भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि बसपा व कांग्रेस अपने राजनैतिक फायदे के लिये संवैधानिक पदों का दुरूपयोग कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने कहा कि प्रदेश में अपने खिसकते जनाधार से चिन्तित संवैधानिक पदों पर बैठे बसपा-कांग्रेस के नेता अब अपने पदो का दुरूपयोग कर अपनी-अपनी पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने के एजेण्डे पर काम कर रहे हैं।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री दुबे ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का गठन दलितों के उत्थान एवं उनकी समस्याओं के निदान के लिये किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त नौकरशाह कांग्रेसी कार्यकर्ता के रूप में इस पद का कांग्रेस पार्टी के हित के लिये दुरूपयोग कर रहे हैं। उनके एजेण्डे में दलित न होेकर कांग्रेस का वोट बैंक है। इसी वोट बैंक के लालच में प्रदेश की बसपा सरकार भी आयोग को कोई महत्व नहीं देकर आयोग की गरिमा को तार-तार कर रही है। कांग्रेस, बसपा के आपसी राजनैतिक लड़ाई से दलितों से जुडे़ मुद्दे हाशिये पर चले गये हैं।
प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का जिक्र करते हुये कहा कि आयकर न्यायाधिकरण द्वारा बोफाZर्स मामले से जुड़े प्रकरण पर दिये गये फैसले पर टिप्पणी करके श्री सिंह ने अपने मानसिक दिवालियेपन का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि श्री सिंह संवैधानिक संस्थाओं पर अनर्गल बयान देकर उनकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं जो निहायत गलत है। श्री सिंहकी फितरत अनर्गल बयान देकर समाचार पत्रों की चर्चा में बना रहना महज है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com