Archive | October, 2010

मेले मेलगा समाज सेवी संस्थाओं का सहायता िशविर

Posted on 19 October 2010 by admin

16दुगाZपूजा व दशहरे के उपलक्ष मेेंं सहेली संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा िशविर का उद्घाटन डाक्टर वी0पी0सिंह द्वारा हुआ। इस मौके  पर संस्था अध्यक्ष शिशकला निगम ने बताया कि िशविर 17 तारीख से 21 तारीख तक चलता रहेगा। जिसमें जे0पी0सिंह, डॉ0 नफीस, एस0के0 गोयल, सरिता सिंह आदि मौजूद रहे वहीं दुगाZ पूजा महोत्सव में रोटरी क्लब द्वारा चौक में खोया पाया िशविर लगाया गया जिसका उद्घाटन डॉ0 नैयर रजा जैदी अध्यक्ष ने किया। इस मौक पर मो0 इलियास खां, उशा श्री0 अशोक जायसवाल, अरूण जायसवाल, सत्यप्रकाश गुप्ता, सहित आदि गणमान्य मौजूद रहे। इसी क्रम में सोना सन्देश मीडिया मंच व प्रताप सेवा समिति ने डाकखाना चौराहे पर संयुक्त रूप स्वास्थ्य िशविर लगाया। इस मौके पर डा0 वी.सी. वैद्य, विजय विद्रोही, अफजाल अहमद, मेवालाल भारती, राधेश्याम तिवारी, दीपक श्री0, आसिफ वेग, अर्जुन, विश्णु, अजय मिश्रा, उशा श्री0, आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिछ्कऔर शिछामित्र के बीच मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

Posted on 19 October 2010 by admin

बल्दीराय ब्लाक के प्राइमरी पाठशाला निसासिन के एक अध्यापक और िशक्षा मित्र के बीच जम कर मारपीट हुई। स्कूल प्रांगढ में हुई मारपीट का मामला थाने पर पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार अध्यापक हामिद हुसैन जब स्कूल पहुंंचे तो िशक्षा मित्र से साफ सफाई को लेकर कहा सुनी हो गई। मामला बढ़ने पर हामिद व िशक्षा मित्र िशव कुमार वर्मा एक दूसरे पर टूट पड़े। काफी देर चली इस मार पीट को तमाशबीन बने देखते रहे। जब दोनो व्यक्ति मारपीट करके छूटे तो थाने गये जहां पर दोनो की एन.सी.आर. दर्ज कर ली गई। सूत्रो की माने तो इस स्कूल में इसके पहले भी इन्हें अध्यापक के द्वारा  एक महिला िशक्षा मित्र के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था, किन्तु मामले को दबा दिया गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टैªक्टर से कुचल कर बालक की मौत

Posted on 19 October 2010 by admin

थाना क्षेत्र बल्दीराय अन्तर्गत देवरा निवासी सचिन कुमार तिवारी उम्र 11 वशZ दोपहर में अपने घर  से कापी लेने दुकान जा रहा था कि सामने से बालू लदे टैªक्टर ट्राली से लापरवारी बरतने के कारण कुचलकर मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद टैªक्टर चालक टैªक्टर लेकर भागने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ना चाहा जिसपर टैªक्टर शोर सराबा सुनकर पहुंच गया और लोगो से मारपीट शुरू कर दी जिससे इसी गांव  के निवासी शंकर लाल व वीर प्रसाद को मारपीट के दौरान गम्भीर चोटे आयी। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक बालक के पिता कामता प्रसाद तिवारी की तहरीर पर स्थानीय थाना बल्दीराय में अर्जुन यादव और दुघZटना घटित भरे वाहन टैªक्टर नं0 यू.पी. 44 5210 पर धारा 304, 323, 336 के तहत मुुकदमा पंजीकृत करवाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दुर्गा पूजा मेले के चलते नगर की यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त

