बल्दीराय ब्लाक के प्राइमरी पाठशाला निसासिन के एक अध्यापक और िशक्षा मित्र के बीच जम कर मारपीट हुई। स्कूल प्रांगढ में हुई मारपीट का मामला थाने पर पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार अध्यापक हामिद हुसैन जब स्कूल पहुंंचे तो िशक्षा मित्र से साफ सफाई को लेकर कहा सुनी हो गई। मामला बढ़ने पर हामिद व िशक्षा मित्र िशव कुमार वर्मा एक दूसरे पर टूट पड़े। काफी देर चली इस मार पीट को तमाशबीन बने देखते रहे। जब दोनो व्यक्ति मारपीट करके छूटे तो थाने गये जहां पर दोनो की एन.सी.आर. दर्ज कर ली गई। सूत्रो की माने तो इस स्कूल में इसके पहले भी इन्हें अध्यापक के द्वारा एक महिला िशक्षा मित्र के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था, किन्तु मामले को दबा दिया गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com