवो के साथ रिटेल व्यवसाय के गठबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मार्क कंप्यूटर्स, आगरा के स्वामी श्री दीपक जैन ने कहा कि, “हम 150वें एलईएस लाइट के लिये लेनोवो के साथ गठबंधन कर और आगरा, उत्तर प्रदेश में लेनोवो के सफल व्यावसायिक विस्तार का हिस्सा बनकर प्रसन्न हैं। हम लेनोवो के साथ मिलकर काम करना और विविध आवश्यकताओं वाले यहां के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के कंप्यूटर प्रदान करना जारी रखेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

परीक्षा केन्द्रो के 200 मी0 परिधि में धारा 144

Posted on 08 January 2011 by admin

अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अरूण प्रकाश  ने बताया है कि कर्मचारी चयन आयोग इलाहाबाद की स्टेनोग्राफर की परीक्षा 9 जनवरी को प्रात: 10 बजे से 12 बजे के मध्य 5 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है। इनके केन्द्रीय विद्यालय न0-1 तथा नम्बर 2, कृश्ण प्रयाग पब्लिक इण्टर कालेज ताजगंज, विक्टोरिया इण्टर कालेज घटिया आजम खॉ और आर.बी.एस. इण्टर कालेज खन्दारी रोड सम्मिलित है।

उन्होंने बताया है कि परीक्षा को निर्विध्न सम्पन्न कराने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु महानगर  के इन परीक्षा केन्द्रो के 200 मीटर की परिधि में जनहित में दण्ड प्रक्रिया सहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निशेधाज्ञा 10 जनवरी तक लागू रहेगी । उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु के 200 मी0 की दूरी तक फोटोस्टेट मशीन व पी.सी. ओं संचालित नही होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2011
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in