Posted on 19 October 2010 by admin

दुर्गा पूजा मेले के चलते शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैै। नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहो पर नाकेबन्दी कर दी गई है जिससे आम जनता को अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि शहर की प्रमुख सड़को को एकल दिशा मार्ग में परिवर्तित कर दिया गया है तथा चार पहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इसके बावजूद दिन भर नगर के प्रमुख सड़को पर जाम का हालात देखने को मिला जिससे लोगो को भारी असुविधा हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चितावनपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद की प्रत्याशी मिथिलेश की तरफ एकजुट हुए मतदाता

Posted on 19 October 2010 by admin

चान्दा विकास खण्ड़ पी.पी.कमौचा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चितावनपुर में प्रधान पद की प्रत्याशी श्रीमती मिथिलेश पाण्डेय सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय के पक्ष में मतदाता एकजुट हो रहे है। ग्राम पंचायत के विकास का जज्बा लिये चुनावी समर में कदी श्रीमती मिथिलेश मतदाताओं के घर घर जाकर  अपने पक्ष में करने के लिए दिन रात एक कर रही है। उनके चुनाव की बाग डोर उनके पति सुरेन्द्र नाथ स्वयं सम्भाले हुए है। श्रीमती मिथिलेश का बेटा राजेश कुमार पाण्डेय और बहू भी मतदाताओं का समर्थन जुटाने में जुटी हुए है। अपनी मिलनसार छवि तथा क्षेत्र के विकास का सपना संजोये श्रीमती पाण्डेय महिलाओं की टोली के साथ गांव का सघन दौरा कर अपने चुनाव चिन्ह गदा पर मुहर लगाने की अपील मतदाताओं से कर रही हैै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाज कल्याण विभाग में पदस्त बाबू कर रहा है अवैध कमाई

Posted on 19 October 2010 by admin

जनपद में स्थित प्राथमिक जूनियर, इण्टर एवं डिग्री कालेजो में अध्ययनरत अल्जसंख्यक, पिछड़ी तथा अनूससूचित जाति के गरीब छात्र छात्राओं को शासन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृित्त जिले से विद्यालयों में भेजने के लिए सम्बन्धित बाबू दिनेश कुमार सिंह तगड़ी धनरािश वसूलता है। स्थापना बाबू का कार्य देख रहा दिनेश सिंह कर्मचारियों के स्थानान्तरण व पदोन्नति के लिए जमकर धन उगाही भी करता है। महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनूसूचित जाति के छात्र छात्राओं के खाते नं0 बदल कर छात्रवृित्त में भी भारी घोटाले की सूचना मिली है। अपने अख्खड़ स्वाभाव से अपने सहकर्मियों को धमकाता रहता है। समाज कल्याण अधिकारी का चहेता होने के चलते दिनेश कुमार सिंह की िशकायत करने की हिम्मत किसी भी पीड़ित स्टाफ में नहीं है। अवैध धनउगाही करके नगर के विवेक नगर में लाखों रूपये की आलीशान की कोठी कर लिया है दिनेश सिंह से परेशान अधीनस्थ कर्मZचारी िशकायत करने का मन बना रहे है। जिला समाज कल्याण विभाग में पदस्थ कर्मचारियों ने स्थापना बाबू दिनेश कुमार सिंह के कृत्यों की जांच करवा कर कड़ी विभागीय कार्यवाही करने की मांग जिलाधिकारी से की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सांसद श्री पी.एल. पुनिया को राष्ट्रीय अनु.जाति/जनजाति आयोग का चेयरमैन बनाये जाने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने हादिZक स्वागत किया है।

