उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में डेंगू और रहस्यमयी बीमारी(बुखार) ने इस कदर अपने पांव पसारे हैं कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ही मुहल्ले में 16-16 लोगों की दर्दनाक मौतें हो रही हैं, किन्तु शासन और प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। अभी तक प्रदेश सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि डेंगू और रहस्यमयी बुखार से दर्जनों लोगों की प्रदेश सरकार की नाक के नीचे मौतें हो रही हैं। रोजाना इन मौतों की खबर समाचारपत्रों की सुर्खियां बनती है किन्तु दुर्भाग्य है कि प्रदेश सरकार अभी भी नीन्द से नहीं जगी है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी लखनऊ जैसे शहर में यदि शासन और प्रशासन का यह हाल है तो अन्य जिलों में क्या हाल होगा, इसका सहज अन्दाजा लगाया जा सकता है। उन्होने कहा कि नगर निगम और प्रशासन काठ के उल्लू की भान्ति हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और गरीब जनता मर रही है।
उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा न तो सफाई की व्यवस्था की जा रही है, न ही फागिंग की जा रही है और ही स्वास्थ्य विभाग डेंगू और रहस्यमयी बुखार से जनता को बचाने के लिए कोई कार्यवाही कर रही है, जिससे पूरा का पूरा शहर डेंगू और रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आ चुका है।
मुख्य प्रवक्ता ने मांग की है कि प्रदेश का स्वास्थ्य मन्त्रालय एवं स्थानीय प्रशासन यथाशीघ्र सफाई, फागिंग और दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करे एवं स्वास्थ्य मन्त्रालय टीम बनाकर लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के जनपदों में जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com