Posted on 19 October 2010 by admin

सांसद श्री पी.एल. पुनिया को राष्ट्रीय अनु.जाति/जनजाति आयोग का चेयरमैन बनाये जाने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने हादिZक स्वागत किया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उ0प्र0 से सांसद श्री पी.एल. पुनिया के इस पद पर आने से उ0प्र0 में दलितों के सामाजिक उत्थान एवं आर्थिक विकास के लिए केन्द्र द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं दिये जा रहे धन के दुरूपयोग पर कड़ी दृष्टि रखी जायेगी।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि उ0प्र0 में दलित मुख्यमन्त्री होने के बावजूद दलितों की अमानत में खयानत का सिलसिला लगातार जारी है। उन पर हो रहे अत्याचार एवं दलित महिलाओं से दुव्Zयवहार तथा बलात्कार की घटनाएं लगातार अखबारों में सुर्खियां बन रही हैं। दलित एक्ट को प्रदेश की सरकार ने निष्प्रभावी बना दिया है, जिससे केवल हत्या और बलात्कार सम्बन्धी घटनाओं के अलावा अन्य मुकदमें दर्ज नहीं हो रहे हैं। दलितों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के बजाय सरकारी कोष का धन पत्थर के स्मारकों और पार्कों में खर्च किया जा रहा है।

श्री श्रीवास्तव ने उम्मीद जतायी है कि श्री पी.एल. पुनिया का प्रशासनिक अनुभव और दलित उत्थान से सम्बन्धित कांग्रेसी चिन्तन उ0प्र0 सहित देश के सभी राज्यों में दलितों के उत्थान के लिए एक उपहार साबित होगा।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा श्री पुनिया की नियुक्ति के बाद जिस प्रकार की प्रतिक्रिया आ रही है उससे साफ लग रहा है कि प्रदेश सरकार बहुत ही असहज महसूस कर रही है क्येांकि उसे अपनी कलई खुल जाने का डर सता रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में डेंगू और रहस्यमयी बीमारी(बुखार) ने इस कदर अपने पांव पसारे हैं

Posted on 19 October 2010 by admin

उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में डेंगू और रहस्यमयी बीमारी(बुखार) ने इस कदर अपने पांव पसारे हैं कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ही मुहल्ले में 16-16 लोगों की दर्दनाक मौतें हो रही हैं, किन्तु शासन और प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। अभी तक प्रदेश सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि डेंगू और रहस्यमयी बुखार से दर्जनों लोगों की प्रदेश सरकार की नाक के नीचे मौतें हो रही हैं। रोजाना इन मौतों की खबर समाचारपत्रों की सुर्खियां बनती है किन्तु दुर्भाग्य है कि प्रदेश सरकार अभी भी नीन्द से नहीं जगी है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी लखनऊ जैसे शहर में यदि शासन और प्रशासन का यह हाल है तो अन्य जिलों में क्या हाल होगा, इसका सहज अन्दाजा लगाया जा सकता है। उन्होने कहा कि नगर निगम और प्रशासन काठ के उल्लू की भान्ति हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और गरीब जनता मर रही है।

उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा न तो सफाई की व्यवस्था की जा रही है, न ही फागिंग की जा रही है और ही स्वास्थ्य विभाग डेंगू और रहस्यमयी बुखार से जनता को बचाने के लिए कोई कार्यवाही कर रही है, जिससे पूरा का पूरा शहर डेंगू और रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आ चुका है।

मुख्य प्रवक्ता ने मांग की है कि प्रदेश का स्वास्थ्य मन्त्रालय एवं स्थानीय प्रशासन यथाशीघ्र सफाई, फागिंग और दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करे एवं स्वास्थ्य मन्त्रालय टीम बनाकर लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के जनपदों में जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री श्री दुर्गा पूजा श्री साई सेवाश्रम की महानवमी पूजा सम्पन्न

Posted on 19 October 2010 by admin

पूजा मण्डप में साई बाबा के दर्शन के लिए भी उमड़ रहे हैं भक्त

श्री साई सेवाश्रम के तत्वावधान में आयोजित हो रही दुगाZ पूजा में आज महानवमी की पूजा ढोल और ढाक के बीच प्रात: सम्पन्न हुई। जिसे पण्डित शिशिर मुखर्जी ने सम्पन्न कराया। पुष्पांजलि के उपरान्त 108 बेलपत्रों से महानवमी का हवन हुआ तथा मां दुगाZ को भोग अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

rotre-144श्री साई सेवाश्रम की आयोजित इस प्रथम दुगाZ पूजा के पण्डाल में मां दुगाZ की प्रतिमा के साथ-साथ श्री शिरडी साई बाबा की प्रतिमा भी भक्तों के दर्शन का केन्द्र बनी हुई है।

शाम 7.30 बजे संध्या आरती में 108 दीपों के साथ मां दुर्गा की दिव्य महाआरती की गई। पूजा कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक संध्या में बच्चों के आकर्षक, मोहक लोकनृत्य तथा पाश्चात्य नृत्य प्रतियोगिता आकर्षक का केन्द्र बनी रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक में 20 अक्टूबर को मशाल जलूस निकालने का निर्णय लिया गया।

Posted on 19 October 2010 by admin

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की बैठक में 20 अक्टूबर को मशाल जलूस निकालने का निर्णय लिया गया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने कहा कि प्रदेश सरकार की मनमानी नीतियों के कारण वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व्यापारियों को परेशान कर रहे है। वह इसकी आड़ में अपनी इच्छा पूर्ति भी कर रहे है, इसे व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेगे। उन्होंने निर्णय लिया कि आन्दोलन में जिले के सभी व्यापारी एकजुट रहेगे।

प्रदेशीय आºवान पर आयोजित हो रहे आन्दोलन के क्रम में कहा गया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार उत्पीड़न पर उतारू बनी हुई है। व्यापारी अपना ठीक से कारोबार भी नहीं कर पा रहे, जहां एक तरफ उनका कारोबार संचालित कर पाना प्रक्रियाओ के कारण मुश्किल होता जा रहा है वहीं सुविधायें रचमात्र भी नहीं दी जा रहीं। प्रदेश में जगह-जगह व्यापारियों के साथ वारदातें हो रही है, लेकिन इनका खुलासा नहीं हो पाता। इस वजह से आपराधिक किस्म के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वह व्यापारी को आसानी से निशाना बना रहे है। कानून व्यवस्था के कारण ही लूट, डकैती, अपहरण, भ्रष्टाचार जैसे नये उद्योग अस्तित्व में आने लगे है। वाणिज्य कर के अलावा आयकर, आबकारी विभाग अपनी सीमायें लाघने में लगे हुए है। इन विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी अपने हिसाब से विभाग को चलाने का कार्य कर रहे है, जिसका सीधा मकसद व्यापारियों का दोहन करना है। उन्होंने पिछले आन्दोलनों में प्राणपन से सहयोग करने वाले व्यापारियों के उत्साह को सराहा। कहा गया कि अब मशाल जलूस के माध्यम से व्यापारियों के हितों के प्रति नज़रअन्दाज करने वाली सरकारों को रोशनी दिखाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने आगामी समय में आयोजित होने वाले आन्दोलनों में इसी तरह की ताकत एवं एकता का प्रदर्शन करने की अपील की।

व्यापारी अपनी समस्याओ को पुरजोर ढग से उठाते हुए 20 अक्टूबर को सायं 7 बजे जगदीश मार्केट में एकत्रित होंगे। वहां से मशालों मं अगिन् प्रज्ज्वलित कर आन्दोलन आगे बढ़ेगा। युवा व्यापार मण्डल ने सभी व्यापारियों से बड़ी तादाद में आन्दोलन में सम्मिलित होने की अपेक्षा की। इस अवसर पर महेन्द्र मयूर, संजय रसिया, सतीश बजाज, प्रदीप त्रिपाठी, नरेन्द्र कड़ंकी, लखन अग्रवाल, पंकज मिश्रा, रामेश्वर सड़ैया, जिनेन्द्र पंसारी, मज्जाू सोनी, राजेन्द्र सोनी, सुनील, अभिषेक, अमित, सोनू, राजीव जैन, विनय जैन, अंकित जैन, उत्तम चन्द, अजय जैन, अविनाश सिंघई, अंशुल बड़कुल, विकास, वीरेन्द्र, पंकज, दीपक सोनी, सौरभ मिठया, अनुराग आदि उपस्थित थे। संचालन राजीव सुडेले ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

October 2010
M T W T F S S
« Sep   Nov »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in